Romantic Love Lyrics in Hindi For GF | BF – 9 रोमांटिक लव लिरिक्स – यहाँ 9 रोमेंटिक लिरिक्स हैं। 1. ये दिल की कश्ती है 2. देके मुस्कान होठों को 3. शराबी दिल हो जाये 4. बन जा 5. ये दिल दीवाना पंछी 6. रखती हूँ पल पल 7. हे चंचल शौक हसीना 8. रहे कैसे बिन तेरे 9. तु मेरी जुबां बन जा
Romantic Love Lyrics in Hindi
ये दिल की कश्ती है
ये दिल की कश्ती है, बह जाये तो बह जाये।
बात लब तक आकर के रह जाये तो रह जाये।।
सारा जहाँ जानता है
क्या तुमसे छुपाना जी
इस प्यार के मौसम में
इतना ना लुभाना जी
तेरी नशीली जवानी जो हिचकोले खाये।
बात लब तक आकर के ……
तेरी साँसों में उड़ता
पागल परिंदा हूँ।
रोजाना जपके तेरा नाम
आज तक मैं जिन्दा हूँ।।
लिख ऐसी वसीयत बने जो हम साये।
बात लब तक आकर के ……
लगे निशा की निगाहें
पावस की प्यासी है।
हर टपकती हुई बूँद
गगन निवासी है।
ले भीगी हुई है रात और तु जो शरमाये।
बात लब तक आकर के …
—— Lokesh Indoura
Read – आशिकी पर कविता
(Romantic Love Lyrics in Hindi | रोमांटिक लव लिरिक्स इन हिंदी )
देके मुस्कान होठों को
जगया जगया मैं रातों को, तु निंदिया कैसे ले गई।
देके मुस्कान होठों को, दिल को तु घाव दे गई।
अब सपन रात ना आता है
लगे सपना भी सो जाता है
ओढ़ के वो काली चादर
नैनों मैं तुझे बो जाता है
भोर की वो पहली किरण, सारी मदहोशी गई।
दे के मुस्कान होठों को …………..
चल निकल भी जा अब नैनों से
क्यों अश्रु यों बहाती है।
बहती अश्कों की धारा में
प्रेम राग से डूबकी लगाती है
नैनों की भूल भुलैया में, बात लबों तक ही रह गई।
दे के मुस्कान होठों को …………………
अब सुबह की ये निर्लज्ज लाली
बीती रात जहां में बिखेरेगी।
जब हंस चुगेंगे मोती को
वह हंसा मुझको ढूंढेगी।।
पवन के शीतल झोंको से, खुश्बू की बगिया बह गई।
दे के मुस्कान होठों को ………………..
—— Lokesh Indoura
Heart Touching Ghazal in Hindi
(Romantic Love Lyrics in Hindi | रोमांटिक लव लिरिक्स इन हिंदी )
शराबी दिल हो जाए और तुझ में खो जाये
तेरे नैनों से पीलूँ, शराबी दिल हो जाये।
मैं तुझ में खो जाऊं, तु मुझ में खो जाये।।
हरदम गुस्सा दिखाती है
ये है आलम जवानी का
निंदिया तुझको ना आती है
लगे किस्सा दिवानी का
तेरे पत्थर का सा दिल, मोम जो तरग पिघल जाये।
मैं तुझ में खो जाऊं ……………………………
तेरी आँखें है काली
जैसे दिवाली की रात
गोरे मुखड़े पे लाली
देती चंदा को भी मात
तु प्रेमफूलझड़ी, मुझ दीपक से जल जाये।
मैं तुझ में खो जाऊं …………………….
नशे में है मेरा मेहबूब
न देखे छाँव न देखे धूप
नशीला हो रहा जहाँ
जो मदिरा बना है तेरा रूप
तु लबों से पिलाये, शराब अमृत में बदल जाये।
मैं तुझ में खो जाऊं …………………..
—— Lokesh Indoura
Read – बेवफाई पर ग़ज़लें
रोमांटिक लव लिरिक्स फॉर बॉयफ्रेंड
गीत – बन जा
मैं आब बनी हूँ तेरी , तु ख्वाब मेरा बन जा
इक ठंडी महताब , आफ़ताब मेरा बन जा
बात फकत यह जाना
नहीं बना अभी है फ़साना
ना लजना ना लजाना
लुट ले प्यार का खजाना
मैं आईना हूँ तेरी , तु हिजाब मेरा बन जा
इक ठंडी ……………………………..
