राजनीति पर कविता ( हास्य व्यंग्य ) – 10 Rajneeti Par Kavita | Political Poem in Hindi – यहाँ राजनीती पर आधारित एक से बढ़कर एक 10 कविताएं प्रस्तुत है। पढ़ें और शेयर करना ना भूलें –
यहाँ पर 10 मजेदार राजनीति पर आधारित कविताएं हैं।
1 संसद में अप्रैल फूल
2 मोदी की ऐसे चले लहर
3 राहुल जी डगमगाये नैय्या
4 मायावती हुई हाथी पर सवार
5 अखिलेश का काम बोलता है
6 प्रियंका वाड्रा मंदिर मंदिर
7 ममता कर रही बवाल
8 केजरीवाल की खांसी के संग
9 चुनावी मौसम आया है
10 टोपी तिलक की राजनीति
राजनीति पर कविता
‘संसद में अप्रैल फूल ‘
कलिंग से लेकर कारगिल तक
युद्ध नहीं देखा ऐसा घातक
नेता फेंकते कुर्सी तोड़ते टेबल
जो ना तोड़ पाए वह नेता निर्बल
संसद संसद नहीं बना दिया स्कूल
संसद में बैठ गए अप्रैल फूल…
एक खींचे तो दूसरा दे धक्का
संसद में करना हंगामा है पक्का
कोई कोई तो ऐसे चिल्लाये नेता
जैसे शूर्पनखा का भाई हो नेता
जनता से हो गई बड़ी भूल
संसद में बैठ गए अप्रैल फूल …..
कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक
जुकाम से लेकर एड्स की बीमारी तक
नेताओं को सबसे प्यारी कुर्सी
मरने के बाद उस पर बैठ मना ले बरसी
बीवी बच्चों से भी कुर्सी है दुलारी
अफ़सोस संसद में लगती बेचारी
और बेचारी तशरीफ़ रखे है गोभी के फूल
संसद में बैठ गए अप्रैल फूल…….
Read – Google Poem
नेताओं के आगे नेता नेताओ के पीछे नेता
देखे पोर्न देखते कागज फाड़ते, ऊंगते नेता
बस ज्ञान नहीं करते बक – बक
आखिर है नेता नाकि अध्यापक
ऐसे नेताओं कैसे जवाब मिले माकूल
कुर्सी के ऊपर लगाना पड़ेगा खड़ा त्रिशूल
आखिर संसद में बैठे हैं अप्रैल फूल
राजनीति पर कविता | Rajneeti Par Kavita
Enjoy – Romantic Comedy Shayari
कविता – मोदी की ऐसे चले लहर
मोदी की ऐसे चले लहर
लहर में वोटों का भंवर
भंवर के अंदर फंसे विरोधी
विरोधी खींचे मोदी की धोती
धोती बन गयी हनुमान की पूँछ
पूँछ कश्मीर से कन्या कुमारी
कुमारी शादी करे देकर वोट
वोट के लिए प्रियंका घूमे मंदिर
मंदिर में प्रभु के चरण कमल
कमल में विराज रहे मोदी
मोदी की ऐसे चले लहर।
Rajneeti Par Kavita
कविता – राहुल जी की डगमगाये नैय्या
राहुल जी की डगमगाये नैय्या
नैय्या को नीचे खींचे मोदी
मोदी को पीछे खींचे बहना
बहना की सूरत में आयरन लेडी
आयरन लेडी देख खुश हुई जनता
जनता ने देखा उसमें सपना
सपना दे गई बाबाजी का ठुल्लू
ठुल्लू पकड़ के बन गये उल्लू
उल्लू बन किया रात में न्याय
न्याय योजना दिलाएगी जीत
