निधन पर शोक सन्देश | Rip Sandesh | Condolence Message in Hindi – यहाँ मौत पर ढेरों प्रकार के शायरी में श्रद्धांजलि सन्देश प्रस्तुत है। पढ़े और भेजे –
निधन पर शोक सन्देश
मुस्कान देकर हमेशा हमें
आज लिया है बदला कैसा
नहीं मिलेगा अब कभी मुझे
जहाँ में इंसान प्रिय तेरे जैसा
जिस तरह गए हो तुम
कोई जाता है भला
क्या हमारे प्यार का
यही दिया आपने सिला
Visit – Death Par Shayari
कहा था आऊंगा मिलने
और अलविदा कह गए
तेरी राह देखते देखते
हमारे आंसू बह गए
भले ही चला गया तु प्यारे
इतना जल्दी हमें छोड़कर
लेकिन रख गया दिल में
तेरी यादें संजोकर
तुम आये थे बहार में
और डूबा गए मझदार में
आप जैसा इंसान याद रहेगा
सदा इस संसार में
एक वक्त बाद तो
हम भी तेरे पास आयेंगे
वही गप शप करते हुए
जमके सिर पकायेंगे
चल झूठे साथ देने का वादा कर
निकला तु बड़ा ही धोखेबाज
क्या मेरे स्नेह के बदले
छिपा रखा था बिछड़ने का राज
Read – Anti Terrorism Article in Hindi
बड़ा ही गम दिया
कैसे संभल पायेंगे
जब भी चलेंगे संभलकर
आप ही याद आयेंगे
यह मौत अपनी यारी
कभी ना छीन पायेगी
जब भी सोचूंगा तुझे
याद बड़ी ही सताएगी
Read – Corona Vaccine Kavita
कैसी रही ज़िन्दगी
ऊपरवाले को बताना
बताते वक्त है मेरे दोस्त
हमें ना भूल जाना
तुने दिये ज़ख्म बड़े आज
सारा आलम हुआ उदास
यूँ गए जो सदा छोड़ के
तोड़ गए हमारा विश्वास
मिले जन्नत तुम्हे
परियों से हो दोस्ती
दी हमें जन्नत सी ज़िन्दगी
वहां भी मिले ऐसी बस्ती
कैसे कह गये तुम कि
नहीं होगी कभी मुलाक़ात
तेरा मेरा तो जाने वाले
जनम जनम का साथ
Read – Fashion Par Kavita
शृद्धा सुमन मेरे अर्पित
कर लेना स्वीकार
अब क्या कहूं तुझे जाने वाले
यह मेरा अंतिम प्यार
गये तुम छोड़कर हमें
तो आ गई है हताशा
याद आओगे हर पल
मिलने की इच्छा होगी बेतहाशा
कर दिया गमजदा मुझे
तुने छोड़कर ज़माना
अब रहेगा साथ बस
तेरी यादों का फ़साना
Rip Sandesh | श्रद्धांजलि सन्देश
तेरी अंतिम विदाई में
मेरा शत शत तुझे नमन
मिलेंगे फिर से ऐ दोस्त तुझसे
जब होगा अगला जनम
जाते जाते सुन ले ये रिश्ता
मरके भी ना मिट पायेगा
जब भी होगी ख़ुशी या गम
दिल को तु बहुत रुलायेगा
पढ़े – नरक चतुर्दशी पर शुभकामनाएं
तेरी आत्मा को मिले शांति
और ईश्वर के चरणों में स्थान
तेरे साथ सदा मिला मुझे
इस धरती पर सुन्दर जहान
आँखों से आंसुओं का दरिया
बहाकर तु निकल लिया
याद आयेगा पल पल जानी
जब जब भी तु संग संग जिया
आप हमें हमारे Twitter Account Maskaree पर फॉलो कर सकते हैं । साथ ही हमारे Youtube channel Subscribe व Facebook Page को फॉलो करें। Rip Sandesh | श्रद्धांजलि सन्देश
हमारे आस पड़ोस में, रिश्तेदारी या पहचान में जब कोई मरता है तो हम एक सांत्वना मैसेज अवश्य देते हैं। यहाँ पर वही मैसेज है। ये सभी सन्देश शायरी में लिखे गए हैं। Visit – Gandhi Jayanti Status
