सोशल मीडिया पर कविता ( फनी ) – Best 4 Social Media Funny Poem Hindi | Kavita

सोशल मीडिया पर कविता ( फनी ) – Social Media Funny Poem Hindi | Kavita – यहाँ सोशल मीडिया पर 3 बेहतरीन कविताएं प्रस्तुत है – 1. वाह रे सोशल मीडिया, 2. सोशल मीडिया की लुगाई 3. सोशल मीडिया में गुल होकर संसार 4. सोशल मीडिया की उलझन

सोशल मीडिया पर कविता | Social Media Kavita

वाह रे सोशल मीडिया

सोशल मीडिया का जैसे ही हुआ हमारे जीवन में वेलकम।
तब से मोबाइल लाइफ शुरू, सोशल लाइफ ख़तम।।

ट्विटर व्हाट्सप्प फेसबुक पर पुछा जाये सवाल।
बंदा इमोजी डाल बता देता कितना है बेहाल।।

टेढ़े – मेढ़े मुंह बना सेल्फी ले लड़कियाँ करे पोस्ट।
फिर मुंह फुलाये जब लाइक कमेंट ना आये मोस्ट।।

क्या खाया क्या खाएंगे इसका भी करते प्रचार।
भला हो क्या निकाला इसका तो ना दिया समाचार।।

ऐसे हर किसी का सोशल मीडिया पर हँसी सफर जारी।
कुछ होके भी शादी शुदा बताये खुद को बाल ब्रह्मचारी।।

बच्चे बूढ़े जवान सब सोशल मीडिया पर बिजी।
कोई सिर खुजलाये, कोई दिखाए बत्तीसी।।

तो कलरफुल हुई जिंदगी जो थी ब्लैक एंड वाइट।
बोले व्हाट्सप्प पर मॉर्निंग फेसबुक पे गुड नाईट।।

झोंपड़ी से लेकर महल की परियां यहाँ मिले।
देख देख कर जिनको लोगों का दिल हिले।।

हिला दिया सोशल मीडिया ने इस तरह पूरा जीवन।
सुख पा रहा है यूजर , दुःख झेल रहे परिजन।।

ऐसे यूज़ – मिसयूज कर तूने बदला मेरा इंडिया।
दिल दिमाग अब दोनों लट्टू वाह रे सोशल मीडिया।

Poet – Lokesh Indoura

Read – Daughter Birth Wishes in Hindi

सोशल मीडिया पर कविता

सोशल मीडिया पर कविता ( फनी ) – Social Media Funny Poem Hindi | Kavita

पढ़ें फनी कविता – भैय्या फेसबुक

सोशल मीडिया की लुगाई

चला सोशल मीडिया का जोर
जोरू भी हो गई कामचोर।
अब खाना बनाने से पहले
करती स्टेटस अपडेट
खाना बनाने के बाद भी
सोशल मीडिया करे पहले टेस्ट
सजले संवर ले थोड़ा
तो मुंह बना बना के पोस्ट डाले
पति नुक्स निकाले
तो देखो मुंह फुला ले
पति की कोई बात
अब ना देती है सुनाई
लगता है अब तो बन गई
सोशल मीडिया की ही लुगाई

पढ़े फनी कविता – गूगल गुरु

Social Media Kavita

Social Media Poem in Hindi | सोशल मीडिया कविता

सोशल मीडिया में गुल होकर संसार

सोशल मीडिया में गुल होकर संसार
कर रहा अपनी जीवनशैली का प्रचार
अलग अलग अंदाज़ में सेल्फी लेकर
लडके लड़की करे पोस्ट दिन रात
यदि अच्छे आये लाइक कमेंट
तो खिल खिलाये उनके दांत
उंगलिया फिर से हो जाती
नयी पोस्ट के लिए शुरू
चाहे रंग रंगीले पप्पू भैय्या हो
या फिर उनकी फ्यूचर की जोरू
ऐसे सोशल मीडिया करे टाइम पास
घोड़े खा रहे हरी भरी घास
तो गधे भी खा रहे च्यवनप्राश
रख सोशल मीडिया पर विश्वास
सब बने हुए हैं इसके दास।

