Romantic Propose Day Shayari : मस्त 26 प्रपोज डे शायरी इन हिंदी

यहाँ प्रोपोज़ डे के अवसर पर एक ऐसे बढ़कर एक 26 Romantic Propose Day Shayari : प्रपोज डे शायरी प्रस्तुत है। पढ़े और शेयर करें –

Romantic Propose Day Shayari

लेके आऊं दिया हाथ में
या फूल बना कर दिल
बता दे प्रपोज़ के वास्ते
क्या है जानेमन काबिल

फ़िरोह लीजिए हमें आज
अपने जीवन के प्रेम धागे में
तेरी चाहत में वरना हो निस्सार
रहेंगे हम राधे राधे में

निकल अपने घर से
दिल करना चाहे प्रपोज़ तुझे
खड़े रहेंगे लेकर गुलाब
निकले रात को चाहे तु 12 बजे

गली मोड़ पर आ जाओ
बजेगा बैंड बाज़ा
खड़ा हूँ लेकर गुलाब
बनूँगा तेरा दूल्हे राजा

जो छुपाये कहीं दिनों से
वो दिल के राज आज खोल दे
मुंह से लव यू बोलकर
चल मेरे प्यार का मोल दे

अपनी यह ज़िंदगानी
लगती है दरिया तूफानी
लिख दे प्रेम की कहानी
बनकर के तु दिल दीवानी

इच्छा है यह मेरी
कि सुने तू दिल का अरमान
और खोकर मुझे में तु कहीं
बना ले दिल को मेहमान

प्रेम प्रस्ताव है प्यारा
प्यार से कर स्वीकार
वरना तेरी अदाओं को
हमारी नजर लग जाएगी यार

जीवन अपना सुगन्धित है
क्योंकि तु है गुलाब का फूल
सो गुलाब नहीं दिल लेकर
कर ले मेरी आशिक़ी कबूल

घर से निकला हूँ मैं
लेकर अरमान अनेक
इश्क़ में डूबने को
रख ले उनमें से एक

सुनने को अरमान तेरा
मेरा मन बड़ा बेताब है
कर दे बस तु हाँ
तु मेहताब हम आफताब हैं

देख रोया इस प्यार में
ज़िन्दगी रहेगी ऐतबार में
लूट गए इश्क़ की बहार में
मजा बस है यहाँ मुझे हार में

हो जायेगा देखते देखते
हमारे प्यार का अनुमान
और कर दिया प्रपोज़ तुझे
तो हो जाओगे गुमनाम

तेरे इश्क़ के दरबार में
अपनी मुराद लाया हूँ
सीधे सादे लड़के से
आशिक़ बनकर आया हूँ

मोहब्बत में गजब की पीर है
क्योंकि इसकी राहें शमसीर है
मेरे हाथ मेरे तेरी प्रेम लकीर है
जो बताती तु इस रांझे की हीर है

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

प्रपोज डे शायरी इन हिंदी

मोहब्बत करना कभी भी इतना आसान नहीं रहा है जितना की सभी कोई दिखाई देता है। इसमें बहुत कुछ दांव पर लग जाता है। कहीं लोगों को फ्यूचर इस मोहब्बत ने बर्बाद कर दिया है। इस प्रेम एक नशा सा है। और यह नशा किसी ड्रग्स के नशे से भी ज्यादा खतरनाक है। चाहे तो इश्क़ ज़िन्दगी बना और चाहे तो इश्क़ ज़िन्दगी को बोझ बना दे। यह सब इश्क़ करने वाले के ऊपर निर्भर करता है।

Romantic Propose Day Shayari

जब जब ये दिन ढले
नशा तेरा छाने लगा है
प्रोपोज़ कर ले स्वीकार
तु बहुत भाने लगा है

लोगों असल में प्यार तो कर बैठते हैं किन्तु फिर वह प्रोपोज़ करने का सही समय ढूंढते हैं अब देखों इसके लिए मुहूर्त तो निकाला नहीं जा सकता। किन्तु हाँ यह जरूर देखा जाता है कि जिसे वह प्रपोज करने जा रहा है उसका मूड अच्छा किस समय है। हालांकि किसी के साथ यह भी हुआ कि मूड तो बड़ा ही अच्छा था किन्तु जैसे ही प्रपोज किया इधर से गुलाब दिया और उधर से सेंडिल मिल गया। Romantic Propose Day Shayari in Hindi | प्रपोज डे शायरी इन हिंदी

