Romantic Valentine Shayari in Hindi : 14 रोमांटिक वैलेंटाइन शायरी

Romantic Valentine Shayari in Hindi : 14 रोमांटिक वैलेंटाइन शायरी – यहाँ वैलेंटाइन पर बेहतरीन रोमांटिक शायरियां है। वैलेंटाइन एक प्रेम दिवस है। इस दिन आप अपने प्रेम का इजहार करना ना भूलें। सभी शायरियां बहुत ही रोमांटिक और रोचक है। एन्जॉय एंड शेयर –

Romantic Valentine Shayari in Hindi

इन्तजार क्यों रोज तेरा हमको तड़पाये।
कोई ना कोई तो हमें ये बतलाये।
सुना है तु भी हमारे प्यार में है पागल।
बता कब तेरे घर खाने हम पत्थर आयें।

बदहाल हुए लोग इश्क़ करने से।
फिर भी ना डरे देखो इश्क़ करने से।
जान देने की बात कह के लेके चले जाते हैं।
बचके रहो हादसे होते ऐसे ही इश्क़ करने से।

उलफत में डूबे तो इश्क़ करना होगा।
साथ जीने की कसमें खाकर मरना होगा।
प्यार में हद से गुजरने पर भी नहीं डरना होगा।
वरना तेरे घर के सामने फिर धरना होगा।

Visit – Popular Valentine’s Day Gifts

Romantic Valentine Shayari in Hindi | रोमांटिक वैलेंटाइन शायरी

चलाया तुने जो है तीर प्रेम तस्वीर बन गई।
उड़ते हुए अरमानों की देखो तकदीर बन गई।
हुआ हाल तेरे दिल का, वही जो मैंने है पाया।
मैं बना तेरा रांझा और तु हीर बन गई।

तेरी यादों की इन लौ से हम दिल जला बैठे हैं।
बुझे हुए शोलों को यों फूंक लगा बैठे हैं।
करेंगे धूप दीये मेरे, मेरे रामजी को राजी।
क्योंकि मन ही मन हम तुमको भगवान बना बैठे हैं।

देख कोई अच्छा वक्त वार, क्या प्यार करेगी तु।
या फिर देने पर तोहफा ऐतबार करेगी तु।
देख हम हैं नादाँ दिल तेरे नखरे ना समझे।
जो छोड़ चले मुड़कर इन्तजार करेगी तु।

Romantic Valentine Shayari in Hindi | रोमांटिक वैलेंटाइन शायरी

ग़ुस्सेवाली ये अदायें बदनाम तुम्हे कर देगी।
प्यार से देखोगे हमको गुमनाम हमें कर देगी।
अब गुस्सा करूँ या प्यार ना सोचो तुम जाना।
बस दे दो सीधे सीधे दिल वरना नुक्सान तुम्हे कर देगी।

पहचान गंवा दी हमने चाहत यों करते करते।
माँगा है तुझको रब से इबादत यों करते करते।
अब ख्वाईशों के दीये में उलफत की लौ जला दे।
वरना हो जायेंगे फना हम शरारत यों करते करते।

रोमांटिक वैलेंटाइन शायरी

खुदा को याद कर कर के लिखा मैंने तुझे खत है।
बता दे तु सच्ची सच्ची मेरे दिल की क्या कीमत है।
कर ले खुद की तफ्तीश या देख ले मेरी सीरत।
हो जायेगा यह यकीन तुझे आशिक की जरूरत है।

हमने गंवाई पहचान जब गुमनाम मिल गया।
पहले फिसली थी नजरें अब देखो जी दिल गया।
जब बचा नहीं कुछ भी तो बोल दिया लव यू।
उसने इंगेज रिंग दिखाई तो सब कुछ हिल गया।

अधूरा ख्वाब देकर के कहाँ को तुम खो गये।
जगाकर के मेरे तुम अरमां कहाँ को तुम सो गये।
ना रख रोने धोने का यों सिलसिला जारी।
प्यार का फूल खिला दिल में हम तेरे हो गये।

बेकरार होकर के देखो जी प्यार करते हैं।
सितम सहकर के ताजिंदगी हाँ जी इन्तजार करते हैं।
रख के अधरों पे ख़ामोशी छिपाए सीने में तूफ़ान।
मिल जाये एक मौक़ा फट से इज़हार करते हैं।

