Romantic Rose Day Shayari : लवली 26 रोमांटिक रोज डे शायरी

यहाँ रोज डे के अवसर पर 26 लवली रोमांटिक रोज डे शायरी ( Romantic Rose Day Shayari )प्रस्तुत है। तो पढ़े और शेयर करना ना भूले –

Romantic Rose Day Shayari

गुलाब की यह सुगंध
करवा रही मुझ से प्रपोज
कह रहा हर इक गुलाब
प्रपोज करना है हर रोज

रोज देने को तुझे हसीना
कब से कर रहा इंतज़ार
गिर रही है पत्ती पत्ती
देखो मुरझा ना जाये प्यार

गुलाब जैसे लबों पर
रख ले हमारे लब
बता दे आज दीवानी
यह वक्त आएगा कब

निखार आये गुलाब सा
होठ तेरे बने गुलाबी
तु रूप की शबाबी
मैं रूप का कबाबी

छाया इश्क़ का फ़ितूर
कर ले आशिकी मंजूर
रोज लेके खड़ा देख
होने दे तु प्रेम दस्तूर

दिल तेरा गुलाबी लगता
जरूर रोज का बागान है
कर ले हमारा स्वागत
हम रोज बागान में मेहमान हैं

चल आजा प्यार कर
अपनी आदतों में सुधार कर
रोज दे हमको हंसकर
ऐसे ना पल पल इन्तजार कर

यादों में कैद ज़िन्दगी है
आज भी सच हमारी
लीजिए प्रेम से गुलाब
और दूर करो दुश्वारी

रोज देकर यह तुझे
बन जायेंगे तेरे हम
बहुत प्यार तुझ से सनम
तेरी कसम तेरी कसम

कसमें वादों की लड़ियों में
कबूल करो प्यारा सा गुलाब
बना देगा तुझको मेरी रानी
यह है मेरे दिल की किताब

जनम जनम का साथ लगे
आज पूछ लो इस रोज से
हम आये तेरे पास दीवानी
सदियों की अपनी खोज से

लेके हाथ में प्रेम गुलाब
तू मेरी गली चले आना
बनायेंगे नया शहर
ज़िन्दगी का नया अफसाना

दिल की शराफत देख
रोज ने की है हिमाकत
कर ले इसे कबूल पगली
मुझे है तेरी जरूरत

सीरत तेरी गुलाब से
गुलाब बता रहा है
मूरत बना है तु क्योँ
क्योँ दूर से सता रहा है

रोमांटिक रोज डे शायरी

जनम जनम की पूँजी
यह इश्क़ लगे अपना
कर ले यह रोज कबूल
मेरे दिल का है सपना

Visit – Popular Valentine’s Day Gifts

रोमांटिक रोज डे शायरी

हाल दिल है सुनाऊँ क्या
दिखायेगा यह गुलाब
मैं हूँ प्यासा प्रेम भंवरा
तु है मेरा छलकता आब

गुलाब की पंखुड़ी सा
नाजुक है यह दिल
कर लो प्यार स्वीकार
ताकि ना हो जी मुश्किल

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

मेरे दिल का हाल सुनकर क्या करोगी। यह तो तुम्हे यह गुलाब ही बता देगा। मैं एक प्यासा भंवरा हूँ। और तुम एक कली हो। तुम्हारे इस पराग प्रेम रस से ही मेरे दिल का पोषण होगा। मेरा यह दिल वैसे भी गुलाब की सा नाजुक है। मेरे इश्क़ को मना मत करना। वरना मेरे इस दिल को काफी तकलीफ होगी। शायद मेरा यह दिल उसे सहन भी ना कर पाए। Romantic Rose Day Shayari | रोमांटिक रोज डे शायरी

हद से ज्यादा हक़ है
तेरे गुलाब से दिल पर
आ जाओ हमारे पास
किसी भी कीमत पर

Heart Touching Birthday Gifts

फिर से फितूर छाया
कि रोज देकर तुझे प्रपोज करे
और तु हमारे हृदय में
ताज़िन्दगी मौज करे