जीत में किन्तु प्रधानमंत्री अनेक
अनेक में एक कैसे हो राहुल जी
राहुल जी की डगमगाये नैय्या।
Political Poem in Hindi | राजनीति कविता | Political kavita
मायावती हुई हाथी पर सवार
मायावती हुई हाथी पर सवार
सवार हैं सारे उधार
उधार चढ़ा था नोटेबंदी में
नोटेबंदी में हाथी भूखा सोया
सोया देखकर गुलाबी ख्वाब
ख्वाब में मिली साइकिल
साइकिल का भी था पहिया पंक्चर
पंक्चर ठीक किया माया का हाथी
हाथी पर लिखी वोटों की जाति
जाति की पाँति करे यू पी में साइकिल
साइकिल पर कर विश्वास मायावती
मायावती हुई हाथी पर सवार।
राजनीति पर कविता | Rajneeti Kavita
अखिलेश का काम बोलता
अखिलेश का काम बोलता
काम करते करते हो गया बेरोजगार
बेरोजगार होकर चुराई टोंटी
टोंटी में निकला योगी जिंन्न
जिन्न ने वशीकृत किये समाजवादी
समाजवादी पकड़े थे हाथ में कमल
कमल में निकला कुम्भ मेला
मेला इस बार बड़ा विशेष
विशेष होकर भी पहुँचे ना अखिलेश
अखिलेश का काम बोलता।
Read – बीजेपी बनाम कांग्रेस शायरी
राजनीति पर कविता ( हास्य व्यंग्य ) – 10 Rajneeti Hasya Kavita Funny
प्रियंका वाड्रा मंदिर-मंदिर
प्रियंका वाड्रा मंदिर-मंदिर
मंदिर में बसे हिन्दू वोट
वोट जो उड़ा ले गई मोदी आंधी
आंधी में शहजादा बन गया पप्पू
पप्पू को बनाना है पी एम
पी एम के लिए जीतना यू. पी.
यू. पी. में बैठा कट्टर हिन्दू योगी
योगी यू. पी. को रंग दिया भगवा
भगवा से ठक्कर ले रही बहन प्रियंका
प्रियंका घूमे मंदिर मंदिर
Rajneeti Funny Poem in Hindi
ममता कर रही बवाल
ममता कर रही बवाल
बवाल में छिपा रखा बंगाल
बंगाल में आये दिन बीजेपी
बीजेपी कर रही मोदी-मोदी
मोदी को कैसे रोके टी एम सी
टी एम सी के सामने बाजीगर शाह
शाह फैला रहा हिंदुत्व नशा
नशा में पगला रही है ममता
ममता कर रही बवाल
Political Poem in Hindi | राजनीति कविता | Political kavita
माना केजरीवाल की खांसी के संग
माना केजरीवाल की खांसी के संग
आप पार्टी को खो बैठी धरने का ढंग
लेकिन फिर से जीत की भर रही दुआ
झाड़ू लगा दूर कर रहे मोदी की हवा
क्या चलेगा मफलर का जादू।
या फिर थप्पड़ खा उड़ेगी आबरू
राजनीति पर कविता ( हास्य व्यंग्य ) – 10 Rajneeti Hasya Kavita Funny
चुनावी मौसम आया है
चुनावी मौसम आया है
पांच सालों में
आया तो खो रहा है
भाषण बयानों में
विरोधियों का मिलना
खूब हो रहा है
हर कोई उम्मीदवार
ढूंढ रहा है।
टिकट के मिलने में
जीत के मिलने में
आया तो खो रहा है
चुनावी भाषणों में
चुनावी मौसम आया है
पांच सालों में …….
