मोबाइल के दुष्प्रभाव – 7 Side Effects of Mobile in Hindi – यहाँ पर आपके सामने मनोरजंक व हास्य तरीके से आधुनिक समय में मोबाइल के प्रभाव प्रस्तुत किये गए हैं। तो एन्जॉय करें और शेयर करना ना भूलें –
मोबाइल के दुष्प्रभाव
‘मोबाइल’- जी जनाब आज इस संसार में जिसका कोई नहीं होता उसका मोबाइल होता है। मोबाइल है तो आसानी से टाइम पास, दोस्तों व रिश्तेदारों से बकवास, और साथ जिंदगी का होता सत्यानाश। आखिर ये सब पब्लिक को कोई उपलब्ध करवा सकता है तो वह है सबका प्यारा – राजदुलारा मोबाइल।
मोबाइल से हम करते हैं टाइम पास।
और मोबाइल करता हैं लाइफ का सत्यानाश।।
मोबाइल ने आज हालात ऐसे ला दिए। कि अजनबी भी अपने बना दिए। कहीं युवतियों के दिल के अरमान को पंख लगे। अपने बाबुल के घर से मोबाइल नाम का पंख लगा प्रेमी संग उड़ गयी। कुछ बालिकाओं ने मोबाइल से ऐसे ऐसे प्रदर्शन किये। कि रोज रात को जनता ने मोबाइल खोल दर्शन किये।
मोबाइल में मिलते तरह तरह के खेल, बच्चे होते फ़ैल। साथ ही मोबाइल में ही मिलते एग्जाम से पहले पेपर। सरकारी तंत्र होता घनचक्कर। मोबाइल से ख़ुशी मोबाइल ही देता गम। किसी किसी की तो जान भी ले लेता बनके बेरहम।
मोबाइल समाज में फैला रहा क्रांति।
और रिश्तों में फैला रहा अशांति।।
साजन से करे सजनी बातें जी भरकर। फिर मोबाइल रिचार्ज होने की होती है फिखर। मोबाइल हो पास तो मन को देता शांति। कहीं देशों में मोबाइल पैदा कर रहा क्रांति। अतः फिर सरकार बंद करे इंटरनेट सेवा।
सच में मोबाइल ने जनता के ऐसे हालात किये। बैठे बैठे लोग हवालात किये। मोबाइल के बिना अब मानो जीवन का अस्तित्व ही मंद पड़ जायेगा। मोबाइल ऐसा चमकता सूरज है। कि हर सुबह बोले गुड मॉर्निंग। और कभी कभी तो गुड नाईट। कुछ लोग तो मोबाइल के सहारे वेडिंग नाईट का मजा तक ले लेते हैं।
About Side Effects of Mobile
वैसे तो मोबाइल के ढेरों दुष्प्रभाव हैं। किन्तु जो सबसे ज्यादा घातक हैं। वे निम्न हैं –
समय की बर्बादी –
वैसे तो कहा जाता है। समय ही धन हैं। किन्तु मोबाइल के सन्दर्भ में जितना दिया जाए कम है। इंसान खायेगा तो मोबाइल प्रयोग। और टॉयलेट जायेगा तो वहां भी करने लगता सदुपयोग। इंसान का समय यदि आज कोई से खा रहा है। तो राक्षस मोबाइल किन्तु इस राक्षस को देवता के सामान पूजा जा रहा है।
इंसान ने किया मोबाइल का यूज़।
और मोबाइल ने किया इंसान का मिसयूज।।
आँखों की कमजोरी –
मोबाइल से चिपकना आज एक चिपको आंदोलन जैसा हो गया है। जो देखो वह मोबाइल से और मोबाइल उससे चिपका मिलता है। दोस्त, रिश्तेदार साथ में बैठे होते हुए भी साथ में नहीं होते हैं। अपने व्यवहार के साथ अपनी आँखे भी इंसान खोने लगे हैं। छोटे-छोटे बच्चों के बड़े बड़े चश्में लग रहे हैं।
मोबाइल को देख देख वह खो बैठी ज्योति।
आज उसकी माँ देख देख उसको रोती।।
टूटते रिश्ते –
आजकल मोबाइल ने कहीं रिश्तों में आग लगा दी। मोबाइल काफी कुछ गुप्त काम करवा देता है। तो यह मोबाइल जो गुप्त रहना चाहिए। उसको एक वक्त में सबके सामने ला भी देता है। और फिर क्या मोबाइल भी टूटता है और रिश्ता भी। लेकिन परवाह रिश्तों की नहीं मोबाइल टूटने की होती है।
