स्वदेशी बिजनेस प्लान | Swadeshi Business Plan | Indian Products Ideas – आज के समय में यदि आप किसी बिज़नेस में सफलता के झंडे गाड़ सकते हैं तो वह है स्वदेशी। हां स्वदेशी ही आपको वर्तमान समय में वह सफलता दिला सकता है जो शायद कोई और बिज़नेस ना दिला पाए। भारत सरकार भी स्वदेशी प्रोडक्ट के लिए निरंतर लोगों को जाग्रत कर रही है। साथ देश के प्रधानमंत्री जी तो खुद कहते हैं कि लोकल को वोकल को बनाइये।
यहाँ हम आपके लिए कुछ चुनिंदा स्वदेशी बिज़नेस आइडियाज लेकर आये हैं जिनको प्रोडक्शन आप आसानी से कर सकते हैं और एक सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। तो सबसे पहले जान लेते हैं स्वदेशी बिज़नेस प्लान के बारे में।
क्या है स्वदेशी बिजनेस प्लान (Swadeshi Business Plan in Hindi) –
स्वदेशी बिज़नेस का सीधा सा अर्थ है ऐसे व्यवसाय जो जिनमें भारत में उत्पादित कच्चे माल से नए उत्पाद बनते हैं। जैसा की आप जानते हैं हम हमारे दैनिक जीवन में कहीं सारे ऐसे प्रोडक्ट्स है जो विदेशी है। और सच कहे तो विदेशी प्रोडक्ट्स ही ज्यादा है। स्वदेशी बिज़नेस के अंतर्गत छोटे छोटे गाँवों व कस्बों में जहाँ जिस वस्तु की उपलबधता होती है। उसी प्रकार से किसी उत्पाद का निर्माण किया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आज बड़ी मात्रा में भारतीय प्रोडक्ट्स की डिमांड है और यह डिमांड केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। यहाँ सफलता के अपार अवसर है। साथ ही ये बिज़नेस दिन दोगुनी रात चौगनी तरक्की कर रहे हैं।
स्वदेशी बिज़नेस आइडियाज (Swadeshi Business Ideas in Hindi)
आज भारतीयों का नजरिया बदल रहा है। अब उन्हें विदेशी कम देशी प्रोडक्ट्स रास आ रहे है। उदाहरण के तौर पर आप रामदेव बाबा की पतंजलि को ही देख लीजिए। पतंजलि एक ऐसी कंपनी है। जो पूर्ण रूप से स्वदेशी प्रोडक्ट्स पर आधारित है। आपको स्वदेशी के अंदर अपने ही आस पास उपलब्ध ऐसा कच्चा माल देखना होता है। जिससे आप कोई प्रोडक्शन तैयार कर सकें। आप उदाहरण के तौर पर पतंजलि को सामने रख सकते हैं। आपने देखा होगा आज उसके कितने प्रोडक्ट है जो लोग अपने जीवन में इस्तेमाल कर रहे हैं और भारत में पतंजलि दूसरी विदेशी कंपनियों को पछाड़ रही है। तो चलिए जानते है कुछ ऐसे स्वदेशी बिज़नेस प्लान के बारे में जिनको अपनाकर आप भी एक शानदार शुरुआत कर सकते हैं।
गौ वंश व उससे प्राप्त वस्तुओं का व्यवसाय –
हम सभी यदि किसी के प्रोडक्ट्स ज्यादा पसंद करते हैं तो वह है गौ माता के। चाहे वह दूध हो, दही हो, घी हो। गाय की महिमा अपार है। और सबसे बड़ी बात यह है कि आज भी गाय का दूध मिलना इतना सुलभ नहीं है। गाय की कई प्रकार की नस्ले होती है आप चाहे तो गाय बेचने खरीदने का व्यापार भी कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि गाय की हर चीज बड़ी ही उपयोगी है। इसका दूध ही नहीं इसका मूत्र और गोबर भी किसी प्रकार के अमृत से कम नहीं है। इसलिए गाय की महिमा का वर्णन हमारे वेदों बड़े सुनहरे अक्षरों में हुआ है।
जानिए – अमीर बनने के अचूक रहस्य
गाय के दूध से बनने वाले प्रोडक्ट –
यदि आप चाहे तो दूध से बनने वाले विभिन्न प्रकार डेयरी उत्पाद का निर्माण कर सकते हैं। डेयरी उत्पाद ऐसे उत्पाद है जिनकी डिमांड हमेशा रहेगी। और यह कम नहीं होगी हमेशा बढ़ेगी ही। गाय के दूध बनी चीजों की डिमांड हमेशा रहती है। आजकल तो ढेरों प्रकार की आइसक्रीम भी बनती है। यदि लोग को यह विश्वास हो जाये कि उक्त प्रोडक्ट पक्का गाय के दूध से ही बना है तो लोग पक्का उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे। क्योंकि गाय का दूध एक प्रकार से अमृत है। यह शरीर में किसी भी रूप में जाये हमेशा लाभकारी ही रहेगा। (स्वदेशी बिजनेस प्लान Swadeshi Business Plan in Hindi)
