Short Love Poems in Hindi : बेस्ट 7 लघु प्रेम कविताएं – यहाँ पर प्रेम प्रसंग पर 7 लघु कविताएं प्रस्तुत है। 1. कहाँ मिला इश्क़ 2. आईना 3. प्रेम बारिश 4. तेरे चेहरे का शबाब 5. लूट गए हम हुस्न के बाजार में 6. फिर वही पुराना नूर 7. नूर कब बढ़ने लगा है
Short Love Poems in Hindi
कहाँ मिला इश्क़
किसी ने देखा इसे नूर में
किसी ने पाया मुस्कान में
ढाई अक्षर का यह तोहफा
ले गया कोई पहचान ही पहचान में
अब हवाओं के साथ जज़बात बह रहे
लहरों के साथ अरमान मचल रहे
तारों के साथ ख्वाब बुन रहे
चखने को स्वाद प्यार का
अपने रूमानी यार का
——- Lokesh Indoura
Read – Promise Day Funny Shayari
आईना
देखो! दीवार पर आईना लगा है
दिखाता है रूप
सभी के नकली
तभी तो धोखे खाते हैं दिल
काश दिखाता दिल
ऎ आईने तु
दिखाता राज दिल के
ऎ आईने तु
सच दीवार में नहीं
मंदिर में होता
ऎ आईने तु
——– Lokesh Indoura
Read – Chocolate Day Funny Shayari
प्रेम बारिश
कुछ तो हुआ है कहीं पर
वरना मुस्कान ना होती लबों पर
खेल रही हर पल खेल ऐसे नजरें
मानो उतरे सीधी दिल की जमीं पर
अब लगे तूफ़ान सा आयेगा
डूबेगा सब, कुछ ना बच पायेगा
अतः बस खुदा से इतनी सी गुजारिश
शुरू करे तू यदि
तो रुकने ना देना यह बारिश
——- Lokesh Indoura
Read – Hug Day Funny Shayari
तेरे चेहरे का शबाब
गजब का है तेरे
चेहरे शबाब
आँखे बंद करो
तो बन जाता है ख्वाब
सामने आ जाओ तो
नजरें मिला नहीं पाते
कैसी है यह मजबूरी
जिसे चेहरे को देखना चाहते
उसे ही देख नहीं पाते।
सोचते है देखें कभी
एकटक तुम्हें
क्या है तुम्हारे चेहरे में
जो खींचे तुम्हारी ओर हमें।
मालूम ना कभी होगा
ये ख्वाब पूरा।
या रहेगा तेरे शबाब का
असर अधूरा।।
— Lokesh Indoura
लघु प्रेम कविताएं
लूट गए हम हुस्न के बाजार में
लूट गए हम हुस्न के बाजार में
अब मिल रही खबर देखो अख़बार में
अच्छा नहीं यों जीना शराफत से
पता चला आज हमें इस आफत से
जख्म एक नहीं फिर भी सीने में दर्द
आँखें नींद नहीं चाहे कोई हमदर्द
तौबा यह क्या हम कर आये
आस है कोई हाल पूछने घर आये
कितना लुटे हैं जान तो ले जरा
और कितना आगे तक चलेगा माजरा
या हमेशा जख्म रहेगा हरा का हरा
Poet – Lokesh Indoura
फिर वही पुराना नूर
तेरी चेहरा पर नूर
छाया फिर वही पुराना
माना बदल है वक्त
बदला है ज़माना
जब देखा इतने सालों बाद आज
लगा दिल से तेरे भी निकली आवाज
क्या हाल तुम्हारा
कभी अक्स आया
तेरे सपने में हमारा
पर बसा के तेरा चेहरा
बढ़ा लिए फिर से आगे कदम
कहीं भी रहो तुम मेरे हो सनम
इस जनम ना सही
यह आरजू पूरी होगी
अगले जनम।।
—– Lokesh Indoura
नूर कब बढ़ने लगा है
यों देखते रहने से
नूर कब बढ़ने लगा है।
बाहों में आओ तो
जर्रा जर्रा उबलने लगा है।
प्यास दबाये तेरे लब
मानो पूछ रहे बुझाओगे कब
नैनों में है तेरे मीठी से शराब
कह रही लूट लो मेरा शबाब
गालों की तेरी लाली
आरजू बना रही मतवाली
बस अब दिल की तमन्ना
तुम्हे मेरा है बनना
मुझे तेरा है बनना
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Short Prem Kavita | छोटी प्रेम कविता
लव दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है। जिसे होता वही इसे जानता है। प्रेम प्यार का दरिया जब दिल की गुफाओं में पहुँचता है। तो प्यार की लहरे पूरी जीवनशैली को प्रभावित करती है। प्रेम की उड़ान प्रेमी व प्रेमिका को ऐसी उड़ाती है। कि पैर जमीन पर टिकते ही नहीं।
