छोड़ोगी उसे कैसे, चुप चुप के तुझे देखू जैसे यहाँ बेहतरीन मुक्तक प्रेम शायरियां है – प्यार पर शायरी – Pyaar Par Shayari | Prem Pyar Shyari – यहाँ पर बहुत ही रोमांटिक शायरियां प्रस्तुत है।
प्यार पर शायरी | Prem Shayari
छोड़ोगी उसे कैसे, जो छूट ना ही ना जाने।
तोड़ेगी उसे कैसे, जो टूटना ही ना जाने।।
तूफां में बसा है प्यार, लहरें खाक करेगी यार।
हम तो वे बेशर्म भँवरे, जो रूठ ना ही जाने।।
चुप-चुप के तुझे देखूं मेरी आदत बन गयी।
तेरी हर दबी हंसी अमानत बन गयी।।
कुछ खो दिया हमने, यह शक मुझे होता।
क्यों तेरी हर अदा लगे इजाजत बन गयी।।
महारत है तुझे हासिल, महबूब बनाने की।
जो तेरी अदायें है, बदलते जमाने की।
यह जानकर समझ लें, नायाब नाजनी तु।
दुनिया बनी दीवानी तेरे दिल दीवाने की।
Visit – Popular Valentine’s Day Gifts
तुझको जो समझ आये, वह फरमान रखता हूँ।
अपनी बाहों में करार, दिल में अरमान रखता हूँ।।
तु कर ले मुझ पे यंकी, होगी हर रात रंगी।
जो दिए दिल को निशान, समझ मेहमान रखता हूँ।।
चलते चलते भी गिर जाऊं, रूप ऐसा सजा लो तुम।
घाव जितने दिए तन को, सब पे मलहम लगा दो तुम।।
वो गिरने का मौसम था, डूबने की है रूत बाकी।
नशीले नील समन्दर को बस अपनी प्यास बना लो तुम।।
Visit – Heart Touching Anniversary Gifts
मुहाल हर ख़ुशी करना, तेरी फितरत में शामिल है।
बदहाल जिंदगी करना, तेरी नफरत में शामिल है।
फिर भी है कहीं अटका, मेरा फूल जैसा मन।
प्यार की पनाह पाने को, तेरी इबादत में शामिल है।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
प्रेम जीवन का सबसे ख़ूबसूरत तोहफा है। इस के बिना जीवन में कोई सुगंध नहीं है। प्रेम जीवन में जो आनंद प्रदान करता है। वह जीवन में किसी और अन्य विषय से प्राप्त नहीं हो सकता है। ज़िन्दगी हर पल एक ख़ूबसूरत नगमा है किन्तु यदि इसमें प्यार का रस घोल दिया जाए तो यह और भी हसीं और नमकीन हो जाती है।
Pyaar Par Shayari | प्रेम शायरी
जीवन में जो मजा प्यार में है वह किसी में नहीं। प्रेम संसार की अमर वस्तु है। यह व्यक्ति को संसार में हमेशा के लिए जीवंत बना देती है।
Visit – love messages in Hindi
Visit – Attitude Love Status in Hindi
Visit – Christmas Gift Story in Hindi
मुक्तक हिंदी काव्य की बड़ी लोकप्रिय विधा है। भारतीय पाठकों व श्रोताओं में काव्य रचना की यह श्रेणी बड़ी तादाद में पसंद की जाती है। पहले मुक्तक में प्रेम कहता है कि हम वो आवारा भँवरे हैं जिसे तुम छोड़कर भी नहीं छोड़ पाओगी क्योंकि हम छूटना जानते ही नहीं है। हमने तो केवल प्रेम का आनंद लेना सीखा है और बस आनंद देना जानते हैं। Pyaar Par Shayari | प्रेम शायरी
हास्य कविता – शादी की सालगिरह पर कविता
Visit – Romantic Wedding Anniversary Kavita
Visit – Valentine Day Kavita
दूसरे मुक्तक में प्रेमी कहता है कि चुप चुप के तुझे देखते रहना मेरी आदत सी बन गई है। और मेरी हर हरकत मानो तुझे खुदा से पाने के लिए एक इबादत बन गई है। और जब फिर तु मुझे देख हंसती है तो मैं उसे एक अपने पास अमानत के तौर पर देखता हूँ। ऐसा लगता है मैं तुझे पाकर सब कुछ खो दिया। और मुझे तुझ से प्यार करने की इजाजत मिल गई है। प्यार पर शायरी | Prem Shayari