Read – Share Market Information in Hindi
गौमूत्र का व्यवसाय –
भारतीय पम्परा में गौ मूत्र का एक विशेष महत्व है। घर के शुद्धिकरण जैसे कहीं मांगलिक कार्यों में गौ मूत्र की आवश्यकता होती है। इसकी अच्छी पैकिंग आप कर सकते हैं और स्टोर के माध्यम से सेल कर सकते हैं।गौ मूत्र का उपयोग कहीं प्रकार की दवाइयों और औषधि बनाने में भी होता है। इससे प्राकृतिक फिनायल भी बनाये जाते हैं। आप गौ मूत्र का काफी अच्छा उपयोग कर सकते हैं नए नए प्रोडक्ट्स बनाने में। प्राकृतिक शेम्पू के रुप में इसका उपयोग किया जा रहा है। (स्वदेशी बिजनेस प्लान | Swadeshi Business Plan in Hindi)
जानिए – किसी कंपनी के शेयर कैसे ख़रीदे
गाय के गोबर के बिज़नेस –
गाय के गोबर से कहीं प्रकार के बिज़नेस हो सकते हैं। गाय का गोबर धुप बत्ती, अगरबत्ती के अतिरिक्त प्राकृतिक पेंट में उपयोग हो रहा है। यही नहीं गाय के गोबर से कहीं प्रकार की चर्म रोग नाशक दवाईयां बन रही है। प्राचीन समय हडबू जी जैसे महापुरुष गौ मूत्र और गोबर से जटिल से जटिल चर्म रोग दूर कर देते थे।
हस्तनिर्मित उत्पाद का बिज़नेस (Craft Business Plan) –
वर्तमान समय में हाथ से निर्मित वस्तुओं की डिमांड बहुत ज्यादा है। ऐसी वस्तुए किसी प्रकार की कोई कारीगरी की गई हो। जिससे विशेष प्रकार से डिज़ाइन गया है। भारत में ऐसे कहीं शिल्प उद्योग है। जिनसे आप एक स्वदेशी बिज़नेस कर सकते हैं। आपको बता दें इन स्वदेशी हस्तकला से निर्मित वस्तुओं की डिमांड विदेश में खूब है।
हमारे देश में कहीं ऐसी हस्त निर्मित कला है। जिनका उत्पाद वहाँ के क्षेत्र में उपलब्ध है। किन्तु वे बाहर की दुनिया से अनभिज्ञ है। आप वहां जाकर उनसे वे प्रोडक्ट खरीदें और आगे बेच सकते हैं। एक प्रकार से इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कर सकते हैं। या फिर आपको यदि कोई कला आती है तो आप खुद हस्तकला से निर्मित वस्तुए तैयार कर सकते हैं। (स्वदेशी बिज़नेस आइडियाज Swadeshi Business Ideas in Hindi)
पढ़े – कौनसा बिज़नेस कैसे करें
हस्तनिर्मित खिलौना का बिज़नेस –
भारत में पुराने समय से हस्तनिर्मित खिलोने तैयार होते हैं। गांव व शहरों में मेलों के दौरान आप ने इनको देखा होगा। इन का भी वक्त के साथ आकर्षण बढ़ा है। आप इन हस्तनिर्मित टॉयज को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म तक पहुंचा सकते हैं। कहीं ऐसे लोग है जो आज भी दूर दराज गांवों में हस्त निर्मित खिलोने बनाते हैं। आप उनसे इनको खरीद सकते हैं और एक देशी विदेशी बाज़ार को एक्सपोर्ट कर अच्छा बिज़नेस कर सकते हैं। (स्वदेशी बिज़नेस आइडियाज Swadeshi Business Ideas in Hindi)
Know – SIP Kya Hai
हस्तनिर्मित सजावटी सामान –
भारत में कही लोग ऐसे है जो घर पर सजावटी सामानों की क्राफ्टिंग करते हैं। आप खुद भी ऐसी वस्तुए जो एक प्रकार से वेस्ट है उनका उपयोग ऐसी कलात्मक वस्तुओं को बनाने में कर सकते हैं। या फिर जो लोग इनका निर्माण करते हैं। उनसे खरीद कर आगे पहुंचा सकते हैं। भारत में तो शुरुआत से घर को सजाने के की एक ख़ूबसूरत परम्परा रही है। भारतीय उत्सव व त्योहारों में इन सामान को बड़ी डिमांड रहती है। आज भी यदि हम ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देखे तो हस्तनिर्मित सजावटी वस्तुए कम ही देखने को मिलती है।
हस्तनिर्मित बर्तन –
आप ने देखा होगा हस्त निर्मित लकड़ी या किसी धातु विशेष के बर्तन बाजार में बड़े चाव से ख़रीदे जाते हैं। यह प्रकार से आज के प्रचलन में आ गया है। ऐसे प्रोडक्ट आजकल शहरी युवक युवतियों द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। गृहणियां तो अपनी रसोई में लकड़ी या किसी धातु विशेष के ऐसे उपकरण व बर्तन रखना खूब पसंद करती है। भारत में बड़ी मात्रा में दूर दराज इलाकों में भाँती भाँती प्रकार के इस उपकरण बनते हैं। किन्तु अभी भी वह बाजार की उस पहुंच से दूर है जो उनको मिलनी चाहिए। (स्वदेशी बिज़नेस आइडियाज | Swadeshi Business Plan in Hindi)