—— Lokesh Indoura

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

Romantic Valentine Shayari in Hindi

वैलेंटाइन प्रेम का पर्व है। तो अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को आय लव यू बोलना ना भूलें। यह फेस्टिवल प्रेम को और गहरा बनाता है। और पूरे सप्ताह भर प्रेम प्यार चलता रहता है। हैप्पी वैलेंटाइन। एन्जॉय योर लव लाइफ। Romantic Valentine Shayari in Hindi | रोमांटिक वैलेंटाइन शायरी

Visit – Love Messages in Hindi

Visit – Attitude Love Status in Hindi

Visit – Christmas Gift Story in Hindi

रोमांटिक वैलेंटाइन शायरी

Romantic Valentine Shayari in Hindi

यहाँ प्रस्तुत सभी रोमांटिक शायरियां कवि लोकेश इन्दौरा द्वारा रचित हैं। इनका उद्देश्य प्रेम प्यार को बढ़ाना है। जिससे इश्क़ और भी बढ़े। लव दुनिया की सबसे प्यारी चीज है।

Visit – Promise Day Funny Shayari

Visit – Chocolate Day Funny Shayari

Visit – Rose Day Funny Shayari

Valentine Romantic Shayari

प्यार जब होता है तो पता नहीं चलता। और एक लवर कहीं बार जान नहीं पाता कि उसकी प्रेमिका उसे प्यार करती है या नहीं। सो वैलेंटाइन उसे यह अवसर देता है। कि वह अपने इश्क़ का इजहार करे। Romantic Valentine Shayari in Hindi | रोमांटिक वैलेंटाइन शायरी

Visit – Romantic Wedding Anniversary Kavita

Visit – Valentine Day Kavita

Visit – Love Prem Shayari

वैलेंटाइन रोमांटिक शायरी

हम कह सकते हैं। इश्क़ इस दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है। ये इंसान में बहुत परिवर्तन ला सकता है। यह किसी का मुकद्दर बना भी सकता है। तो यह किसी का मुकद्दर बिगाड़ भी सकता है। Romantic Valentine Shayari in Hindi | रोमांटिक वैलेंटाइन शायरी

Watch – Heart Touching Anniversary Gifts Under 500

Watch – Birthday Gifts Heart Touching

Watch – Patni Par Shayari in Youtube

Watch – Love Status in Hindi

romantic valentine shayari

दिल के तराजू में प्यार का क्या मोल है। यह तब ही पता चलता है जब वैलेंटाइन पर प्रेमी प्रेमिका को प्रपोज करता है। अब वह प्रेमिका के हाथ में है कि वह उसके प्यार को एक्सेप्ट करती है या रिजेक्ट करती है।

Visit – Romantic Propose Day Shayari

Visit – Romantic Rose Day Shayari

Visit – Kiss Day Funny Shayari

वैलेंटाइन के अवसर आप अपने प्रेम को कैसे प्रदर्शित करते हैं। यह अपने आप में कला है। कुछ लोग तो अपनी प्रियतमा को कोई प्यारा सा गिफ्ट देना पसंद करते हैं। कुछ है जो अपनी पत्नी को वैलेंटाइन के अवसर पर उनकी वो विश पूरी करना चाहते हैं। जिसकी उसने कामना की हो। जैसे उसे कहीं घूमने जाना हो या अन्य कोई इच्छा।

प्रेम वह हथियार है जिसके माध्यम से आप किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं। प्रेम एक जादू है। जो हमारे जीवन को ही ख़ूबसूरत बनाता है। एक ऐसी हवा है जो जीवन को बहुत ही सुगन्धित और सुहानी बना देती है। अतः हर एक रिश्ते को हमें प्रेम से सींचना चाहिए।

आप का प्रेम के प्रति क्या नजरिया है। क्या आपने कभी किसी से प्रेम किया है। और किस हद तक आप अपने जीवन साथी को प्रेम करते हैं। यह आप कमेंट बॉक्स में हमारे साथ मेंशन कर सकते हैं। देखिये जीवन बड़ा ही सुन्दर और उम्दा है। प्रेम का के बिना यह एक दम नीरस हो जायेगा।

Share your thoughts about love with us. You can reply by comment.

Watch Below – Best Valentine Gift for Hubby

Leave a Reply