Shaadi Par Shayari : शादी पर शायरी – यहाँ शादी पर बहुत ही प्यारी और रोमांटिक बधाई शायरी प्रस्तुत है। पढ़ें और शेयर करें –
Shaadi Par Shayari
हो रहे तुम्हारे हाथ पीले
खुशियों ने किया श्रृंगार
आने वाले जीवनसाथी से
मिलेगा सात जन्म का प्यार
बजने लगे शादी के बाजे
ली कलियों ने अंगड़ाई
अब तुम्हारे दिल में देखो
बजी प्रेम की शहनाई
खिली तुम्हारे गालों पर
देखो अनोखी मुस्कान
जो किसी के साथ बनाने जा रहे
इक प्यारा सा जहान
शादी है मिलन का धागा
प्रेम से रखना संभाल
पल पल करेगा देखना पोषण
रहोगे जी खुशहाल
Vivah Shayari | Shadi Shayari | Shaadi Shayari
उड़ते पंछी थे तुम तो
अब होने आये कैद
कर दिया इस तरह
जिस नाव पे बैठे छेद
पढ़ें – राजनीति पर जोक्स
मेहंदी लगी जो हाथों में
सुहाना हुआ मन
जब होगा उससे मिलन
तो झूम उठेगा बदन
पढ़े – चुनाव पर शायरी
बैंड बाजों का शोर
उठे तन मन में हिलोर
शादी की शुभकामनाएं
दे रही कायनात चंहुओर
दूल्हे का सेहरा सुहाना
दुल्हन का है दिल दीवाना
सो बना एक नया आशियाना
बस अब प्यार करते चले जाना
पढ़ें – दहेज़ पर कविता
शादी है प्रेम की सूरत
ज़िन्दगी जीने की जरूरत
सो दे रहें हैं आप दावत
सदा खुश रहो खुदा से इबादत
फूटी प्रेम की कलियाँ
घर में आई खुशियाँ
हुई रंग रंगीली दुनिया
लो शादी की बधाईयाँ
दिल के प्रेम को मिली पहचान
आज लिख के उसने अपना नाम
अब जीवन नहीं रहा जी आम
शादी का हमारी ओर से सलाम
शादी सात जनम का तोहफा
रखना जी इसे पल पल संभाल
देखते देखते आपके
होंगे जी दिन बेमिसाल
आशिक़ी का यह रूप
शादी बन कर आया है
जीवन में प्रेम प्यार का
अब तेरे साया है
Read – Christmas Wishes in Hindi
अब रोज कोई पूछेगा
देखना दिल का हाल
खिलायेगा नए नए पकवान
करेगा गाल लाल
शादी पर शायरी | Marriage Shayari
सात ऋतु ने जब ली अंगड़ाई
तो शादी की रुत चली आई
फैला कर बांहे तन्हाई को विदाई
मिली है देखो अब प्रेम दवाई
हुआ है दिल प्रेम पतंगा
जीवनसाथी पर होगा फ़ना
प्रेम को मिलेगी पतंग
सो उड़ते जाओ समझो ना
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
विवाह बड़ा ही खूबूसरत रिश्ता है। हमें चाहिए कि हम इस रिश्ते की गरिमा को बनाये रखें। माना शादी के रिश्ते को निभाना आसान नहीं था। लेकिन हाँ इस पवित्र रिश्ते को पूरी तरह से संभाले रखने का ईमानदारी से प्रयास हमें अवश्य करना चाहिए। Watch – Patni Par Shayari in Hindi
जीवन प्रेम के पंखों पर जब सवार होता है। तब ही वह ज्यादा सुन्दर लगता है। अतः शादी के रिश्ते में प्रेम का तड़का लगता रहना चाहिए। बिना प्रेम सब सुन है। प्रेम जीवन का अमृत है। पढ़ें – पुरुष पर कविता
दिल की दूकान में शादी का सामान अच्छे से आ जाए ये इतना आसान नहीं है। आपको दिल उसके अनुसार ही बड़ा करना पड़ता है। क्यों की इस शादी टूटने फूटने व रोने धोने वाली चीजें बहुत है। पढ़ें – दुल्हन पर शायरी
Vivah Shayari | Shadi Shayari
जीवन वास्तव में कठिनाइयों से तब से रूबरू होता है जब शादी करते हैं। क्योंकि शादी में कहीं प्रकार की जिम्मेदारियां है। जीवन में सुख चैन कितना है और कितना नहीं यह वास्तव में शादी ही बताती है. पढ़े – भारतीय जवानों पर कविता