Know – LUMP SUM KYA HAI
पेड़ों व फलों से प्राप्त उत्पाद का बिज़नेस –
वनस्पति के लिहाज भारत बड़ा ही समृद्ध देश है। आपको यहाँ अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग प्रकार की वनस्पति मिलेगी। जिनके अनेको उपयोग होते हैं। कहीं प्रकार के फल यहाँ मिलते हैं। आप इस वनस्पति और फलों से विविध प्रकार के प्रॉडक्ट्स तैयार कर सकते हैं जैसे जैम, जूस है और अन्य प्रकार के मैन्युफैक्चरिंग पदार्थ। जिन्हे आप एक नया पैकिंग व नाम देकर अच्छी कंपनी खड़ी कर सकते हैं। आप विविध प्रकार की कैंडीज, फ्रूटी तैयार कर सकते हैं। इनकी काफी डिमांड बाजार में रहती है। (स्वदेशी बिज़नेस आइडियाज | Swadeshi Business Ideas in Hindi)
Read – Ratan Tata Life Story and Thoughts
मधुमक्खी पालन और शहद का व्यवसाय –
आज भी भारतीय घरों में शहद की काफी जरूरत रहती है। लोग शहद ना केवल खाने के रूप में प्रयोग करते हैं अपितु पूजा अनुष्ठान तथा औषधी के रूप में इसका उपयोग है। सबसे बड़ी बात यह है कि शहद के ढेरों फ्लेवर होते हैं आप इन फ्लेवर का तैयार कर सकते हैं। और एक अच्छा खासा बिज़नेस करे सकते हैं। यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसकी डिमांड भारतीय बाज़ारों में हमेशा रहेगी। इसके लिए आपको मधुमक्खी पालन करना होगा। यह बहुत बड़ा मुनाफे का बिज़नेस है। (स्वदेशी बिजनेस प्लान | Swadeshi Business Plan in Hindi)
Read – How to become Wildlife Photographer
स्वदेशी दंतमंजन और औषधियां –
दंतमंजन हो अन्य आयुर्वेदिक दवाइयां भारत में इनकी मांग निरंतर बढ़ती जा रही है। अब लोग रासायनिक प्रोडक्ट्स की जगह आयुर्वेदिक व जड़ी बूटियों से बने प्रोडक्ट्स को उपयोग करने लगे हैं और यह एक प्रकार से सही भी है। भारत में इसकी खपत की भी असीम संभावनाएं है। दंतमंजन एक डेली यूज का प्रोडक्ट है।
भारत में पुराने समय से ही लोग नीम व बबूल का उपयोग करते आये हैं। इसलिए देसी जड़ी बूटियों से बने दंतमंजन की बात ही कुछ अलग है। इसके माध्यम से एक बड़ा बाज़ार आप बना सकते हैं। क्योंकि एक अच्छे दंतमंजन की डिमांड हमेशा भारतीय बाज़ार में रहती है।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
स्वदेशी व्यवसाय प्लान अंतिम शब्द –
अंत में यही आपको सलाह है कि आप यदि अपना को बिज़नेस खड़ा करना चाहते हैं तो स्वदेश उत्पाद आपकी तरक्की में सहायक बनेगे इसमें कदापि कोई संदेह नहीं कर सकता है।
सबसे अच्छी बात यह है जब आप स्वदेशी व्यवसाय शुरू करते हैं तो आप अपने स्थानीय लोगों को एक रोजगार मुहैया करवाते हैं। आप का अपने क्षेत्र में एक नाम और पहचान होता है। (स्वदेशी बिजनेस प्लान | Swadeshi Business Plan in Hindi)
लोग आप से प्रेरणा लेते हैं या यूँ कहे आप प्रेरणा के प्रतिक बन जाते हैं। उन लोगों के मन भी आप आशा जगाते हैं तो जो रोजगार की तलाश में निराशा को प्राप्त कर चुके हैं। आप स्वेदेशी प्रोडक्ट कहीं लोगों के लिए आशा की किरण बनता है।
स्वदेशी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें घर का पैसा घर में ही रहता है अर्थात देश का पैसा देश के लोगों को मिलता है। हमारी ही तरक्की होती है। देश की तरक्की होती है। आर्थिक व्यवस्था ज्यादा अच्छी होती है। (स्वदेशी बिजनेस प्लान | Swadeshi Business Plan in Hindi)
Share your Thoughts about Local Business and how can you make you business vocal.
Know – How to Open Share Market Account
Read – Digital Marketing Information in Hindi
Visit – Startup India Site
Read – What is Crypto Currency in Hindi