सबसे कम लागत वाले बिजनेस : Best 10 Small Budget Business Ideas | Low Invest Plan – जीवन में आगे बढ़ना है पैसा कमाना है। तो सबसे अच्छा तरीका है बिज़नेस का। किन्तु यदि हमारे पास पूँजी कम है तो सबसे बड़ी बात यह है कि हमें ऐसे बिज़नेस के बारे में सोचना होगा। जो कम लागत में शुरू होते हों और ग्रोथ करने पर हमें ज्यादा मुनाफा दिलाते चले जाए। यहाँ आपके सामने ऐसे ही 10 बेस्ट बिज़नेस आइडियाज प्रस्तुत है जो low investment business हैं।
सबसे कम लागत वाले बिजनेस | Small Budget Business Ideas in Hindi
जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी है। इस प्रकार दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा उपभोक्ता यदि किसी देश में है तो वह भारत है। अतः यहाँ किसी बिज़नेस की ग्रोथ के दूसरे देशों की तुलना में अधिक अवसर हैं। बस जरूरत है एक अच्छे बिज़नेस चुनाव की और साथ ही एक अच्छे प्रयास की।
भारत विविधताओं का देश है। विविध प्रकार की संस्कृति यहाँ है। विविध प्रकार की वनस्पति यहाँ है। इस देश में सब कुछ है। इसलिए सम्भावनाएं अपार है। बस जरूरत है पहचानने की। और आपके बिज़नेस आईडिया को एक नया आयाम देने की। हम यहाँ आपके सामने कुछ अच्छे कम लागत वाले बिज़नेस के बारे में बताएँगे। आप उनके बारे में विचार कर सकते हैं या उससे से प्रेरणा लेकर कोई नया आईडिया पा सकते हैं।
सजावटी सामान का बिजनेस (Low Budget Business)
हर कोई अपने घर दुकान या अन्य किसी स्थान को डेकोरेट करना चाहता है। विशेष त्यौहार और उत्सवों में तो सजावटी सामान की बड़ी ही डिमांड रहती है। यदि आप किसी प्रकार के कोई सजावटी सामान तैयार कर सकते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है। आज के समय में यह बड़ा ही मुनाफे का सौदा है। ये सजावटी सामान कम लागत में बनते हैं और बड़ा ही मुनाफा देने वाले होते हैं। या फिर आप किसी और से भी सजावटी चीजे तैयार करवा सकते हैं। आप चाहे तो जो लोग सजावटी चीजें तैयार करते हैं उनसे वे सजावटी वस्तुएं खरीद सकते हैं और सजावटी वस्तुओं का अपना एक स्टोर बना सकते हैं जहाँ आप ऐसी वस्तुओं के बेच सकें। (सबसे कम लागत वाले बिजनेस | Small Budget Business Ideas in Hindi)
Read – How to Earn From Meesho in Hindi
पुराने सामान खरीदने व बेचने का बिजनेस (Small Investment Business) –
लोग पुराने सामान खरीदते हैं और होता कहीं बार यह भी है कुछ लोग पुराने सामान को बेचना चाहते हैं। ऐसा पुराने समय से होता आ रहा है। किन्तु इसमें होता यह है कि जो व्यक्ति अपने पुराने सामान को बेचना चाहता है उसे खरीदार नहीं मिलता है और जो खरीदना चाहता है उसे को पुराना सामान बेचने वाला नहीं मिलता है। आप ऐसे में अपना एक ऐसा स्टोर बना सकते हैं जिसमें पुराना ख़रीदे कर रख लें और धीरे धीरे आप अपनी यह पहचान बनाये कि आप पुरानी वस्तुए बेचते हैं। अपने आप धीरे धीरे आप के खरीदार तैयार हो जायेंगे और आपके पास वे लोग भी आने लगेंगे जिनको अपना पुराना सामान बेचना है। यहाँ आप को अधिक पूँजी की आवश्यकता नहीं पड़ती है बस फर्क यह कि आप क्या खरीद व बेच रहे हैं।
जानिए – कौनसा बिज़नेस करें
उपयोगी सामानों व साधनों को रेंट पर देना –