Poet – Lokesh Indoura

जानिए – अमीर बनने के अचूक 5 रहस्य

सोशल मीडिया की उलझन

उलझ गई है ज़िन्दगी सोशल मीडिया में भैय्या
कोई ढूंढे सैंय्या कोई कर रहा है ताता थैय्या

ताता थैइया ऐसा कि छूटे ना मोबाइल
जब लेके बैठो सोशल मीडिया करे स्माइल

स्माइल है ऐसी लाइक कमेंट का चक्कर भरी
यूज हो रहा है ऐसे जैसे नौकरी मिली सरकारी

सरकारी काम मिला है बेरोजगारी हुई है दूर
अब उँगलियों का चढ़ा कुछ कर गुजर जाने का सुरूर

सुरूर है स्टेटस लगाने का और जवाब पाने का
मजा वैसा ही आये जैसे तीर्थ यात्रा जाने का

जाने अब सब कौन कहाँ हो रहा है मस्त
पता चले यह भी कि कोई बिजी है या लगे हैं दस्त

दस्त और पस्त दोनों है सोशल मीडिया के अंदर
बैठ गए हम भी लेके बनकर नकलची बन्दर

बन्दर ऐसे जो दोस्त लगाए वह स्टेटस अपना है
उगंलिया को कष्ट देकर हरिनाम जपना है

जपते रहो नाम तुम सोशल मीडिया बोल रहा
सबकी पोल पट्टी साथ में देखो खोल रहा

खोल रहा है रंगीली दुनिया मेहनत की चाबी बंद
बस यहीं अंत करते है सोशल मीडिया के छंद

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

सोशल मीडिया पर कविता ( फनी ) – Social Media Funny Poem Hindi

सोशल मीडिया हमारे जीवन का अटूट हिस्सा हो गया है। जीवन में किसी के क्या चल रहा है। हमें स्वयं ही सोशल मीडिया के माध्यम से पता चल जाता है। सोशल मीडिया पे लगाए गए स्टेटस सब कुछ बयान कर देते हैं। आज सोशल मीडिया का यूज दैनिक जीवन में बहुत बढ़ता जा रहा है। Read – Mobile Comedy Shayari

सोशल मीडिया पर कविता

सोशल मीडिया पर कविता | Social Media Kavita

आज सोशल मीडिया का दैनिक जीवन में बड़ा ही महत्व है। सोशल मीडिया जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है।

Social Media Par Kavita

हालांकि निरंतर सोशल मीडिया के यूज से समाज में एक अलग ही प्रकार का नजारा देख जाने लगा है। कहीं बार सभी रिश्तेदार साथ बैठे होते हैं किन्तु वे बात चित ना करके अपने ही मोबाइल में बिजी होते हैं ज्यादा ऐसे लोग उस समय सोशल मीडिया में बिजी होते हैं। एन्जॉय करे – गुड मॉर्निंग स्टेटस

लोग अपने जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा किसी ना किसी प्रकार के सोशल मीडिया को देते हैं। और सोशल मीडिया इस प्रकार से आपके जीवन और समय का उपभोग कर रहा है। पढ़ें – मेकअप मस्त शायरियां

Social Media Kavita

फेसबुक, ट्विटर,व्हाट्सप्प ये सभी प्रकार के सोशल एप्प आज जीवन का हिस्सा बन चुके है। सोशल मीडिया पर कविता ( फनी ) – Social Media Funny Poem Hindi Read – Quick Promote Guidance on Twitter

ज़िन्दगी निरंतर सोशल मीडिया को अपनी अपनी कहानी बता रही है।और सोशल मीडिया के माध्यम से आपके जीवन की कहानी आपके रिश्तेदारों को पता चल रही है। हर कोई अपने जीवन के दुखड़े भी सोशल मीडिया में रो रहा है। Read – Wife Comedy Shayari

आज सुबह की गुड मॉर्निंग लगभग सभी की किसी ना किसी सोशल मीडिया पर होती है। तो गुड नाईट भी। सोशल मीडिया पर कविता ( फनी ) – Social Media Funny Poem Hindi – Read – Ultimate guide on facebook post

