Happy New Year Funny Status in Hindi 2023 : न्यू ईयर फनी स्टेटस – इस पेज पर आपके लिए नववर्ष से जुड़े हास्य फनी स्टेटस दिए हैं। पढ़े साथ ही शेयर करना ना भूलें।
Happy New Year Funny Status in Hindi
नये साल की बहुत बहुत शुभकामनायें।
बस नये साल में ठंडे पानी से ही नहायें।।
Many many wishes for the new year.
Just take bath with cold water in the new year.
न्यू ईयर का राम राम।
लगाते रहो झंडू बाम।।
ताकि ना हो नये साल।
आपको सर्दी जुकाम।।
Ram Ram of New Year.
Keep applying Zandu Balm.
So that there is in new year.
You haven’t a cold.
पढ़े – हिंदुस्तान पर कविता
नये वर्ष पर देते हैं आपको शुभकामना।
कभी किसी लड़की से ना हो आपका सामना।
Wish you all the best for the new year.
Never come face to face with a girl.
Read – Development Par Kavita
हुस्न की कश्ती पे होकर सवार।
नया साल दे इतना प्यार।।
आपको घोड़ी चढ़ाये बनाके दूल्हा।
और शादी करवाये पूरी चार।।
Riding on the boat of beauty.
May the new year give so much love.
Offer you a mare and make you a bridegroom.
And get all four married.
पढ़े – गणतंत्र दिवस कविता
नये साल ने जुल्फें बिखराई।
पुराने ने आप बीती सुनाई।।
सुनाई तो 31 की रात से होकर।
वह डायन नये साल में भी चली आई।।
The new year spread the hair.
The old told you the past.
You were told through the night of 31st.
That witch came in the new year also.
Read – New Saraswati Vandana
नये साल की प्रेम पहेली।
मिली पुरानी वही सहेली।
बैठ कर बोली आई लव यू।
नई ढूंढ ले अब तो तु।
New Year’s Love Riddle.
Found the same old friend.
Sit down and say I love you.
Find a new one now.
पढ़े – गरीबी पर कविता
निकला पुराने साल का जनाजा।
घाव दे रहा ताजा ताजा।।
याद रहेगा उनको ज्यादा।
जिनका बजा इस वर्ष शादी का बाजा।।
The funeral of the old year took place.
Wounds are giving fresh fresh.
He will be remembered more.
Whose ring is the ring of marriage this year.
पढ़े – प्रेमिका को प्रेम पत्र
हैप्पी न्यू ईयर फनी स्टेटस
चल हट नया साल मनायेंगे।
पुरानी को ही नये तरीके से पटायेंगे।
मनाने हेतु उठायेंगे, हंसायेंगे, खिलाएंगे।
लेकिन नया साल बर्बाद नहीं करवायेंगे।।
Let’s go and celebrate the new year.
Will impress the old in a new way.
Will lift you up to persuade, make you laugh, feed you.
But the new year will not be wasted.
Read – Wine Poem in Hindi
नये साल मिले आपको
मेहनत का ऐसा फल।
कि कितनी भी करो मेहनत
लेकिन ना टूटे आपकी चप्पल।
happy new year to you
Such a fruit of hard work.
that no matter how hard you work
But don’t break your slippers.
Read – Nashe Par Kavita
नई ईयर में मिले आपको
नए नए ऐसे लव लेटर।
जिसको भी खोलो।
उसमें से निकले
सर्दी के लिए स्वेटर।।
see you in the new year
New new such love letter.
Open whatever
get out of it
sweater for winter
Read – Anti Smoking Slogans in Hindi
Happy New Year Funny Status in Hindi | हैप्पी न्यू ईयर फनी स्टेटस
नये साल की यह आरजू
ना लूटे किसी की आबरू।
जो भी लुटे आबरू
उसका अंतिम साल शुरू।।
This year’s wish
Do not rob anyone’s pride.
whoever looted the pride
His final year begins.
नई ईयर में बंद कर दें गाली गलौच।
वरना आपके मुंह में आये मोच।
अतः नए साल में पाए अच्छी सोच।
ताकि नया साल हो हर रोज।।
Stop abusing in the new year.
Otherwise you will get sprain in your mouth.
So get good thoughts in the new year.
So that everyday is new year.
Read – Happy New Year Wishes in Hindi
Happy New Year Funny Status in Hindi | न्यू ईयर फनी स्टेटस
पुराना साल कर दे आपकी बुराइयों का खात्मा
नए साल में मिले किसी सुंदरी की आत्मा।
और बुराइयां फिर से शुरू।
अतः नए साल में याद करो परमात्मा।।
May the old year end your evils
The soul of a beautiful woman I met in the new year.
And the evils started again.
That’s why remember God in the new year.
ना दुआ चाहिए ना दवा चाहिए
हमें तो नए साल की ताजी हवा चाहिए
बस उसी कोई पिएंगे उसी में जियेंगे
पिछले साले के ज़ख्म बैठकर सीयेंगे
Neither prayer nor medicine is needed
we need fresh new year air
Will only drink in the same, live in the same
last year’s wounds will sit and sew
मिलेगा तेरी जवानी को फिर से नया रूप
बस नहा लेना ठंडे पानी से ना लेना धूप
Your youth will get a new look again
Just take bath with cold water don’t take sunlight
चल चली आ तु भी बनके नया साल
झाड़ू बर्तन पोछे का है वही पुराना हाल
come on you also become new year
The broom is the same old condition of washing dishes.
