Romantic Whatsapp Status in Hindi : बेस्ट 21 रोमांटिक व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी – दोस्तों यहाँ पर व्हाट्सप्प पर शेयर करने को बेहतरीन शायरी है। पसंदीदा स्टेटस शायरी कॉपी पेस्ट करें।
Romantic Whatsapp Status in Hindi
यूँ ही नहीं इश्क़ में नशे का गुब्बार है
कल निगाह मिली आज हुआ प्यार है
तेरे प्यार में खो गया है मेरा दिल
कर कर के तुझे याद जीना मुश्किल
मोहब्बत भी ना हो इतना बेपरवाह
कि दिल में लगे आग मुंह से निकले आह
तु है आशिक़ी मेरी
मेरे दिल की जागीर है
मैं हूँ तेरा राँझना
तु ही मेरी हीर है
आदत है मुझे इश्क़ में गुजर जाने की
और तेरी फितरत हर बार बहाना बनाने की
Visit – Heart Touching Anniversary Gifts
कर ले मेरा इश्क़ कबूल
गुजारिश करता तुझे खुदा कहकर
ना कर नाजनी तु भूल
यूँ बेवजह हमसे जुदा रहकर
जब भी करता हूँ बंद आँखें
तस्वीर तेरी दिखाई देती है
चाहे चुमने को तेरे होठ
तु हाँ क्यों नहीं कहती है
इस जहाँ में इश्क़ की बिमारी
होती बड़ी भयंकर
पाने को प्रेमी कभी श्याम
कभी जपे शिव शंकर
तुम श्याम श्याम कहो
हम राधा राधा सुनाये
आओ प्रीत में जानेमन
दोनों मिलके प्रेम लुटाये
गजब है तेरा मानसूनी चेहरा
संग दिल को अहले दिल बना गया
अब ढूंढता हूँ खुद को खुद में
वो क्या था जिसमें मैं समा गया
Visit – Heart Touching Birthday Gifts
हे पगली यूँ ना देख हमको दूर से
हम आये हैं तुझ से इश्क़ फरमाने
लगता रूप बना तेरा चाँदनी के नूर से
वरना ना होते इतने पगले दीवाने
दीवाना हूँ पागल ना समझ पगली
इश्क़ का मारा हूँ मरीज ना समझ पगली
हम तो तेरी उंगली पकड़ के चलना चाहे
तु दिल दे पर जान ना मांग लेना पगली
कुछ बर्फ है कुछ आग है
मेरे दिल में तेरे राज है
तु बनी है किस पत्थर की
जिसमें दब गई कहीं
मेरे दिल की आवाज है
रोमांटिक व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी
आँसू बहा रहा हूँ
तुझे याद करके दीवानी
लिख दे इक बार हाँ करके
इक नई तु प्रेम कहानी
लबों पर ख्वाहिशें
दिल में कोहराम है
करेगी जब तु पूरी
तब ही मिले आराम है
Romantic Whatsapp Status in Hindi | रोमांटिक व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी
गजब का ढहाया री तूने सितम
कि बना लिया हमको अपना प्रीतम
अब लूट गई निंदिया और मिले रहे गम
ज़िन्दगी बन गई जी देखो अपनी ड्रम
हद हो गई इश्क़ में दगा पाने की
आदत है तुझे बहाने बनाने की
अब लगता है सब कुछ मिट गया
तेरी बहानेबाजी में ही प्यार सिमट गया
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
ना प्रेम से प्यार इस संसार में कुछ है ना ही भविष्य में कुछ हो सकता है। प्रेम वह है जिसमें यह सारा संसार लिपटा है। सच कहें तो प्रेम इस संसार की साँसे है। ऐसी साँसे जिनके बिना जीवन जीवन है ही नहीं। Romantic Whatsapp Status in Hindi | रोमांटिक व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी
Visit – Popular Hindi Novels
Visit – Friendship Shayari in Hindi
Visit – Government Job Shayari
