Romantic Hindi Message : रोमांटिक हिंदी मैसेज – यहाँ एक से बढ़कर एक रोमांटिक शायरियां प्रस्तुत है। पढ़े और शेयर करें –
Romantic Hindi Message
क्यों प्यार नहीं तुझे कबूल
बता क्या हुई हमसे भूल।
गैर नहीं तेरे अपने हैं हम
ले बना ले मुझे तेरा सनम।।
ये प्यार का मजहब
तुझे समझ क्यों नहीं आता।
ले चल लग जा गले
बता तेरा क्या है जाता।।
प्यार में डूबा है मेरा हर लम्हा
भटक रहा हूँ तन्हा तन्हा।
एक मुलाकात बड़ी जरूरी
यह है मेरे इश्क़ की मजबूरी।।
Read – Mehandi Par Shayari
जजबात की आंधी बहाके चले आये
इश्क़ की परछाई दिखाके चले आये
सुलगाते रहे रात दिन इश्क़ के अंगारों को
तुम हो की धुंआ धुंआ करके चले आये
राज छुपा है कहीं तुम्हारे इन्तजार का
शबनम ने आजा लहराया परचम बहार का
हमने बस इतना कह रहे कि चले आओ
वरना बुझ जायेगा शम्मा दीदार का
रोमांटिक मैसेज | Romantic SMS in Hindi
तुझ में ऐसा क्या नशा है मेरे प्यार
जहाँ देखूं तु ही नजर आये बार बार।
पीला दे अब एक घूंट तेरे लबों से मुझे
ताकि हालत में कुछ तो हो सुधार।।
Read – Dil Par Shayari
ना बहाओ आंसू हमारी याद में
वरना सूख जायेंगे झरने बरसात में
कहीं तैरता मिलेगा तेरा अक्स
किसी आशिक़ की फ़रियाद में
हमने वक्त की इंतहा देखी है
जिंदगी बड़ी तन्हा देखी है
वक्त और जिंदगी जहाँ ढूढें तुम्हे
इश्क़ की वह बिरहा देखी है
शिरकत नहीं शरारत चाहिए
इन्तजार नहीं इजहार चाहिए
इतिहास गवाह है जजबात का
नफरत नहीं दिल को प्यार चाहिए
जानिए – खुशहाल व मजबूत प्रेम के रहस्य
पढ़ते पढ़ते तुझे भी
हो जायेगा हसीना प्यार
यह है मेरा प्रेम पत्र
नहीं रद्दी में जाये वो अखबार
दिल है मेरा तेरे प्यार का गोदाम
यादें आती तेरी जिसमे सुबह शाम
कर करके तुझे याद हो रहे गुमनाम
मिला के हमसे नैन दे दे पहचान
रोमांटिक मैसेज | Romantic SMS in Hindi
दरिया है प्यार का सूखा
और तु प्रेम रस से सराबोर
बातों में तेरी मेरा नाम नहीं
वहीँ दिल मचा रहा है शोर
जानिए – सच्चे प्यार की तलाश कैसे करें
जब से हुआ तुझ से प्यार
दिल दिमाग में बजे है गिटार
दे दो 2 बूँद ही इश्क़ उधार
हम देंगे तुम्हे तोहफे अपार
कहाँ गए जगमग तारे
लगा कर इन्तजार सो गये
खाक हो गए अरमां सारे
दीवानगी दबा हम घर गये
आना जाना लगा रहा
उसको ललचाना लगा रहा
उम्मीदों का आलम ऐसा
शम्मा पे परवाना लगा रहा
जानिए – जीवनसाथी कैसा होना चाहिए
लिखा नहीं पैगाम लिख दी किताब
तन्हाई के दौर में पी पी कर शराब
फिर उसके इन्तजार का देखो जवाब
लुटाने आई गई ताजिंदगी अपना शबाब
रोमांटिक हिंदी मैसेज
तुझे देख के मन बोला
दिल दीवाने का है डोला
ले बरसा दे अब प्रेम समन्दर
बना अंग अंग आग का गोला
रोमांटिक हिंदी मैसेज | Romantic Message in Hindi
लबो पे आये तुझे देख मुस्कान
लगे है तु सदा प्यार की दूकान
तेरा चेहरा बन रहा मेरी भी पहचान
कर ले कबूल इश्क़, और कर अहसान
Read – Pyar Bhari Shayari
कभी कभी दिल जगे विचार
तु है हसीना मेरी प्रेम फुहार
तेरी संगत से मिलेगा अच्छा घर बार
मिन्नतें है तुझे पाने की खुदा से हजार
Read – Best Hindi Urdu Ghazal
जब भी सोता हूँ हसीना
