Promise Day Funny Shayari Jokes Hindi – 21 प्रॉमिस डे फनी शायरी जोक्स

Promise Day Funny Shayari Jokes in Hindi – प्रॉमिस डे फनी शायरी जोक्स – यहाँ पर वैलेंटाइन वीक के प्रॉमिस डे जुड़े फनी शायरी जोक्स है। एन्जॉय करें और शेयर करना ना भूलें।

Promise Day Funny Shayari

झूठा वादा कर प्रेमिका बोली प्रिय
मेरी हर सांस सांस में लिखा तुम्हारा नाम।
और तब से हुआ एक सांस लेना भी मुश्किल
प्रेमिका को है भयंकर खांसी जुकाम।

आसान नहीं किसी लड़की को
स्वीटहार्ट बोलने के वादे पे ठीके रहना।
कभी कभी मुश्किल आने पर
कहना पड़ता है उसे प्यारी बहना।।

कवि की प्रेमिका ने कहा
तुम्हारे साथ जीना तुम्हारे साथ मरना
यह वादा है मेरा तुमसे मेरी जान
अगले ही दिन सरकारी कर्मचारी
से इंगेजमेंट कर कहा – लो यह शादी
का कार्ड आना जरूरी है भाईजान।।

Hug Day Funny Shayari

जो लड़कियां हर मुश्किल में
साथ देने का करती है प्रॉमिस।
एक काँटा चुबने पर ही
वह हो जाती जिंदगी से मिस।।

प्रेमी बोला जानेमन प्रॉमिस करता हूँ
मेरी जिंदगी का हर दिन होगा तुम्हारे नाम।
प्रेमिका ने कहा और मैं भी करती वादा
मेरी हर रात भी होगी किसी और के नाम।

जुगनू की प्रेमिका ने कहा प्रियतम
सात जनम तक निभाऊंगी तुम्हारा साथ।
जुगनू बोला बिल्कुल निभाउंगा प्रियतमा
किन्तु आठवे जनम में लाऊंगा तुम्हारे घर बारात।

Kiss Day Funny Shayari

बात बात पर झूठे वादे कसमें वह थी खाती।
इसलिए उसके मुंह से आज बदबू आती।।

प्रेमी बोला वादा करता हूँ प्रिय
जीवन के हर मोड़ पर दूंगा तुम्हे सहारा।
और प्रेमी के मुड़ते ही प्रेमिका
उसकी पीट पर लेने लगी सहारा।

सुंदरता के गुमान में मर्यादा खोकर
मर्यादित पुरुष के प्रेम का वादा ढूंढे।
उसी की शूर्पणखा के समान
मर्यादित पुरुष से नाक जा उड़े।।

Romantic Valentine Shayari

प्यार में किये उसने
ढेरों झूठे वादे हजार
देखे आज धोखा हमको
जीवन का बना गई अचार

प्रॉमिस डे फनी शायरी

वादा किया जो निभाना पड़ेगा
प्रपोज करेगी वह तब स्वीकार
जब मुझे ठंडे पानी से
इस सर्दी में नहाना पड़ेगा

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

कसमें वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या। सच में प्यार करना आसान है। किन्तु प्यार में किये गए वादे निभाना उतना आसान नहीं है। प्यार पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है। और प्यार को बनाये रखने के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा रहता है। जब कही जाकर प्यार संभल पाता है। प्यार में जीवन कभी ख़ुशी कभी गम नहीं अधिकांशतः गम ही गम है। क्योंकि प्रेमिका की मन की बात आप नहीं जानते हैं।

Promise Day Funny Shayari Jokes Hindi

प्रेम है एक आग दरिया
उसमें वादों को ब्रिज लगा है
रखे कदम तो यह हिलने लगे
मरने का कैसा खुमार चढ़ा है

ज़िन्दगी उस समय बोझ सी लगने लगती है। जब हम जो वादे अपने जीवनसाथी से करते हैं। किन्तु उन वादों को हम पूरा नहीं कर पाते हैं। वादों को पूरा करना उतना आसान नहीं होता। कभी कभार हम अनजाने में बिना सोचे समझे एक से बढ़कर एक वादे कर बैठते हैं। किन्तु जब वह वादा पूरा करने का समय आता है। तो फिर हम भागना शुरू कर देते हैं। इसलिए जरूरी है कि सोच समझ के ही किसी के साथ वादा करें।