Read – Life Insurance Poem in Hindi

Read – Love Message in Hindi

Visit – Attitude Love Status in Hindi

आजा सुन ले पुकार
यूँ ही नहीं खड़ा बेकार
प्यार है अपना बेशुमार
चाहिए बस तेरा इकरार

प्रपोज डे शायरी इन हिंदी

प्रेम हर वक्त अपने प्रेम को ही पुकार रहा होता है। जैसे किसी को अपनी लवर दिखाई देती है सच में वह सारा जहाँ भूल बैठता है और उसके पीछे पीछे चल देने शुरू कर देता है। बस बार बार उसकी झलक देखना चाहता है। एक पार का अट्रैक्शन उसे हो जाता है। कभी कभी तो होता यह है कि बंधा अपने अंदर के अट्रैक्शन को ही प्यार समझ बैठता है।

Romantic Propose Day Shayari in Hindi

लेके चले आये प्रेम कश्ती
प्रेम के इस तूफ़ान में हम
अब साथ दो हमारा जम के
ताकि पार करने का मिले दम

Propose Day Shayari

यह इश्क़ अपने आप में एक तूफ़ान है। इसे संभालना हर किसी के बस की बात नहीं है। कहीं प्रेमी युगल ऐसे हुए हैं जिन्होंने एक छोटी सी गलती हो जाने से अपनी जान गंवानी पड़ी। क्योंकि यह जरूरी नहीं जिसे आप दिल दे बैठे हैं उस पर दिल आपके घर वालों का भी आये। इश्क़ का दस्तूर ही थोड़ा अलग है। इसे कहीं बार बड़े ही करीने से छुपाके रखना पड़ता है और सही वक्त पर बयां करना पड़ता है। Romantic Propose Day Shayari in Hindi | प्रपोज डे शायरी इन हिंदी

फिसला था रंग रूप देख
मैं तेरे प्यार में पगली
तूने चबाकर मेरा गुलाब
बता दिया तु है अभी भी जंगली

शुरूआती तौर पर एक लड़का या लड़की अधिकांशतः उसके रंग रूप को देखकर उसके प्यार में पड़ता है। किन्तु शनैः शनैः धीरे धीरे वह उसको दिल से स्वीकार करने लगता है। उसकी हर अदा का दीवाना हो जाता है या दीवानी हो जाती है। उसकी ऐब में अब उसे हुनर दिखाई देने लगता है। यही प्रेम का जबरदस्त जलवा है।

तेरी मुस्कान मेरी हंसी
दोनों का ताल मेल है
जब भी तु देखे हमें
दोनों संग खेले खेल है

प्रपोज डे शायरी

कहा जाता है लड़की हंसी तो मतलब फंसी। यह बात काफी हद तक सच भी है। क्योंकि लड़की के अंदर आपके प्रति प्यार सबसे पहली बार बयां हंसी के माध्यम से ही होता है। हँसना वैसे तो बड़ा ही स्वाभाविक है किन्तु किसी लड़की का किसी लड़के पर हँसना वाकई कुछ अलग है। इसे प्रेम के नजरिये से ही देखा जाता है। Romantic Propose Day Shayari in Hindi | रोमांटिक प्रपोज डे शायरी इन हिंदी

Romantic Propose Shayari in Hindi

लौटे तो अपना यह प्यार
रह जायेगा तुम्हारे पास
करो स्वीकार हमें दिल से
और रहोजी दिल के पास

एक दिल का मारा यही चाहता है कि उसका दिलबर हमेशा उसके करीब रहे। वह कभी भी उसे छोड़ कर ना जाये। उसके आस पास उसकी ज़िन्दगी के सपने बने जाये। यह ज़िन्दगी आर पार का खेल है। इसमें कब किसी की नैया कब डूब जाए कोई पता नहीं है। पता नहीं यह इश्क़ क्या गुल खिलाये। पता नहीं आप जिसे प्रेम करते है वो आपको करता है या नहीं बस केवल आपको देख यूँ ही मुस्कुराता है। Romantic Propose Day Shayari in Hindi | रोमांटिक प्रपोज डे शायरी इन हिंदी