आजकल चीजों के रेंट में देने का भी बिज़नेस होता है। कुछ लोग तो शादी पार्टी के लिए ड्रेस भी रेंट पर देते हैं। वहीँ कुछ लोग अपने लैपटॉप, कैमरा यदि को भी रेंट पर देते हैं। रेंट पर चीजें लेने वालों की तादाद भी काफी बड़ी है। आपने भी अपने जीवन में महसूस किया होगा। कि काश इस चीज को खरीदने की बजाय इसे रेंट पर ले लिया जाता तो अच्छा होता। होता यूँ है कि कुछ चीजे कभी कभी ही जरूरत के समय काम आती है और उनके लिए आप उनको खरीदना नहीं चाहते बल्कि रेंट पर लेकर अपने काम को अंजाम देना चाहते हैं। ऐसे में यदि आपके पास कार, बाइक, लैपटॉप, कैमरा, फैंसी ड्रेस, ज्वेलरी इत्यादि हैं तो आप आसानी से इनको रेंट पर दे सकते है। अच्छा इसमें सबसे बड़ा फायदा आपको तब होता है। जब आपकी कोई चीज़ डैमेज हो जाती है। क्योंकि आप उसके लिए पहले से डिपाजिट रखवाते हैं।
Read – Swadeshi Business Plan in Hindi
टिफिन सेण्टर का बिज़नेस (Lowest Budget Business Plan) –
आज ऐसे कहीं युवक युवतियां है जिनको किसी दूसरे शहर में रहना पड़ रहा है। कहीं ऐसे कामगार व्यक्ति भी है। यह सब किसी न किसी प्रकार से बिजी है और उनको जरूरत है एक अच्छे भोजन की। एक ऐसे टिफ़िन सेण्टर की जहाँ उनको उचित कीमत शुद्ध व स्वादिष्ट खाना मिल सके। यदि आप यह सुविधा प्रदान कर सकते हैं तो यह बहुत अच्छा है। आपको इससे काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है। टिफिन सेण्टर के लिए आपको बिलकुल भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है आप इसकी शुरुआत अपने घर से कर सकते हैं और फिर अपने आप ही कारवां आगे बढ़ता चला जायेगा। (सबसे कम लागत वाले बिजनेस | Small Budget Business Ideas in Hindi)
Read – Share Bazar Kya Hai
हैंड मेड प्रोडक्ट्स का व्यवसाय
आज हाथ से बनी वस्तुओं का एक नया बाजार बन चुका है। कहीं ऐसे प्रोडक्ट्स बाज़ार में है। जो हाथ से बनाये जाते हैं और जिनकी बड़ी डिमांड है। हाथों से बनी ज्वेलरी, ऊनी कपडे, सोप, खिलोने सभी का एक बड़ा बाजार तैयार हो चुका है। यदि आप भी हाथों से किसी ऐसी वस्तु को तैयार कर सकते हैं जिसे लोग चाव से खरीदें तो आप एक बड़ी मात्रा में इसका प्रोडक्शन करना शुरू करें। या फिर आप चाहे तो जो व्यक्ति हस्तिनिर्मित वस्तु बनाते हैं। उनसे अलग अलग जगह वे वस्तुए कलेक्ट करें। और अपना स्टोर बनाये। साथ ही उनकी मार्केटिंग शुरू कर दें। (सबसे कम लागत वाले बिजनेस | Small Budget Business Ideas in Hindi)
Read – डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी
अगरबत्ती व मोमबत्ती का बिजनेस –
भारतीय संस्कृति में ईश्वर की पूजा अर्चना का बड़ा ही महत्व है और भारतीय बाजार में अच्छी अगरबत्ती, धूपबत्ती व मोमबत्ती का अच्छी खासी डिमांड भी रहती है। आप यदि अच्छी अगरबत्ती, मोमबत्ती इत्यादि बना सकते हैं तो आप को एक बड़ा मुनाफा इस व्यापार से होने की संभावना है। जरूरत है एक अच्छी पैकिंग की। और सही प्रकार से उसकी मार्केटिंग की। (सबसे कम लागत वाले बिजनेस | Small Budget Business Ideas in Hindi)
Read – क्रिप्टो करेंसी किसे कहते हैं
पर्दे व तकिये बनाने का व्यवसाय –
हर घर को जरूरत होती सुन्दर सुन्दर पर्दों की व तकियों की। यदि आप विवध डिज़ाइन व रंगों के परदे तैयार कर सकते हैं तो यह काफी ख़ूबसूरत आईडिया है। आपको बाज़ार से कपडा लाना है तकियों के लिए पहले खोल तैयार करना है और फिर उनको एक बड़ा ही प्यार आकार देते हुए उनको रुई या अन्य मटेरियल जो भरावन होता है। परदे भी आपको अलग नाम के हिसाब से खिड़की, दरवाजे आदि के हिसाब से तैयार करना है।
