Romantic Love Shayari : रोमांटिक लव शायरी | प्रेम शायरियां – यहाँ प्रेम प्यार पर 25 एक से बढ़कर एक शायरी प्रस्तुत है पढ़े और शेयर करें –
Romantic Love Shayari
खिलने लगे फूल हर ओर भँवरे गीत गाने लगे
मालूम हुआ कायनात को आप हमें अपनाने लगे
मेरा कुछ नहीं है पगली सब तेरे प्रेम का असर
शहर के हर गली चौराहे पे फैली है अपनी खबर
मेरे लिए आज फिर से करवट सदियों ने बदली
तेरी मुस्कान बता गई आज भी तु इंतज़ार में पगली
कभी अकेले में हमारा भी ख्याल लीजिए
अनजाने में ही सही आशिक़ी पाल लीजिये
जिस शहर में तु रहे
हम आयेंगे वहां बनके मुसाफिर
सब कुछ हाजिर है प्रियतमा
बस तेरी इक झलक के खातिर
खूबसूरती का मतलब मुझे
तुझे देखा तो हुआ मालूम
सीधे साधे अपने में रहने वाला
हो गया है तुझ में गुम
देखो बिखरा है जलवा
हर तरफ तेरे प्यार का
लगा आ गया है मौसम
शायद फिर से बहार का
जीने लगा हूँ मैं
पहले से भी ज्यादा
मैं बना हूँ कृष्णा
तु बनी है राधा
दूर रहना तुझसे हमें
बिलकुल नहीं आता
क्या तेरी यादों में
मैं भी हूँ कभी आता
मीलों की दूरी को तय करने में
3 लब्ज ही हैं काफी
I Love You बोलकर
दूर करो जी गुस्ताखी
इस दिल के दरमियाँ गूंजे तेरी धड़कन
पाया है तुझ में मैंने अपना रोमांचक जीवन
Visit – Popular Valentine’s Gifts
हमारे लिए कोई अच्छा ख्याल रख
दिल को कोई तोहफा निकाल रख
रह हमारे बराबर तु भी तेरा प्यार
अपने साथ मेरे भी खुश हाल रख
लो दे दो यह सिन्दूर हमें
मांग आज उसकी भरना है
दे कोई कितना भी धमकियाँ
मरने से नहीं डरना है
हर वक्त एक ही ख्याल
बता क्या है तेरा हाल
तेरी यादों को रखा है पाल
देखे तुझे तो हो जाए निहाल
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
रोमांटिक लव शायरी
हर तरफ से मौसम
जल उठा प्यार का
शायद जला आये कुछ
हमारे दिल की बहार का
Visit – Heart Touching Birthday Gifts
जब इश्क़ में दिल्लगी होती है तो प्यार की रुत बड़ी ही बदली बदली लगती है। सारा फिजा अपना रंग बदलने लगता है। प्यार का जलवा है जब प्रेम में। जीने लगा हूँ प्यार में मैं हद से भी ज्यादा। मैं कृष्ण के समान तुमको प्यार करता हूँ और तुम राधा के समान मुझसे प्यार करती हो। प्यार का मौसम बड़ा ही बदला बदला सा है। इस प्यार में बहुत कुछ दांव पर लगा होता है। जीवन का बसंत सूना ना रहे यह जरूरी है। रोमांटिक प्रेम शायरी | Romantic Prem Shayari
प्रेम से समझ प्रेम को
यूँ दिल्लगी ना कर
वरना वसंत के मौसम में
प्यार दिखेगा बंजर
Visit – Hindi Love Status in Hindi
Visit – Attitude Love Status in Hindi
जब प्यार होता है तो यह बड़ा सोच समझकर करना चाहिए। विशेष रूप से लड़कियों को केवल कोई हैंडसम दिखता है और आप प्यार कर बैठे यह वाकई एक मूर्खता से ज्यादा कुछ नहीं। आपने देखा होगा जब एक माता पिता अपनी लड़की के लिए वर का चुनाव करते हैं तो वह क्या क्या देखते हैं। ठीक उसी प्रकार लड़की को बहुत ही समझदारी से अपने बॉयफ्रेंड का चुनाव करना चाहिए। Romantic Love Shayari | रोमांटिक लव शायरी