जिसने जन्म लिया उसका मरना सुनिश्चित है। एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब उसे इस संसार से जाना ही होगा। ऐसा इस संसार में को नहीं है जो अमर रह सके। जीवन कदम कदम एक प्रकार का सरप्राइज है। इसमें एक सरप्राइज मौत और ज़िन्दगी से भी जुड़ा है। मृत्यु पर शोक सन्देश | Condolence Message in Hindi Read – Sarkari Naukari Par Kavita
इंसान का शरीर नश्वर है। किन्तु यह आत्मा अमर है। इंसान मरने के बाद फिर किसी ना किसी रूप में जन्म लेता है। इस संसार में उसका किसी ना किसी रूप में आना जाना होता रहता है। केवल मोक्ष प्राप्ति होने पर ही वह आत्मा वापिस लौटकर धरती पर नहीं आता है। हिन्दू धर्म के अनुसार वह वैकुण्ठ लोक में चला जाता है। Read – Hindustan Par Kavita
मृत्यु पर शोक सन्देश | Condolence Message in Hindi
हिन्दू धर्म के साथ यह पृथ्वी लोक भगवान का बनाया गया एक कर्म संसार है। उसके अनुसार इंसान के कर्मों के अनुसार उसकी गति होती है। अच्छे कर्म करने वाला व्यक्ति स्वर्ग प्राप्त करता है। वहीँ बुरे कर्म करने वाला अर्थात पापी व्यक्ति नर्क में दण्डित होता है। नर्क और स्वर्ग भोग यौनियाँ है। Visit – Kisan Par Kavita
मौत की आगोश से आज तक कोई ना बच सका है। चाहे राजा हो या रंक। शक्तिशाली हो या कमजोर मृत्यु से कोई नहीं जीत पाया। कितने ऐसे तपस्वी, दानव व पुण्य व्यक्ति हुए जिन्होंने मृत्यु से बचना चाहा। भले वे लम्बे समय तक जीए हों। लेकिन मृत्यु किसी को नहीं रोक पाई। मृत्यु पर शोक सन्देश | Condolence Message in Hindi Watch – Corruption Shayari in Youtube
ज़िन्दगी मौत का खेल हम निरंतर देखते आ रहे हैं ऐसा कोई नहीं जो इस धरती पर रहा हो। हमारे कहीं अपने हमारी आँखों के सामने ही चले गए। उनके करीबी उनकी मौत पर आंसू भी बहाते हैं। लेकिन इसके अतिरिक्त वे कर भी क्या सकते हैं। इस जन्म मृत्यु के बंधन से कोई नहीं जीत सकता है। निधन पर शोक सन्देश | Rip Messages in Hindi Read – Shaadi Par Shayari
हर एक दिन हम मौत के करीब जा रहे हैं। हर किसी ना किसी का किसी जगह मौत इंतज़ार कर रही है। और हम हैं कि अपने ही अहंकार और अभिमान में समा नहीं रहे हैं। ज़िन्दगी की सच्चाई को हमें समझना होगा। Rip Sandesh | श्रद्धांजलि सन्देश Watch – No Smoking Slogans in Hindi
ईश्वर ने सभी प्राणियों के लिए जीवन मृत्यु का चक्र बनाया है। इस चक्र से कोई नहीं बच पाया है। हम सभी उसकी मोह माया में उलझकर दरअसल इस बात को समझ नहीं पाते केवल इस जीवन की मान प्रतिष्ठा और अपमान में या धन की इच्छा में ही उलझे रह जाते हैं। निधन पर शोक सन्देश | Rip Messages in Hindi Visit – Deepawali Kavita
दुःखद बात यह भी ही कुछ लोग वक्त से पहले ही अपने जीवन को समाप्त कर रहे हैं। वे इस संसार की परेशानियों से लड़ ही नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अपने जीवन इतना कमजोर कर लिया है। कि आखिरकार वे अपने जीवन को समाप्त ही कर लेते हैं। Visit – Student Funny Shayari
Lets Share these Condolence Message to them who have lost their relatives or friend and also you can post on your social media and status.