रोज डे फनी शायरी – Best 21 Rose Day Funny Shayari Jokes Hindi

रोज डे फनी शायरी 2023 – Rose Day Funny Shayari Jokes Hindi – प्रस्तुत रोज डे फनी शायरियां आपके मनोरंजन के लिए है। व्यक्तिगत उपहास उड़ाना हमारा मकसद नहीं है।

रोज डे फनी शायरी

रोज जैसी ब्यूटी तुम
गुस्से में होठों से फोड़े बम।
सोचूं गुलाब जैसे होठों पर
चिपका कर फेवीकीविक सा गम
नुकसान करें संसार का कम।

रोज डे है रोजा कर
प्यार है तो पूजा कर।
नहीं मिले रोज डे पे रोज
तो चुल्लू भर पानी में डूब मर।

गुलाब की पंखुड़ी जैसे उसके होठ
कर रहे थे लोगों के दिलों में विस्फोट।
देख एक बकरी ने गुलाब की पंखुड़ियों को चबाया
और लोगों को दिल में होने वाले धमाके से बचाया।।

Visit – Popular Valentine Day Gifts

शर्म से गाल उसके लाल
गुलाबी चेहरा लगता कमाल।
देकर उसको आज गुलाब
हो जाऊंगा मैं हलाल।।
‘ हैप्पी रोज डे ‘

लाली उसके लबों की करती है यह इशारा।
देखोगे ध्यान से तो हो जाओगे बेसहारा।।

दिल में उसके प्यार
होठों पे थी अगन।
इसलिए शादी के सीजन में
आधा खुला रखा उसने बदन।।

ढक रखा था किसी चीथड़े से
उसने अपना गुलाबी तन।
बोल रही थी दिखने को सुन्दर
बन गयी हूँ मैं निर्धन।।

जब भी वह दिल में झाड़ू लगाती है
अपने भी होठ लगते हैं फड़फड़ाने।
झाड़ू के साथ दिल में लगाए पोछा
तो लगा जैसे जाना चाहते गंगा नहाने।।

गुलाब खाने का था पप्पू शौक़ीन
बिकनी में गर्लफ्रेंड दिखी लव लीन।
तो लेकर बांहों में बनाने लगा सीन
पीछे से तशरीफ़ पर बकरी ने मारा मुंह
वह भी खाने की शौक़ीन थी नमकीन।
सोचा फिर कैसा बना यह लव सीन।।

गुलाब ने लिली से की शादी
और मनाई वेडिंग नाईट।
तो इस प्रेम प्रयास से जन्मे
कमल बाबू रेड एंड वाइट।।

Visit – Romantic Valentine Shayari

प्यार में जब दिया जाता है गुलाब
हाय रे तो दिल शर्माकर होता लाल।
और ब्रेकअप में जब दिया जाता थप्पड़
तो हाय रे गाल पीटकर लाल।
सो प्यार में गुलाब देकर नहीं

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

Rose Day Funny Shayari in Hindi

तेरा हुस्न गौरी मुझे लगता
रोज का सुन्दर बागान
बनके बन्दर क्यों ना
उजाड़ दे पूरी दूकान

फिर से इच्छा जगी
इस बार भी दें तुझे गुलाब
पर डर है कहीं तुम प्रेम पगली
चबाकर ना करे उसे ख़राब

Heart Touching Shayari

तुम बड़ी ही ख़ूबसूरत जवान हो बिलकुल इस गुलाब की तरह सो तुम्हे देख मेरा मन तुम्हे गुलाब देने को करता है। तुम्हारा दिल तुम्हारे अंदर चलने वाले विचारों को चहरे पर साफ़ दिखा रहा है। साफ़ साफ़ दिख रहा है कि तुम पर प्यार का असर है। तुम्हारे छिपे प्यार को कोई भी आसानी से पढ़ सकता है। यह मैं समझ गया इसलिए आज मैं तुम्हे यह गुलाब अता कर रहा हूँ।

गुलाब तो तुझ से लेंगे
सुन ले मेरी महज़बीन
क्योंकि मैं प्रेम सपेरा
तु है दिलभर नागिन