नए साल ऐसा मिले आपको माहौल
कि आप हो गोल मटोल
ज़िन्दगी में जो भी मिले रोल
उसमे बजता रहे आपका ढोल
May you get such an atmosphere in the new year
that you are chubby
Whatever role you get in life
keep playing your drum in it
Read – Swami Vivekananda Quotes in Hindi
नए साल में अच्छे से करना जी दांत साफ़
ताकि ना हो नए साल को बासी समझने का पाप
brush your teeth well in the new year
So that there is no sin of considering the new year stale
जो भी नए साल के दिन हो जाये बीमार
वह पुराने साल को गाली दे हजार
Happy New Year Funny Status in Hindi | हैप्पी न्यू ईयर फनी स्टेटस
Whoever gets sick on New Year’s Day
he curses the old year thousand
— Lokesh Indoura
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo
नीचे वीडियो में नए साल पर मजेदार कविता का आनंद लें –
Happy New Year Status in Hindi
न्यू ईयर पर यह हिंदी फनी स्टेटस आपके मनोरंजन के लिए हैं। आप इन्हें अपने दोस्तों मित्रों व रिश्तेदारों को शेयर करना ना भूलें। जैसा कि आप जानते हैं। सभी नए साल का स्वागत बढे ही धूम धाम से करते हैं। Happy New Year Funny Status in Hindi | न्यू ईयर फनी स्टेटस Read – New Year Jokes in Hindi
नए साल के स्वागत के लिए लोग तरह तरह के तरीके अपनाते हैं। कुछ न्यू ईयर फनी स्टेटस को अपने व्हाट्सअप, फेसबुक सोशल मीडिया पर लगाते हैं। तो कोई नए साल का जश्न दोस्तों के साथ पार्टी करके मनाते हैं। Happy New Year Funny Status in Hindi | न्यू ईयर फनी स्टेटस Read – Hindi Funny Status
हर किसी की नए साल में कुछ आशाएं होती है। कि वह अपने अधूरे सपनों को पूरा करे। वह सपने जो सालों से पूरे नहीं हुए। वह इस नववर्ष में पूरे हों। इस आशा से वह नए साल का स्वागत करता है। Happy New Year Status in Hindi | न्यू ईयर स्टेटस पढ़े – जॉब पर शायरी
नववर्ष के ये हिंदी फनी स्टेटस कैसे लगे। हमें अपने कमेंट के माध्यम से बताएं। आपका सुझाव हमारे लिए पूर्णतः स्वागत योग्य है। आप नव वर्ष को को किस तरह मनाते है। Read – New Year Eve Party Ideas
हर कोई सपने संजोता है और उन सपनों को पूरा करने की पूर जोर कोशिश भी करता है। इस तरह वक्त निकलता जाता हर एक साल के बाद दूसरा साल चला आता है और सपने नए साल के साथ नए रूप में निखरने लगते हैं। पढ़ें – नववर्ष पर कविता
हर वर्ष की भांति आने वाला साल भी गुजर जाएगा और रह जाएगी कुछ यादें। हर साल के साथ हमारी यादें जुड़ती चली जाती है। ज़िन्दगी ख़ामोशी की तरह कटती रहती है। लेकिन फिर जैसे ही नया साल आता है तो मालुम होता लो जी एक साल और पुराने हो गए साथ आने वाले साल हमारी उम्मीदें जुड़ जाती है। Happy New Year Status in Hindi पढ़े – पर्यावरण प्रदूषण नारे
आपके नए साल में क्या सपने हैं। आपके अनुसार हमें नया साल कैसे मनाएं। किस तरह हम न्यू ईयर को देखें। कोई भी विचार जो आपको अच्छा या उचित लगे। या नववर्ष से जुडी कोई भी मन की बात आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। पढ़े – निधन पर शोक सन्देश
जीवन उम्मीदों और आशाओं का नाम है जब हर एक दिन से हम उम्मीद करते हैं तो भला आने वाले वर्ष से क्यों ना करेंगे। उम्मीदें बड़ी ही लाज़मी है। हमारे जीवन में नए साल का महत्व वैसे है जैसे हर एक नई चीज़ का होता है। Happy New Year Funny Status in Hindi | न्यू ईयर फनी स्टेटस Read – Hindi Diwas Slogan
नववर्ष पर कोई कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करता है। हर कोई चाहता है किसी नई चीज से शुरुआत करे। ज़िन्दगी में नयापन होना अच्छी बात है। क्योंकि नई चीज से हमेशा अपेक्षा रहती है। Read – Independence Day Shayari
नए साल में हमारा जीवन कैसा होगा हम नहीं जानते। हम केवल उम्मीद करते हैं कि आनेवाला साल हमारी उम्मीदों पर खरा उतरे हमें हर वो चीज मिले जिसका हमने सपना सजाया है। Happy New Year Funny Status in Hindi | न्यू ईयर फनी स्टेटस Read – Motivational Kavita
आपको यह नए साल के फनी स्टेटस कैसे लगे हमें कमेंट के माध्यम से शेयर करें। So Please comment us. How will you celebrate this new year. Know – Which Country has New Year First
Share your thoughts on happy new year funny status. how do you celebrate new year. Have you enjoy it with family or friends. tell us.
BAHUT SUNDAR
THANK
NICE
Thanks Hariom Ji
GOOD
thanks Haregovind Kumar Ji
NICE
Thanks Suraj Ji