धूम्रपान निषेध स्लोगन शायरी : Best 12 No Smoking Shayari | Dhumrapan Nishedh Slogans – यहाँ धूम्रपान पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्लोगन शायरी है।
धूम्रपान निषेध स्लोगन | No Smoking Shayari
मुंह में जब सुलगे आग
हो फेफड़ों में धुँआबाजी
तो समझ लीजिए जनाब
हो गई बॉडी जनाजे को राजी
धुंआ धुंआ है ज़िन्दगी
जो करे जी धूम्रपान
राख पर बैठाके शरीर
गाये है शवयात्रा गान
जो खींच रहे बीड़ी सिगरेट
करते रहो जी उनसे राम राम
पता नहीं कब पता चले
हो गया जी इनका राम नाम
बॉडी में भरके बारूद
देखो युवक युवतियां आजकल
आज अस्थियां कर रही खोखली
कल बहेगी देखना गंगाजल
लगाकर सुट्टे पे सुट्टा
खाने लगी है छोरी भुट्टा
ऐसे बॉडी अंदर से बनी भुरता
बाहर हवा खा रहा फटा कुर्ता
खींच खींच कर बॉडी में
गैस भरी जहरीली
अब हार्ट का बिगड़ा हाजमा
हुई बॉडी ढीली ढीली
बुढ़ापे से डरती थी
राम लाल जी की गौरी
किया उपाय आज देखी अर्थी
सुना पीने लगी थी बीड़ी चोरी चोरी
जिस बारूद से लोग
डर जाया करते हैं।
आज बॉडी में शौक से
भर भर के जमाया करते हैं।।
जीया जले जां जले नैनों तले।
ले भैय्या सिगरेट तू भी तू भी पीले।।
सिगरेट बीड़ी पर ललचाने
वाली नजर मत डालो।
बुरी आदत है यह
आदत बदल डालो
कभी कभी मेरे दिल में
ख्याल चला आता है।
आखिर तंबाकू की मदद से
मरने मारने का शौक क्यों लग जाता है।
ज़िन्दगी से प्यारी ऐसे मौत हो गई।
धुंए की समाज में ऐसी चोट हो गई।
जिसे लेना और निकालना
धुंआ बड़ा ही पसंद
उड़ गए हैं जीवन में
खुशहाली के छंद
तुमको क्या बताये भैय्या
हमरा हाल क्या है
निकले थे हम बीड़ी पीने
फेफड़ा ही जल गया है
जादू तेरी नजर
धुँआ लेवे है जिगर
तु हाँ कर, जो रोज कर
कैंसर की लेना खबर
पढ़ें – प्रकृति पर कविता
जिसको लगता है प्यारा
बीड़ी सिगरेट का लत।
फूक रहा है वह ज़िंदगानी
देखो जी झट फट।
धूम्रपान खतरे की घंटी नहीं
है जनाब पूरा घंटाघर।
बर्बाद करे ना केवल जीवन
हो परिवार के हाल बदत्तर।।
No Smoking Slogans in Hindi | धूम्रपान निषेध नारे
जो लड़कियां करती
शौक में धुएं धुएं का पान
वो पगली कर रही जवानी
खुलकर बुढ़ापे को दान
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
तंबाकू का कहीं रूप है और उनमे धूम्रपान सबसे घातक है। यह नशा बहुत ही घातक है। हर साल केवल भारत में लाखों आदमी बीड़ी सिगरेट की भेंट चढ़ जाते हैं। और कहीं सारे लोग हर आये दिन इसको अपनी लत बना रहे हैं। धूम्रपान निषेध स्लोगन | No Smoking Shayari | Dhumrapan Nishedh Shayari Read – Smoking Par Kavitayen
देश में बड़े शहर हो या छोटे शहर सब जगह यह स्मोकिंग की लत फैली है। युवक युवतियां शुरआत में एक स्टेटस के रूप में, या फैशन के रूप में सिगरेट पी रहे हैं। सिगरेट बीड़ी देश हर जगह आसानी से उपलब्ध भी है। Read – Yoga Shayari Status in Hindi
स्मोकिंग की लत छोड़ना इतना आसान नहीं है। कुछ लोग ही जो इसे आसानी से एक बार में छोड़ देते हैं। एक डॉक्टर को एक बार सीने में दर्द हुआ। डॉक्टर ने जब कहा कि इसका कारण स्मोकिंग है। तो उन्हें उसी वक्त से सिगरेट बंद कर दी। और फिर दुबारा कभी मुंह से नहीं लगाई। धूम्रपान निषेध नारे | No Smoking Slogans in Hindi | धूम्रपान निषेध शायरी Watch – Tobacco Hindi Slogan in Youtube
शुरुआत में नशा बॉडी को सुकून देता है। यह मन को बड़ा ही भाता है। लेकिन फिर यह लत धीरे धीरे जीवन खोखला करती है। पूरे शरीर और सेहत को खो जाता है। Read – Competition Shayari
Dhumrapan Nishedh Shayari
स्मोकिंग जीवन के लिए एक प्रकार से विष है। हमें इस जहर से खुद को बचाकर रखना चाहिए। यदि आपको कोई धूम्रपान की लत है तो आप आज ही उस लत को छोड़ दें। क्योंकि बुरी लत आपके जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर देगी। Visit – De Addiction Helpline Indian
यह जरूरी है कि धूम्रपान की लत से हम स्वयं को बचाकर रखें। वरना धूम्रपान हमारी नस्ल को खोखला बना देगा। और निरंतर आखिर बना ही रहा है। Read – Jesus Christ Life Story
हमें ध्यान रखना चाहिए। कि हमारे इस जीवन पर कई अन्य लोगों का जीवन भी निर्भर करता है। हमारा परिवार हमारे ऊपर निर्भर होता है। जब किसी का पिता अकाल ही चला जाता है। तो फिर आप उस परिवार से पूछिए कि उनकी क्या हालत होती है। किस प्रकार उस व्यक्ति के बच्चों का जीवन बन जाता है। Read – Bible Information Messages
आज हमारे देश के कई शहर में नशे का सेवन करने की वाले युवक युवतियों की आबादी निरंतर बढ़ रही है। आबादी का निरंतर बढ़ना हमारे देश को अंदर से खोखला बना रहा है। जिसमें पंजाब प्रान्त तो फेमस हो गया है। उड़ता पंजाब जैसे फ़िल्में आज के युवाओं की तस्वीर बयां करती है। Read – AIDS Information Symptoms Treatment
आज के युवाओं को यह जहर निरंतर डस रहा है। युवा एक तरफ बेरोजगार है। तो दूसरी ओर वह लगातार नशे का शिकार हो रहे हैं। नशा जो लगातार उनके जीवन को समाप्त कर रहा है। वह नशे में अपना जीवन अपना समाज सब कुछ खो रहे हैं। Read – Sports Poem in Hindi
नशे में रत लोगों के सामने आज सिर्फ एक घोर अँधेरा है। एक ऐसा अँधेरा है जो कभी दूर होने का नाम ही नहीं लेता है। उनको समझ ही नहीं आ रहा है। कि इस अँधेरे से वह कैसे बाहर निकले। Read – Bhartiya Janata Party Shayari
In India, Drugs consumption is increasing continue. But not only India but also America, Britain, Russian many other countries are facing this issue with youth. The try to stop it but it is increasing. Know – Digital Currency Kya Hai
Today, not only boys but also girls are taking drugs. Mumbai is the biggest city where drugs using has a history, Many Bollywood actors and actress uses drugs. India Trying to captures drugs paddlers but It can’t stop drug dealers because drug dealers network is very strong. They have internal connections with big officers. Go To – Home Page Maskree