स्टॉक मार्केट क्या है : Share Bazar Kya Hai | Stock Market – यहाँ स्टॉक मार्किट से जुडी सभी बेसिक जानकारी उपलब्ध है। तो चलिए जानते हैं स्टॉक मार्किट के बारे में और आपको यहाँ इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।
स्टॉक मार्केट क्या है | Stock Market in Hindi
हमने कहीं बार शेयर बाजार के बारे में सुना है। शेयर बाजार कहो या स्टॉक मार्केट बात एक ही है। शेयर का मतलब होता है हिस्सेदारी।
हर कंपनी के अपने शेयर होते हैं। जब आप इन शेयर को खरीदते तो हो आप उस कंपनी को एक इकनोमिक बूस्ट देते हो। और कंपनी बदले में आपको डिविडनड देती है। यह डिविडनड ठीक वैसे ही है जैसे आप आपको बैंक में फिक्स डिपाजिट कराने पर इंटरेस्ट प्राप्त होता है। हालांकि डिविडेंड दिया जायेगा या नहीं यह कंपनी के ऊपर निर्भर करता है।
स्टॉक मार्केट को सट्टा बाजार भी कहा जाता है और कुछ लोग तो इसे सट्टा बोलकर इसमें पैसा लगाने से परहेज करते हैं बल्कि दूसरों को भी इससे दूर रहने की सलाह देते हैं। किन्तु यह अधूरा सच है।
इसमें कोई शक नहीं कि स्टॉक मार्किट एक प्रकार से सट्टा बाजार है। क्योंकि इसमें पैसा आने और जाने का बिलकुल साफ साफ़ जोखिम है। किन्तु यदि हम इसे लॉन्ग टर्म बेस पर देखें तो यह जोखिम ना होकर के एक प्रकार का बिज़नेस है।
आपने देखा होगा कि कोई भी कंपनी जब शुरू होती है तो उसके शेयर की कीमत बहुत कम होती है। वास्तव में उसकी फेस वैल्यू ही उसके शेयर का प्राइस होता है। किन्तु जब वह कंपनी ग्रो करती है। तो उसके शेयर की मार्किट प्राइस बढ़ती जाती है। जैसे कि ब्रिटानिया बिस्किट का शेयर शुरुआत में 2 रुपये उसकी फेस वैल्यू थी। आज उसकी मार्किट प्राइस 3000 रुपये है।
Stock Market Kya Hai | शेयर बाजार क्या है
तो आप देखिये किसी कंपनी के शेयर की प्राइस लॉन्ग टर्म में बढ़ी या घटी। स्वाभाविक है कि शेयर की प्राइस बढती है। तो सीधा सा फार्मूला है यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए जा रहे हैं। तो शेयर मार्किट एक बिज़नेस है।
हर कोई कंपनी जो होती है वह चाहती है कि वह ग्रो करे। कोई भी व्यक्ति यदि एक साल से ज्यादा अपने पास किसी कंपनी की शेयर रखता है तो प्रॉफिट कमाता है तो इसे LTCG (Long Term Capital Gain) कहते हैं।
शेयर बाजार क्या है | Share Bazar Kya Hai
किसी भी कंपनी जो कोई शुरू करता है अर्थात जो उसमें पैसा लगाता है। उसे प्रमोटर्स कहते हैं। यह प्रमोटर्स शुरुआत में एक या उससे अधिक हो सकते हैं। प्रमोटर भी किसी भी शेयर की फेस वैल्यू तैय करते हैं। फेस वैल्यू का अर्थ है शेयर की स्टार्टिंग प्राइस।
शुरुआत में एक कम्पनी प्राइवेट कंपनी होती है। फण्ड की जरूरत पड़ने पर बाद में यह कंपनी पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन जाती है फिर इससे आगे जाने पर यह लिस्टेड कंपनी बन जाती है। लिस्टेड कंपनी बनने पर कोई भी व्यक्ति इसके शेयर खरीद सकता है। क्यों कि फिर यह पूरी तरह से ओपन मार्किट होता है।
शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए एप्प डाउनलोड करें
Stock Market Kya Hai | शेयर बाजार क्या है
स्टॉक एक्सचेंज वह प्लेटफार्म है जहाँ जाकर एक इन्वेस्टर किसी शेयर को खरीदता व बेचता है। स्टॉक एक्सचेंज एक प्रकार से उसका सिक्योरिटीज प्रदान करता है। भारत में तीन प्रकार के स्टॉक एक्सचेंज है। – 1. BSE (Bombay Stock Exchange) 2. NSE National Stock Exchange और 3. MSEI (Metropolitan Stock Exchange of India)
स्टॉक एक्सचेंज को आसान भाषा में कहा जाए तो यह एक प्रकार की दुकाने हैं जहाँ आप किसी शेयर को खरीदते व बेचते हैं। स्टॉक मार्किट ओपन होने का समय वैसे तो 9:15 AM से 4:00 PM है। किन्तु यहाँ जो छोटे इन्वेस्टर्स है अर्थात जो शुरुआत में इन्वेस्ट कर रहे हैं। उनके लिए एक Pre Opening Market Session होता है। यह मार्किट सेशन टाइम है 9:00 AM से 9:15 AM.