प्रेम ही वह विषय है जो इंसान को जानवर से अलग करता है। जिसका वजूद ईश्वर के समान पूजनीय है। जो अम्बर सा विशाल है। तथा अथाह समंदर सा गहरा है। जो चांद तारों के समान हमारे जीवन को सूंदर बनाता है। Romantic Whatsapp Status in Hindi | रोमांटिक व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी
Visit – Child Birthday Shayari
Visit – Nature Par Shayari
Visit – Baby Shower Shayari
जब इश्क़ होता है तो वह अपनी मेहबूब को काफी याद करते हैं। हर और उसे सिर्फ अपना महबूब ही दिखाई देता है। और क्यों ना दिखाई दे आखिर इश्क़ का नशा है ही इतना जादुई। जादुई इश्क़ के कारनामें भी बड़े ही जादुई होते हैं। पता भी नहीं चलता कि आप कब किस की अदा के कायल हो गए।
Whatsapp Romantic Status in Hindi
प्रेम का जीवन में बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान होता है। बिना प्रेम के यह संसार बिलकुल सुना है। प्रेम ही गर्म मई जून तो प्रेम सावन का महीना है। प्रेम अपने आप में ख़ूबसूरत है। प्रेम की सूरत आपके आशिक या आपकी माशूका की सूरत है।
प्यार में जब भी दिल टूटता है। तो तकलीफ बहुत होती है। क्या करे दिल होता है ऐसी चीज है। जो जब खुश होता है तो बहुत होता है और तकलीफ होती है वह भी बहुत होती है। Romantic Whatsapp Status in Hindi | रोमांटिक व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी
Read – Fashion Par Kavita
Read – Summer Season Shayari
Visit – Veer Shahidon Par Shayari
प्रेम की नैय्या जब चलती है तो जीवन हिलोरें लेने लगता है। जीवन स्वर्ग सा सुन्दर दिखाई देता है। ऐसा लगता है प्रेम ने इस जीवन को जन्नत दिखा दी। हर और से आपको आनंद ही आनंद महसूस होता है।
हद हद बढ़ने लगी है और इश्क़ दिन रात तड़पने लगा है। प्यार को रोग ही ऐसा होता है कि इसमें कुछ भी ध्यान नहीं रहता है। कब सुबह कब शाम पता ना चले यह इश्क़ का नशा, यह नशा ना लगे। Romantic Whatsapp Status in Hindi | रोमांटिक व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी
Visit – Happy Holi Shayari
Visit – Holi Funny Shayari
Visit – Romantic Love Shayari
मानिये प्रेम वह चीज़ हैं जिसमें आप किसी की मुस्कुराहट के लिए जीते हैं आप चाहते हैं कि वह हमेशा खुश रहे। उसकी ख़ुशी में ही आपको अपनी ख़ुशी नजर आती है। उसका हर एक तकलीफ व दुःख आपको उसकी आँखों में दिखाई देने लगता है।
जब जब भी किसी को किसी से सच्चा इश्क़ होता है तो वह व्यक्ति ही जानता है कि यहाँ जहाँ उसके लिए कितना खूबसूरत बन जाता है। हमेशा कोशिश रहती है कि जिससे भी उसको प्यार हुआ है वह हमेशा उसकी नज़रों के सामने ही रहे।
Watch – Girlfriend Birthday Wishes in Youtube
Watch – Putra Ke Janam Par Badhai Sandesh
Watch – Mother Status in Youtube
उसकी यह ख्वाहिश ही प्रेम को महान बनाती चली जाती है। लगता है जीवन में इस के अतिरिक्त कोई और मुकाम ही नहीं। बस घंटों घंटों तक आप अपने प्रेमी को प्यार करते रहें और यह जीवन यूँ ही निकल जाए। Romantic Whatsapp Status in Hindi | रोमांटिक व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी
Follow our Facebook Page and Don’t forget to comment us on love and romantic matter. We always provide you amazing content.