सोशल मीडिया पर कविता
student kavita

आपको सोशल मीडिया पर ये फनी कवितायेँ कैसी लगी। हमें कमेंट करें। यह मस्करी में गुणात्मक वृद्धि करेगी। पढ़ें – रोमेंटिक मजेदार शायरियाँ

देखने में आता है। अधिकांश लड़कियां व्हाट्सप्प स्टेटस के माध्यम से अपने मन में चल रहे विचारों को बयां करती है। व्हाट्सप्प के माध्यम से वह सारी बातें बता देती है। जो वह असल में कहना चाहती है। Social Media Poem in Hindi | सोशल मीडिया कविता

भारत के आलावा अमेरिका, रूस, जापान, ब्रिटैन में भी सोशल मीडिया जोर शोर पर है। हर जगह एक अलग प्रकार के सोशल मीडिया का प्रचलन ज्यादा है। वर्तमान में भारत में व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, और कू का उपयोग जबरदस्त रूप से बढ़ा है। लोग अब टेलीग्राम और स्नैपचैट में काफी रूचि दिखा रहे हैं। पढ़िए – मोबाइल पर कविता

Social Media Poetry in Hindi

कहीं मामलों में ऐसा भी हो रहा है कि सोशल मीडिया हमारी तरक्की में बाधा बन रहा है। क्योंकि हम अपने जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया को दे रहे हैं। घंटो घंटों आज के युवक युवतियां सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं। यह कितने प्रकार से सही है। लगता नहीं है। सोशल मीडिया पर कविता ( फनी ) – Social Media Funny Poem Hindi

सोशल मीडिया के ढेरों प्लस और माइनस पॉइंट्स है। हमें इन बिंदुओं का जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि सोशल मीडिया का मिसयूज हमारे जीवन को कभी भी ख़राब कर सकता है यही नहीं हमें एक प्रकार से आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए हमें बढे ही ध्यान से सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए। Read – शेयर मार्किट की पूरी जानकारी

ऐसा लगता है अब सोशल मीडिया जीवन की पहली जरूरत बन गया है। हर कोई देखो सिर्फ सोशल मीडिया पर ही सवार है। सबसे ज्यादा पागलपन सा तो आज की पीढ़ी में छाया है। जीवन की हर एक चीज वह सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। यह बड़ी ही जबरदस्त बात है। Social Media Par Kavita Read – How To Open Demat Account With Upstox

सोशल मीडिया के ज्यादा उपयोग से आज की नव पीढ़ी में अवसाद भी निरंतर बढ़ रहा है। हर कोई किसी ना किसी प्रकार से अपने आप को अच्छा दिखाने की कोशिश कर रहा है। और उसके लुक के प्रति कुछ कह देने पर वह मानसिक बीमारी का भी शिकार हो रहा है।

यह भी पढ़े –

जानिए – मोबाइल के दुष्प्रभाव

Read – Life Insurance Shayari

Read – Satire – Indian Woman Attitude

सोशल मीडिया पर हमारी जरूरत से ज्यादा निर्भरता किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है। हमें यह बात समझना होगा कि यह आधुनिक जीवन का हिस्सा भर मात्र है लेकिन यह किसी भी प्रकार से जीवन नहीं है। सोशल मीडिया का यूज तो करें किन्तु इसकी एक सीमा हमको ही तय करनी होगी। क्योंकि सोशल मीडिया हमारे जीवन कही प्रकार की दुश्वारियां पैदा कर सकता है। सोशल मीडिया पर कविता | Social Media Par Kavita

Read Given Below Posts Also –

Read – डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी

Read – इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में जानकारी

जानिए – वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर कैसे बने

सोशल मीडिया पर आपके क्या विचार है आपको हमारे साथ जरूर शेयर करना चाहिए। क्योंकि यहाँ प्रस्तुत किये गए आपके विचार अन्य लोगों के पास भी जायेंगे और वह भी जांएगे। कि आखिर कैसे सोशल मीडिया हमारे जीवन में सहायक बने ना केवल हमारी तरक्की में अड़चन बन जाए।

So lets enjoy these social Media Shayari. It will be good to share these types contenst. Tell your thoughts about social media. How can it be useful for new generation. Your thoughts have a lot of importance for our readers. It is a type of satire which has a message . So don’t forget to comment & share –

Leave a Reply