मुनाफेवाला शेयर कैसे चुने | Share Analysis Kaise Kare | 11 Ways – शेयर बाजार में शुरूआती दौर में सबसे मुश्किल होता है एक ऐसे शेयर (स्टॉक) का चुनाव करना जो आपके लिए फायदेमंद हो। यहाँ इस वेब पेज पर आपके सामने कुछ ऐसे Share Analysis है। जिनकी मदद से आप एक अच्छे फायदेमंद शेयर का चुनाव कर सकते हैं और इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
Share Analysis Kaise Kare
यदि हम किसी शेयर का बिना एनालिसिस करें उसे चुन लेते हैं तो शेयर मार्केट में हमारे नुकसान के अवसर उतने ही बढ़ जाते हैं। इसलिए यह जरूरी है। कि पहले जिस कंपनी का शेयर हम खरीद रहे हैं उस कंपनी की जानकारी हम करे लें ताकि हम सही स्टॉक का चुनाव कर सकें। यहाँ आपके सामने ऐसे 11 तरीके हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से किसी अच्छे स्टॉक का चुनाव कर पाएंगे।
यहाँ प्रस्तुत यह सभी एक प्रकार के फंडामेंटल स्किल्स है। जिसकी जानकारी एक शेयर मार्किट इन्वेस्टर को होनी चाहिए। क्योंकि यह ऐसी बेसिक स्किल्स है जिसके बिना किसी भी शेयर की वास्तविकता पता नहीं चलती। हो सकता है वर्तमान में वह स्टॉक अच्छा ग्रो कर रहा हो। लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह आगे भी उसी प्रकार ग्रो करे। आपको इसमें यह भी बताया जायेगा। कि केवल एक क्लिक से आप कैसे यह सब जानकारी जुटा पाएंगे।
तो चलिए जानते हैं वो 11 फंडामेंटल एनालिसिस स्किल्स जिनके माध्यम से आप एक फायदेमंद स्टॉक का चुनाव कर पाएंगे।
शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए एप्प डाउनलोड करें
1 Types of Business (How to Analysis a share in Hindi)
किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले आप यह जान लें कि आप किस प्रकार की कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। कहीं वह एक ऐसी कंपनी तो नहीं जिसका कोई भविष्य नहीं है। उदाहरण के लिए आप किसी प्लास्टिक मटेरियल वाली कंपनी को चुनते हैं तो आपको ध्यान होना चाहिए कि हर देश प्लास्टिक बैन करने की ओर बढ़ रहा है। तो यह एक नुकसान वाला निवेश हो सकता है।
Share Analysis Kaise Kare : मुनाफेवाला शेयर कैसे चुने
और यदि वह स्टॉक इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स या किसी आर्टिफिशल प्रोडक्ट कंपनी से जुड़ा है तो यह अच्छा है क्योंकि इसकी भविष्य में बहुत डिमांड बढ़ने वाली है। इसलिए यह ध्यान देना बहुत जरूरी है कि हम किस प्रकार का स्टॉक खरीदने जा रहे हैं।
Read – शेयर बाजार की पूरी जानकारी
2 Market Capitalization
दूसरा आधार हमारे पास आता है वह यह है कि कंपनी की कैपिटल कितनी है अर्थात वह कंपनी कितने करोड़ की है। कंपनी को कैपिटल के आधार पर 3 रूप में विभाजित किया गया है। 1 Small Cap 2 Mid Cap 3 Large Cap
स्माल कैप कंपनी वे कंपनियां होती है जो अभी शुरूआती दौर में है। और जिनका मार्किट कैपिटलाइजेशन 5000 करोड़ से कम है। अर्थात ऐसी कम्पनिया जो अभी अभी कुछ वर्षों पहले या विगत वर्षों में लिस्टेड कंपनी बनी है। जो एक प्रकार से अभी शैशव अवस्था में है और धीरे धीरे अब बड़ी कंपनी के तौर पर उभर रही है। इनमें इन्वेस्ट करने का ज्यादा जोखिम होता है। किन्तु जहाँ जोखिम ज्यादा होता है वहां मुनाफा भी ज्यादा होता है।
मिड कैप कंपनी वे कम्पनी होती है जिनका मार्किट कैपिटल 5000 करोड़ से 20000 करोड़ के बीच में है। यह कम्पनिया विश्वसनीय होती है और लार्ज कैप की बनने की ओर बढ़ रही होती है। इनमें इन्वेस्ट करना स्माल कैप की अपेक्षा कम जोखिम भरा होता है।
मुनाफेवाला शेयर कैसे चुने | Sahi Share Kaise Chune