Visit – Rose Day Funny Shayari
Visit – Propose Day Funny Shayari
Visit – Chocolate Day Funny Shayari
तीसरे प्रेम मुक्तक में कवी द्वारा कहा जा रहा है तुझे महबूब बनाने की महारत हासिल है अर्थात तेरे पास अपनी अदाओं द्वारा यह क़ाबलियत है कि कोई भी तेरा दीवाना हो जाए। तेरी अदाएं इस बदलते जमाने के अनुरूप है। इस कारण मेरे साथ साथ सारी दुनियां तेरी इन अदाओं की कायल हो रही है।
चौथे मुक्तक में कहा गया है कि हे हसीना तुझको जो अच्छा लगे वह अरमान मेरे अंदर है। इसी के साथ मेरी बाहों में तुझे पाने की बेकरारी है और मेरे दिल में प्रेम को सुनाने का फरमान रखा हुआ है। तु मुझ पे विश्वास कर ले हमारी हर रात बहुत ही हसीं और रंगीन होगी। जितने भी अभी तक इश्क़ में ज़ख्म मैंने खाये हैं सच सबको मैंने बनाकर मेहमान रखा हुआ है।
Pyar Shayari | प्यार शायरी
पांचवे मुक्तक में प्रेमी कह रहा है कि तुम अपने रूप को इतना सुन्दर सजाओ कि मेरा संभलना भी मुश्किल हो जाए और मैं चलते चलते भी गिर जाऊँ। फिर जितने भी घाव मुझे मिले उन सबकी तुम मरहम पट्टी करो। क्योंकि यह गिरने की रुत है। और अभी डूबने का मौसम बाकी है। बस तुम अवसर दो और इस प्रेमी रूपी नीले समंदर को अपनी प्यास बना लो। Best Pyaar Shayari | प्यार शायरी | Pyaar Par Shayari in Hindi
Visit – Kiss Day Funny Shayari
Visit – Teddy Day Funny Shayari
Visit – Promise Day Funny Shayari
अंतिम मुक्तम में प्रेमी कहता है कि हर ख़ुशी को गम में बदलने की तेरी फितरत सी हो गई है। और इस तरह तुझ से नफरत सी होने लगी है। क्योंकि ज़िन्दगी तू बदहाल कर रही है। फिर भी मेरा फूल से कोमल दिल तुझ में कहीं अटका है और तुझे ही पाने की इबादत ईश्वर से दिन रात कर रहा है।
यहाँ पर प्रस्तुत पहले मुक्तक में प्रेमिका से कहा जा रहा है कि उस प्रेमी को छोड़ना आसान नहीं। जो तुम्हे बेहद प्यार करता हो। वह तो उसी प्रकार से वापस लौटकर आएगा। जिस प्रकार से एक दीवाना भंवरा लौटकर अपनी प्यारी कली को चूमने चला जाता है। क्यों कि यह एक प्रेमी की फितरत होती है – Pyar Shayari | प्यार शायरी
Know – How to build Healthy Relationship
Visit – Romantic Valentine Shayari
Visit – Fashion Par Kavita
कि उसे चाहे प्रेमिका ( beloved ) कितनी ही नफ़रत करे किन्तु वह अपना प्रेम व्यवहार छोड़ता नहीं है। दूसरे मुक्तक में प्रेमी ( Lover ) प्रेमिका ( Beloved ) से अपने प्रेम करने का तरीका बता रहा है। बता रहा है कि किस प्रकार वह उसे चुप चुप के देखता है। चुप चुप के प्रेमिका को देखना वास्तव में एक प्रेमी की फितरत होती है।
Read – Girlfriend Poem in Hindi
विजिट करे – ज़िन्दगी पर कविता
Visit – Woman Poem in Hindi
और यह फितरत उसे बड़ा सुकूं देती है। वह अपनी प्रेमिका की हर हंसी और अदा को अपने मन में कैद करना चाहता है। प्रेमी के लिए प्रेमिका का की हर अदा मानो उसके लिए एक बुलावा हो।
Watch on Youtube – Beauty Par Shayari
Watch on Youtube – Shaadi Par Shayari
Watch on Youtube – Good Morning Funny Shayari
आपको ये रोमांटिक प्रेम प्यार की शायरिया कैसी लगी। हमें अपने अमूल्य कमेंट के माध्यम से जाहिर करें।