जानिए – मुनाफेवाला शेयर कैसे चुने
गिफ्ट बास्केट व बॉक्स तैयार करना –
आजकल शादी पार्टियों में गिफ्ट इत्यादि देने का बड़ा ही जबरदस्त करेज है। लोग विविध प्रकार के ना केवल गिफ्ट देते हैं बल्कि बड़े ही मनोरंजक तरीके से उसकी पैकिंग भी करना चाहते हैं। इसमें आजकल गिफ्ट बास्केट, पाउच, बॉक्स इत्यादि का प्रचलन बढ़ गया है। आप ऐसे गिफ्ट को पैक करने के सामान तैयार कर सकते हैं तो यह भविष्य का बिज़नेस है। जिसकी आगे भी संभावनाएं अपार रहेगी। यह बिज़नेस वैसे भी काम खर्चीला है साथ ही बड़ा ही इंटरेस्टिंग भी है। (Low Investment Business Plan in Hindi | सबसे कम लागत वाले बिजनेस)
जानिए – म्यूच्यूअल फण्ड क्या है
आचार व मुरब्बे का बिज़नेस –
भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ आज प्राचीन काल से अचार व मुरब्बे बनाये जाते हैं। इन आचार व मुरब्बों की तो अब देश के बड़े शहरों में ही नहीं विश्व में पहचान होने लगी है। कहीं तो रेस्टोरेंट वाले भी इन आचार को अपने मेहमान को परोसते हैं। आचार खाने को एक नया टेस्ट देते हैं। यह एक ऐसा जायका जो सभी को खूब भाता है। यदि आप के पास यह कला है तो बड़ा ही अच्छा है। आचार मुरब्बे कहीं अलग अलग फ्लेवर में तैयार किये जाते हैं। और एक बड़ा बाजार इनका है। आप यदि आचार व मुरब्बे बड़ी मात्रा में बना सकते हैं तो यह वाकई बड़ी अच्छी बात है। (Low Investment Business Plan in Hindi | सबसे कम लागत वाले बिजनेस)
जानिए – वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर कैसे बने
जैम, फ्रूट जूस, सॉस इत्यादि बनाने का व्यवसाय –
यदि आप फलों सब्जियों के शौकीन है और आप में उनका पेस्ट या जूस निकालने का अच्छा तरीका है। एक ऐसा तरीका जिससे उनको लम्बे समय तक सहेजा जा सके। तो पैकिंग जैम, जूस, सॉस इत्यादि का भी व्यवसाय कर सकते हैं। यह एक अच्छा आईडिया है और इसकी का क्षेत्र भी बड़ा व्यापक है। आजकल तो फास्टफूड का प्रचलन भी बहुत है। और इनमें ऐसे सॉस व जैम की बहुत जरूरत होती है।
Final Words : Low Investment Business Plan in Hindi | कम लागत वाले बिजनेस
बिज़नेस करना वाकई मुनाफा है। किन्तु जरूरी होता है सही बिज़नेस का चुनाव करना। बिना सही बिज़नेस के आप तरक्की नहीं पा सकते हैं। दूसरी सबसे बड़ी बात है आपको उस बिज़नेस हर एक बारीकी को समझना होगा।
Read – जीवन बीमा कविता
Read – Motivational Quotes Vivekananda in Hindi
Visit – Startup India Hub Site of Indian Government
जीवन में यदि तरक्की चाहिए तो अपनी क्षमता के आधार पर हमें अपना मुकाम खड़ा करना चाहिए। हम शुरुआत कर सकते हैं एक छोटे बजट से और फिर धीरे धीरे अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते हैं। यदि आप एक बार अच्छी शुरुआत करते हैं तो फिर धीरे अपने आप एक कारंवा बनता चला जाता है.
Watch – Famous Hindi Novels in Youtube
Watch – Life Changing Resolutions in Hindi
Low Budget Business in Hindi
जीवन में सफलता के लिए अवसर नहीं तलाशा जाता है बल्कि अवसर बनाया जाता है। ऐसा अवसर भी आप बना सकते हैं जो दूसरे के लिए प्रेरणा साबित हो। और फिर आपके बिज़नेस में लोग अपना अवसर देखें। कि काश उनको आपकी कंपनी में जॉब मिल जाये। (low budget business in Hindi | सबसे कम लागत वाले बिजनेस)
Share your thoughts about business. which business do you like. Have you any Idea about a business.