विवाह सबसे ख़ूबसूरत रिश्तों में से एक है। इस रिश्ते में दोनों हम सफर के बीच सब कुछ साफ़ होना चाहिए। कोई बात एक दूसरे से छिपे नहीं होनी चाहिए। क्योंकि जीवनसाथीयों एक दूसरे के जीवन पूरा अधिकार होता है और जब यह अधिकार वे एक दूसरे को नहीं देते हैं तब गलतफहमियां पैदा होती है। Read – Christmas Kavita
ध्यान रहे प्रेम के रिश्ते का आधार हमेशा प्रेम ही होता है। अतः हमेशा इस प्रेम के रिश्ते को प्रेम से ही सींचे। दो अलग अलग प्रवृति के लोगों के लिए जीवनसाथ में बिताना उतना आसान नहीं है पर यह करना होगा। Read – Mahatma Gandhi Status
एक अच्छा पति कभी अपनी पत्नी को परेशान नहीं करता। वह उसकी हर अच्छी बात मानता है यही नहीं वह अपनी पत्नी के कहने पर बुरे शौक भी छोड़ देता है। एक अच्छे पति को जैसे होना चाहिए वह वैसे शादी के बाद नजर आये तो फिर शादी बड़ी अच्छे से चलती है। Read – Congress Par Vyangya
प्रेम प्यार अगर वैवाहिक रिश्ते में है तो फिर को दिक्कत उस दम्पति को नहीं आती। अतः दांपत्य सुख के लिए जरूरी है। कि आपके जीवन में प्रेम हो। प्रेम ही वह धागा है जिससे आप हमेशा एक दूसरे से जुड़े रहेंगे। पढ़े – दुल्हन पर शायरियां
ऐसे कहीं किस्से हैं जिसमें एक जीवनसाथी दूसरे को धोखा देते हैं। वे बहुत जल्दी इस रिश्ते को तार तार कर देते हैं कुछ पति पत्नी तो ऐसे हैं कि छोटी सी बात को लेकर ही तलाक़ ले बैठे और आज अफ़सोस करते हैं कि काश उस वक्त मैंने ऐसा नहीं किया होता। Read – Dulha Dulhan Par Jokes
जीवन का हर लम्हा बड़ा ही ख़ूबसूरत होता है और जब हमें हमारे हमसफर का पूरा साथ मिले तो यह संसार और भी ख़ूबसूरत हो जाता है। किसी से कोई गिला नहीं होता नाही किसी से कोई शिकवा होता है। दोनों का हर दिन बड़ा ही ख़ूबसूरत होता है। Watch – Marriage Anniversary Kavita
बड़े ही शर्मसार आजकल के कपल देखने को मिलते हैं वे बेवजह अपने इच्छाओं को एक दूसरे के ऊपर थोपते हैं और इस वजह से उनके रिश्तों में कड़वाहट आती है और यह कड़वाहट सभी जगह दिखाई देती है। Read – Sarkari Naukari Par Kavita
जीवन में पति पत्नी को हमेशा एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। उनका जीवन एक दूसरे के प्रति समर्पित होना जरूरी है। क्योंकि वो ही है जो उम्र के एक पड़ाव तक सदा एक दूसरे के रहेंगे। एक दूसरे से खुशियां शेयर करें। Read – Famous Celebrities Wedding of All Time
यह सारा संसार केवल प्रेम की ही माया है। बिना प्रेम के यह संसार बिल्कुल नीरस है। और विवाह जीवन में सुख की तो आप कल्पना ही नहीं कर सकते। Read – Development Par Kavita Share These Marriage content and don’t forget to comment us.
How did you see a marriage. There are different types of arrangement in different countries like America, Russia, U.A.E., England, Canada but if there lives Indian. All Indians have very special way..
Watch Below – Shaadi Par Shayariyan