Roop Chaturdashi Wishes 23 Best नरक चतुर्दशी व रूप चौदस शुभकामनाएं

Roop Chaturdashi Wishes : 23 Best नरक चतुर्दशी व रूप चौदस शुभकामनाएं – रूप चौदस व नरक चतुर्दशी की यहाँ पर 21 बेहतरीन शुभकामना शायरी प्रस्तुत है। एन्जॉय & शेयर

नोट – यहाँ प्रस्तुत शुभकामना शायरीयों में बीच बीच में फनी शुभकामना शायरी स्टेटस भी है तथा बेहतरीन शायरियों को इमेज के रूप में भी प्रस्तुत किया गया है।

Roop Chaturdashi Wishes in Hindi

रूपहले तुम्हारे चेहरे पर
चौदहवी का चाँद मुस्काये
हो विष्णु की ऐसी कृपा
स्वर्ग सा आनंद दे जाये
” Happy Roop Chaturdashi “

नरक के हों जाये बंद द्वार
यमराज दे भय मुक्ति उपहार
बड़े आपका सौंदर्य अपार
खिल खिला उठे परिवार
“हैप्पी नरक चतुर्दशी व रूप चौदस”

(फनी)
बन जाओ जी जेंटलमैन
छिड़कर बॉडी पर सेंट
रोकेगा जाने से नरक
रूप चौदस का यह बॉडी पेंट
“नर्क चतुर्दशी व रूप चौदस की शुभकामना”

पढ़ें – दिवाली पर कविताएं

Narak Chaturdashi Wishes in Hindi

नरक के रास्ते ले जा रहा पाप
तो हो जाये आप से दूर
जीवन पकड़े स्वर्ग की राह
रूप निखरे आज भरपूर
“हैप्पी नर्क चतुर्दशी व रूप चौदस”

(फनी)
नजर उतारे यमलोक के सारे यमदूत
सुन्दर लगो ऐसे की डरे कब्रिस्तान के भूत
किले मुंहासे धब्बे सब जाये तुमसे रूठ
चतुर्दशी पर लगो अकल्पनीय अद्भूत
“रूप चौदस व नर्क चतुर्दशी की शुभकामनाएं”

Read – Political Funny Status

जैसे नरकासुर किया अंत
वैसे अंत करे विष्णु आप की बुराई।
सौंदर्य व स्वच्छता के साथ
दीप लाये स्वर्ग जाने वाली अच्छाई।।
“हैप्पी रूप चौदस व नरकचतुर्दशी”

(फनी)
रूप चौदस का खिल खिलाये ऐसा रूप
सौंदर्य के देवी रति भी हो चकित
समझ के अप्सरा देव दूत
ले जायें स्वर्ग होके भ्रमित
‘Happy Roop Chaturdashi & Narak Chaudas’

(फनी)
चतुर्दशी को चेहरे की लिपाई पुताई
ना करना जी इतनी अच्छी खासी
कि ले उड़े अपना समझ
तुम्हे जंगली आदिवासी
“हैप्पी रूप चतुर्दशी”

Read – Good Night Funny Shayari Status

चाँद भी हो जाये फीका
ऐसी खिल खिलाये आपकी सुन्दरता
स्वर्गगामी हो जाए जीवन
ऐसी दे मन को निर्मलता
‘ Roop Chaturdashi Wishes ‘

रूप चौदस शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी शुभकामनाएं

सजे रूप सौंदर्य अपार
स्वर्गगामी हो यह संसार
पल पल हो आपका मजेदार
सदा मुस्काते रहो सपरिवार
‘रूप चौदस व नर्क चतुर्दशी की शुभकामना’

(फनी)
रूप चतुर्दशी को लगे इतनी सुन्दर
कि देख एक तक सब बिल्ली बन्दर
मिले आपको पति ऐसा स्वच्छ सिकंदर
जो लेता हो सफाई करने का ही टेंडर
‘ Happy Roop Chaudas ‘

रूप चौदस रूप खिलाये
नर्कचतुर्दशी स्वर्ग राह दिखाये
प्रेम प्यार का गीत जीवन गाये
इस पर्व की अपार शुभकामनाये

चेहरे के साथ मन भी उठे दमक
चौदहवी का चाँद दे ऐसी चमक
सौंदर्य संग यौवन की भरमार
लाये नित दिन नई बहार
‘ Roop Chaturdashi Wishes ‘