कहना नहीं था , कहना पड़ा है
धर्म का चाबुक, सबसे बड़ा है।
वोटर का दिल हारा
नेताओं की चुनावी चालों में
ये चुनाव आया है
पांच सालों में
कहीं खो ना जाये
भाषण बयानों मे
—— Lokesh Indoura
राजनीति पर हास्य व्यंग्य कविता
कविता – ‘टोपी तिलक की राजनीति’
तिलक लगाओ टोपी पहनो, टोपी पहनो तिलक लगाओ।
राम – राम अल्लाह – अल्लाह, धीरे -धीरे तुम चिल्लाओ।।
सत्ता के गलियारों में है, टोपी तिलक का बोलबाला।
टोपी लगाए तिलक, तिलक लगाए टोपी हो मुँह काला।।
मुँह ऐसा काला देगा भाई, ना बीबी साथ।
लगा लिए जो सिर पे, दोनों मारेंगे पिछवाड़े पे लात।।
तिलक है मस्तक गौरव, तो टोपी सिर का ताज।
पर दोनों साथ मिले तो सिर पे हो जाये दाद-खाज।।
दाद – खाज ऐसा कि राजनीतिक करियर चौपट।
दूर से मिले गाली , पास आये तो झापट।।
दोनों रीति सभ्यता के प्रतीक, रखते इतिहास प्राचीन।
इसलिए पप्पू – फेंकू मिलके राग छेड़े नवीन।।
छेड़ राग नवीन, आया वोट बंटोरने का मौसम।
तो कोई चलाये तिलक पटाखा, कोई फोड़े टोपी बम।।
टोपी – तिलक में वो बारूद कि बर्बाद करे पूरा शहर।
नेता इसे प्रसाद बताकर बाँटे जनता में जहर।।
बांटे जनता में जहर क्यों कि सीट पैदा करनी अति सून।
जानते टोपी तिलक झगड़ा ही करते, ना मना सकते हनीमून।।
अतः दोनों के बीच रहे जंग, है नेताओं का जाप।
सो प्यारे नेता श्वेत कुर्ते में छिपे काले काले सांप।।
अब सांप तो होवे सांप, डंसना होवे धर्म।
राजनीति का यह धर्म ही कहलावे कुकर्म।।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Political Poem in Hindi | राजनीति कविता | Political kavita
पढ़ें – हिन्दुस्तान बनाम पकिस्तान शायरी
कविता भावनाओं को एक लय में फिहरोने वाला तरीका है। और यदि यह तरीका हास्य उत्पन्न करे तो पाठक के लिए इसे मजेदार और कुछ नहीं हो सकता।
हास्य कविता एक ऐसा ही माध्यम है। Funny Poem पाठक के मनोरंजन का सदियों से एक ऐसा तरीका है। जो आज भी लोकप्रिय है।
Rajneeti Hasya Kavita
हास्य कविता एक पाठक का जोक्स के समान ही भरपूर मनोरंजन करती है। पाठक का इससे ना केवल मनोरंजन होता है।
अपितु वह एक भावनात्मक जुड़ाव भी महसूस करता है। राजनीति पर हास्य कविता – 3 Rajneeti Hasya Kavita. हास्य कविता ना केवल श्रोता को आनंदित करती है। राजनीति पर कविता | Rajneeti Par Kavita Poem My Sadness
अपितु उसके मन-मस्तिष्क में एक चित्र भी निरूपित करती है। जो चिरस्थायी रहता है। क्योंकि हास्य रचनायें अधिकांश किसी घटना या किसी कहानी विशेष को अभिव्यक्त करते हुए सुनाई जाती है। राजनीति पर कविता | Rajneeti Kavita पढ़े कविता – भ्रष्टाचार अब फैशन
पढ़े – हिंदी मजेदार पहेलियां
यहाँ पर प्रस्तुत प्रथम हिंदी हास्य कविता संसद में विराजमान नेताओं पर व्यंग है। जिसमें बताया गया है। कि किस प्रकार नेता समझदारी की जगह मूर्खता से काम लेते हुए संसद का दुरूपयोग करते हैं।
राजनीति पर फनी कविता
वे शांति पूर्वक विचार – विमर्श करने के बजाय संसद में हंगामा करते हैं। संसद की मान मर्यादा को ताक में रखकर अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन करते हैं। Read – हास्य व्यंग्य
पढ़े – हिंदी फनी कोट्स
कोई कोई नेता तो संसद में ऐसे चिल्लाता है जैसे मानव नहीं साक्षात् दानव संसद में विराजमान है। कागज फाड़कर स्पीकर पर फेंकना। टेबल कुर्सी पर खड़े होकर अमर्यादित रूप सेविरोध करना तो आम बात हो गयी है। Political Poem in Hindi | राजनीति कविता | Political kavita
नेताओं को कुर्सी इतनी प्यारी है। कि अपनी इस कुर्सी के स्वार्थ को बचाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। राजनीति पर हास्य कविता – 3 Rajneeti Hasya Kavita। Read – Hindi Jokes
होम पेज पर जायें – Maskaree | मस्करी
यहाँ पर प्रस्तुत Hindi Funny Poems आपको कैसे लगी। टिप्पणी के माध्यम से हमें बताना ना भूलें।