Romantic Wedding Anniversary Kavita : 5 बेस्ट रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी कविता

Romantic Wedding Anniversary Kavita : 5 बेस्ट रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी कविता – यहाँ 5 बहुत ही शानदार रोमांटिक एनिवर्सरी कविता है। विवाह की याद फिर से 2. वो मिलन की शब 3. लौट आया विवाह का वह दिन 4. जन्नत बना दी तूने बेरंग सी ज़िंदगानी 5. लगा फिर से तुम चले आये आप अपने रिश्तेदार और दोस्तों को यह कविता भेजें। और कविता शेयर करना ना भूलें।

Romantic Wedding Anniversary Kavita

विवाह की याद फिर से

विवाह की याद फिर से
नया रुप लेके आई
आज ही पकड़ी थी
साजन ने सजनी की कलाई

थामा था जीवन भर का साथ
डाल हाथों में हाथ
और पा लिया जी देखो
ताज़िन्दगी हवालात

खोला था पंडित जी ने
ढेर सारे वादों का पिटारा
हुआ था फैसला बनेगें
ज़िन्दगी भर का सहारा

उसी की यादें ताज़ा करने
चला आया जी यह दिन
मुबारक हो तुम्हे प्रिय
शादी का यह जन्मदिन

फलसफा है यह जीवन का
जहाँ से प्यार ने लिए जनम
कहा यह तुमसे आगोश में आके
सदा सदा मेरे रहोगे सनम

Visit – Heat Touching Anniversary Kavita

कविता – वो मिलन की शब

वो मिलन की शब
फिर से प्रेम धागे पिहरायेगी
जागी थी जिसे देख देख आँखे
देख देख फिर से ना सोयेगी

लम्हा जिसने बांधा था तेरा मेरा साथ
हवन कुंड के ऊपर तारों भरी बारात
गा रही थी मिलन गीत
सींच रही थी तेरी मेरी प्रीत

प्रीत का वह दर्पण आज
बनकर आया है तस्वीर
लगे मैं तेरा हूँ राँझा
तु मेरी मेरी जन्मों जन्मों की हीर

लिखा था किसी ने तेरे संग
मेरा सदियों का फ़साना
आकर बाहों में मेरी
तुम बना गए हो अफसाना

Romantic Wedding Anniversary Kavita

Romantic Wedding Anniversary Kavita : 5 बेस्ट रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी कविता

कविता – लौट आया देखो विवाह का वह दिन

लौट आया देखो विवाह का वह दिन
जब हुआ था फैसला नहीं रहेंगे तेरे बिन

सजे थे उस दिन ख्वाब ढेर सारे प्यारे
कई मुश्किलों के बाद आप हुए थे हमारे

रुत ने ली अंगड़ाई मुहूर्त निकला था आज
और बताये थे मैंने अपने दिल के तुमको राज

खोला था तुमने भी अपने प्यारा का पिटारा
बताया था मुझे मैं हूँ उसमें चमकता सितारा

साथ तेरे हुई कई बार तकरार और फिर रजा
कभी कभी लगी थी ज़िन्दगी मानो हुई है सजा

पर सच ज़िन्दगी मेरी रोशन हुई है तुझे पाकर
दिया है नया जीवन मेरे जीवन को अपनाकर

Visit – Popular Valentine’s Day Gifts

रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी कविता

कविता – जन्नत बना दी तूने बेरंग सी ज़िंदगानी

जन्नत बना दी तूने बेरंग सी ज़िंदगानी
हुआ हूँ मैं गुलज़ार सुन ले तु कहानी

तेरे अरमानों से मेरे सुबह होती पगली
करने उनको पूरा मेरी किस्मत है निकली

गुस्ताखी बहुत की मैंने तुझ से कई बार
और हर गलती पर तूने मुझ में किया सुधार

संजोये मेरे सपने अपना बनाकर सपना
लगा मुझे जीवन में हां मिल गया है अपना

जो मेरे लिए जीता है सोता है संग मेरे
हर पल साँसे जिसकी कहती रहेंगे जी तेरे

Romantic Wedding Anniversary Kavita : 5 बेस्ट रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी कविता