Propose Day Funny Shayari

तुम्हारी आशिक़ी का फितूर फिर से मुझ पर छाने लगा है। तुम बहुत दूर से मेरे द्वारा पहचाना जाने लगा है। हाँ जब प्यार का असर होता है तो ऐसा ही होता है प्रेमी और प्रेमिका के बीच में एक अटूट रिश्ता बन जाता है। प्रेम गहरे से और भी गहरा होता चला जाता है। सुन्दर ख्याल मन को सराबोर करने लगते हैं। अपने ही आप से बातें करने लगते हैं। इस सारे जहाँ को एक तरह से भूल से जाते हैं।

तु कहती तो गुलाब का
बगीचा तोड़ लाता
पर यह सोच के डर गया
कि इसका बिल कितना आता

Romantic Propose Day shayari

Rose Day Jokes in Hindi | रोज डे जोक्स

लेके हाथ में गुलाब तुम भी प्यार के दरिया में कूद सकती हो। यह प्रेम दरिया निरंतर बहता आया है। हाँ इसमें ना जाने कितने डूब गए। जिसका नामोनिशान ना रहा। और कुछ ऐसे भी रहे जो इस प्रेम दरिया में गोते लगाते हुए अमर हो गए। जो हर बात को दिल से मानते हैं। दिल से सोचते है और अपने जीवन के कार्यों को भी दिल से ही करते हैं।

तुम्हारी रग रग में
रोज की खुशबू छायी है
लगता है गुलाब के बगीचे की
तूने दिल से की सफाई है

Visit – Romantic Rose Day Shayariyan

यह दिल बड़ा ही शरीफ और बच्चा है। कुछ नहीं पता की यह कब किस पर आ जाए। यह बड़ा ही कोमल है। हृदय से कोमल इस संसार में कुछ भी नहीं। बस व्यक्ति के पास दिल हो। क्योंकि दिल को दिल बनाता है उसके अंदर प्यार और यदि दिल में प्यार नहीं है तो यह तो एक प्रकार का औजार ही है। जो शरीर के अन्य अंगों की तरह ही काम कर रहा है।

हाल ऐ दिल सूना रहा
मेरा गुलाब का रंग
तेरे दीदार के बिना
लग गया दिल में जंग

Ishq Mohabbat Shayari

रोज डे फनी शायरी
Paheliyan

गुलाब की पंखुड़ियों सा अपना प्यार है। इतना ही ख़ूबसूरत और नाजुक। सो इस प्यार को बड़े ही प्रेम से सहेजना जरूरी है। क्योंकि प्रेम जितना प्रेम से सहेजा जायेगा ज़िन्दगी उतनी ही मजेदार प्यारी होगी। हर एक आशिक़ और माशूका को इसकी बड़ी जरूरत है। कि वह प्यार को संभाले। वरना प्यार को जो ठुकरा दे उसे बड़ा पापी कोई नहीं है। Read – Love Vs Friendship Shayari

Rose Day Shayari in Hindi

इस इश्क़ में सच
कुछ समझ नहीं आता
लगता है रोज देकर
शुरू होता इश्क़ खाता

Romantic Love Shayari

दिल आपका क्या कहता है आप जा अवश्य बताइये। लीजिए यह गुलाब और हमें ना आप सताइये। टटोलिये खुद के अरमान। खुद की खुदाई। क्या सहन कर पाओगी इश्क़ में जुदाई। इश्क़ का सिर्फ एक मजहब है बस प्यार करते रहना। बिना किसी स्वार्थ के बिना किसी मतलब के। चाहे आपका दिलबर आपसे दूर रहे तब भी या आपका दिलबर आपके पास हो तब भी। रोज डे फनी शायरी | Rose Day Funny Shayari in Hindi Read – Love Funny Shayari in Hindi

हम दिल में प्यार ढेर सा
संभल कर रखते हैं
इसीलिए तो सैकड़ों तितलियों
के दिल गुलाब लेने को तैयार रहते हैं।

Visit – Hug Day Funny Shayari

प्रेम ने हमेशा उन को चुना है जो खुदा को प्रिय है क्योंकि प्यार केवल भाग्यशाली व्यक्ति ही समझ सकते हैं। हर किसी में प्रेम को समझने की ताकत नहीं है। क्योंकि प्रेम दिमाग का नहीं दिल का खेल है। अच्छे अच्छे पप्पू इश्क़ में हुए फ़ैल है। तो बहुत सो ने इश्क़ में जी जान लगा दी। फिर भी एग्जाम तक में ना बैठ पाए। तो प्यार को ज़िन्दगी का सच्चा हमसफ़र बनाइये।