लार्ज कैप कपनियां वे कंपनियां होती है जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 20000 करोड़ से ऊपर होता है। यह पूर्ण रूप से वर्ल्ड वाइड स्थापित कंपनियां होती है। ऐसी कंपनियों में जोखिम कम होता है। किन्तु इनकी ग्रोथ की सम्भावना भी कम होती है। इनमें इन्वेस्ट करना का मतलब है कम रिस्क लेना। और कम रिस्क का मतलब है कम रिटर्न।
अतः अगर विश्लेषण के तौर पर कहा जाए तो आपके लिए सबसे अच्छा होगा कि आप स्माल कैप या मिड कैप कंपनी के शेयर को चुने क्योंकि इनमें ग्रोथ की संभावना ज्यादा है। और जहाँ ग्रोथ की संभावना है वही अच्छे मुनाफे की संभावना है। क्योंकि आपका मुनाफा कंपनी के मुनाफे से हुआ है।
Know – अपना डीमैट अकाउंट कैसे खोलें
3 Profit Growth
एक चीज और जो हमें किसी भी स्टॉक का चुनाव करते वक्त देखनी होती है। किसी उस कंपनी के शेयर की ग्रोथ रेट कैसी है। क्या उसका कीमत बीते कुछ महीनों व सालों में घटा है या बढ़ा है। यह पता होना जरूरी है।
साथ ही आपको यह भी जानना होगा कि कंपनी ने कहीं बोनस शेयर तो अपने शेयर धारकों नहीं दिया है। क्योंकि जब कंपनी बोनस शेयर देती है। तो शेयर की प्राइस गिरती है किन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि शेयर की वैल्यू कम हो रही है।
Share Analysis Kaise Kare | How to Choose a Stock in Hindi
आपको बीते कुछ सालों के रिकार्ड्स देखने होंगे साथ ही कुछ महीनों के भी। इसके अतिरिक्त आपको उसकी के समान जो उसकी प्रतियोगी कंपनी है उसके शेयर को भी देखना होगा। कि उनकी उसके मुकाबले ग्रोथ हुई है या नहीं हुई है।
जब आप शेयर की ग्रोथ रेट देखेंगे तो अपने आप आपको इसकी प्रॉफिट ग्रोथ का पता चल जायेगा अर्थात अभी तक जिन इन्वेस्टर्स ने इसमें पैसा लगाया उनको फायदा रहा या नुकसान।
जानिए – अमीर बनने के 5 अचूक रहस्य
4 Debt (How to Choose a Stock in Hindi)
जब कोई कंपनी खड़ी होती है तो वह पूर्ण रूप से अपने पैसे पर स्थापित नहीं होती है। वह बैंक और दूसरी फाइनेंसियल कंपनियों से ऋण लेती है। अतः यह मालूम करना जरूरी है कि उसके ऊपर कितना कर्जा है। कहीं उसका कर्जा उसकी कैपिटलाइजेशन से ज्यादा तो नहीं है।
यदि ऐसा है तो यह बहुत बड़ा नुकसानदायक सौदा है क्योंकि कंपनी का कर्ज ही कम्पनी की कुल कैपिटल से ज्यादा है। तो वह फिर कभी भी डूब सकती है और इसके साथ ही आपका पैसा भी चला जायेगा।
जानिए – क्रिप्टो करेंसी किसे कहते हैं
5 Return on Equity (ROE)
रिटर्न ऑन इक्विटी किसी कंपनी का देखना भी बहुत जरूरी है इसका सीधा सा अर्थ है कि उसकी जो नेट इनकम है। उस पर वह कितना रिटर्न आपको दे रही है। यदि उसका रिटर्न 15 से ज्यादा है तो यह काफी अच्छा समझा जाता है।
Share Analysis Kaise Kare : मुनाफेवाला शेयर कैसे चुने
6 Return on Capital Employed (ROCE)
रिटर्न और कैपिटल भी देखना बहुत जरूरी है। क्योंकि इसी से हमें पता चलेगा। कि यह कंपनी अपनी उपयोग में आने वाली कैपिटल पर कितना प्रॉफिट दे रही है। अर्थात इस पूँजी का प्रॉफिट रेट कैसा है यदि यह प्रॉफिट रेट 20% से ज्यादा है तो यह बहुत अच्छा है। किन्तु यदि यह 15 प्रतिशत से कम है तो इसमें निवेश से कोई विशेष लाभ नहीं होने वाला है।
Share Analysis Kaise Kare : मुनाफेवाला शेयर कैसे चुने | Sahi Share Kaise Chune
पढ़े – डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी
7. Free Cash Flow
जब कोई बिज़नेस शुरू होता है तो बिज़नेस में उतार चढाव आते रहते हैं। इसलिए यह जरूरी है जो कंपनी है उसके पास फ्री केश फ्लो कितना है अर्थात उसके पास एक्स्ट्रा पैसा कितना है ताकि यदि कम्पनी में कोई बड़ा आर्थिक घाटा होता है तो वह उसकी भरपाई कर सके।
जब कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो होता है। तो उसके ग्रो होने के अवसर बढ़ जाते हैं। यदि उसे कोई बड़ा खर्च करना होता है तो वह बिना कोई कर्जा लिए आसानी से खर्च को वहन कर सकती है।
Share Analysis Kaise Kare : मुनाफेवाला शेयर कैसे चुने