शादी के दूसरे दिन बाद ही मिल गया दुल्हन को तलाक़।
क्योकि दूल्हे को मोबाइल में मिले ढेरों रिश्ते नापाक।।
मोबाइल से बिगड़ता स्वास्थ्य
घंटो मोबाइल के साथ के खेलने वाले वास्तव में अपने स्वास्थ्य के साथ भी खेल रहे हैं। अब लोगों की शारीरक गतिविधि कम हो गयी है। लम्बे समय तक टकटकी लगाए वो सिर्फ गेम खेलते रहते हैं। मोबाइल के दुष्प्रभाव – 7 Side Effects of Mobile in Hindi
खिलवाड़ कर रहा सेहत से मोबाइल।
होठों पर छायी गायब हुई शरीर की स्माइल।।
छोटा होता जिंदगी का दायरा –
मोबाइल की वजह से जिंदगी मोबाइल जैसी ही छोटी हो गयी है। जिंदगी और सोच का दायरा मोबाइल में कैद होकर रह गया है। उसे जो भी ढूंढना हो, या किसी को बधाई देना हो। वह मोबाइल उठता है मैसेज टाइप करता है। और खुश हो जाता है। मोबाइल के दुष्प्रभाव | Side Effects of Mobile in Hindi
आप भी मोबाइल का उपयोग कम से कम करें। मोबाइल से कहीं सारे रोग इस जहाँ में फ़ैल रहे हैं। कहीं हमारी यह आदत हमारे लिए भविष्य में कोई घातक रूप ना ले ले। हमें मोबाइल से दूर ही रहना होगा।
Read Also Given Below –
पढ़िए – वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी
पढ़िए – डोमेन नेम के बारे में पूरी जानकारी
Side Effects of Mobile in Hindi
आज के युग में हालाँकि मोबाइल से दूर रहना उतना आसान नहीं है। मोबाइल में आजकल ऐसे ऐसे फीचर आ गए। कि मोबाइल केवल बात ही नहीं करवाता अपितु आप को जानकारी देता है। आपका मनोरंजन करता है। इन सभी विशेषताओं के कारण मोबाइल के यूज़ प्रकोप ज्यादा से ज्यादा बढ़ रहा है। मोबाइल के दुष्प्रभाव | Side Effects of Mobile in Hindi पढ़ें – नारी शक्ति पर निबंध (हास्य व्यंग्य)
आजकल छोटे छोटे बच्चे भी मोबाइल की आदत डाल रहे हैं। मोबाइल उनके जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है। माता पिता भी उनको मोबाइल थमा देते हैं ताकि उन्हें थोड़ा फुर्सत मिल सके। क्योंकि उसके बाद बच्चा मोबाइल में कहीं खो जाता है। Read – Swachh Bharat Abhiyan
अब तो मूवी, सीरियल इत्यादि भी लोग मोबाइल में ही देखना ही पसंद करते हैं। और क्यों ना करें मोबाइल है ही ऐसी चीज। कि आप जब चाहो तब अपनी पसंद का सीरियल या मूवी उसमे देख सकते हैं। मोबाइल के दुष्प्रभाव | Side Effects of Mobile in Hindi पढ़ें – मोबाइल पर हास्य कविता
आज कल तो ढेरो ओटीटी प्लेटफार्म मोबाइल में आ चुकें हैं जैसे अमेज़न प्राइम, ज़ी 5, हॉट स्टार, नेटफ्लिक्स इत्यादि। और यही नहीं कई मूवीज तो केवल ओटीटी प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ हो रही है। और वेब सीरीज ने मनोरंजन की दुनिया में अपना एक अलग ही स्थान काबिज कर लिया है। Visit – Samsung Mobile Company
Read Also Given Below –
Enjoy – Wife Funny Status
Read – Hindi Funny Story
Read – Hindi Funny Status
Read – Trending Hindi Jokes
So Please if you like this article which show bad effects of mobile using, don’t forget to share. Your sharing content can help other people and make their life happy.