Read – Good Morning Love Messages

Read – Short Love Poem in Hindi

Read – Painful Poem in Hindi

सजाये वादों की थाली पर
उसने अपने प्रेम पकवान
फिर बोली तुम ही इनके हलवाई
प्यार से खाकर देदो जान

Promise Day Shayari in Hindi

हम कहते प्यार में कि हे दिलबर तुम अपना छोटा सा आशियाँ मेरे दिल में ही बना लो। अर्थात सदा सदा के लिए मेरे दिल में तुम बस जाओ। तुम्हारा यह जनम और साथ ही मेरा जीवन सफल हो जायेगा। फिर मेरी तुमसे कोई शिकायत नहीं होगी। जो तुम चाहोगी वही मेरे जीवन में होगा। वह सब कुछ जो तुमने सोचा है हक़ीक़त में तुम्हारे सामने आएगा। यदि यकीं है तो दो तुम हाथों में हाथ।

Read – Romantic Holi Shayari

Read – Romantic Holi Kavita

Read – Happy Holi Wishes in Hindi

फूलों सा था उसका चेहरा
जब किया था प्यार का प्रॉमिस
काँटों सा लगा उसका रूप
जब हर वादा कर दिया मिस

प्रॉमिस डे फनी शायरी जोक्स

तुम हाथों में हाथ देकर मेरे साथ जीने मरने की कसमें खाओ। क्योंकि यह प्यार इस जन्म तक सिमित नहीं है। यह जन्म जन्मांतर तक चलेगा। हम इस धरती पर जनम लेते रहेंगे और हमारा प्यार सदा के लिए चिरस्थायी रहेगा। हाँ हम एक समय काल तक जरूरी ज़िंदा रहेंगे किन्तु तेरे मेरे बीच का यह प्यार अनश्वर और अमर है। यह हर जनम में तुझे और मुझे एक दूसरे से जोड़े रखेगा। प्रॉमिस डे जोक्स इन हिंदी | Promise Day Jokes in Hindi

Read – Happy Holi Shayari

पढ़िए – नेता होली जोक्स

Read – Yaad Par Shayari

गुल बनकर आई बन गई गुलफाम
वादों की सियासत कर बैठी बदनाम

Promise Day Jokes in Hindi

धीरे धीरे मेरे दिल में प्रेम के शोले फूटते हैं और जब यह शोले मेरे दिल में फूटते हैं तो यह कहते हैं की वह कैसा है आखिर उसके क्या हाल है। जरा जान तो लो। और इस तरह मेरे दिल के राज बयां होते हैं। मेरे दिल की भावनाएं अनंत हृदय की गराईयों से निकलकर तुम्हारे सामने आती है। ये भावनाएं कभी शीशम की पत्तियों के समान शीतलता देने वाली होती है तो कभी तपते लोहे के समान गर्म होती है। Valentine Funny Shayari

प्रॉमिस डे शायरी इन हिंदी

यह प्रेम की विस्की कौन है जो नहीं पीना चाहता है। इससे बड़ा नशा किसी और चीज़ में नहीं है। और जो इस नशे को लेता है वह आनंद के सराबोर में तो डूबता ही है। साथ ही वह गम के सराबोर में डुबकियां लगाना शुरू कर देता है। क्योंकि अब तक दिल केवल खुद की परवाह करता आया था। किन्तु अब साथ में अपने दूसरे हमसफर की भी चिंता दिन रात मन को सताती है। Promise Day Funny Shayari Jokes in Hindi | प्रॉमिस डे फनी शायरी जोक्स

Read Chocolate Day Funny Shayari

जब किसी को किसी से प्यार होता है। तो ऐसा लगता है कि सारे आलम में उसी के रूप की चादर सब तरफ फैली है। हर तरफ उसी का चेहरा नजर आने लगता है। इस धरती पर देखो चाहे दूर चाँद पर। खुले आसमान से लेकर लहलहाती धरती पर। हर तरफ बस तेरी चेहरा दिखाई देता है। दिल में कहीं जज्बात दबे होते हैं। जो हमारे दिल को दर्द पे दर्द दिए जाते हैं। Best Love Tips for girls

प्रॉमिस डे फनी जोक्स

ढेरो ख्वाइशें जो मन में उसके सजी होती है वह भी हमें अपने आप ही पता चलना शुरू हो जाती है। हर सांस में जब उसका नाम गूंजता है उसके दिल की धड़कन भी प्रेम को अपने दिल में महसूस होती है। उसकी एक झलक के खातिर किसी भी मुश्किल से दो चार होने को हमेशा तैयार रहते हैं। और यह कोई किस्से नहीं हैं संसार में ऐसे कही नजीर आपको ऐसे मिले जायेंगे। जब आशिक बड़े ही अजीब गरीब कारनामें कर गए। Visit List – Hindi Funny Shayari

Promise Day Jokes in Hindi

बड़ी देर से मैं तेरा दर्शनाभिलाषी हूँ। और अब तुम कोई बहाने ना बनाओ बस अपने रूप का दीदार करवा ही दो। वैसे भी मैं तुझे अपने रब का दर्जा दे चुका हूँ मेरा रब अब वह नहीं जिसे सारी दुनिया मानती है। मेरा रब अब तुम हो। तुम्हे देखते रहना मेरे जीवन का धर्म है। तुम्हारी ख़ुशी ही मैं अपने जीवन में चाहता हूँ। रब से मैं तुझे अपने रब के रूप ही माँगा है। Propose Day Funny Shayari Jokes

प्यार का जीवन में बड़ा ही महत्व है। और प्यार में कौन नहीं है। जो प्रेमिका को सच्चे प्यार के वादे नहीं करता। पर कहीं बार प्रेम के वादे पर टिके रहना आसान नहीं होता। Read – Teddy Day Funny Shayari

Promise Day Funny Shayari

हर कोई प्रेमी या प्रेमिका एक दूसरे से सच्चे प्यार का वादा करते देखे जाते हैं। लेकिन दूसरे ही पल हमें उन्हें एक दूसरे से धोखा खाते हुए भी देखते हैं। वफ़ा और जफ़ा का अनोखा संगम प्यार में होता है। तब ही तो कहीं बार प्यार चुपके चुपके रोता है। Promise Day Funny Shayari Jokes in Hindi | प्रॉमिस डे फनी शायरी जोक्स Read – Boy Vs Girl Funny Shayari

इश्क़ जिंदगी की सबसे खूबसूरत मीनार होती है। और यह मीनार सच्चाई पर व सच्चे वादों पर टिकी होती है। जीवन का हर सुनहरा रंग इस मीनार में भरा जा सकता है। Love Funny Shayari Hindi

जिंदगी जब बड़ी ही खूबूसरत हो जाती है। जब किसी को अपनी पसंद का जीवन साथी मिलता है। और उसे पूरा सम्मान व प्यार देता है। किन्तु कभी कभी यह प्यार जिंदगी में दिखाई नहीं देता। Read – Rose Day Funny Shayari Jokes

प्रॉमिस डे फनी शायरी

प्रेमिका प्रेम व्यवहार तो स्वाभाविक देखने को मिलता है। और ठीक वैसे ही एक प्रेमी का प्रेम व्यवहार भी देखने को मिलता है। किन्तु यह व्यवहार दिल से कितना जुड़ा है। यह महत्वपूर्ण है। Promise Day Funny Shayari in Hindi | प्रॉमिस डे फनी शायरी जोक्स

यहाँ पर रचित सभी promise day पर रचित जोक्स इस साइट के ओनर और राइटर लोकेश इंदौरा द्वारा रचित है। लोकेश इंदौरा लम्बे समय से हास्य कंटेंट लिखते आ रहे है। जीवन में एक बार प्यार जरूर होना चाहिए। क्योंकि प्रेम इंसान को कहीं खूबियों से भर देता। प्रेम प्यार वाला इंसान अंदर से बहुत ही अच्छा होता है और इस समाज के लिए भी यह बहुत ही उपयोगी है।

आपको यह प्रॉमिस डे पर फनी शायरी जोक्स कैसे लगे। हमें बताये। आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए अमूल्य है। धन्यवाद्। प्रॉमिस डे फनी शायरी | Promise Day Jokes in Hindi | प्रॉमिस डे जोक्स | Promise Day Shayari Go To – Home Maskaree

Leave a Reply