दें तुझे गुलाब
या प्रेम कहानी की किताब
बता दे मनचली मुझे
क्या तेरे इश्क़ का हिसाब

rose day funny shayari
Hindi Paheliyan

सीरत अच्छी जरूरी है प्यार में। सूरत का क्या है वह तो हर दिन कुछ बदली बदली सी लगती है। कभी कभी हम यह भूल जाते हैं प्यार शक्ल से नहीं अंदाज़ से ज्यादा दिल का चैन सुकून छिनता है। वैसे इश्क़ को संभालने के लिए हर तरह के टोटके करने पड़ते हैं। किसी किसी को तो इश्क़ में सारे टोटके करने पर भी इश्क़ की फोटो तक दिखाई नहीं देती। रोज डे जोक्स | Rose Day Jokes in Hindi दूल्हा दुल्हन पर हास्य शायरी

जब भी कोई लड़का किसी लड़की को प्रपोज़ करता है तो वह उस लड़की को गुलाब को फूल ही देता है। गुलाब प्रेम का प्रतीक है। और प्यार दुनिया में सबसे खूबसूरत है। जो इस संसार को और भी सुन्दर बना देता है। रोज डे फनी शायरी | Rose Day Funny Shayari in Hindi Read – Boy Vs Girl Funny Shayari

रोज डे वैलेंटाइन वीक से जुड़ा पहला प्रेम इजहार का दिन है। किसी को इस प्रेम इजहार में प्यार मिलता है। तो किसी को थप्पड़। खैर यह तो प्रोपोज़ करने के तरीके के साथ लड़की के मूड पर भी डिपेंड करता है। Enjoy – मोबाइल फनी शायरी

रोज डे शायरी इन हिंदी
rose day funny shayari

प्यार उस प्यारी चिड़िया का नाम है। जिसे पाना हर किसी के बस की बात नहीं। प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत नशा है। गुलाब इस नशे को बड़ा देता है। रोज डे पर रोज ही प्रेम को और भी ज्यादा आतुर बना देता है। Rose Day Funny Shayari Quotes Jokes Hindi Growing Rose Tips

रोज प्यार का अहसास दिलाता है। एक ऐसा अहसास जो पूरे जीवन भर जीवन को आनंदायी और मधुर बनाता है। प्यार और रोज का रिश्ता है जन्म जनम का है। गुलाब इसलिए सुन्दर नहीं कि वह सुन्दर दिखता है। अपितु इसलिए वह अपनी खुशबु लुटाता है। रोज डे फनी शायरी | Rose Day Funny Shayari | रोज डे शायरी

रोज डे फनी शायरी

प्रेम भी उसी गुलाब के समान है। गुलाब की खुशबु मन को आनंदित करती है। और साथ ही प्यार से भी भर देती है। रोज में ही वह ताकत है। जो प्रेम से किसी लड़की को दिए जाने पर प्रेम को स्वीकार करने के इजहार बन जाते हैं। रोज डे फनी शायरी | Rose Day Funny Shayari | रोज डे शायरी Visit List – Funny Shayari in Hindi

ज़िन्दगी का ख़ूबसूरत नगमा है यह खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है जब इसमें प्यार का रस गुल जाता है। बिना प्यार के रस के जीवन का रस भी फीका फीका सा है। प्रेम प्यार के बिना यह जीवन एकदम कोरे कागज के जैसा है।

Watch on Youtube – Girlfriend Par Kavita

Watch on Youtube – Girlfriend Funny Shayari

Watch on Youtube – Dosti Par Kavita

प्रेम प्यार में वैसे तो एक से बढ़कर एक तोहफे आप अपनी हसीना को दे सकते हैं। किन्तु गुलाब का फूल हमेशा उनमें भी अनमोल ही रहेगा। क्योंकि प्यार के लिए गुलाब से ख़ूबसूरत कुछ और हो नहीं सकता है। गुलाब ही प्रेम की शान को बढ़ाता है। प्रेम से सुन्दर कुछ नहीं। रोज डे जोक्स | Rose Day Jokes in Hindi

रोज डे फनी शायरी पर आप हमें अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। धन्यवाद्। Go To – Maskaree Home Page

Leave a Reply