श्री सूक्त का काव्यात्मक अनुवाद | Shree Suktam Path in Hindi

श्री सूक्त का काव्यात्मक अनुवाद | Shree Suktam Path in Hindi – श्री सूक्त देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा स्त्रोतम है। यदि कोई इसका पाठ करता है तो निश्चित रूप से धन की देवी लक्ष्मी उस पर प्रसन्न होती है। यहाँ इस श्री सूक्त का काव्यात्मक हिंदी अनुवाद है। जो कि कवि लोकेश इंदौरा द्वारा किया गया है।

Shree Suktam Path in Hindi

श्री सूक्त का काव्यात्मक अनुवाद

सोने सा उसका रंग
हरे रंग का कुछ कुछ संग
सज्जित स्वर्ण रजत से अंग
उस कान्तिमय चन्द्रवत रमा का
हे जातवेद अग्निदेवता
करो मेरे लिए आवाहन

अश्व गाय पुत्रों की दाता
संग स्वर्ण लाये अविनाशी माता
हे जातवेद अग्निदेवता
करो मेरे लिए आवाहन

आगे दौड़ते घोड़े इनके
पीछे रथ रहते हैं इनके
हो प्रसन्न गजनाद सुनके
उस श्री देवी माँ लक्ष्मी का
मैं करता आवाहन

दया तेज की पूर्णकामा मूर्ति
स्वर्ण आच्छादित हो प्रसन्न
भक्त कृपालु कमल आसिनी
गुलाबी वर्ण से है शोभन
साक्षात् ब्रह्मरूपा लक्ष्मी का
मैं करता आवाहन

चंद्रसमान शुभ कान्तिवाली
सौंदर्य अपार द्युतगामिनी
यशस्वी देवगण द्वारा पूजिता
उदारशील माँ कमलधारिणी
दूर कीजिये दुःख दरिद्रता
तेरे वरण से तेरी शरण

सूर्य समान प्रकाश स्वरूपा
तप से तेरे बिल उत्पन्न
उस फल सेवन से बाहर अंदर
दुःख दारिद्रय दूर बनूँ संपन्न

आये मित्र मणिभद्र देव कुबेर
दक्ष प्रजापति की कन्या कीर्ति
मैं जन्मा भारत राष्ट्र में
प्रदान करो मुझको रिद्धि

आपकी बड़ी बहिन वह अलक्ष्मी
क्षीणकाय मलिन रखे भूख प्यास
दुःख दारिद्रय अमंगल दूर कर
मैं चाहूँ माँ उसका विनाश
तुझ में लक्ष्मी करके विश्वास
करता हूँ आवाहन

श्री सूक्त

हे सुगन्धित जिसका प्रवेश द्वार
दुर्लभ नित्यपुष्ट गोमय निवासी
सभी विद्यमान वस्तुओं की रानी
माँ लक्ष्मी बनो मेरे घर की वासी
मैं करता आवाहन

मिले कामनाओं की संकल्प सिद्धि
साथ सच्ची धर्म संगत वाणी
गौ पशु भोज्य पदार्थ देकर
पधारो यशस्वी माँ कहूं कहानी
मैं करता आवाहन

तेरे पुत्र कर्दम की हम संतान
वह कर्दम ऋषि मेरे घर हों उत्पन्न
कमल माला धारिणी माँ लक्ष्मी
हो कुल में स्थापित कर संपन्न

चिकने पदार्थों के रचयिता
चिक्लीत वास करो तुम घर मेरे
साथ में अपनी माता लक्ष्मी का
निवास करवाएं घर मेरे

कोमल स्वाभाव कर में कमल
पीतवर्ण कमल माला धारिणी
पुष्टरूपा चंद्र सी कान्तियुक्त
लक्ष्मी जो है स्वर्ण धारिणी
मैं करता आवाहन

दुष्टों को रखे है जो वश में
कोमल हृदय है वह माता
शरणदात्री मंगलदायी सौंदर्य
सूर्यस्वरूपा का है स्वर्ण नाता
उस लक्ष्मी का है अग्निदेवता
मैं करता आवाहन

अनश्वर उस देवी लक्ष्मी के
आगमन से मिले गौ दासियाँ धन
अश्व पुत्रों की प्राप्ति होकर
हे अग्निदेव करूँ ह्रीं चिंतन

हे भगवती महालक्ष्मी मैय्या
दीजिए ओज आयु आरोग्य धन
मिले धान्य पशु पुत्रों की प्राप्ति
शतायु हो मेरा जीवन
इस कामना के साथ मैं लक्ष्मी
करता हूँ तेरा आवाहन

कवि – लोकेश इन्दौरा

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree  Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

Shree Suktam Path in Hindi

हमारे हिन्दू धर्म धन की देवी लक्ष्मी को बताया गया है। लक्ष्मी जो श्री हरिनारायण विष्णु भगवान की अर्धांगिनी है। आप जानते हैं इस संसार में लक्ष्मी का कितना महत्व है। लक्ष्मी की जरूरत इस सारे संसार को है। हर व्यक्ति लक्ष्मी चाहता है। Read – भगवान गणपति पर भजन

Shri sukt path

आपने यह भी देखा होगा कि हम सब लोग लक्ष्मी की कामना तो करते हैं किन्तु लक्ष्मी की पूजा कब करते हैं। हम लक्ष्मी की पूजा केवल लक्ष्मी पूजन के दिन ही करते हैं। तो भी एक विडम्बना हमने देखी है। कि हमें लक्ष्मी तो चाहिए किन्तु हम मैय्या लक्ष्मी की आराधना से भागते हैं। श्री सूक्त | Shree Suktam Path in Hindi विजिट – माँ सरस्वती वंदना

यहाँ प्रस्तुत यह श्री सूक्त को काव्यात्मक रूप से अनुवादित किया गया है। ताकि आप लक्ष्मी को प्रसन्न करें। आप यह जानना चाहेगें कि आखिर श्री सूक्त के काव्यात्मक अनुवाद की जरूरत क्या है। तो आपको यह समझना जरूरी है। हमारे पुरखों को संस्कृत की समझ थी सो उन्होंने इसे संस्कृत में लिखा। Shree Suktam in Hindi – Read – Lord Shiv Kavita

इस सूक्त के प्रथम छंद के अनुसार मैय्या लक्ष्मी का रंग सोने का है जो कि कुछ कुछ हरे रंग से शोभित हो रहा है। इनके सभी अंग स्वर्ण और चाँदी से सुसज्जित हैं। ऐसी चन्द्रमा के समान कान्तियुक्त देवी का हे अग्निदेवता आप मेरे लिए आवाहन कीजिए। Shri Sukt ka Paath – पढ़े – भगवान राम पर कविता

माता लक्ष्मी अश्व गाय पुत्रों को प्रदान करने वाली है। यह अविनाशी माता रानी है इसके आने से स्वर्ण भंडार तो स्वाभाविक रूप से चला आता है। इसलिए हे जातवेद अग्नि देवता आप मेरे लिए उस माता लक्ष्मी का आवाहन करें।

Leave a Reply