जाग जाते सारे अरमान
लेने लगते सिर्फ तेरा नाम
यही तो है मेरी पहचान
वक्त का तकाजा है तुम चले आओ
टूटने को आमादा दिल तुम चले आओ
निकल ना जाये जिंदगी जवानी के दौर से
लेके उम्र का वास्ता तुम चले आओ
जहर या आबेहयात हम नहीं जानते
तसव्वुर या सौगात हम नहीं जानते
किसको जाना और कौन रहा अजनबी
बस इक तेरे सिवा किसी को नहीं जानते
पढ़े – दुखभरी हिंदी ग़ज़लें
हमने इस लिहाज से सोचा ना था
क्योकि कभी हयात में धोखा ना था
तेरी आरजू में आहें भरते रहे रात दिन
पर कभी कहने का मौका ना था
हमेशा इश्क़ की बयार आँखों से चली है
बेचैनी के आलम में देखो मची खलबली है
आवारा बन गए हम गली गली घूमकर
अब उन आँखों ने आवारगी छली है
Romantic Hindi Message | रोमांटिक हिंदी मैसेज
लूट गया जग सारा मेरा
जब डाली तूने तिरछी निगाह
अब तो देख बसेगा तब
जब करेगी तु मुझ से विवाह
Read – Best Yaad Shayari
दिल दिमाग होने लगा है खाली
देखकर हसीना तेरी हरियाली
रोम रोम गाये अब देखो कव्वाली
बसाओ हमें दिल में बनो दिलवाली
Romantic Messages in Hindi
हमने अपनी तहरीर से तस्वीर बना ली है
सुना के हर नगमा तक़दीर बना ली है
हेरा फेरी कर अपने अरमानों में
अपने इस दिल एक हीर बना ली है
गुलाब नहीं हमको गुलशन की उम्मीद है
बरसात नहीं दिलकश मौसम की उम्मीद है
रूमानी इस रुत ने कुछ नहीं दिया हमें
इन्तजार की राह में इक दीदार की उम्मीद है
Read – Mohabbat Par Shayari
उनके रुखसार पे कैसी लाली है
हुआ दिल बेताब चेहरा बेहाली है
नहीं जगमगाया आज आसमां पे चाँद
क्योंकि खाली हुआ सब देख दिवाली है
निकला इश्क़ का जनाजा
जैसे ही निगाहें तुमने फेरी
देख ले एक बार प्यार से
वरना हो जाये कहीं ना देरी
Romantic Hindi Message | रोमांटिक हिंदी मैसेज
छाया है इश्क़ का नशा कहीं
आ रहा है किसी को मजा कहीं
कोई पा रहा है सजा कहीं
तेरे दिल में है रजा कहीं
Read – Romantic Holi Shayari
तेरी यादों की फुहार से
देख हम होने लगे हैं सराबोर
दिल में जागा एक एक जज़बात
और धड़कने मचाने लगी है शोर
तेरे रुपहले चेहरे में
मैं देख रहा अपना चेहरा
लगा है तेरी आँखों में पर्दा
पर दिल पर तो ना लगा पहरा
रोमांटिक मैसेज | Romantic Hindi Message
हवा में फैला प्यार गुलाबी
तेरी बातें बड़ी ही शराबी
अदाएं तेरी गजब की नवाबी
तु इश्क़ का ताज मैं बनूगां खिताबी
Read – Romantic Holi Kavita
खुदा से एक गुजारिश
कर बैठे हैं हम
कि मिला दे तुझे
और मिटा दे गम
काली काली तेरी जुल्फों ने
किया ऐसा दिल का हाल
कि अब सुबह और शाम
है पल पल तेरा ख्याल
Romantic SMS in Hindi
मानों मिल गया खुदा मुझे
जैसे ही लेती हो बाँहों में तुम
मैं लाता हूँ तुम्हारे लिए चॉकलेट
और तुम चबाती रहती हो चुईंगम
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
प्रेम दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत चीज़ है। क्योंकि जब किसी को प्रेम होता है तो मानो वह सारा जहाँ भूल जाता है। सो प्रेम पुजारी बनने में जो मजा है सच वह आखिरकार किसी भी चीज़ में नहीं है। रोमांटिक मैसेज | Romantic Hindi Message | रोमांटिक हिंदी मैसेज | Romantic Message