आरज़ू है मन मैं
और तन बना है प्यासा
हुस्न हुआ उलझन में
चल दे दे कोई दिलासा
मैं खुश्बू बनी हूँ तेरी, तु गुलाब मेरा बन जा
इक ठंडी ………………………………..
चाहत की ना कर तफ्तीश
लुट जाएगी मेरी गैरत
मैं बनूंगी तेरी हरगिस
देखी ना अभी मेरी सीरत
जजबात बनी हूँ तेरा, तु शबाब मेरा बन जा l
इक ठंडी ……………………………..
—— Lokesh Indoura
( Glossary : – महताब – चाँद , आफताब – सूरज , हिजाब – परदा
गैरत – इज्जत , जजबात – भावना )
पढ़े – दिल छूने वाली कविता
Romantic Love Lyrics in Hindi For GF | BF – रोमांटिक लव लिरिक्स
ये दिल दीवाना पंछी
वो लड़का क्या कहता है , रब्बा तु ये बता दे।
ये दिल दीवाना पंछी, मुझे कुछ ना जाता दे।
वो मंडराता ऐसे
जैसे पर्वत पर बादल
छिपा हुआ ऐसे
जैसे आँखों में काजल
किसी गली चौराहे पर, मुझको ना सता दे।
ये दिल दीवाना …….. …………………………….
जगह जगह मानो
वह मुझको तकता है
बिना वजह वह क्यों
यों हर पल जगता है
कहीं सपनों में आकर, मुझको ना जगा दे।
ये दिल दीवाना ……………………………………
मदमाती उस नजर से
कोई मुझको बचा ले
कौन करे खैर,
कौन दिल को संभाले
कहीं आकर वह मुझको, अपना ना बना ले।
ये दिल दीवाना …………………………………….
—— Lokesh Indoura
Read – ISHQ PAR KAVITA
Romantic Lyrics in Hindi For GF | BF – रोमांटिक लव लिरिक्स
रखती हूँ पलकों को
रखती हूँ पलकों को, पल पल दीवाना।
इनकी तो मर्जी बस तुझे ही पाना।।
बिछड़ती हुई शाम
सूरज को बुलाती
जले ना दीपक
ना जले है बाती
साथ छोड़ो ना मेरा, संग संग है बिताना
इनकी तो मर्जी …………………..
भूला बैठी मैं हया
जो तु मिल गया
पहले गई अंख
फिर ये दिल गया
हुआ हुस्न फीखा, बंद खिल-खिलाना।
इनकी तो मर्जी ………………………
संभाले ना संभले
जवानी की उलाहना
सावन को आते देख
चुनरी का उड़ जाना
बेकसूर मेरा तन, बन बैठा निशाना।
इनकी तो मर्जी …………………….
——- Lokesh Indoura
READ – SHORT LOVE POEMS IN HINDI
रोमांटिक लव लिरिक्स फॉर गर्लफ्रेंड
चंचल – शौक हसीना
हे चंचल – शौक हसीना
मैं हूँ तेरा दीवाना।
तु माने या ना माने
बन रहा अपना अफसाना।
दिल मेरा दिल जाना
तेरे प्यार की तिजौरी
छिपा वो प्रेम खजाना
करती जिसकी तु चोरी
यों खूब समझ मेरे आया
नजरें चोर का चुराना
मस्ताने मद नैनों से
क्यों मदिरा हमें पिलाना
हे चंचल शौक ……
किस्मत की ये तराजू
अब तोल रही मेरे दिल को
कितना है मोल बता दूँ
इस हुस्न की महफ़िल को
मौजों की उन राहों पर
हमको भी लेते जाना
जहाँ जन्नत है बाँहों में
और ढूंढ ना पाये ज़माना
हे चंचल-शौक हसीना …….
( Glossary : अफसाना – प्रेम कहानी, मद – नशीले )
READ – SAD LOVE KAVITA
Romantic Love Lyrics in Hindi For GF | BF – रोमांटिक लव लिरिक्स
रहें कैसे बिन तेरे
क्या खबर क्या पता, यह हुई क्या खता।
रहें कैसे बिन तेरे, यह मुझे तु बता।।
तकलीफें दिल की, जो सुनोगी तुम
तो मुझ में तुम कहीं, हो जाओगी गुम
कर देगी मुझे तु, अपना सब कुछ अत्ता
रहें कैसे बिन तेरे ………….
भूला हूँ दुनिया को, बस तेरी यादों में
माँगा है तुझको, हर पल ख्वाबों में
इस तरह दूर रह, अब ना तु यूँ सत्ता
रहें कैसे बिन तेरे …………….
अपनी उस हीर को, ऐसे पाता है राँझा
जैसे अपनी पतंग को, खींच लेता है माँझा
पर मजनू बनके यहाँ, हूँ मैं लापता
रहे कैसे बिन तेरे ……….
READ – DIL PAR KAVITA
Romantic Love Lyrics in Hindi For GF | BF – रोमांटिक लव लिरिक्स
तु मेरी जुबां बन जा
इस इश्क़ के जहाँ में, कितने लब्ज हैं बाकी।
तु मेरी जुबां बन जा, मेरी हम दम साकी।।
तु मुझको पिलायेगी, जो नशे की प्याली
या दोगी मोहब्बत में, कोई दिलकश सी गाली
फिर किसकी कटी रातें, किसने निगाह ताकी
तु मेरी जुबां बन जा …… ……..
ना जरुरत सुनने की, ना हो कुछ कहने की
ना मन में बुनने की, ना दिल में रहने की
जो तन बने मन का, कोई जीवन साथी
तु मेरी जुबां बन जा ………….
इस प्रेम की नय्या से, नफरत की दरिया को
चलों चलें जाना, किसी प्रेम नगरिया को
बनो यों तुम पतवार, ना हो कोई गुस्ताखी
तु मेरी जुबां बन जा …….. …….
Poet – Lokesh Indoura
Join – Koo Poet – Lokesh Indoura Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree
रोमांटिक लव लिरिक्स इन हिंदी
प्रस्तुत प्रथम गीत दिल की कश्ती है – मैं बॉयफ्रेंड अपनी GF से कह रहा है। कि यह दिल की कश्ती कब बह जाए और कब अटक जाए कहा नहीं जा सकता। कब बात लब तक रह जाए कहा नहीं जा सकता।
मैं उस परिंदे की समान हूँ जिसके लिए ये सारा आसमान तुम्हारे दिल के समान है और मानो तुम्हारी सांसे ही मेरी परवाज को बड़ा रही है। मुझे जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा तो तुम ही हो जो मेरा साथ दोगी।
इस रात्रि की निगाहें बड़ी अनोखी और निराली है यह तुझे और मुझे घुर्र रही है। लगता है इसके अंदर ही हमारी ज़िन्दगी कहीं ना कहीं दफ़न हो जाएगी। इस दिल की आवाज को तुम समझो। हमारा जीवन हमेशा की तरह गुलजार होगा। हर वो सपने पूरे होंगे जो हमने देखे हैं।
यह इश्क़ का जाम खास मैं तेरे नैनों से पीलूँ। सच कहता हूँ हसीना शराबी यह दिल हो जाएगा। मेरा तुझे में कुछ नहीं पर हाँ फिर भी बहुत कुछ है। सच में हमेशा के लिए मैं तुझ में और तु मुझ में खो जायेगी। लोग हमारे प्यार की बातें करेंगे। हमारे इश्क़ के किस्से बने जायेंगे। रोमांटिक लव लिरिक्स इन हिंदी | Romantic Lyrics in Hindi
Visit – ROMANTIC HOLI SHAYARI
Visit – ROMANTIC HOLI KAVITA
Visit – ROMANTIC WEDDING ANNIVERSARY
इस राह में कही मुश्किलें हैं। प्रेम क्या कहेगा कैसे बताओगे तुम दिल को अपने इस पागल इश्क़ के राज। तुम्हें दिल ने शुरुआत में अवश्य ही रोका होगा।
Romantic Lyrics in Hindi
हर दिल का जूनून यह कह रहा है कि प्रेम से प्यार वास्तव में कुछ नहीं। प्रेम में जो सुकून है दरअसल वह किसी में नहीं है। प्रेम हर कुछ इम्पॉसिबल को पॉसिबल बना सकता है।
प्रेमी कहता है कि सारा जहाँ जानता है अपने प्रेम के बारे में इसलिए अब किसी से छिपाकर भी क्या छिपाये बस आप इस प्रेम के मौसम में मुझे और भी ज्यादा आकर्षित मत करना। यह मेरे दिल और दिमाग को झकझोर देता है। Romantic Love Lyrics in Hindi | रोमांटिक लव लिरिक्स इन हिंदी
Read – आज की नारी पर कविता
Read – PAINFUL HINDI SHAYARI
Read – SAD GHAZAL SHAYARI
यह रोमांटिक हिंदी गीत एक प्रकार से प्रेमी की प्रेम व्याख्या है। जिसमें प्रेमी अपनी दिल की कश्ती की बात कर रहा है। कैसे प्रेम की कश्ती आगे बढ़ती है। लेकिन बात लब तक आकर के भी अधूरी रह जाती है। ना तो प्रेमिका इस प्रकट कर पाती है। ना ही प्रेमी। जब उनके बीच का प्रेम सारा जहाँ जानता है। लेकिन फिर भी मानो वे एक दूसरे से छिपा रहे होते हैं।
जिसने प्रेम प्यार की मदिरा एक बार पी ली समझ लीजिए उससे ज्यादा नाशा आज तक किसी को भी ना चढ़ा। उसके सामने वास्तविक मदिरा का नशा भी फीका है। वह अब अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। यह ध्यान रहे। रोमांटिक लव लिरिक्स इन हिंदी | Romantic Lyrics in Hindi
Read – YAAD PAR SHAYARI
Read – ROMANTIC VALENTINE SHAYARI
Read – HEART TOUCHING SHAYARI
प्रेमी कहता है। भले ही प्रेमिका की जवानी उसे बार-बार प्रेमालाप करने के लिए मजबूर करे। किन्तु प्रेमिका लज्जा के कारण बोल नहीं पाती। प्रेमी व प्रेमिका एक दूसरे की साँसों में बसते हैं। दोनों हमेशा एक दूसरे का नाम जपते रहते हैं। लेकिन प्रेम उन्हें तकलीफ देता है।
Prem Geet for Gf | प्रेम गीत फॉर गर्लफ्रेंड
यह प्रकृति भी प्रेम पूर्ण व्यवहार मानो उन पर बरसा रही होती है। आसमान से गिरती है हुई हर एक पानी की बूँद उनके तन में अगन लगा रही होती है। किन्तु प्रेम का व्यवहार बड़ा ही रोचक रहता है। Romantic Love Lyrics in Hindi | रोमांटिक लव लिरिक्स इन हिंदी
गीत – बन जा – गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से आग्रह कर रही है। कि मैं तेरी महताब हूँ अर्थात तुम्हारा चाँद हूँ। और तुम मेरे आफताब अर्थ सूरज बन जाओ।
गीत – ये दिल दीवाना पंछी – इस गीत में प्रेमिका प्रेम अभिव्यक्ति से डर रही है। उसे दर लग रहा है। यदि किसी दिन उसके बॉयफ्रेंड ने उससे अपने प्रेम का इजाहर कर दिया। तो वह फिर क्या करेगी। (Romantic Love Lyrics in Hindi | रोमांटिक लव लिरिक्स इन हिंदी )
Read – MOHABBAT SHAYARI
Read – ROMANTIC WHATSAPP SHAYARI
Read – GIRLFRIEND ATTITUDE SHAYARI
गीत – रखती हूँ पलकों को – इस गीत में प्रेमिका बता रही है। कि अब उससे यह जवानी की उलाहना संभल नहीं रही है। Read – How to impress your Boyfriend
तु चंचल शौक – इस गीत में बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से कहता है कि तु चंचल शौक हसीना है और तेरे संग मेरा प्रेम सम्बन्ध बन रहा है। बॉयफ्रेंड आगे कहता है कि तेरे दिल में मेरा प्यार छिपा है। इसलिए यह मेरे प्रेम की तिजोरी है। ठीक उसी प्रकार मेरा दिल भी एक प्रेम तिजोरी है जिसमे से प्रेम चुरा चुराकर तु अपने दिल में डाल लेती है।
Love Lyrics Songs in Hindi
रहे कैसे बिन तेरे सांग में प्रेमी कहता है कि मेरे दिल की तकलीफें तुम नहीं जानती। जब तुम मेरे दिल की तकलीफ जान जाओगी तो सच में मुझ में ही कहीं खो जाओगी। और इतना खो जाओगी की अपना तन मन धन सब मुझे अदा कर दोगी।
तुम्हारे ख्यालों में मैं सम्पूर्ण दुनिया को भूला बैठा हूँ। हर पल मेरे ख्यालों में तु ही रहती है और ख्यालों में ही मैंने तुमको अपने रब से माँगा है। इसलिए तुम मुझे अपना सब कुछ अत्ता कर डौगी। मैं तुम्हारे लिए ही बना हूँ और तुम मेरे लिए बनी हो।
