राजनीति पर शायरी (फनी) 36 – Rajniti par Shayari | Political Status in Hindi – प्रस्तुत राजनीतिक शायरी भारतीय नेताओं, राजनीती व उनके राजनीतिक चरित्र से जुडी है। यह व्यक्तिगत उपहास नहीं है।
राजनीति पर शायरी
राजनीति है भारत का ऐसा पटाखा।
कि बिन दिवाली करे धमाके पे धमाका।।
अखिलेश का नाम बोलता
टोटीं चुराकर काम बोलता।
पिता के प्रति खून खोलता
समाजवादी की परिभाषा भूलता।।
बोले केजरी खूब थप्पड़ खाकर
बना हूँ मैं दिल्ली का चाकर।
अब कुछ ना कर सकता चौकीदार
चलेगी सिर्फ झाड़ू की सरकार।
क्योंकि दिल्ली के पास है वह दिल
जो बीजेपी व कांग्रेस पे झाड़ू लगाने के काबिल।।
जनता ने माया को देखा
फिर माया का हाथी देखा।
दोनों की एक ही भाग्य रेखा
बस में दोनों के कुछ नहीं
बस करते रहो देखी देखा।।
सुना दीदी का है दिल दीवाना
बोले बंगाल है उसको दीवाना।
काम है उसका सबको रुलाना।
अतः राजनीती का काम दीदी दीदी
गुनगुनाते जाना गुनगुनाते जाना।।
केजरीवाल की खांसी से जंग है
दिल्ली प्यारी खांसी के संग है।
क्योंकि दिल्ली में प्रदुषण रंग है
यही केजरी के जीतने का ढंग है।
राहुल जी की जुबान पर
रहते हमेशा मोदी।
अतः मोदीवादी कहते
जाओ बैठो मम्मी की गोदी।।
मोदी माइक पर दहाड़कर
मारते पकिस्तान पर हथोड़ा।
बेरोजगार जब पूछे हमें क्या दोगे ?
तो पकड़ा देते पकोड़ा।
कांग्रेस में एक प्रतिभावान
नाम है राहुल भाईजान।
देख उनको इंडिया जो ऐसे हँसे।
तो मि० अप्रैल फूल की मिली पहचान।।
Read – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कविता
लालू प्रसाद फनी शायरी
लालू : जज साहब लालू को जेल में नहीं नेतागिरी में ही मजा आयेगा।
वरना लालू चारा तो क्या खाना भी ना खा पायेगा ।।
जज : बहुत खा लिया चारा लालू, खा खा के हो गये आलू ।
बताओ बस इतना सजा में साल कितने डालूं ।।
लालू : 70 साल का हो गया कुछ दिन बाद जिंदगी जीरो ।
हीरो हूँ सब पचाने में, दे दो सजा में जी चाहे जितने जीरो ।।
जज : हीरो बस RJD के, गायों के हो विलेन तुम ।
100 साल के बाद भी मिलती सजा कहता देश का कानून ।।
लालू : साहब देश भक्ति ना दिखाओ, हम पत्नी भक्ति वालें हैं ।
दे दो 10 दिन की सजा प्यार से, प्यार में 10 बच्चे देने वालें हैं ।।
जज : बच्चों के अब साले हैं, हाथ तेरे बहुत काले हैं ।
लालू लाल तो होना पड़ेगा, तेरे चेहरे पे बहुत घोटालें हैं ।।
लालू : साहेब चेहरा तो क्या, लालू बाल भी साफ़ कर ले आयेगा ।
हाथ जोड़ कर पूछ रहे, जेल में रोज कितना मच्छर खायेगा ।।
जज : हाथ ना जोड़ो प्यारे लालू मच्छर भगाने के काम आयेंगे।
खायेंगे मच्छर जब तक भ्रष्ट देश को मच्छर बन कर खायेंगे ।।
लालू : डराओ नहीं साहेब, रोम-रोम लालू का काँप रहा ।
बताओ नाप तोल के सजा का कितना नाप रहा ।।
जज : कांपना हांफना बंद करो लालू सजा का ऐलान सुनो ।
14 साल मिले तुम्हे, मच्छर मर्जी से चुनो ।।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
राजनीती में खेल नहीं खिलवाड़ ज्यादा है। नेता का अर्थ होता है नीति के अनुसार आचरण करने वाला। लेकिन भारत की राजनीती को देखकर आप आसानी से पता लगा सकते हैं। कि नेता नीति के अनुसार कितना और कैसा आचरण करते हैं। BJP VS CONGRESS SHAYARI
Political Status in Hindi | Rajniti par Shayari
राजनीति एक ऐसा गन्दा नाला बन गया है। जिसमें हर कोई नेता अपने गंदे विचारों से इसमें डुबकी लगा रहा है। और उनके वह गंदे विचार इस देश को गन्दा बना रहे हैं।
देश को स्वच्छ करने के लिए, नेताओं को अपनी औकात दिलाने के लिए देशवासियों को इसे समझना होगा। देश हित सिर्फ और सिर्फ देश के नागरिक ही अमूल्य योगदान कर सकते है। Political Shayari in Hindi | राजनीति पर शायरी Read पाकिस्तान विरोधी कविता
पॉलिटिक्स अब देश में सिर्फ वोट बैंक पाने के लिए हो रही है। राजनीति का फोकस वोट बैंक के ऊपर है। इसके कहीं उदाहरण आज देश में देखने को मिल रहे हैं। राजनीति पर शायरी (फनी) watch – Funny Political Movements
देश की जनता को विकास चाहिए। और देश में नेता सिर्फ अराजकता को बढ़ावा दे रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद जनता अपने प्रतिनिधि से अपने क्षेत्र का विकास चाहती है। Rajniti par Shayari | Political Status in Hindi | राजनीति शायरी
Read – ममता बनर्जी पर हास्य व्यंग्य
किन्तु विकास के नाम भारत के नेता सिर्फ जनता को ठेंगा दिखाते हैं। और ठेंगा ऐसा दिखाते हैं कि पूरा विकास उल्टा हो जाता है। हास्य राजनीतिक सन्देश
Visit List – Hindi Funny Shayari
राजनीती पर रचित यह फनी शायरी आपको कैसे लगी। आप हमें अवश्य बताएं। हम आपके आभारी होंगे। धन्यवाद्। Go To – Home Page Maskaree