बस दिल और दिमाग दोनों खोये खोये से रहते हैं। प्रेमी बस यही चाहता है। कि वह अपनी प्रेमिका की बाहों में ही अपनी जिंदगी बिता दे। Short Love Poems in Hindi : 3 लघु प्रेम कविताएं Read – Facts About Love Birds
प्रेम बड़ा ही अनोखा बंधन है। यह दिखने एकदम स्वतंत्र है लेकिन फिर भी दो व्यक्ति दिल की डोर से एक दूसरे से बंधे रहते हैं। प्रेम का यह धागा धीरे धीरे इतना मजबूत होता चला जाता है कि जन्मों जन्मांतर का साथ बन जाता है। प्रेमिका भी चाहती है। कि उसका प्रेमी हर कदम पर उसका साथ दे। वह उसका ख्याल रखे।
Read – Painful Hindi Shayari
Read – Dil Par Kavita
Read – Romantic Holi Shayari
Love जब हद से गुजरता है। तो कहीं बार कुछ लवर्स अपनी रह भी भटक जाते हैं। गलत रास्ते पर चले जाते हैं। कुछ तो आत्महत्या तक कर लेते है। Short Love Poems in Hindi : 3 लघु प्रेम कविताएं
दिल जले दिलदार जले। ले जला दे इश्क़ की अगन वरना तेरा बदन भी हजार बार जले। कौन चले महकाने का रस पीने जिसमे उनके भी अगन सौ बार लगे। यूँ है नहीं यह प्यार खुदा का तोहफा। जो पाए इसे मन उसका कहीं ना लगे। Short Love Poem in Hindi
Read – Romantic Rose Day Shayari
Read – Yaad Ghazals in Urdu Hindi
Read – Mohabbat Shayari
जरूरी नहीं कि आपका प्यार आपको मिले। और ना मिले तो क्या हुआ जिंदगी बड़ी ही खूबूसरत है। यह तो हरदम प्यार बरसाती है।
लघु प्रेम कविता | Short Love Poem in Hindi
प्रेमिका का चेहरा बड़ा ही मोहित कर देने वाला होता है। प्रेमी चाहता है उसे देखते रहना। लेकिन यह इतना आसान कहाँ है। प्रेम में कितनी उलझन होती है। यह तो सिर्फ यह दिल ही जानता है।
Read – Romantic Whatsapp Status
Read – Girlfriend Attitude Shayari
Read – Heart Touching Shayari
दिल में छिपा प्रेमिका का वो सलौना रूप रह रहकर ख्यालों में आता है। चेहरा दिल में होने वाली हलचल को बखूबी बयां करता है। दिल का हर भाव चेहरे पर साफ साफ दिखाई देता है। लघु प्रेम कविता | Short Love Poem in Hindi
प्रेमिका कुछ भी अपने आप से छुपाये किन्तु अक्स सब बयां करता है। प्रेमी जब अपनी प्रेमिका को याद करता है तो वह उसका चेहरा ही होता है जिसके माध्यम से वह अपनी प्रेमिका को याद करता है। प्रेमिका भी अपने प्रेमी को चेहरे के माध्यम से ही याद करता है। प्यार दिल से होता है लेकिन उसकी तस्वीर दरअसल चेहरा होता है।
Read – Pyaar Par Shayari
Read – Love Status in Hindi
Read – Valentine Day Kavita
नूर बढ़ाने से कोई फायदा नहीं। मजा तब है जब इसे किसी पर लुटाया जाए। किसी को अपना बनाया जाए। और किसी का हुआ जाए। सुंदरता का नशा प्यार के नशे के सामने फीका है। जब प्यार का नूर हिलोरे लेता है। तो चेहरे का नूर फीका हो जाता है। चेहरा जो दिल के बयां करता है।
यहाँ इन कविताओं में प्रेमिका के चेहरे को देख प्रेमी अपने ख्यालात बयां करता है। बयां करता है जीवन उसके बिना कितना अधूरा है। लघु प्रेम कविता | Short Love Poem in Hindi
Watch – Love Funny Shayari in Hindi
Watch – Good Morning Funny Shayari
Watch – Happy Birthday Funny Wishes
उसके मुखड़े पर उसका प्यार साफ साफ दिखाई दे रहा है। लेकिन वह जो है इक हाँ भरने से डरती है। चेहरा इंसान के मन का आईना होता है। कहीं बार दिल की बात चेहरे पर साफ़ नजर आती है। हालाँकि लड़कियों को चेहरे को पढ़ना इतना आसान है।
Short Love Poems in Hindi : 3 लघु प्रेम कविताएं कोई ना कोई फिर किसी राह मिल जाएगा। बस आप जिंदादिली से अपनी जिंदगी जीते जायें।