Short Hindi Poems | Kavitayen – 4 छोटी हिंदी लघु कविता

Short Hindi Poems | Kavitayen – 5 छोटी हिंदी लघु कविता – यहाँ पर 4 छोटी रोचक कविताएं प्रस्तुत है। पढ़ें – नेता तु दल बदल, चलो चाँद के पार चलो, ट्रैफिक पुलिस मैन बनूँगा, ईमानदार आदमी।

Short Hindi Poems

कविता – नेता तु दल बदल

ले नेता अपना दल बदल
जहाँ फायदा वहाँ को चल
राजनीति मतलब लाभ हानि
तु है नेता लिख नई कहानी

कहानी है खादी कुर्ते की
कुर्ते में लिपटी कुर्सी की
कुर्सी में चिपके नेता की
नेता को सहती पार्टी की

पार्टी कमजोर हुई तु सम्भल
नेतागिरी का रख जारी दंगल
दंगल में छिपा नेता तेरा मंगल
मंगल को भी कर दे तु जंगल

जंगल में अपमान सम्मान छोड़
पुरानों से मुंह मोड़ नये से जोड़
आराम से बैठे आलसी बन दौड़
यही लायेगा स्वार्थ को जोड़ तोड़

जोड़ तोड़ कर तू ले नया दल
नेता है तु तेरा काम दल बदल

Short Hindi Poems | Kavitayen – 4 छोटी हिंदी लघु कविता

कविता – चलो चाँद के पार चलो

चलो चाँद के पार
वह भी बिना स्वर्ग सिधार।
गया बेचारा विक्रम
हमारे आंसू आये हजार।।

काश विक्रम बाबू
चाँद की तस्वीरें भेजता।
तो गली-गली सरफिरा आशिक़
प्रेमिका को चाँद नहीं कहता।।

जिसे देख देख वो कहता
चाँद का टुकड़ा।
विक्रम अंदर से दिखला देता
तो सुनाता फिरता दुखड़ा।।

विक्रम के साथ भी हुआ यही
जैसे ही देखी चंदा की जमी।
दिल में हुई जबरदस्त टूट फुट
और इसरो से संपर्क गया छूट।।

अब लैंडर का नाम विक्रम नहीं
वीर नारी रखा जायेगा।
ताकि चाँद की असलियत देख
घायल नहीं हो पायेगा।।

Short Hindi Poems
Traffic Police Poem

Short Hindi Poems | Kavitayen – 4 छोटी हिंदी लघु कविता

छोटी हिंदी लघु कविता

कविता – ट्रैफिक पुलिस मैन बनूँगा

माँ मुझे बुक्स दिला दो
मैं भी पढ़ने जाऊंगा।
ट्रैफिक पुलिस मैन बनकर
खूब सारा खाऊंगा।।

ना खाऊंगा ना खाने दूंगा
बोले माइक पर मोदी जी।
ट्रैफिक नियम लागू ऐसे कर
झोली खाली कर दी जी।

इस झोली का कितना पैसा
लगता सरकार के हाथ।
बीच में ट्रैफिक पहरेदार
कर लेंगे हाथ साफ़।।

पहले दौ-तीन सौ कमाते
अब कमाएंगे हजार।
देखते देखते अर्थव्यवस्था में
हो जायेगा सुधार।।

तरीका सरकारी खजाना
बढ़ाने का है पाक-साफ़।
लेकिन देश की सड़के
दिख रही जगह जगह हाफ।।

कहीं-कहीं पर हाफ
कहीं-कहीं पर साफ़।
कहीं-कहीं पर गाड़ी निकले
करते हुए मंत्र जाप।।

Read – Makeup Funny Shayari

पर ट्रैफिक वाले का डंडा
सिखाने चला नियम कानून।
सड़कों से बच जाओ तो
धन लूट के पियेंगे खून।।

Read – Student Teacher Funny Shayari

हिंदी लघु कविता
लघु कविता

ट्रैफिक पुलिसमैन द्वारा किया भ्रष्टाचार आसानी से हर किसी को देखने को मिलता है। आजकल यह बहुत आम है। कहीं बार तो तंग आकर लोग ट्रैफिक पुलिसमैन पर ही गाड़ी चढ़ा देते हैं।

Short Hindi Kavitayen

लघु हिंदी कविता – ईमानदार आदमी

जो करता सीधा-सीधा अपना काम।
सुबह जल्दी जाता ऑफिस आये देर शाम।।

बस ऑफिस में खाता थोड़ा पैसा।
तो किसी किसी से लेता चाय समोसा।।

ऐसे पाता ईमानदारी से काम का ईनाम।
फिर भी कुछ बोले रिश्वतखोर बेईमान।।

इसलिए बेचारा कभी-कभी फाइल अटका देता।
कुछ बेकार गरीब लोगों को सबक सिखला देता।।

काटते चक्कर बनके घनचक्कर ऑफिस-ऑफिस।
तुरंत ईमानदारी से काम की देखो देनी पड़े फ़ीस।।

उस फ़ीस को लोग घूस बोल चिड़ाते।
इसलिए बेचारे हर बार थोड़ी-थोड़ी बढ़ाते।।

आखिर टॉर्चर किया जाये तो बढ़ाना पड़े है रेट।
ऐसे ही तो ईमानदारी का काम होता सबसे बेस्ट।।

Read – Reservation Poem in Hindi

बेस्ट होते इस तरह ईमानदारी से काम करते कर्मचारी।
जानते कितनी मुश्किल से मिली है यह नौकरी सरकारी।।

Read – Development Poem in Hindi

वैसे तो सरकारी नौकरी जिसकी भी है उसे चाहिए की वो ईमानदार से अपना काम करे किन्तु ऐसा होता नहीं है। वहम बईमान व निकम्मा बन जाता है।

हिंदी लघु कविता

कविता मनोरंजन का साहित्य का ही नहीं जीवन का सबसे पुराना तरीका है। यहां पर प्रस्तुत एक प्रकार से हास्य व्यंग है। जिनका मुख्या उद्देश्य आपका मनोरंजन करना है। Hindi Funny Riddles

Short Hindi Poems

Read – Hindi Funny Stories

कविता चाँद के पार चलो में – अभी हाल ही में घटित हुई चंद्रयान – २ को फ़ैल का वर्णन है। जिसमें लैंडर विक्रम की सहायता से सुंदरता पर व्यंग किया गया है। यहां व्यंग चन्द्रयान अथवा विक्रम पर नहीं। अपितु प्रेमी व प्रेमिका के ऊपर है। Short Hindi Poems | Kavitayen – 4 छोटी हिंदी लघु कविता

Short Hindi Poems

Read – Hindi Funny Status

हिंदी लघु कविता – ‘ट्रैफिक पुलिस मैन बनुगा’ एक प्रकार से भ्रष्टाचार पर व्यंग है। किस तरह ट्रैफिक नियमों और चालान की सहायता से अब देश की जनता को और आर्थिक शोषण होगा। Short Hindi Kavitayen

यह कविता इस विषय पर प्रकाश डालती है। History – Hindi Literature

Read – Hindi Funny Quotes

छोटी हिंदी कविता – ‘ईमानदार आदमी’ इसी प्रकार से सरकारी कर्मचारी को लेकर व्यंग है। किस प्रकार एक सरकारी कर्मचारी बड़ी ही ईमानदारी के साथ रिश्वत खाता है। कैसे उसके घुस खाने का रेट भी निरंतर बढ़ता जाता है। Read – Hindi Funny Kavita

Visit – Home Page

Leave a Reply