लगे प्रेम फूल खिलने
आये दीवानी तुमसे मिलने
खोल कर दिल का दरवाजा
आजा संग संग चलने
जीवन में प्रेम चाहिए। क्योंकि प्रेम बिना यह जीवन अधूरा सा लगता है। प्रेम जीवन की सुगंध है। प्रेम के बिना जीवन कोरा कागज़ है। जिसके पास प्रेम नहीं वह धनवान होते हुए भी अधूरा है। धन से प्रेम को कभी ख़रीदा नहीं जा सकता है। धन का मूल्य प्रेम के मूल्य के सामने कहीं नहीं ठहरता। प्रेम अमूल्य है। प्रेम से कीमती इस संसार में कुछ नहीं है।
Romantic Prem Shayari
इसी उम्मीद से ज़िंदा है
अपना भी प्यार है
मेरे पास है थोड़ा कम
तेरे दिल में बेशुमार है
अपना प्यार इन उम्मीदों से ज़िंदा है कि आप हमें जरूर अपनाएंगे। जरूर आपको हमारे प्यार की कदर होगी। प्रेम है संभालकर रखना बड़ा जरूरी है। जीवन एक हर्ष है। और यह हर्ष तब ही है जब इसमें आपको प्यार हो। हो सकता है आपका प्रेम मेरे प्रति थोड़ा कम हो। किन्तु मेरे पास तो बेशुमार है।
यह इश्क़ की बात है
संभालकर रखना जरा
तेरी राह तकते तकते
मेरा बचपन है गुजरा
इश्क़ में यह छोटी सी आरज़ू मेरी ध्यान रखना। कि हमने तेरी खूब राहें तकी है। वर्षों तक तेरा इंतज़ार किया है। तेरे मीठे मीठे ख्यालों में मेरा बचपन गुजरा है। तेरी यादों को मैंने संभालकर कर रखा है। तुझे पाने की उम्मीद से हमने दिन रात सांस लेती। यदि यह उम्मीद नहीं होती तो शायद मैं ज़िंदा आज नहीं होता। Romantic Love Shayari | रोमांटिक लव शायरी पढ़े –
सुना तु तेरा दिल ए हाल
मेरे दिल में है भूचाल
बतायेंगे तेरे हँसते गाल
या आँखे करेगी कमाल
आज तेरे दिल का हाल भी मुझे सूना दे। मेरे दिल में तेरे बारे में सोच सोचकर भूचाल आता है। तेरी आँखों से जानू या तेरी बातों से। मुझे पता नहीं। पता नहीं वह दिन कब आएगा। जब आप सदा सदा के लिए मेरे बन जाओगे। मेरा बनना मेरा सपना सच करना।मुझे कभी अपने आप से जुदा ना करना यह मेरे दिल की हसरतें हैं।
पढ़े – पति पत्नी पर हास्य व्यंग्य
Visit – Christmas Gift Story in Hindi
Visit – Romantic Wedding Anniversary
खुश हूँ यह सोचकर
ज़िंदा हूँ तुझे देखकर
बता हार्ट बीट चेक कर
या दिल मेरे पास भेजकर
रोमांटिक प्रेम शायरी | Pyari Romantic Shayari
हर तरफ इश्क़ का मुकाम है। इश्क़ अपने आप में गुमनाम है। चेहरा किसी का नहीं पहचानता है। जो इसको अपना ले इसका चेहरा उसी का बन जाता है। दिल हमेशा केवल अपने दिलबर के बारे में ही सोच सोचकर खुश होता रहता है। दिल की बाते केवल दिल ही समझ सकता है। इन्हे किसी से बयां करना उतना आसान भी नहीं होता है।
आलिशान है मेरे
प्रेम का यह महल
रहना है तुझे यहाँ
तो कर दे पहले पहल
यह मेरा प्रेम महल बड़ा ही शानदार और भव्य है। इसमें रहने के लिए तुम कब चले आ रहे हो। तुम यदि पहले पहल करना चाहते हो तो करो। वरना ऐसा ना हो कि तुम्हारी जगह किसी और को मुझे रखना पड़े। ऐसा भी नहीं की इसे किराये से दिया जा सकता हो। किराया पाकर प्रेम नहीं मिलेगा केवल वासनाओं की पूर्ती ही होगी। रोमांटिक प्रेम शायरी | Romantic Prem Shayari