दावा यह तेरे हुस्न का
नहीं कोई आशिक़ मंजूर
प्यार से डरने का है सच
यह सारा का सारा फितूर

Romantic Propose Day Shayari

यह प्रेम का मौसम का है। वैसे तो प्रेम का कोई समय नहीं। हर एक समय प्रेम को समर्पित रहता है। प्रेम वह है जो हृदय की गहराइयों में निवास करता है। प्रेम से ख़ूबसूरत कोई हो ही नहीं सकता। आज के प्रेम प्यार का तरीका पहले की अपेक्ष थोड़ा जुदा है। पहले प्रेमी और प्रेमिका थोड़े शर्मीले होते थे। आजकल बिलकुल नहीं होते हैं। बल्कि उनकी वह से दूसरों को शर्म आ जाती है। Romantic Propose Day Shayari in Hindi | रोमांटिक प्रपोज डे शायरी इन हिंदी

लेकर हाथ में दिया आये या फूलों का गुलदस्ता यह हमें अवश्य बता देना पगली प्रेमिका। क्योंकि तेरे प्रेम के काबिल हम हर हाल में होना चाहते हैं। हर हाल में तुझे पाना चाहते हैं। हर हाल में तेरा इन्तजार करते हैं और हर इन्तजार की घडी बस तेरा ही दर्शन करना चाहती है। तुझ से दिल की आस जुडी हुई है। तू दिल का सबसे ख़ूबसूरत ख्याल है।

रोमांटिक प्रपोज शायरी इन हिंदी

प्रेम के धागे में इश्क़ को फ़िरोह कर देखिये। आपका जीवन बड़ा ही सुन्दर और हसीं हो जायेगा। आपका दिल में एक भूचाल सा आएगा। हर घडी मेरा सुन्दर ख्याल आएगा। आएगा कि आप और मैं किसी ख़ूबसूरत झरने के किनारे, एक विशाल पेड़ के नीचे एक दूसरे की बाहों में बाहें रख बैठे होंगे और देख रहे होंगे उस अनंत काल से गिरते हुए झरने को। जो हमारे चले जाने के बाद भी ऐसे ही गिरता रहेगा। Romantic Propose Day Shayari in Hindi | रोमांटिक प्रपोज डे शायरी इन हिंदी

यह आशिक़ी का दरिया बड़ा ही घुमावदार और भूल भुलैया सा लगता है। इस में नजर ही नहीं आता कि सही ढंग से अपनी पतवार को कैसे चलाएं। समझ नहीं आता कि नाव की दिशा कौनसी रखे। सब कुछ इधर उधर सा लगता है। यह जीवन एक स्वप्निल सा लगता है। अधरों में प्यास और जीवन में बस उमंग रहती है। यह जीवन की धार बस प्रेम संग बहती है।

Watch – Marriage Anniversary Kavita

Visit – Rose Day Funny Shayari

Visit – Teddy Day Funny Shayari

प्रपोज डे शायरी इन हिंदी

जब प्यार से लड़की लड़के को देखती है तो इसका एक अलग सा जादू लड़के के सिर पर चढ़कर बोलता है। दिल उसका सिर्फ एक ही नाम सुनने को इंतज़ार करता है। वह उस लड़की का नाम। हालाँकि भले अभी तक उसका नाम उसने ना बताया हो। किन्तु अब नाम तो जानना है। इस बात की सनक दिल में बैठ जाती है। Romantic Propose Day Shayari in Hindi | रोमांटिक प्रपोज डे शायरी इन हिंदी

Read – Chocolate Day Funny Shayari

Read – Hug Day Funny Shayari

Visit – Kiss Day Funny Shayari

जब दो प्रेम की बीच ख़ूबसूरत सपने बुनने शुरू होते हैं। तो वे दोनों यह सारा का सारा जहाँ भूल जाते हैं। याद रखते हैं बस अपने बीच का प्यार। प्यार जो उन्हें तड़पाता है और अपने दिलबर को पाने की ख्वाइशें पैदा करता है। प्यार के जज्बात फिर संभाले सँभालते ही नहीं है। क्या करे क्या ना करे यह बिलकुल भी किसी को समझ आता ही नहीं है।

Leave a Reply