Read – Happy Holi Wishes in Hindi
Read – Happy Holi Shayari
Read – Majedar Holi Kavita
प्यार में बहुत कुछ गँवा बैठे हैं लोग। कुछ जान, कुछ धन, कुछ अपनापन, कुछ रिश्तेदारी तो कुछ दोस्ती। खैर सब कुछ खोकर के किसी को पाना भी प्यार का ही स्वरुप है। और एक आशिक़ या माशूका इसे भली भाँती जानती है।
एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्यार करता है। और प्यार के बदले में प्यार की अपेक्षा भी रखता है। वैसे प्यार प्रेम और प्रेमिका दोनों में तबदीली लाता है। समय के साथ दोनों प्यार के रंग के साथ निखरने लगते हैं। रोमांटिक मैसेज | Romantic Hindi Message | रोमांटिक हिंदी मैसेज | Romantic Message Visit – Photography Pose for Romantic Couple in English
दिल वास्तव में प्यार का गोदाम है। और दिल की इन रहस्यमयी गुफाओं में कब किसके लिए प्रेम जग जाए कहा नहीं जा सकता। क्योंकि दिल के राज शायद अच्छे से दिल भी नहीं जानता। बस यह तो प्यार देखता है। जहाँ प्यार दिखाई देता है बस वहीँ में अपना सब कुछ लुटा बैठता है।
Watch – Heart Touching Anniversary Gifts
Watch – Patni Par Shayari in Youtube
Watch – Heart Touching Birthday Gifts for Husband
रोमांटिक मैसेज | Romantic Messages in Hindi
प्रेम के पिजरे में कोई भी पंछी ऐसे ही नहीं फंसता। जब उसे लगता है कि यह पिजरा इस खुले आसमान से कहीं ज्यादा प्यारा और सुन्दर है। ठीक वैसे जैसे स्वर्ग होता है। तब ही कोई किसी की दिल की गुफ़ाओं में शरण लेता है। रोमांटिक मैसेज | Romantic Hindi Message | रोमांटिक हिंदी मैसेज | Romantic Message
एक वक्त था जब प्रेम खत पक्षी एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाया करते थे। विशेष रूप से कबूतर डाकिया का काम किया करता था। आज का समय बिलकुल अलग है। अब मोबाइल नाम का उपकरण है। जो तुरंत प्रेमी व प्रेमिका के दिल की बात अपने महबूब तक पहुंचा देता है।
Read – Hindi Funny Story
Read – Good Morning Love Messages
Read – Short Love Poems in Hindi
यहाँ पर दी गई सभी हिंदी रोमांटिक स्टेटस (Hindi Romantic Status) आपके दिल को छूने में सक्षम है। इनके लेखक व कवि लोकेश इंदौरा है। लोकेश इंदौरा की फेमस हास्य साइट मस्करी है। किन्तु यह भी उनकी बहुत खूबूसरत है। लोकेश इंदौरा हास्य के साथ प्रेम रस (श्रृंगार रस) के भी कवि है। Romantic Hindi Status Lines : रोमांटिक हिंदी स्टेटस Read – The Role of Romance in Relationship
आप इन रचनाओं को पढ़कर उनकी काव्य प्रतिभा का अनुमान लगा सकते है। उनकी कवितायेँ और श्रृंगारिक रचनाएँ दिल को छु जाती है। आप उनकी दूसरी साइट maskaree.com को भी विजिट करना ना भूलें। Read – Ways to make your life more Romantic
जब भी जिंदगी होती है उदास तो प्यार उसकी उदासी को यूँ छू कर देता है। जैसे कोई बेहतरीन दवा बुखार को। प्यार अपने आप में एक ट्रीटमेंट है। आशिकी का सेंट है। रोमांटिक मैसेज | Romantic Hindi Message | रोमांटिक हिंदी मैसेज | Romantic Message
Watch Below – Girlfriend Kavita in the Video