जीवन में मिले हर पाप से मुक्ति
मिले प्रभु की ऐसी अनुपम भक्ति
जीवन का पल पल चन्दन हो जाये
स्वर्ग की तुम्हारे बदन में सुगन्ध हो जाये
“नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं”

परमानंद जीवन में छाये
उड़ती बहारें बसन्त लाये
आप हमेशा रहे हर्षाये
लीजिये आज हमारी दुआयें
‘नर्क चतुर्दशी की शुभकामना’

आपको मस्करी से जुड़े रहने के लिए Facebook Page को लाइक करे। कवि व कविताओं से जुड़ने के लिए आप Twitter Lokesh Indoura को फॉलो करें। और यदि आप वीडियो के माध्यम से कविता सुनना चाहते हैं। तो youtube channel को सब्सक्राइब करें। 

पापों से मिले मुक्ति
मिले स्वर्ग का द्वार
नरक चतुर्दशी का पूजन
करेगा यह उपकार

Roop Chaturdashi Wishes in Hindi

महक उठे काया आपकी
तन भी गाये तराना
पूरा होगा हर वह सपना
जो लगा कभी था फ़साना

रूप चौदस का पूजन
दूर करे सारी सुलझन
खिले यौवन का परचम
महक उठे जी जीवन

Roop Chaturdashi Wishes in Hindi | रूप चौदस की शुभकामनाएं

धन त्रियोदशी से लेकर भैय्या दूज तक चलने वाले दीपावली पर्व का दूसरा दिवस होता है रूप चतुर्दशी या नरक चतुर्दशी। रूप चतुर्दशी के नाम से ही पता चलता है कि यह त्योहार रूप से सम्बंधित है और नरक चतुर्दशी से यह पता चलता है कि यह नरक से जुड़ा है। Narak Chaturdashi Wishes in Hindi | रूप चौदस शुभकामनाएं Read – Smart Phone Kavita

रूप के इस महल में
श्रृंगार करे जी जवानी
रूप चौदस का यह पर्व
लिखे यौवन की कहानी

रूप इंसान का तब अच्छा आता है। जब उसका धन बढ़ता है। आप किसी को भी देख लीजिए जब किसी भी स्टार ने करियर की शुरुआत की तब वह कैसे दिखाई देते थे और आज देखिये वे कैसे दिखाई देते हैं। Roop Chaturdashi Wishes in Hindi | नरक चतुर्दशी शुभकामनाएं पढ़े – नशे पर कविता

श्रृंगार करे यौवन ऐसा
कि इंद्र ले जाए हेवन
रूप चतुर्दशी का पर्व
बने जी ऐसा पावन

अतः धन तेरस को धन का पूजन करो और रूप चतुर्दशी को रूप जमकर रुप सजाये। अच्छे और उज्जवल कपड़ें पहने। ताकि जीवन में अपने आप आनंद की अनुभूति होती है। Watch – Good Morning Funny Shayari in Youtube

मुस्कुराने की वजह दे
आपको यह रूप चौदस
मिले आपको सुन्दरता ऐसी
कि दिल कहे जी बस बस

इसी दिन भगवान कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा व माँ काली के साथ नरकासुर का वध किया था। वध करने के बाद भगवन ने तेल से स्नान किया और अपना रूप निखारा। Roop Chaturdashi Wishes in Hindi | नरक चतुर्दशी शुभकामनाएं Read – Dosti Par Kavitayen

पैराडाइस की अप्सरा थी
हो जाए आज फीकी
सौंदर्य की छाए बहार ऐसी
कि चमक उठे जी बत्तीसी

उसी प्रकार हमें भी रूप चतुर्दशी को तेल से अच्छे से मालिस करना चाहिए व उबटन लगाना चाहिए। जहाँ तक हो कॉस्मेटिक सौंदर्य सामग्री को छोड़कर घरेलू व आयुर्वेदिक सौंदर्य प्रसादन का हमें उपयोग करना चाहिए। Roop Chaturdashi Wishes in Hindi | नरक चतुर्दशी शुभकामनाएं Watch – पत्नी पर शायरी

चेहरा आपका चमके ऐसे
जैसे चमके हो तारे
रूप चतुर्दशी का त्यौहार
आपका ऐसा रूप निखारे

Roop Chaudas Shubhkamana Sandesh | रूप चौदस शुभकामना सन्देश

साथ ही नर्क चतुर्दशी का दिन होने से भी इस दिन का अधिक महत्व बढ़ जाता है। कहते हैं इस दिन जो व्यक्ति यमराज की पूजा करता है। वह नरक में नहीं जाता उसे स्वर्ग मिलता है। इसलिए अच्छा है कि उस दिन आप यमराज की पूजा करें। Watch – Berojgari Kavitayen

