राहुल गाँधी पर व्यंग्य Rahul Gandhi Funny Article in Hindi – राहुल गाँधी ने कांग्रेस की स्तिथि वाकई बड़ी ही हास्यास्पद बना दी है। यह लेख राहुल जी के इस महान कार्य की व्याख्या है। यह सिर्फ एक राजनीतिक हास्य लेख है। जिसका उद्देश्य मनोरंजन है।
राहुल गाँधी पर व्यंग्य
Most Funny Man of India
अतुल्य प्रतिभा के धनी व समसायिक महान राजनीतिज्ञ कांग्रेस के शिरोमणि श्री राहुल गाँधी के ज्ञान के सामने आर्यभट्ट, अरस्तु जैसे विद्वानों से लेकर चार्ल्स बैवेज जैसे वैज्ञानिक तक सभी नतमस्तक हो जायें।
सभी प्रकार के ज्ञानी लोग चाहे वह गणितज्ञ हो, दार्शनिक हो, वैज्ञानिक हो या तर्कशास्त्री , राहुल गाँधी जैसे विद्वान के सामने अल्पज्ञानी हैं। क्यों कि ज्ञान राहुल जी के अंदर ऐसे कूट-कूट के भरा है। कि जब भी बाहर निकलता है तो हँसी फूट – फूट के बाहर निकलती है और बाहर भी ऐसे निकलती है कि जनता की आँखों में राहुल जी के लिए चरणामृत भी साथ में आ जाता है।
लेकिन राहुल जी चरणामृत गृहण किये बगैर वक्त बेवक्त अपने चरण विदेशी धरती के लिए बाहर निकालते हैं और आँखों से ओझल हो जाते हैं। किन्तु राहुल जी जो राहुलवादी जुबान अपने मुँह में लिए घूमते हैं; वह उन्हें पकड़वा देती है।
राहुल जी की रसना रानी ने समय-समय पर अपने धुर विरोधी नरेंद्र मोदी के विरोध के लिए जब भी जोर शोर से बाहर निकलती है। तो स्वाभाविक रूप से उस जिबान के साथ राहुलवादी लार भी बाहर निकल आती है। फिर उसमें फिसलते है कांग्रेस के वो नेता जो राहुल को राहुल बनाये हुए है। और उसके बाद शुरू होता है भाजपा नेताओं का उस लार से प्राप्त डीएनए द्वारा राहुल जी के आरोपों का पोस्टमार्टम।
हालांकि कांग्रेस निरंतर राहुल जी की लार द्वारा निकले DNA को छुपाने का प्रयास करती है। लेकिन सोशल मीडिया के मोह में फंसकर राहुल जी के DNA में छुपे आउल को जग जाहिर कर ही देते हैं।
Rahul Gandhi Hasya Vyangya
व्यंग्य मीडिया में जाहिर तथाकथित ख़बरों व जानकारी पर आधारित है। व्यक्तिगत द्वेष से पूरित नहीं।
Read – Rajneeti Par Vyangya
राहुल गाँधी पर व्यंग्य – Rahul Gandhi Hasya Vyangya
Rahul Gandhi देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के भूतपूर्व अध्यक्ष बन गए।। किन्तु जब से राहुल जी ने कांग्रेस की कमान संभाली, तब से कांग्रेस की स्तिथि देश में बड़ी ही दयनीय हो गयी है। 2018 में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ के चुनाव को छोड़ दें तो राहुल जी ने कोई बड़ी जीत कांग्रेस को नहीं दिलाई है। पढ़ें – ममता बनर्जी पर हास्य व्यंग्य
कुछ राजनीतिक विश्लेषक कांग्रेस के इस पतन का कारण Rahul Gandhi को बताते हैं तो कुछ का मानना है। कि कांग्रेस के निरंतर इस पतन का कारण कांग्रेस आलाकमान का जमीनी कार्यकर्ता से जुड़ाव ना होना है। राहुल गाँधी पर व्यंग्य – Rahul Gandhi Hasya Vyangya – Read- राहुल गाँधी का परिचय
पढ़ें – सपा बसपा हास्य व्यंग्य
इसके उल्ट बीजेपी के अध्यक्ष की बड़े से बड़े कार्यकर्ता से लेकर बूथ कार्यकर्त्ता तक पकड़ है। कांग्रेस के बड़े नेता जमीनी कार्यकर्ता को राहुल जी तक पहुँचने ही नहीं देते। राहुल जी जान ही नहीं पाते कि वास्तव में जनता का मूड क्या है। राहुल गाँधी पर व्यंग्य – Rahul Gandhi Hasya Vyangya
Read All Funny – Visit List Hasya Vyang
Enjoy Below Video Funny Video of Congress Leader Rahul Gandhi
वैसे कोई कुछ भी कहे पर शहजादे के किसी भी कथन का राजनीती पर बड़ा ही जबरदस्त प्रभाव पड़ता है। वो देश की राजनीती को अच्छा खासा हिला देते हैं।
Rahul Gandhi पर यह हास्य व्यंग आपको कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। So How didi you like this artilce tell us with your comments.