एक प्रकार से फ्री कैश फ्लो वह है। जब कंपनी अपने सभी खर्चो को पूरा कर लेती है। और उसके बाद जो धन उसके पास रखा हुआ है। यह धन ही एक अच्छा डिविडनड देने में सहायक होता है।
जानिए – इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के बारे में जानकारी
8. Promoters Holding
प्रमोटर्स वो होते हैं जो किसी कंपनी के ओनर होते हैं अतः किसी भी कंपनी के प्रमोटर के पास उक्त कंपनी का मालिकाना हक़ कितना है अर्थात उसकी सौंपने में शेयर होल्डिंग कितनी है यह जानना हमें बेहद जरूरी है।
यदि किसी कंपनी के प्रमोटर की शेयर होल्डिंग 45 प्रतिशत से ज्यादा है तो यह काफी अच्छा माना जाता है। क्योंकि किसी भी कंपनी के प्रमोटर की शेयर होल्डिंग ज्यादा होती है तो वह कंपनी निश्चित रूप से विश्वसनीय होती है। क्योंकि उसका जो अधिकांश हिस्सा है वह कंपनी के मालिक के पास है।
Read – Blogger Information in Hindi
9. Price Earning Ratio (P/E Ratio) – मुनाफेवाला शेयर कैसे चुने
किसी भी स्टॉक पर इन्वेस्ट करने से पहले उसका प्राइस अर्निंग रेश्यो भी देख लेना जरूरी है। Price Earning Ratio जितना कम होता है उतना अच्छा माना जाता है पर यह भी ध्यान रहे कि यह माइनस में ना हो।
रेश्यो से ही आपको पता चलता है कि आप जिस शेयर पर इन्वेस्ट करने जा रहे है उस कंपनी का शेयर कहीं उसी प्रकार की दूसरी कंपनी के शेयर की तुलना में महंगा तो नहीं है।
Read – WordPress Information in Hindi
READ – SIP KYA HAI
READ – LUMP SUM KYA HAI
10 Earning Par Ration (EPS) –
इसका अर्थ जैसे कि इसके नाम से ही मालूम होता है कि कंपनी एक शेयर पर कितना कमा रही है। आप यदि किसी उक्त कंपनी का कोई शेयर खरीदेंगे तो आप को कितना प्रॉफिट एक शेयर पर होगा।
इसे ऐसे समझे जैसी किसी शेयर का EPS 10 है और उस शेयर की कीमत 50 रुपये है तो आपको वह शेयर सालाना 20% कमाकर देगा।
10/50 = 0.2*100 = 20%
Share Analysis Kaise Kare : मुनाफेवाला शेयर कैसे चुने | How to Choose Share in Hindi
Read – Web Hosting Information in Hindi
11 News – (How to Choose Share in Hindi)
एक और बहुत महत्वपूर्ण बात जो सभी प्रकार के आंकलन को बेअसर कर सकती है। जब हम किसी कंपनी का कोई शेयर खरीद रहे हैं तो उससे सम्बंधित हाल ही की न्यूज़ भी जान लें।
क्योंकि हो सकता है जिस शेयर को आप खरीद रहे हैं। यदि उसकी न्यूज़ नेगटिव है तो आपको नुकसान हो सकता है और यदि किसी कंपनी का शेयर गिर रहा है और उसकी न्यूज़ पॉजिटिव आती है तो उस शेयर के ऊपर जाने के अवसर काफी हद तक बढ़ जाते हैं।
You should follow Twitter Account Maskaree Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree
Sahi Share Kaise Chune | फायदेमंद शेयर कैसे चुने
अतः इन 11 तरीकों से हम समझ सकते हैं कि हम सही शेयर का चुनाव कैसे कर सकते हैं। जिसे हमको शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट में फायदा हो।
किसी भी शेयर को खरीदने से पहले हमने जाना कि हमें उस कंपनी की स्तिथि को जानना बेहद जरूरी है। हमें उसके भूतपूर्व इतिहास और वर्तमान दोनों को समझना जरूरी है। क्योंकि बिना इस का आंकलन किये बिना सही स्टॉक का चयन करना उतना आसान नहीं है।
यह सारा एनालिसिस आप इस वेबसाइट पर एक साथ फ़िल्टर लगाकर पता कर सकते हैं। – Ticker Tape
इस वेबसाइट के माध्यम से हम आसानी से सारे फ़िल्टर लगा पाएंगे। चाहे वह P/E रेश्यो हो। ROCE या अन्य। यही नहीं यहाँ आप आसानी से कम व ज्यादा मूल्य के शेयर को अपने अनुसार आंकलन कर सकते हैं।
पढ़िए – डोमेन नेम की जानकारी
Read – How to choose your business in Hindi
Know – Polygraph Test in Hindi
Know – Narco Test in Hindi
Read – RBI Virtual Rupee Kya Hai
जानिए – म्यूच्यूअल फण्ड क्या है