तेरे दिल पर मेरा तुझ से ज्यादा अधिकार है। तुम तुम्हारे इस दिल में मेरे लिए प्रेम रखते हो। सो इस दिल पर अब तुम्हारा बस नहीं चल सकता है। किसी भी कीमत पर इसे मेरे पास लेके चले आओ। क्योंकि आज फिर से फितूर छाया है इक नए अंदाज़ में तुझे प्रपोज करें। तेरा मन फिर से मौज करने को चाहेगा। जब ऐसा होगा। Romantic Rose Day Shayari | रोमांटिक रोज डे शायरी

देखिये प्यार का जलवा सनम
हर रोज पे तेरा नाम लिखेगा
तुम हो हमारी प्रियतमा
जानेगा यह सारा चमन

Visit – Heart Touching Wedding Anniversary Gifts

Romantic Rose Shayari in Hindi

मेरे प्रेम का जलवा कैसा है और मेरे प्रेम की गहराई कितनी है तब तुम्हे यह पता चलेगा जब तुम बागान के सारे फूलों पर अपना नाम लिखा हुआ पाओगी। हां सच में मैं तुम्हारी आशिक़ी में इतना बावरा हो गया हूँ कि सारे जहाँ को भूल बैठा हूँ। हर जगह तु दिखाई देती है। तो कहीं तेरा नाम दिखाई देता है और जहाँ तेरा नाम दिखाई ना दे। वहां में तेरा नाम लिख दूंगा।

इक मुलाक़ात जरूरी
इस इश्क़ के वास्ते
लेके गुलाब हमारा
बना दो प्रेम के रास्ते

Romantic Rose Shayari in Hindi

प्रेम की राह पर आगे जब तक नहीं चला जा सकता तब तक की दुबारा मुलाक़ात ना हो। दूसरी मुलाक़ात ही दिल की तड़पन को और भी ज्यादा बढ़ा देती है। सिर्फ पीया मिलन की आस रहती है ऐसा होने से प्रेम और भी जवान और रंगीन होने लगता है। Romantic Rose Shayari | रोमांटिक रोज शायरी

तु मुमताज है मेरी
मैं मेहबूब तेरा दीवानी
लेके गुलाब यह मेरा
लिख दे तु प्रेम कहानी

तुम मेरी वह मुमताज हो। जिसके लिए यह दिल मेरा ताजमहल बनाना चाहता है। तेरा यह महबूब चाहता है कि हक़ीक़त ना सही तो फिलहाल दिल में वह अपना महल बनाकर रहे। जो कि गुलाब के फूलों से बना है जिसकी खूबसूरती है से तुम्हारा रूप भी गुलाबी से सा हो गया है। Romantic Rose Shayari | रोमांटिक रोज शायरी

बड़ी ही प्यारी डॉल हो तुम
मेरे इश्क़ का भूगोल हो तुम
रोज सी सुन्दर अनमोल हो तुम
मेरी ज़िन्दगी का मोल हो तुम

रोमांटिक रोज शायरी

तुम मुझे एक प्यारी सी डॉल लगती हो। और मेरे प्रेम का वह भूगोल हो जिसके आस पास मेरे सम्पूर्ण जीवन की धुरी रहेगी। क्योंकि मेरा यह गुलाब सा मन तुझ में ही कहीं अटका है। हर रोज में तुम्ही मेरे सपनों में आकर मेरी तड़पन को बढ़ा रही हो। प्रेम का यह सलीखा बेहद पसंद आ रहा है और तुम्हे इस वैलेंटाइन पर रोज देने को दिल कर रहा है।

तुम से इश्क़ की लगी है
हो गई इंतहा इंतज़ार की
यह रोज लेके हाथ
बहा दो कश्तियाँ प्यार की

तुम्हारे इन्तजार की अब बहुत इंतहा हो गई है। सच में अब और देरी की तो यह इन्तजार ही मुझे मार ढालेगा। यह इश्क़ की लगी है ऐसे ही दूर नहीं होगी। तुम्हे जरूरत है अपने प्रेम की कश्ती तो यहाँ लेके आने की। इस प्रेम नैय्या में दोनों सवार होंगे और इश्क़ के दरिया को दोनों साथ में पार करेंगे। Romantic Rose Day Shayari