Stock Market Kya Hai | शेयर बाजार क्या है
यह मार्किट सेशन इसलिए होता है ताकि नए इन्वेस्टर्स के लिए हैवी फ्लक्चुएशन को अब्सॉर्ब किया जा सके। 4:00 PM के बाद यदि को शेयर खरीदता है तो इसे AMO कहते हैं After Market Order. हम 4:00 PM से 9:00 AM के बीच हम किसी भी आर्डर को दे सकते हैं किन्तु वह 9:15 AM बाद एक्जीक्यूट होता है।
ब्रोकर, स्टॉक एक्सचेंज का मेंबर होता है। ब्रोकर के माध्यम से ही हम स्टॉक एक्सचेंज में हमारा रजिस्ट्रेशन करवाते हैं ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज के साथ ही क्लीयरिंग हाउस NSCC (National Securities Clearing Corporation) और ICCL (Indian Clearing Corporal Limited से भी जुड़ा होता है।
NSCC क्लीयरिंग हाउस जहाँ NSE से जुड़ा है वहीँ ICCL क्लीयरिंग हाउस BSE स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ा हुआ है।
शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिए (ट्रेडिंग का मतलब है शेयर खरीदना व बेचना) हमें तीन अकाउंट की जरुरत होती है। Demate Account, Trading Account व Saving Bank Account.
Share Market Kya Hai | शेयर मार्केट क्या है
मार्किट दो तरह के होते हैं 1 Primary Market और 2. Secondary Market. प्राइमरी मार्किट वह मार्किट होता है जब कोई कंपनी फर्स्ट टाइम स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होने को आती है यहाँ कंपनी से सीधे सीधे एक इन्वेस्टर शेयर खरीदता है।
सेकेंडरी मार्किट हमारे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज हैं। यहाँ एक इन्वेस्टर से दूसरा इन्वेस्टर शेयर का लेन देन करता है।
किसी भी प्राइवेट कंपनी में ज्यादा से ज्यादा 200 भागीदार हो सकते हैं। इसके बाद उसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी और उससे आगे उसे लिस्टेड कंपनी बनना होता है।
स्टॉक मार्केट क्या है : Share Bazar Kya Hai
जब कोई प्राइवेट कंपनी पब्लिक लिमिटेड बनती है तो वह अपने शेयर IPO के तहत इन्वेस्टर्स को प्रोवाइड करवाती है। ताकि ज्यादा से ज्यादा वह फंडिंग करवा सके। इस कमपनी को Issuer कंपनी कहते हैं। जो कंपनी IPO के तहत आती है उसे ही प्राइमरी मार्किट कहते हैं। IPO का अर्थ है Initial Public Offer.
प्राइमरी मार्किट में कंपनी के तहत एक निश्चित तारीख के बीच में शेयर खरीदने को कहा जाता है। सेकेंडरी मार्किट बॉम्बे और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज हैं जहाँ से शेयर कंपनी और इन्वेस्टर के बीच ट्रेड ना होकर के इन्वेस्टर्स से इन्वेस्टर्स के बीच ट्रेड होते हैं।
पहले शेयर कंपनियां फिजिकल फॉर्मेट में रखती थी आज भी कहीं कपनियां है जिनके शेयर फिजिकल फॉर्मेट में है जैसे रिलायंस, पतंजलि इत्यादि। इन फिजिकल शेयर को डमटेरिअल फॉर्मेट में परिवर्तन डिपाजिटरी करती है। भारत में दो मुख्य डिपाजिटरी है। 1 NSDC – (National Securities Depository Limited) 2 CDSL – Central Depository Securities Limited.