इसलिए हे जानेमन तु मुझे सता मत। जैसे अपनी हीर को एक राँझा पाता है। ठीक वैसे ही मैं तुम्हे अपना बना लूंगा भले ही हक़ीक़त में तुम मुझे ना अपनाओ किन्तु मैं तुम्हे अपने दिल बसा लूंगा।
Read – PYAR PAR SHAYARI
Read – ROMANTIC LOVE SHAYARI
Read – HAPPY VALENTINE DAY STATUS IN HINDI
इस गीत में प्रेमी अपनी प्रेमिका को चंचल शौक हसीना कहकर सम्बोधित करता है। वह कहता है कि तुम मानो या मानो लेकिन उनकी प्रेम कहानी बन रही है।
आगे बढ़ते हुए प्रेमी कहता है। तुम्हारा दिल मेरे लिए प्रेम की तिजौरी जैसा है। जिसमें तुमने प्रेम खजाना छुपा के रख रखा है। इस इश्क़ को समझाने के लिए ढेरों लब्ज है। पर प्रेम की जुबान को लब्जों की जरूरत पड़ती ही नहीं है। (Romantic Love Lyrics in Hindi | रोमांटिक लव लिरिक्स इन हिंदी )
प्रेम सबसे बड़ा धन है प्रेम से ज्यादा आकर्षक कुछ नहीं है। प्रेम से प्यारा कुछ नहीं है। प्रेम ही हमारे जीवन की वास्तविक सुगंध है। प्रेम में ना कुछ सुनने की जरूरत होती है ना कुछ कहने की जरूरत होती है।
Romantic Prem Songs in Lyrics
इस प्रेम खजाने की तुम निरंतर चोरी कर रही हो। जिससे यह प्यार और भी फलता फूलता जा रहा है। प्यार को प्यार से ही संवारना पड़ता है। और प्यार ही प्रेम को समृद्ध बनाता है।
वो बताता है कि जिस तरह तुम हमसे अपनी निगाह चुराती हो। वह वाकई काफी मजेदार होता है। और लगता है कि तुम्हारे नशीले नैनों से तुमने मुझे शराब का प्याला पीला दिया हो। Romantic Love Lyrics in Hindi | रोमांटिक लव लिरिक्स इन हिंदी
प्रेम में प्रेमी ही प्रेमिका को आँखों से नशीला जाम पिलाता है। प्रेम प्यार मोहब्बत में यदि प्रेमिका कोई दिलकश गाली भी देती है। तो वह गाली भी बड़ी ही प्यारी लगती है।
Read – श्री निवास रामानुजन की जीवनी
Read – भीमराव आम्बेडकर का इतिहास
Read – लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय
आगे कहता है कि प्रेम आनंद की राह में तुम हमको भी लेते जाना। जहाँ तुम्हारी बाहों में प्यार की जन्नत छिपी है। और इस जमाने को मैं पूरी तरह भूल जाऊं। यहाँ पर रचित गीत पर आपके कैसे विचार हैं। हमें अवशय बताएं। गर्लफ्रेंड के लिए प्रेम गीत
दिल में बहुत से अरमान अपने प्रेमी के लिए होते हैं और ये अरमान हमेशा कुछ ना कुछ पाने को मचलते हैं। विशेष रूप से अपने प्रेमी को पाने के लिए इनमें बड़ी ही जद्दोजहद होती है। (Romantic Lyrics in Hindi | रोमांटिक लव लिरिक्स इन हिंदी )
Watch – Barish Shayari in Youtube
Watch – Girlfriend Funny Shayari in Youtube
Watch – Tea Status in Hindi
इस प्रकार ये प्रस्तुत गीत प्रेमिका द्वारा अपने प्रेमी को प्रेम अभिव्यक्ति है। प्रेम जो अनश्वर है। जो इस संसार में प्रभु के समान ही अलौकिक है। जिसका ना कोई भूत है ना कोई भविष्य। जो सदा इस जग में विराजमान था है और रहेगा। (Romantic Love Lyrics in Hindi | रोमांटिक लव लिरिक्स इन हिंदी)
यहाँ पर प्रस्तुत रचनाएँ उस अनश्वर प्रेम का ही गुणगान करती है। आप इस अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से प्रकट करें।