लगा फिर से तुम चले आये

आज जब यह तारीख देखी
लगा फिर से तुम चले आये
भले ही जा चुके तुम सदा को
फिर भी लगा कि तुम चले आये

आज ही तो आई थी तुम
दुल्हन बनकर मेरी
इसके लिए तो बहुत ही
राह तकी थी मैंने तेरी

तेरे संग गुजारा हुआ हर पल
आज भी पहले मिलन सा ज़िंदा है
अब तु नहीं है जीवन में मेरे
कैसे बताये यह सोच शर्मिंदा है

तेरी फूल से हंसी
खिल खिलाती बातें
जब सुनते सुनते तुझको
कट जाती थी रातें

घर से बाहर जाते वक्त
तेरा हाथ हिलाकर मुस्काना
मेरी इच्छा को अपनी इच्छा समझ
संग साथ में जीते जाना

लेते थे करवट देखने को तुझको
होता था बांध आँखों का दीदार
सुबह चादर मिल थी शरीर पर मेरे
कितना छुपा रुस्तम था तेरा प्यार

वैसी की वैसी आज के दिन
लगे फिर से है चली आई
राह तकी तेरी खूब
पर देख तु है ना आई

रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी कविता

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree  Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

Romantic Marriage Anniversary Kavita | रोमांटिक मैरिज एनिवर्सरी कविता

विवाह का जन्मदिन अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि विवाह से आप का एक नया जन्म शुरू हो जाता है। आप जीवन में एक नए मोड़ पे आ जाते हैं। जहाँ अब आपको यह देखना है कि आप को आपकी ज़िन्दगी किधर लेकर जानी है। Romantic Wedding Anniversary Kavita : रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी कविता

हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन बहुत ही खुशहाल हो। शादीशुदा ज़िन्दगी में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। क्योंकि यदि किसी की शादीशुदा ज़िन्दगी दुखी होती है तो उसे कही प्रकार की परेशानियों को सामना करना पड़ता है।

Visit – New Year Instagram Captions

Visit – Hindi Love Status

Visit – Attitude Love Status in Hindi

Romantic Marriage Anniversary Kavita

पहली कविता विवाह की याद फिर से यह बताती है कि कैसे जब वेडिंग एनिवर्सरी का दिन आता है। तो शादी का दिन बिलकुल तरोताजा हो जाता है। ऐसा लगता है जैसे मानो कल ही विवाह हुआ हो। सात फेरे और सात फेरों के दौरान लिए वचन एकदम तरोताजा हो जाते हैं। Romantic Marriage Anniversary Kavita | रोमांटिक मैरिज एनिवर्सरी कविता

पढ़े – विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं

Visit – Happy New Year Love Shayari

Visit – Deepawali Par Kavitayen

कैसे उस पल यह फैसला हुआ था कि हम ताज़िन्दगी एक दूसरे का सहारा बनेंगे। साथ यह भी तय हुआ था कि हर मुश्किल घडी को हम एक दूसरे के सहयोगी बनेगे। अपने जीवन साथी के जीवन में आने वाली समस्याओं को समझेंगे।

Visit – Chai Par Kavita

Visit – Rose Day Kavita

Visit – Hindi Bhasha Par Kavitayen

इसलिए एक जीवनसाथी अपने जीवन साथी को यहाँ बहुत बहुत मुबारकबाद देता है। इस कविता के माध्यम से। क्योंकि उसने उसके जीवन में एक नया मोड़ दे दिया। जीवन अब एक प्रेम कहानी का रूप ले चुकी है। और पत्नी को आगोश में लेकर पति यह कहना चाहता है कि कुछ भी हो लेकिन सदा सदा को हम तुम्हारे ही रहेंगे सनम। Read – Heart Poem in Hindi

शादी की सालगिरह पर कविता | Shaadi Ki Salgirah Par Kavita

कविता मिलन की शब् कहती है। कि यह वही रात थी जब हमारे प्रेम धागे एक दूसरे से उलझ गए। कैसे तुझे देख देख मेरी आँखें जाग रही थी। और तु ना खुद सो पायी और ना ही तूने मुझे सोने दिया। वही लम्हा जिसने बाँधा था तेरा मेरा साथ। जानिए – खुशहाल व मजबूत प्रेम के रहस्य

