स्वच्छ भारत अभियान निबंध – Clean India Mission Essay

स्वच्छ भारत अभियान निबंध – Clean India Mission Essay – स्वच्छ भारत अभियान भारत की एक सबसे बड़ी मुहिम है। इस पर यह Hindi Article है। आपको Swachh Bharat Abhiyan पर यह लेख कैसा लगा हमें अवश्य बताएं।

एक वरदान : स्वच्छ भारत अभियान निबंध

भैयाजी ! सालों से गांव-गांव व शहर – शहर भारत माता अपना चेहरा देख रही थी लेकिन उसकी नालायक संताने चेहरे के रूप में जहाँ देखों वहां केवल कचरे के दर्शन करा रही थी। वह तो भला हो उस चायवाले नेता का जिसने प्रधान सेवक बनते ही देशवासियों को बतलाया कि भारत माँ की परम सेवा उसकी स्वच्छता बनाये रखना है।

हाँ जी स्वच्छता, वह स्वच्छता  जिसमें लक्ष्मी का निवास है, वही स्वच्छता जिसके डर से मच्छर मक्खी से लेकर गंभीर बीमारियाँ के वायरस तक दूर रहते है , वही स्वच्छता  जो किसी वस्तु पर आ जाये तो सुंदर लगने लगती और तो सुंदरी पर आ जाये तो गुलाब का फूल।

देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान से ये तो बता ही दिया कि वह देश के अब तक के सब से साफ-सुथरे प्रधानमंत्री हैं। इतने साफ़ है कि हर बार भाषण में दोहराते रहते है कि सरकार पर घोटाले का कोई दाग लगा हो तो बताइये।

बात भी सौ आने सच है पिछली सरकार में घोटालों के दाग इतने लगे कि जनता ने बहुत ढंग से सरकार की सफाई कर दी और ऐतिहासिक कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में  साफ – साफ दिखने वाली सीटें लेकर  इतिहास रच दिया।

खैर ‘स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने’ ये कहना आसान है लेकिन इरादे को कार्य में बदलना उतना दी मुश्किल है जितना एक अनाज्ञाकारी बहू से अपने सास-ससुर  की सेवा करवाना।

वैसे आपने सुना होगा सेवा करने से मेवा मिलता है।  हो सकता है यह सुना हुआ  सुना-सुनाया ही निकले लेकिन यह कदापि ना होगा कि आप अपनी धरती माँ को स्वच्छ रखने की सेवा करें और आपको मेवा ना मिले। मेवा नहीं भैयाजी आपको मिठाई मिलेंगी।  ना केवल आपको, आपके परिवार को, आपके  दोस्तों को , देशवासियों को और इस धरती पर व्याप्त जीव – जंतुओं को। Watch – Swachh Bharat Abhiyan Modi Speech

Clean India Mission Essay in Hindi

अतः निवेदन है कि देश को स्वच्छ बनायें, यह आपका है , हमारा है,  हमारी आनेवाली पीढ़ियों का है। सम्भव हो सके तो पॉलीथिन पर अपनी निर्भरता कम से कम करें। Read- Swachh Bharat Abhiyan Objective

अब गांव गाँव मोदी सरकार की बदौलत टॉयलेट पहुँच चुके हैं। टॉयलेट निर्माण आप अपने आप से शान की बात है। एक वक्त ग्रामीण लोग टॉयलेट से घृणा करते थे। अपने घर में टॉयलेट नहीं बनाते थे। स्वच्छ भारत अभियान – Swachh Bharat Abhiyan Hindi Visit – Funny Hindi Shayari

उम्मीद है स्वच्छ भारत अभियान देश के लिए एक वरदान साबित होगा। जो  ना केवल देश में भौतिक बल्कि वैचारिक स्वच्छता भी लाएगा। Read – Freedom Hindi Poem

स्वच्छता भारत का सबसे बड़ा मिशन है। मोदी जी का सपना है कि सम्पूर्ण भारत सुन्दर बने। और सफाई है इसका सबसे बेहतरीन रास्ता है। पढ़ें – नारी शक्ति पर निबंध

क्यों कि वैचारिक स्वच्छता ही देश को स्वच्छ बनाये रखने की  दीर्घकालीन नहीं अपितु अनन्तकालीन योजना होगी। स्वच्छ भारत अभियान निबंध – Clean India Mission Essay in Hindi Read – Mother Vs Wife Funny Article

आज मोदी जी के इसी सपने को पूरा करने के लिए घर घर पर कचरा गाड़ी जा रही है। लोग गीला व सूखा कचरा अपने घर से निकाल कर गाड़ी में डाल रहे हैं। देश में गंदगी अब कम दिखाई देने लगी है। स्वच्छ भारत अभियान निबंध – Clean India Mission Essay in Hindi सूचि देखें – हिंदी हास्य व्यंग्य

आप स्वच्छता पर अपने विचार कमेंट के माध्यम से अभिव्यक्त करें। आप अपने घर अपने देश को किस तरह स्वच्छ बना रहे है। आप किस प्रकार से स्वच्छ भारत अभियान मुहीम में अपना योगदान दे रहे हैं। आपके विचार अनमोल है। हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply