Rahul Gandhi Jokes : अमेजिंग 24 राहुल गाँधी जोक्स

इस वेब पेज पर प्रस्तुत Rahul Gandhi Jokes : अमेजिंग 24 राहुल गाँधी जोक्स – राजनीतीक घटनाओं और बयानो पर आधारित है। इनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ आपका मनोरंजन है।

Rahul Gandhi Jokes in Hindi

राहुल गाँधी : –  मेरा इक सपना है
मैं देखूं खुद को PM में
कोई माने या ना माने
मैं रहता बस इस गम में

बेटा गम तुझे जो सताए
कांग्रेस को नींद ना आये
आजा बेटा सांस ले ले तु
वरना पार्टी की भी फूल जाये – सोनिया

मेरे प्यारे, सोणे छोटे-छोटे राजकुमार
क्षेत्रीय कोई नेता नहीं माने तुम्हे सरदार
कब हो गए तुम बड़े मैं करती हूँ विचार
कांग्रेस की पनौती हो, हम सब के लिए भार – मायावती

माना तुने मैंने दोस्ती
इक चुनाव लड़ के तोड़ दी
क्या करे थी मजबूरी
तुने किस्मत जो मेरी फोड़ दी – अखिलेश यादव

घोटालों में कांग्रेस न. एक
दूसरा मेरा बाप
नितेश ने बंद करके 3 पैग
कर दिया बड़ा पाप
तो मिलके करेंगे दारू पार्टी
और ईश्वर का जाप
कैसे भी मोदी हो साफ़
और वापिस आये मेरा बाप – तेजस्विनी यादव

मैं तो रस्ते से जा रहा था
साइड में राहुल बुला रहा था
हाथों में हाथ दिया, कानों – कान बात किया
अब बीजेपी की मिर्ची लगी तो
मैं क्या धरना करूं – केजरीवाल

नयी नयी है दोस्ती
नयी नयी है दिल्लगी
मुझे चाहिए थी CM की कुर्सी
राहुल को चाहिए PM की गद्दी
इसलिए मत उड़ाओ हमारी खिल्ली
मत उड़ाओ हमारी खिल्ली – कुमार स्वामी

दीदी की सोच में कांग्रेस की मौज
राहुल जैसा नेता नहीं मिलता रोज रोज
मानाकि है बोझ, पर लाजवाब है खोज
जा जा इटली आधी कर दी कांग्रेस की फ़ौज
अब मिल गई है दीदी तो दिल्ली की लेलो गोद – ममता दीदी

मोदी – शहजादा जैसा …..शहजादा जैसा
ना नेहरु, ना इंदिरा, ना राजीव
शहजादा ऐसा …. शहजादा ऐसा…
कांग्रेस बना दी जिसने निर्जीव

राहुल गाँधी जोक्स

SMRITI IRANI VS RAHUL GANDHI

Smriti Irani – अमेठी तुझे आज
किस हालात में कांग्रेस लायी है।
राहुल को वोट देने की
सजा खूब पायी है।
ओवे मैंने धीरे – धीरे
ओवे मैंने धीरे धीरे
राहुल की सीट चुरायी रे
ओवे मैंने धीरे-धीरे
तूने सरे-आम, तुने सरे-आम
तुने सरे-आम चोर नाम कर दिया
मैंने खुले आम ऐलान कर दिया।

राहुल गाँधी जोक्स

Rahul Gandhi – बन ठन चली
अमेठी ओ आती-जाती रे
बन ठन चली स्मृति आती रे
लबों पे तेरे मोदी की है पहेलियाँ
बक-बक-बक भरपाती रे
बन ठन चली अमेठी आती रे

Smriti Irani – है बड़ा अनाड़ी
अमेठी इसको समझाना
राफेल में है उड़ता, इसको है बचाना
मेरे चुनावी तीर का निशाना हो गया
राहुल अमेठी हार देख के बचकाना हो गया

राहुल गाँधी – स्मृति हिन्दी मीडियम पढ़ी हुयी
टीवी में से कढ़ी हुयी।
मोदी अमेठी क्या हरायेगा
5 साल बाद सुन ले ईरानी
राहुल अमेठी जीत जावेगा।

स्मृति ईरानी – आया देखो ना आया
अमेठी का लुटेरा वोट पा ना सका।
ना जाने इस चुनाव में
अमेठी ले गया कोई
तेरी तो जिंदगी/
चुरा ले गया कोई

राहुल गाँधी – ईरानी मजा ना देगी
मोदी मजा ना देगा।
तेरे बगैर अमेठी, राहुल मजा न देगा।

स्मृति ईरानी – क्या करते थे राहुल जी
अमेठी से दूर रहके।
हम तो पांच साल अकेले अकेले
चुप-चुप वोट इकट्ठा किया करते थे।

Rahul Gandhi – कोई ईरानी जब अमेठी आती है तो
अमेठी बैचेन हो जाती है।
अमेठी शोर मचाती है तो
एक, दो, तीन हो जाती है।

