UP Election in Hindi 2022 – SP BSP Alliance

UP Election Article in Hindi 2022 – SP BSP Alliance – यह हास्य व्यंग्य उप्र दो शीर्ष पार्टियों के ऊपर है। जिसमें किसी प्रकार सपा बसपा सत्ता के लालच में किसी प्रकार एक स्वार्थ बंधन बनाती है। उस पर कटाक्ष है।

UP Election in Hindi

साइकिल लोकसभा चुनाव की सवारी हाथी के साथ कर रहा है। खैर हाथी भी बीमार है और साइकिल तो पहले से बाप बेटों ने कर रखी बेकार है। अब देखना है बीमार BSP साइकिल को पैडल लगाती है। या फिर UP में बेकार सी दिख रही SP हाथी को हांकती है। यह ड्रामा निश्चित रूप से 2019 के चुनाव में Funny होगा।

जैसा कि आप जानते हैं। हाथी के दांत दिखाने के तथा खाने के और हैं और साइकिल को खुद समझ नहीं आता कि बाप की सुने या बेटे की। U.P. के चुनाव से पहले हाथी मजबूत था अडिग था और शान से खड़ा था।

लेकिन मोदी नाम का चक्रवात उत्तर प्रदेश में कमल के फूलों की बारिश ले आया और कमल के साथ तो खिचड फ्री ही आता है। फिर क्या आया तो हाथी बेचारा सीधा का सीधा जमीन में धंस गया और अभी भी धंसा हुआ ही है।

तो इस चुनाव में अखिलेश की साइकिल से रस्सी बांध कर मायावती धंसे हाथी को धक्का लगाकर बाहर निकालने का प्रयास कर सकती है।

साइकिल की बात करे तो एक पहिया पिताजी पीछे खींच रहे हैं। तो पुत्र दुसरे पहिये को दीपावाली का चक्र समझ बैठे है। कि चलेगा और सपा मोहल्ले के सारे बच्चे अखिलेश-अखिलेश पटाखा बोलकर U.P. की सारी साइकल्स पर अखिलेश भैया का नाम लिख देंगे।

लेकिन सच साइकिल को खुद सोच – सोच कर यह परेशान है कि SP वालों ने उसे चुनावी सवारी करने के लिया है। या फिर खुद अपने आप को साइकिल से बांधकर घसीटने के लिए। UP Election in Hindi

About SP BSP Alliance

खैर देखना होगा  बुहा-बबुहा  की ये जोड़ी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगी या अपना सर फोड़ेगी या फिर एक दुसरे पर ठिकरा ये तो 2019 के चुनाव परिणाम ही तय करेंगे। UP Election in Hindi

यह भी पढ़ें – राम मंदिर की प्रसिद्ध हास्य व्यंग कविता 

हाँ इतना तय है गठबंधन बनाकर मायावती लोकसभा चुनाव में खाता खुलवाना चाहेगी। क्यों कि स्तिथि यह है Samajwadi Party History

कि इस बार यदि मायावती का खाता संसद में बंद हो गया तो यह वह खाता नहीं जिसे मोदी जी जनधन योजना के तहत फ्री में खोल देंगे। UP Election in Hindi स्वच्छ भारत अभियान

सूची देखें – हिंदी हास्य व्यंग्य

Leave a Reply