Visit – Nature Poem in Hindi

Visit – Lord Ganesh Bhajan

Visit – Valentine Day Poems in Hindi

यह वही लम्हा था जिसने तेरा मेरा साथ बाँधा था हवन कुंड के ऊपर तारे अपने रिश्ते के धागे बुन रहे थे इस दिन तेरी मेरी प्रीत को आसमान में सींचा गया था। और तेरा मेरा यह सात जन्मों का रिश्ता बन गया। शादी की सालगिरह पर कविता | Shaadi Ki Salgirah Par Kavita Read – Romantic Love Shayariyan

कविता – लौट आया विवाह का दिन हमें याद दिलाता है। उन दिनों की जब इस शादी के लिए कितना कुछ गठजोड़ करना पड़ा था। कितनी भागा दौड़ी हुई थी। और कितनी समस्याओं से इस रिश्ते को बनाने के लिए गुजरना पड़ा था। वह सभी यादें आज फिर से ताजा हो गई है। Read – Pyar Par Shayari

रोमांटिक मैरिज एनिवर्सरी कविता

सुखद वैवाहिक जीवन की कामना हर कोई करता है। किन्तु यह भी सच है कि हर किसी को सुखद वैवाहिक जीवन नहीं मिलता है। किसी किसी की तो शादी कुछ महीने या दिन ही चल पाती है। हर किसी के भाग्य में वैवाहिक सुख सिर्फ अच्छे कर्मों से ही मिल सकता है। Romantic Wedding Anniversary Kavita : 5 बेस्ट रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी कविता

Visit – Netao Par Kavitayen

Visit – Election Funny Poems in Hindi

कविता – जन्नत बना दी मेरी बेरंग सी ज़िंदगानी में एक जीवनसाथी अपने जीवन साथी को यह बता रहा है। कि उसको जीवन में पाकर उसका जीवन गुलजार हो गया है। उसके जीवन की कई मुश्किलें उसने आसान कर दी है। उसका प्रेम प्यार उसको बहुत ही आकर्षित करता है। Romantic Marriage Anniversary Kavita | रोमांटिक मैरिज एनिवर्सरी कविता

हमारा जीवन हमारे अपनों से घिरा हुआ है। उनकी हमारे लिए बड़ा ही महत्व रखती है। अपने परिवार को खुश रखना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है। अतः आप कोई ऐसा अवसर ना चुकें। जब आप को आपके परिवार को खुश रखने का अवसर मिले। क्योंकि आपके परिवार की ख़ुशी से ही आपको एक नई जिवंत ऊर्जा मिलेगी।

वेडिंग एनिवर्सरी एक बहुत ही शुभ अवसर होता है अपने प्रेम को प्रदर्शित करने का इसलिए आप इस दिन अपने जीवनसाथी को कोई ख़ूबसूरत गिफ्ट देना ना भूलें। यह नीचे वेडिंग एनिवर्सरी के बारे में कुछ ख़ूबसूरत गिफ्ट आपको सुझाये गए हैं। अतः आप एक अच्छे से गिफ्ट का चुनाव अवश्य करें अपने जीवन साथी को देने के लिए।

शादी का यह अनमोल पर्व लोग बड़े ही अलग अलग अंदाज से मनाते हैं ताकि उसको एक नया रूप वो दे सके। अतः यदि आपके दिमाग में कोई चाह आईडिया है तो हमसे अवश्य शेयर करें। आपके अनमोल विचार हमारे पाठकों के लिए बड़े ही महत्वपूर्ण है। शादी की सालगिरह की आपको बहुत बहुत शुभकामनायें। आपके आपके परिवार के साथ हमेशा हँसते मुस्कुराते रहें। आपके जीवन में कोई गम ना हो। Romantic Wedding Anniversary Kavita : 5 बेस्ट रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी कविता

जानिए – Digital Currency Kya Hai

How you celebrate your anniversary. Please share your thought with reply in comment box. Your thoughts have a lot of importance for our readers. So share this with us.

Leave a Reply