Smriti Irani – एक दो तीन, चार पांच छः सात
आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरहा
तेरह करूँ तेरह करूँ
पुलवामा हो गया यार
हारा राहुल आयी बहार।

Rahul Gandhi Jokes

पढ़ें – चुनावी फनी कविताएं

स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गाँधी को हराकर देश की राजनीति में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अमेठी ऐसी सीट रही जिस पर लम्बे समय से कांग्रेस वंश का कब्ज़ा रहा। 2014 के चुनाव में स्मृति का राहुल गाँधी से हार का अंतर अनुमान से काफी कम रहा। उस हार के बाद स्मृति ईरानी ने दिन रात अमेठी में काम किया। और 2019 के चुनावों में एक चौंकाने वाली जीत प्राप्त की। हार और जीत चुनावों में वैसे तो होती रहती है। किन्तु यह हार केवल राहुल गाँधी की हार नहीं बल्कि कांग्रेस की सबसे बड़ी हार मानी गई।

राहुल पर चुटकुले | Rahul Chutkule

राहुल  VS मोदी

राहुल गाँधी:-  दिल मेरा ललचाये 
राफेल की पूरी picture चाहे।
मोदी क्यों घबराये 
क्यों ना पूरी picture दिखाए।। 
क्यों ना पूरी picture ….. 

नरेंद्र मोदी:-  पिक्चर बड़ी भयानक 
बड़े -बड़े इसके मानक। 
समझ ना पाओगे पप्पू प्यारे
मत बनो खलनायक।।
मत बनो खलनायक …..

राहुल गाँधी:-  खलनायक नहीं मैं नायक 
राफेल गाने का गायक। 
गाऊंगा तब तक राफेल राग
जब तक मोदी ना बने नालायक।।
जब तक मोदी ना बने…….

नरेंद्र मोदी:-  नालायक तुम सबको पता है 
तुमने ही की कांग्रेस लापता है। 
सोचो-देखो कोर्ट के दिल में 
राफेल मिला सस्ता है। 
राफेल मिला सस्ता …..

राहुल गाँधी:-  सस्ता नहीं सवाल है
तुमने खाया इसमें माल है। 
नोटबंदी की साजिश करके 
कर दिया हमें कंगाल है। 
कर दिया हमें कंगाल ….

नरेंद्र मोदी:-  कंगाल नहीं तु है राजकुमार
कांग्रेस के तुम सरदार। 
Rafel पर चिल्ला-चिल्ला के पप्पू 
क्यों हो रहे बेकार।।
क्यों हो रहे…..

राहुल गाँधी:-  बेकार की तुम्हारी डील है 
अम्बानी कहाँ काबिल है।
कर्ज में डूबे को देके सहारा 
खुद के लिए कर दी मुश्किल है।
खुद के लिए कर दी

नरेंद्र मोदी:-  मुश्किल का नाम है मोदी
कांग्रेस कहीं की नहीं छोड़ी। 
देख ना पा रहे विकास देश का 
इसलिए कर रहे राफेल पर माथा-फोड़ी।।
इसलिए कर रहे राफेल …..

राहुल गाँधी:-  माथा-फोड़ी नहीं घोटाला 
राफेल दाल में बहुत काला। 
अब काले कोयले से निकलेगी 
मेरे लिए जीत की माला।।
मेरे लिए जीत की माला ……

राहुल पर चुटकुले

नरेंद्र मोदी:-  माला तो सब पार्टी की तकदीर में 
लटकेगी संसद के अंदर तस्वीर में। 
बेकार का Rafel राग करे सूपड़ा साफ 
सो बंधोगे खुद हार की जंजीर में।।
सो बंधोगे खुद हार की जंजीर ……..

राहुल गाँधी:-  जंजीर हो या सलाखें
तोड़ सकता दिखाके आँखें। 
अभी आँखे राफेल पे टिकायी 
सो मोदी थर-थर कांपे।।
सो मोदी थर-थर…….

नरेंद्र मोदी:- कांपता नहीं कप्तान हूँ
 विराट कोहली जैसी पहचान हूँ। 
तुम जपते रहो राफेल-राफेल 
जो देश चाहे वो नाम हूँ।।
जो देश चाहे वो ……..