नरक चतुर्दशी का पर्व दे
स्वर्ग बाहें पसारे
रूप चौदस की कृपा से
अनुपम सौंदर्य निखारे

कोई ऐसा व्यक्ति नहीं जो हमेशा पुण्य करता हो। ना ही कोई ऐसा व्यक्ति है जो हमेशा ही पाप करता हो। पाप पुण्य का यह लेखा जोखा चित्रगुप्त जी लिखते रहते हैं। और यह निश्चित होता है। कि उसे स्वर्ग में भेजा जाये या नरक में। Narak Chaturdashi Wishes in Hindi | रूप चौदस शुभकामनाएं Read – Happy Birthday Funny Wishes in Hindi

रूप के लिए हमारे देश में बहुत कुछ होता है। दुनिया का एक बहुत बड़ा पैसा केवल श्रृंगार और साज सज्जा में ही खर्च होता है। और रूप चतुर्दशी की बात करें तो यह पर्व ही श्रृंगार और यौवन का है। जितना अच्छे से आप अपने आप को निखार सकते हैं। उतना निखरे यह आपके जीवन में आपको हर वो चीज़ प्रदान करेगा जो कि करनी चाहिए। Visit – धनतेरस बधाई सन्देश

किन्तु कुछ विशेष अवसरों पर विशेष देवों को पूजने से इसका अनुपम लाभ हमारे जीवन को प्राप्त होता है। इससे हमारे जीवन के कहीं पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं। Roop Chaturdashi Wishes in Hindi | नरक चतुर्दशी शुभकामनाएं Read – Student Teacher Funny Shayari in Hindi

हमारा जीवन पाप पुण्य से बंधा हुआ है। हम जो कर्म इस जीवन में करते हैं। उसका फल हमें अपने अगले जीवन में प्राप्त होता है। यदि हम अच्छे कर्म करते हैं। तो हमारा प्रारब्ध बड़ा अच्छा होता है और हम अच्छे कुल और घर में जन्म लेते हैं। किन्तु यदि हमारा प्रारबध अच्छा ना हो तो हमारा अगला जीवन भी बड़ा ही दुखद होता है। विजिट करें – दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

नरक चौदस शुभकामना सन्देश | Narak Chaudas Shubhkamana Sandesh

अतः हमें कोशिश करनी चाहिए। कि हम अपने जीवन को उन्नत बनाये। कहते हैं इस नरक चतुर्दशी कोई की गई पूजा पापों से हमें मुक्ति दिलवाती है। हमारे जीवन को बेहतर से बेहतर बनाती है। इसलिए हमें इस दिन पूजा अवश्य करनी चाहिए ताकि हम अपने पापों से मुक्त हो सकें। Visit – Happy Diwali SMS

इंसान को चाहिए की वह ऐसे शुभ अवसरों का जीवन में ना गंवाए। क्योंकि यह अवसर बड़े सौभाग्य लाते हैं। इस दिन ईश्वर का पूजन बड़ा ही फलदायी और चमत्कारी होता है। और जीवन को सुखों से भरता है। Narak Chaturdashi Wishes in Hindi | रूप चौदस शुभकामनाएं Read – Kali Chaudas Poojan Vidhi

दिन तो हर रोज एक नया आता है किन्तु जो त्यौहार होते हैं वह पूरे साल में एक बार आता है। वार से बड़ा त्यौहार होता है। इस दिन नक्षत्रों की विशेष गति होती है और वैसे ही गति हमारे देवी देवताओं की भी होती है। सो इस दिन किया गया धुप ध्यान बड़ा ही फलदायी होता है और यह चीज़ें निष्फल नहीं जाती है। Visit – Diwali Funny Shayari

अतः आप से प्रार्थना की आप भी इस रूप चतुर्दशी को खूब अपना सौंदर्य निखारें। आप को यह शुभकामना शायरी स्टेटस कैसे लगे। तथा और आप हमेशा क्या अपेक्षा रखते हैं कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताएं। Visit – Diwali Funny Jokes in Hindi

How do you see this festival. What do you think about sin and bless of God. Are you agree with these thoughts If yes then tell why you agree if you not then tell us also that why you not agree.

Read Them also below Given

जानिए – लक्ष्मी पूजन कैसे करें

जानिए – धनतेरस को क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं

पढ़िए – श्री सूक्त का काव्यात्मक हिंदी अनुवाद

Leave a Reply