Rose Day Kavita : रोज डे कविता | गुलाब पर कविताएं – यहाँ रोज डे के अवसर पर तीन बेहतरीन गुलाब/रोज पर कवितायेँ प्रस्तुत है। ये कविताएं निश्चित रूप से आपके मन को स्पर्श करेगी। पढ़े व शेयर करना ना भूलें। 1. गुलाब सी हसीन वो 2. लेके खड़े थे हम गुलाब उसके वास्ते 3. रोज देने का मन उसे
Rose Day Kavita : रोज डे कविता
कविता – गुलाब सी हसीन वो
गुलाब सी हसीन वो क्या उसे गुलाब दूँ।
खुश्बू का है बाग़ वो देख देख ख्वाब लूँ।
गुजरे जब भी नज़रों से दिल में बजे गिटार
नूर उसका देखकर बढ़ता जाये प्यार
कितना चाहूँ उसको इसका क्या हिसाब दूँ
गुलाब सी हसीन वो
गुलाबो नाम रख दूँ सोचता मैं इश्क़ में
देख उसकी सुंदरता गलती ना हो जाये रश्क में
रूप के इस महल पर खुदा को आदाब दूँ
गुलाब सी हसीन वो
गुलाब से होठ है अंग अंग गुलबदन
क्या गुलाब की पायल पहना दूँ गुलाब के कंगन
गुलाबी उसका नशा और क्या शबाब दूँ
गुलाब सी हसीन वो उसको
कविता – लेके खड़े थे हम गुलाब उसके वास्ते
लेके खड़े थे हम गुलाब उसके वास्ते
इच्छा थी हमारी कभी निकले हमारे रास्ते
ताकि मुलाक़ात इस बहाने से हो
प्रेम की शुरुआत प्रेम फ़साने से हो
समझे गुलाब सा कोमल हमारा दिल
महके गुलाब सा उस पहली का भी संग दिल
आरज़ू मन में कई दिनों से इंतज़ार में
कई गुलाब मुरझा गए देखो हमारे प्यार में
पर सच्चे इश्क़ की यारों कौन करता है कदर यहाँ
हाथ में रखे हुए गुलाब हम रह गए वहां के वहां
कविता – रोज देने का मन उसे
रोज देने का उसे आज कर रहा मेरा मन
कर ले वह स्वीकार तो होगा जीवन चन्दन
यह आरज़ू पाले बैठे देखो कब से हम
कर लेगी आज कबूल तो दूर होंगे गम
सताएं गए प्यार में हम उसके द्वारा खूब
ना होगी शुरुआत तो जायेंगे जीवन से ऊब
बस दिखे इक नजर यह गुलाब है सुन्दर
है बिलकुल इस जैसा दिल मेरा दूंगा खबर
क्योंकि प्यार में इससे अनमोल तोहफा नहीं
एक बार जुड़ेगा इससे तो मिलेगी ऐसे वफ़ा नहीं
— Lokesh Indoura
Rose Day Kavita : रोज डे कविता | गुलाब पर कविताएं
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Rose Poem in Hindi | रोज दिवस पर कविता
प्रेम की खूबसूरती को यदि को असल में प्रेम से ही बयां करता है। तो वह गुलाब है। गुलाब ना केवल एक सुन्दर फूल है बल्कि यह उतना ही खुशबूदार भी है। इसकी सुगंध किसी की साँसों में घुल जाती है। पहला इत्र गुलाब से ही बना था। गुलाब अपने आप श्रेष्ठ सुगन्धित फूलों में से एक है। पढ़े – डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन लाइफ स्टोरी
रोज खूबसूरती का इतना बड़ा प्रतीक है। किसी भी लड़की की अपार सौंदर्य की तुलना यदि किसी फूल से होती है। तो वह रोज ही होता है। रोज के नाम से कई प्रकार के साबुन शेम्पू व अगरबत्ती जैसे प्रोडक्ट भी बाजार में आपको आसानी से देखने को मिल जायेंगे। क्योंकि रोज नाम ही स्वाभाविक रूप से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। पढ़ें – गुरूजी पर शायरी
कोई भी जब हसीना जब रूठ जाती है तो उसका आशिक़ उसको सामान्य तरीके से रोज देकर ही मनाता है शायद रोज से सुन्दर, बेमिसाल और सस्ता उपाय कोई और हो ही नहीं सकता है। रोज अपने आप में खूबसूरती की नई नई मिसालें लिख रहा है। और शायद यह धरती जब तक रहेगी तब तक रोज इस दुनिया को ऐसे ही अपनी सुंदरता और सुगंध लुटाता रहेगा। Rose Poem in Hindi | रोज दिवस पर कविता पढ़े – रक्षा बंधन का इतिहास
गुलाब के इस फूल की कई किस्में आपको इस संसार में मिल जाएगी। इसे लगाना भी बड़ा आसान है। केवल कलम रोपण से यही पौधा किसी के भी घर या बगीचे की शान बन सकता है। और वहां के वातावरण को खुशनुमा बनाने की क़ाबलियत रखता है। फिर कोई क्यों भला गुलाब के इस चमत्कार से अछूता रहे। पढ़े – लव दोस्ती पर शायरी
गुलाब ऐसे फूल है जिसे ना केवल ईश्वर की पूजा में उपयोग लिया जाता है। बल्कि जब किसी की शादी या सगाई होती है तब भी इस फूल की वरमाला बनाकर कपल को पकड़ाई जाती है। ताकि वे एक दूसरे को पहनाये और अपने रिश्ते को सूंदर और महकता सा बनाये जो रिश्तों में प्रेम भरेगा। Read – Poetry on Lord Krishna
Rose Par Kavita : रोज पर कविताएं
कोई भी मजनूँ यदि अपनी लैला को कोई कीमती तोहफा ना दे पाए तो स्वाभाविक रूप से वह गुलाब तो दे ही देगा। और इस एक मात्र छोटे से उपहार को पाकर ही वह झूम उठती है। क्योंकि इस के साथ प्रेम अपने आप जुड़ सा गया है जिसके कारण गुलाब को मूल्य बहुत साधारण होते हुए भी बेशकीमती हो जाता है। Rose Par Kavita : रोज पर कविताएं Visit – Hindi Funny Riddles
वैलेंटाइन जैसे दिवसों पर तो गुलाब का मिलना ही दुर्लभ हो जाता है। क्योंकि हर कोई अपनी पत्नी या प्रेमिका को यह ख़ूबसूरत भेंट अवश्य देना चाहता है। ताकि उनका प्रेम हमेशा समृद्ध और प्यारा हो। उनका जीवन गुलाब की तरह निखरता जाए शायद यही एक भावना मन में रहती अवश्य होगी। जो कि गुलाब निभाने में पूर्ण रूप से सक्षम है। Visit – Hindi Funny Quotes
रोज डे पर कोई भी लड़का किसी लड़की को गुलाब देकर दिल जितना चाहता है। क्योंकि उसे पता है आज रोज है और वह इस ख़ूबसूरत फूल को लेने से हिचकिचायेगी नहीं। इस प्रकार धीरे धीरे इस छोटे से तोहफे से प्यार परवान चढने लगता है। और दोनों में दिलों में गुलाब जैसे प्रेम फूल खिलने लगते हैं। Rose Day Kavita : रोज डे कविता | गुलाब पर कविताएं
Here you can tell us you feeling about these poems or it may be rose. As you know rose is a symbol of love and rose represents to beauty. But it may be wrong. According to you what is the importance of rose for lovers. If you have a gf or bf and how do you like to propose to him or her. share with us you valuable thoughts. Thanks Viewers for you time.