Romantic Hindi Poem 2023 | रोमांटिक हिंदी कविता – इस पेज पर Hindi भाषा में प्रेम प्रसंग पर Romantic Poem है।

Romantic Hindi Poem

बड़ी ही प्यारी लगती है तु मुझे
बड़ी बेकरारी लगती जब देखूं तुझे
तुझे देखते रहें जगे अभिलाषा
तु मुड़के कभी देखेगी यह है आशा
क्या वाकई मुझे इश्क़ हो रहा है
दिल क्या तुझ में खो रहा है
बता दे ज़रा मुझे
जब तक ना बताएगी
देखता रहूँगा तुझे

दिल में हमारे भी मचा है तूफान
कोई अंदर बैठ कर रहा घमासान
तोड़ फोड़ निरंतर जारी है
बोल रहा प्यार की उधारी है
कह रहा पहले उधारी चुकाओ
फिर अपने दिल में शांति पाओ
शांति के लिए हमने उसे करीब बुलाया
अपना दिल फेफड़ा दोनों दिखाया
तो बोली तुम्हारे दिल में
मैं नहीं, मेरा प्यार है
दिल मुझे दे दो यही उपचार है
बस तब डर के मारे
अपने आप हो रहा सुधार है।

क्यों मैं तेरी ओर चला आया
जानते हुए कि तु है पराया
जानता हूँ किस्मत में नहीं
तु और तेरा प्यार

लग गई तुझे हवा ऐसा लगता है मुझे
निकालों ना हवाओं में सोचता हूँ मैं

गजब का है तेरे
चेहरे शबाब
आँखे बंद करो
तो बन जाता है ख्वाब

समझाना होता है अब मुश्किल
क्योकि मुश्किल में है दिल
इस आफत का गुनहगार है तु

रोमांटिक हिंदी कविता

बेवफा है तु और तेरे लब
गवाह है इसका रब
अब याद ना कभी करूँगा
तेरा यह चेहरा
तुने दिल बहुत दुखाया मेरा
अब मेरे दिल पर
चले मेरी मर्जी
खुदा से यह गुजारिश
करे कबूल यह अर्जी
ताकि कम से कम
खुद से तो हो वफ़ा
खुदा करे किसी को ना मिले
तुझ सी बेवफा।।

कब तक रहेगा एक दिल उदास
बंद कर दे तु उससे प्यार की आस
अब ना आयेगी वह तुझे कभी रिझाने
तेरे प्यार की प्यास बुझाने
अब सब कुछ वह अधूरा छोड़ गई
सालों के रिश्ते को एक पल में तोड़ गई
धोखा मिला हर बार वफ़ा के बदले
हम फिर भी कभी ना बदले
प्यार में रहे बस पगले
पर अब नहीं
अब नहीं
नहीं

Romantic Poems in Hindi 2023

कविता साहित्य की वह विधा है। जिसमे किसी मनोभाव को एक छंदबद्ध व लयबद्ध रूप में प्रस्तुत किया जाता है। भारत में काव्य का इतिहास भरत-मुनि के समयकाल से माना जाता है। भारतीय साहित्य में बड़े-बड़े ग्रन्थ काव्य के रूप में लिखे गए हैं। Read – Best Charity Poem in Hindi

काव्य के नौ रस हैं। श्रृंगार (प्रेम), हास्य, भय, करुणा, वीर, रौद्र, अद्भुत, शांत, वीभत्स रस। साहित्यकारों ने वात्सल्य को दसवां तथा ग्यारहवां रस माना है। Romantic Hindi Poem | रोमांटिक हिंदी कविता Read – Dowry Poem in Hindi

कविता मन का वह भाव जो जब छंद रूप में व्यक्त होता है। तो श्रोता या पाठक को आनंद से भर देता है। भारत जैसे सवा सौ करोड़ आबादी के देश में कविताये कितनी लोकप्रिय है। TV चैनेल्स और मंचीय कवी सम्मेलनों के माध्यम से आप खुद अनुमान लगा सकते हैं। आज का असर जब मन पर पड़ता है तो इसका सकारात्मक प्रभाव मनुष्य के जीवन स्वाभाविक रूप से देखने को मिलता है। Romantic Poems in Hindi | Romantic Hindi Kavita Read – Bhagwan Par kavita

Read – कवि मैथिलीशरण गुप्त की रचनाएँ

पढ़े – ओशो के थॉट्स जीवन परिचय

रोमांटिक रचनाएँ जीवन में प्रेम जगाती है . और आपके मन को पूर्ण रूप से प्रेम विभोर कर देती है . एक ऐसी कविता जो प्रेम पूर्ण हो सच में ईश्वरीय आनंद का प्रतिक होती है . यह संसार प्रेम का सागर है . इसमें प्रेम से ही हर सम्बन्ध तय होता है . प्रेम बिना सब फीका है . प्रेम अपने आप में एक जादू है . जो किसी भी प्रकार के जादू से ज्यादा असरकारक है .

Read – श्री निवास रामानुजन की जीवनी

Read – डॉ भीमराव आंबेडकर की जीवनी