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo

Rahul Gandhi Jokes in Hindi | पप्पू हिंदी जोक्स

राफेल विवाद भारतीय राजनीती का बहुत ही ज्वलंत मुद्दा है। राहुल गाँधी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Rafel fighter Jet में घोटाला कर व्यक्ति विशेष उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाया है। राहुल गाँधी उनको हर राजनीतिक रैली में चोर कह रहे हैं। पढ़ें – हिंदी फनी शायरी

हर रोज वह चौकीदार चोर का नारा लगा रहे हैं। हालांकि इस चौकीदार चोर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गाँधी को फटकार भी लगाई है। राहुल गाँधी ने इस पर खेद भी जाहिर किया है। Rafel को लेकर सुप्रीम कोर्ट एक बार पहले ही भाजपा सरकार को इस मामले में क्लीन चिट दे चूका है। किन्तु कांग्रेस का मानना है कि मोदी और भाजपा ने सभी संवैधानिक संस्थाओं को एक तरह से हैक कर लिया है। पप्पू हिंदी जोक्स | राहुल पर चुटकुले | Rahul Chutkule पढ़ें – विकास पर फनी कविता

ये संस्थाएं एक तरह से सिर्फ सरकार के इशारे पर काम करती है। अतः कांग्रेस और राहुल गाँधी को अब सर्वमान्य, निष्पक्ष और स्वतंत्र लोकतान्त्रिक संस्था सर्वोच्च न्यायालय पर भी विश्वास नहीं रहा। यही कारण है कि हर आये दिन कांग्रेस और राहुल प्रधानमंत्री को राफेल में फंसाना चाहती है। Rahul Gandhi Jokes in Hindi | राहुल गाँधी जोक्स पढ़ें – हिंदी फनी स्टोरी

राफेल मुद्दे को लेकर दूसरा आधार जो तूल देने का बनता है। वह यह है कि निरन्तर भाजपा और मोदी यह कहते आ रहे है कि बीते पांच सालों पर हम पर एक भी घोटाले या भ्रस्टाचार का दाग नहीं है। जाने इतिहास – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

राजनीती में हर आये दिन नयी उथल – पुथल होती रहती है। नेता अपने बिना सोचे समझे बयान देते हैं और राजनीती को एक नया मोड़ मिलता जाता है। नेताओं की हरकत स्वयं Jokes जैसी है। पद्य के माध्यम से उपहास करना Hindi साहित्य में पुरानीविधा है। पढ़ें – हिंदी फनी पोयम्स

राहुल गाँधी जोक्स | Rahul Chutkule

वर्तमान में राहुल गाँधी जी का जो राजनितिक हश्र हुआ है वह वाकई बड़ा ही अनोखा है। राजनीती में राहुल के बढ़ते कदमों ने कांग्रेस के कदम हिला दिए हैं। राहुल जी से सत्ता की सियासत देखी नहीं। मोदी के मुकाबले राहुल जी कद कहीं नहीं है। जिसको लेकर राहुल खुद भी बहुत परेशान है और कांग्रेस के लिए उनकी हरकतें वैसे भी परेशानी खड़ी करती रहती है। पढ़े – नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी

इसलिए नेताओं के Funny विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए छोटी-छोटी poems का उपयोग किया गया है। राहुल गाँधी के बयानों से कहीं बार कांग्रेस फंसी है। बीजेपी तो मोदी के बाद अपनी जीत का दूसरा क्रेडिट राहुल गाँधी को ही देती है। राहुल गाँधी बीजेपी व मोदी को तो हरा नहीं पाए। लेकिन कांग्रेस को इतने गहरे पानी में ले जा चुके हैं। कि समझ नहीं आ रहा कि इससे पार कैसे पाया जाए। Read – Yogi Adityanath Par Kavita

Rahul Chutkule

बीजेपी व मोदी हर बार राहुल व कांग्रेस की ऐसी स्तिथि बना देते हैं। कि ना उगलते बन रहा है ना ही निगलते। अब धारा 370 का मुद्दा ही ले लीजिये। कांग्रेस चाहकर भी खुलकर विरोध नहीं कर सकती। और विरोध ना करे तो उनकी राजनीती ठंडी पड़ती दिखाई देती हैं। पढ़ें – Congress Rahul Jokes in Hindi | राहुल गाँधी चुटकुले फनी हिंदी कोट्स

ठीक वैसा ही मसला ट्रिपल तलाक़ के विषय पर है। कांग्रेस विरोध तो कर सकती है। किन्तु वह विरोध आधा अधूरा ही रहता है। क्योंकि कहीं सारे मुद्दे ऐसे हैं जिसमें देश की अधिकांश जनसँख्या बीजेपी के साथ है। चाहे व राम मंदिर का मुद्दा हो। चाहे वह धारा 370 रही हो। या फिर ट्रिपल तलाक़ का मसला हो या आने वाला जनसँख्या नियंत्रण कानून। पढ़ें – हिंदी फनी आर्टिकल्स

सीधी सी बात हैं जिन मुद्दों के साथ जनसँख्या का जुड़ाव होगा। कांग्रेस व राहुल गाँधी उन मुद्दों को विरोध कर जनता के मन वैमनस्य पालेंगे। जो किसी भी प्रकार से एक राजनितिक कौशल नहीं माना जा सकता। राहुल गाँधी जोक्स | Rahul Gandhi Jokes in Hindi पढ़े – स्वामी विवेकानन्द लाइफ स्टोरी

Don’t forget to comment on Rahul Gandhi. How do see him as a Indian Leader. He may be prime minister of India in future.

Leave a Reply