Visit – Valentine Day Kavita
Visit – Happy Valentine Day Status in Hindi
Visit – Competition Shayari
देखी जब हमने
तेरी सूरत में मेरी सूरत
लगा उसी पल मुझे
तु है मेरी जरूरत
जैसे ही मैं घर से निकलकर आपकी गली मैं जाऊं तो आपका मुस्कुराता चेहरा मेरा स्वागत करे ऐसी मेरी आरज़ू है। मेरी कामना है कि धीरे धीरे इस मुस्कुराहट के साथ आप मेरे दिल में समां जाये और आप भी मुझे अपने दिल में स्थान दें। जिसका मुझे एक लम्बे समय से इंतज़ार है। सच में यही प्यार है। बड़ा बेशुमार है।
घर से निकलकर आप
चाँद सा मुखड़ा दिखाइये
धीरे धीरे से ही सही प्रिय
जरा प्रेम से मुस्कुराइये
जब ख्वाईशें जलती है तो भले ही धुंआ ना निकलता हो। किन्तु आग बड़ी ही भीषण होती है। यह आग एक प्रेमी को अंदर से बिलकुल खोखला कर देती है। उसका जीवन उसे सूखे पत्ते की तरह लगता है। कोई कहाँ तक भला किसी का वेट करेगा। कितना मुश्किल हो जाता है उसके बिन रहना यह वही जानता है। जो इसमें रहा है।
Prem Pyar Shayari
हर वक्त तेरा इंतज़ार
करता है मेरा दिल
कितना मुश्किल तेरे बिन
पता चलेगा आके मिल
जब तुम हम से आकर मिलोगे। तो यह प्यार की लौ और भी ज्यादा परवान लेगी। जब आप इस दिल में घर बनाओगे तब यह अक्स तुम्हे हर रूप में दिखाई देगा। यही तो प्रेम का जलवा है। जो हर तरफ इस संसार में फैला है। हर एक सच्चे आशिक और सच्ची माशूका के साथ ऐसा ही होता है। Romantic Love Shayari | रोमांटिक लव शायरी
Visit – Chand Pe Shayari
Visit – Winter Funny Shayari
Visit – Tea Status in Hindi
दिल नहीं कोई तराज़ू
जो मेरे प्रेम का मोल लगाये
यह तो पागल पंछी
लव यू लव यू चिल्लाये
आशिक़ी को किसी तराज़ू में तोला नहीं जा सकता है। ना ही आशिक़ी का कोई मोल लगाया जा सकता है। यह अमूल्य है। इसका मोल लगाना वास्तव में जीवन के मोल लगाने जैसा है। इसके साथ खिलवाड़ करना जीवन के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। सो आप अपने प्यार का मोल लगाकर कभी प्रेम को शर्मिदा ना करें। Prem Pyar Shayari
Visit – Friendship Shayari
Visit – Government Job Shayari
Visit – Best Tea Poem in Hindi
मेरे दिल में मुझे तेरे दिल की धड़कन भी सुनाई देती है। जिससे मेरा जीवन रोमांचित हो उठता है। जब जीवन में प्रेम फूल खिलते हैं। तो अंग अंग में इसकी खूबसूरती नजर आती है। पूरी की पूरी कायनात आपको प्रेम की बधाई देने लग जाती है। आपके प्यार की सलामती के लिए दुआ करने लग जाती है। ऐसा अहसास होने लगता है। रोमांटिक प्रेम शायरी | Romantic Prem Shayari
Visit – Rose Day Kavita
Visit – Krishna Par Kavita
Visit – Best Raksha Bandhan Poems in Hindi
जैसे ही प्यार मिलता है। तो लगता है मानों सदियों के इन्तजार ने आज करवट ली। वर्षों की तमन्ना जैसे आज पूरी हो चुकी। सालों की आरज़ू अपना ख्वाब सजा रही है। जीवन बड़ा ही आनंदित हो उठता है। यही तो प्यार का जादू है।