ये दोनों डिपाजिटरी सीधे हम से जुडी हुई नहीं होती है। ये दोनों ब्रोकर से जुडी होती है और इन्वेस्टर ब्रोकर के माध्यम से इनसे जुड़ता हैं Indirectly.
किसी भी शेयर की प्राइस सप्लाई व डिमांड के ऊपर निर्भर करती है। यदि किसी शेयर की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम है तो स्वाभाविक है उस शेयर के दाम में बढ़ोतरी होगी और यदि किसी शेयर की सप्लाई तो ज्यादा है किन्तु डिमांड कम है तो उस शेयर के दाम गिर जायेंगे।
सवाल – क्या हमें शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए ?
यह सवाल शुरुआत से एक इन्वेस्टर के मन में बना रहता है कि उसे शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना चाहिए कि नहीं। क्योंकि शुरुआत से उसके मन में एक डर है। डर यह है कि कहीं उसका पैसा डूब ना जाये। क्योकि उसने सुना है कि यह सट्टा बाजार है।
स्टॉक मार्केट क्या है | Stock Market in Hindi
एक बात आप हमें बताइये आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके केवल पैसे का जोखिम ले रहे हैं ज़िन्दगी का नहीं। जब आप बाइक या कार चलाना सीखते हैं तो वहां ज़िन्दगी का जोखिम होता है यहाँ सिर्फ और सिर्फ केवल पैसे का जोखिम है। ज़िन्दगी का जोखिम बड़ा जोखिम है या पैसे का जोखिम।
Read – शेयर मार्केट में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें
पढ़े – ब्लॉगर के बारे में पूरी जानकारी
पढ़े – वर्डप्रेस के बारे में जानकारी
शेयर बाजार क्या है | Share Bazar Kya Hai
यह एक अफवाह है कि शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए एक बड़ा बैंक बैलेंस होना चाहिए। जरूरी नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के लिए आप 500 रूप से भी शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपका फाइनेंसियल बैकग्राउंड बहुत अच्छा हो।
जानिए – अमीर बनने के 5 अचूक रहस्य
पढ़े – डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी
पढ़े – इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के बारे में जानकारी
Share Market Kya Hai | शेयर मार्केट क्या है
यदि लॉन्ग टर्म बेस पर देखा जाए तो शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट एक प्रकार से बिज़नेस है। आप दूसरों के व्यापार को बूस्ट कर रहे हैं आपको छोटी सी राशि दूसरों के बिज़नेस को एक नया मुकाम दे रही है। और यह अपने आप में एक अच्छी बात है। आप इसे नेगेटिव रूप से ना लें। Read – Loan Par Kavita
Know – Lump Sum Kya Hai
Know – SIP KYA HAI
Know – SHARE ANALYSIS KAISE KARE
स्टॉक मार्केट क्या है | Stock Market in Hindi
कोई भी कंपनी यह कभी भी नहीं चाहती है कि उसके शेयर में गिरावट हो। क्योंकि शेयर में गिरावट का सीधा सा मतलब है कि कंपनी का पतन। वैसे आपको बता दें Read – Money Par Kavita
देखा जाए तो स्टॉक मार्केट एक तरह से सब्जीमंडी की तरह है। जैसे कि यदि मुनाफाखोर यदि प्याज को स्टॉक कर लेंगे तो क्या होगा स्वाभाविक है उसका दाम बढ़ेगा। ठीक वैसे ही शेयर मार्किट में कहीं बार कुछ लोग शेयर को बेचते नहीं है। इससे उनकी डिमांड बढ़ जाती है। पढ़े – जीवन बीमा कविता
पढ़े – होस्टिंग के बारे में पूरे जानकारी
Read – Domain Name Full Information in Hindi
Read – How to Choose Your Business
Read – Polygraph Test Information in Hindi
स्टॉक मार्केट क्या है | Stock Market in Hindi
यहाँ यदि आप किसी कंपनी की 5% से अधिक शेयर खरीदने जा रहे हैं तो कंपनी को इसका साइन मिल जाता है किसी अमुख अकाउंट से बार बार शेयर ख़रीदे जा रहे हैं ऐसी स्तिथि में वह आपके अकाउंट को ब्लॉक कर देते हैं।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Read – Digital Currency Kya Hai
Read – Mutual Fund Kya Hai
Read – Exam Poem in Hindi
Read – Donation Status in Hindi
Read – Poetry on Health in Hindi