Leadership Qualities of Narendra Modi : नरेंद्र मोदी की नेतृत्व योग्यतायें – राहुल गाँधी जब भी मंच पर जाते है। चोर कहना नहीं भूलते। वो प्रधानमंत्री की गरिमा को हमेशा तार तार करने में लगे रहते हैं। यह व्यंग इसी विषय पर है।
Leadership Qualities of Narendra Modi
चौकीदार चोर है ……… चौकीदार चोर है……… कांग्रेस शिरोमणि राजकुमार राहुल गली-गली मचा रहे शोर हैं। जैसे ही उनके हाथ में माइक थमाया जाता है तो सीधा मुंह से राफेल निकलता है।
बीजेपी कहती है Rahul Gandhi के मुंह से राफेल निकलने का अर्थ है राहुल गाँधी फेल निकलना। लेकिन राहुल गाँधी राफेल में चोर निकालते है और वह चोर है PM Narendra Modi.
राहुल बाबा कहते हैं कि मोदी ने अम्बानी की गोदी में बैठकर राफेल की डील की है और यह राहुल बाबा को भलीभांति फील हो रहा है और इसी फीलिंग से निकले शब्द है – चौकीदार चोर है ….
Rahul Gandhi की फीलिंग इतनी जबरदस्त है जिसके आगे राफेल पर कोर्ट की जजमेंट झूठी है और कैग की रिपोर्ट बेकार। खैर बेचारे राहुल जी सोच रहे चोर चोर चिल्लाकर वो मोदी जी से सत्ता चुरा ही लेंगे। लेकिन खुद राहुल जी बेचारे अमेठी खो बैठे। वही नरेंद्र मोदी जिनकी लोकप्रियता ने कांग्रेस की हालत हाल पूछने लायक कर दी।
तो अब लोकप्रियता पर राफेल नाम के लड़ाकू विमान से हमला कर राहुल जी कांग्रेस की हालत ठीक करना चाहते है। वहीँ बीजेपी सभी को हवालात भेजने की तैयारी में है। PM Narendra Modi व बीजेपी तो 2019 चुनाव को चौकीदार VS भ्रस्टाचार के रूप में लड़ें हैं। Hindi Funny Questions
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree
नरेंद्र मोदी की नेतृत्व योग्यतायें
Narendra Modi महागठबंधन को महामिलावट कहकर Rahul Gandhi सहित सम्पूर्ण विपक्षी पार्टियों को भ्रष्ट बता रहे हैं। खैर चुनाव आते ही सभी नेता एक दूजे को चोर या भ्रष्ट साबित करने में लग जाते हैं। किन्तु राहुल गाँधी जी की बात निराली है वो तो राफेल से ही आते हैं और राफेल से ही जाते हैं। Leadership Qualities of Narendra Modi : नरेंद्र मोदी की नेतृत्व योग्यतायें Hindi Funny Status
PM Narendra Modi को देश की जनता अब तक के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री के रूप में देखती है। और ना केवल देखती है बल्कि अपार प्रेम भी करती है। 2019 के चुनाव में यह प्रेम किस तरह बरसा सभी को पता है। किन्तु कांग्रेस के सिरमौर राहुल गाँधी पर तो अब उनकी कठपुतली पार्टी के कुछ नेता, जो कभी उनके सामने आँखे झुकाये खड़े रहते थे। आज आँखे दिखाने की गुस्ताखी करने लगे हैं। Visit – Funny Satire in Hindi
Read : Narendra Modi Vs Imran Khan (हास्य शायरी)