Visit – Holi Festival Poems in Hindi

Visit – Money Par Kavita

Visit – Loan Par Kavita

कभी ख्याल आता है
कभी चला जाता है
रोज सी तेरी ब्यूटी में
यह मन मेरा ललचाता है

कभी ख्याल आता है तो कभी आकर बहुत तड़पाता है। इच्छा होती है कि क्यों ना तुमसे मुलाक़ात करे। आँखों ही आँखों में बात करें। तेरी यह रोज सी ब्यूटी मेरे मन को बड़ा ही ललचाती है। तु वाकई मुझे इतना क्यों सताती है।

स्वीट सी मुस्कान तेरी
गुलाब सी जवानी है
तेरे मेरे बीच में
प्रेम की कहानी है

तुम्हारी यह प्रेम मुस्कान बड़ी ही स्वीट है। मेरे दिल में यह ना जाने क्या क्या कर जाती है। लगता है हृदय की गराईयों में कुछ कुछ हो रहा है। तुझे पाने को दिल बेताब सा लगता है। यह तेरी जवानी बिलकुल गुलाब की तरह लगती है और इसे देख लगता है मेरे प्रेम की एक ख़ूबसूरत शुरुआत यहाँ से होगी।

Watch – Valentine Jokes

Visit – Love Shayariyan

Visit – Lord Ganesh Bhajan

Romantic Rose Day Shayari | रोमांटिक रोज डे शायरी

फिसल गई जवानी मेरी
तेरे गुलाब से तन पर
चला है जादू जबरदस्त
मेरे इस कोमल मन पर

रोमांटिक रोज शायरी

तेरी यह गुलाब सी हसीं जवानी जब से मेरे तन पर फिसली है। सच में मेरा मन बड़ा ही बेकाबू हो गया है। ऐसा लगता है सारा शहर आशिक़ी के रंग में रंग गया है। मेरे इस कोमल मन पर ऐसा जबरदस्त असर हो रहा है कि अब तेरे सिवाय कुछ और मुझे दिखाई देता ही नहीं है। सच तु ही सबसे अच्छा और प्यारा मुझे लगता है। Romantic Rose Day Shayari | रोमांटिक रोज डे शायरी

Visit – Attitude Love Status in Hindi

Visit – Romantic Wedding Anniversary Kavita

Visit – Valentine Day Kavita

तेरे गुलाब से लबों पर मेरे लबों को रख कर देख तुझे मेरा प्यार भी महसूस होगा साथ ही मेरे प्यार की गर्माहट भी तेरे दिल तक निश्चित रूप से पहुंचेगी। ऐसा हसीं वक्त बार बार नहीं आता है तुम्हे यह अवसर गंवाना नहीं चाहिए। तेरे अंदर फिर सच और भी ज्यादा गुलाब सा निखार आएगा। ऐसा निखार कि तुम्हारा प्यार और भी ज्यादा संवर उठेगा।

बड़ा ही मशहूर हो गया हूँ सच में मैं तेरे प्यार में। बड़ी वक्त से तुझे रोज देने को मैं इन्तजार भी कर रहा हूँ। कि कब तु मुझे नजर आये और मैं अपने प्रेम का इजहार तुझ से करूँ। मेरे दिल में तेरे इश्क़ का फितूर छाया है तेरा जैसा महबूब मेरे दिल में समाया है। तु इस आशिक़ का यह रोज लेकर मेरी आशिक़ी को एक नई परवान दे। Romantic Rose Day Shayari | रोमांटिक रोज डे शायरी

Visit – Romantic Propose Day Shayari

Visit – Propose Day Funny Shayari

Visit – Love Messages in Hindi

तुम्हारा दिल मुझे गुलाब का बेहद ही ख़ूबसूरत बागान सा लगता है। ऐसा बागान जहाँ में ताज़िन्दगी मेहमान बनकर रहना चाहता हूँ। तुम इस दिल की फरियाद सुनो और इस दिल के मारे के लिए स्वागत को तैयार खड़ी रहो। वरना यह ज़िन्दगी का ख़ूबसूरत वसंत ऐसे ही निकल जायेगा।

प्रेम दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत अहसास का नाम है। इसके सहारे तो प्रेमी सदियां निकाल देने की क्षमता रखते हैं। प्रेम पाने के लिए आज भी सबसे मजेदार तरीका एक ही है। गर्लफ्रेंड को रोज देकर प्रपोज करने का। यहाँ पर प्रेम शायरिया इसलिए रोज से ही जुडी हुई थी।

Leave a Reply