दोस्तों इस पर पेज आपके सामने सोलर पैनल का बिजनेस कैसे करें (Solar Panel Ka Business Kaise Kare) से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जा रही है . यह कम लागत में एक अच्छा व्यवसाय है . जिसे कुछ लोग करके काफी अच्छा लाभ कमा रहे हैं . यह एक बहुत ही अच्छा और ज्यादा प्रॉफिट देने वाला स्टार्ट अप है . तो जानिए इसकी A से लेकर Z तक सम्पूर्ण जानकारी.
Solar Panel Ka Business Kaise Kare : सोलर पैनल का बिजनेस कैसे करें
हमारा देश इस समय तकनीक पर बड़े बड़े कार्य कर रहा है और इससे जुड़े विविध प्रकार के व्यवसाय में आज के युवा रूचि दिखा रहे हैं . अब किसी की नौकरी करने से ज्यादा खुद के व्यवसाय पर लोग ध्यान दे रहे हैं . खुद के बिज़नेस से लोग लाखों कि कमाई कर रहे हैं और दूसरों के लिए एक प्रकार की नजीर प्रस्तुत कर रहे हैं .
Solar Panel Ka Business Kaise Kare : सोलर पैनल का बिजनेस कैसे करें
आज लोगों के ऐसे व्यवसाय की तलाश हैं जिसकी लागत कम हो . ऐसे ही बिज़नेस आइडियाज में आता है सोलर पेनल बिज़नेस . सोलर पेनल बिज़नेस ना केवल आपके जीवन को एक नई पहचान देगा बल्कि इसके लाभ से आपका जीवन भी प्रकाशित हो जायेगा .
Read – Motor Insurance Agent Kaise Bane
सरकार Solar Panel Business पर आखिर जोर क्यों दे रही है
चाहे देश की केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार . दोनों का उद्देश्य है कि सोलर पैनल एनर्जी पर जोर दिया जाये . सोलर उर्जा को बढ़ावा देकर बड़ी मात्रा में खपत होने वाले कोयले से निजात मिल सकती है. साथ ही इससे प्रदुषण में भी कमी आएगी . आज बिजली की कीमते निरंतर आसमान छु रही है. अतः सरकार का यह प्रयास है कि 2030 तक 70% बिजली सोलर पैनल से बने . इससे हम जो हमारे परम्परागत स्रोत हैं उनको भी भविष्य के लिए बचा पाएंगे .
Solar Panel Ka Business Kaise Kare : सोलर पैनल का बिजनेस कैसे करें
Read – CIBIL Score Kya Hota Hai
Solar Panel का बिज़नेस करने के लिए योग्यता –
सोलर पैनल बिज़नेस एक प्रकार का व्यवसाय है . सो इसके लिए कोई विशेष योग्यता की जरूरत नहीं है . यदि आप कोई स्टूडेंट है, गृहणी महिला है, रिटायर्ड कर्मचारी है या एक युवा है तो भी आप आसानी से इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हो . इसके लिए किसी भी प्रकार से यह सोचने की जरूरत नहीं है कि आप यह बिज़नेस कर सकते हैं या आप यह बिज़नेस नहीं कर सकते हैं . इस बिज़नेस को कोई भी शुरू कर सकता है और आसानी से एक अच्छी इनकम अपनी बना सकता है . यह भविष्य का बिज़नेस है जिसमें आपके लिए काफी तरक्की है .
Read – Credit Card Advantage and Disadvantage in Hindi
सोलर पैनल बिज़नेस शुरू करने के लिए क्या करें –
Loom Solar नाम की कंपनी सोलर बिज़नेस करने का आपको एक अच्छा और सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है . यह भारत की नंबर 1 कंपनी है . जो सोलर पैनल बनाती है . अब आपको देखना यह है आप किस रूप में काम करना चाहते हैं . एक डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर या इन्फ्लुंसर के रूप में . साथ ही इसके कार्य के लिए आपको लोकल एरिया के बिजली विभाग से लाइसेंस लेना पड़ेगा .
Read – Income Tax Return Khud Kaise Kare
डीलर (Dealership) – यदि आप सोलर पैनल बिज़नेस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहला ऑफर जो आपके सामने लूम कंपनी प्रदान करती है वह डीलरशिप का . आप यहाँ Dealership लिंक के माध्यम से सोलर पैनल के डीलर बन सकते हैं .
Read – Amazon Par Business Kaise Kare
डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) के रूप में – LOOM SOLAR PANEL COMPANY जो आपके लिए दूसरा अवसर प्रदान करती है . वह है डिस्ट्रीब्यूटर का . आप Distributor के रूप में अपना भविष्य चमका सकते हैं . आपको इस में सोलर पैनल को Distribute करना होगा .
Read – Upcycling Business Ideas in Hindi
Influencer (इन्फ्लुंसर) के रूप में – तीसरा माध्यम है आपके सामने इन्फ्लुंसर का . इससे को भी व्यक्ति कर सकता है . जिसके किसी ब्लॉग, सोशल मीडिया, youtube इत्यादि पर अच्छे followers हों . इसमें आपको टोटल सेल वैल्यू पर 5 प्रतिशत कमीशन मिलता है .
Solar Panel Business in Hindi | सोलर पैनल का व्यवसाय
Read – How to Become Flipkart Seller in India
Solar Panel Business में सेल प्रोडक्ट्स
सोलर पैनल के सेटअप के लिए कई प्रकार प्रोडक्ट होते हैं . और इसमें इन सभी का बिज़नेस होता है . जो कि निम्न प्रकार से हैं .
No. | Products |
1 | Solar Panel |
2 | Lithium Battery |
3 | Solar Inverters |
4 | Solar Wires |
5 | Panel Stand |
6 | Charge Controllers |
सोलर पैनल बिज़नेस आज के समय का बिज़नेस है . इसमें एक उत्तम फ्यूचर हैं इसे कोई नकार नहीं सकता है . सोलर में पैनल हर रोज अब डेवलपमेंट भी चल रहा है .
Read – GST Nil Return Kaise Bhare
सोलर पैनल के बिज़नेस को शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा
सोलर बिज़नेस को शुरू करने के यदि खर्च करें तो कुछ खास नहीं है . आपको शुरुआत में dealership या डीलर के रूप में लूम कंपनी में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और उसके बाद आपको अपना एक शॉप डालना पड़ेगा जहाँ आपको कस्टमर मिल सके . जब रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे तो 25 से 50 हजार के बीच में आप डेमो प्रोडक्ट मंगवा लीजिये. इसके बाद ग्राहक आपने पर आप उनके लिए प्रोडक्ट ऑर्डर करवा दीजिये .
Read – Meesho Par Business Account Kaise Banaye
Solar Panel Business in Hindi | सोलर पैनल का व्यवसाय
सोलर पैनल बिज़नेस में व्यापार शुरू करना इस तरह देखा जाए तो फायदे का सौदा है . बस आपको शुरुआत में जरूरत हैं. सोलर पैनल प्रोडक्शन कंपनी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की . यदि सोलर पैनल कम्पनी में आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं . तो फिर आपके लिए यह व्यसाय आसन हो जायेगा . जीवन आपका सूरज सा दमकने लगेगा .
पढ़े – घर बैठे इनकम कैसे करें
पढ़े – महिलाओं के लिए घरेलु बिजनेस
Visit – New GST Registration Process in Hindi
जानिए – सबसे कम लागत वाले बिजनेस
जानिए – मीशो पर पैसे कैसे कमाए