चाय पर शायरी | Tea Par Shayari | Best 26 Chai Hindi Status – यहाँ चाय पर एक से बढ़कर एक शायरी स्टेटस प्रस्तुत है। साथ ही कुछ इमेज मीम भी प्रस्तुत है। जिन्हे आप डाउनलोड कर स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
चाय पर शायरी | Tea Par Shayari
आओ गर्मागरम चाय संग
दोस्ती में और लाये निखार
जब भी चाय की थड़ी पर हों
याद आये कहाँ गया मेरा यार
हैं बड़े चाय के दीवाने हम
तु चाय पिलाये तो चलें आयें
पता हमारा खुद चाय स्टॉल
बता इसके अलावा कहाँ जायें
एक ऐसा नशा
जो मिलता खुले आम
इसकी ही चुस्की संग
होती सुबह की राम राम
एवरी टाइम इज टी टाइम
होता हिंदुस्तान में
मिलता है रिश्तों का मेला
यहाँ चाय के गुलिस्तान में
चाय का एक घूँट
कर देगा साँसे ताजा
लगता है कुछ पल
मानो मन हो गया राजा
आसाम की चाय का असर
छु गया है जी आसमान
जब कुछ ना मिले करने को
तो खोल लें जी चाय की दुकान
कुछ और नहीं तो चाय का
रिश्ता ही बना लो हमारा तुम्हारा
धीरे धीरे चाय के साथ
मैं भी लगूंगा तुमको प्यारा
शायद तुमसे दोस्ती का ख्याल
आज मेरे मन को आया है
सो आजा सब छोड़ के
मैंने तुझे चाय पर बुलाया है
यह चाय की जुबान है
बोले है कड़क अंदाज
जब लगे जुबान पर
तो खुल जाते बड़े बड़े राज
उसके घर के सामने
काश होती चाय की थड़ी
मैं पीता उसे देखकर
वो मिलती बालकनी में खड़ी
इक चाय की प्याली
हर सुबह लजीज बना देगी
जिसे भी प्रेम से पिलाओगे
उसे अजीज बना देगी
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Chai Par Shayari | चाय पर स्टेटस
भारत में यदि सबसे ज्यादा पीने वाला पेय पदार्थ है तो चाय है। चाय का सबसे ज्यादा उत्पादन विश्व में भारत ही करता है। किन्तु हम फिर भी चाय का एक्सपोर्ट नहीं करते हैं। क्योंकि हम खुद है चाय के सबसे ज्यादा पीने वाले लोग भी है। पूरे विश्व में चाय की सबसे ज्यादा खपत भारत में ही होती है। चाय पर शायरी | Tea Par Shayari Know – Difference Between cheetah tiger and leopard
चाय के बड़े बड़े शौक़ीन भारत में मिल जायेंगे। बहुत बड़े पैमाने में चाय देश में पी जा रही है। आलम तो यह है कि बिना चाय के भारत में किसी प्रकार की कोई मेहमाननवाजी मानी नहीं जाती है। Read – Rose Day Kavita
यदि कोई किसी के घर जाए और वहां मेजबान उनकी मेहमाननवाजी में सभी प्रकार की खैरियत बरते वह उसे खाना खिलाये, जूस पिलाये। नरम व गद्देदार बिस्तरों पर बिठाये। तब भी यदि वह चाय नहीं पिलाता है तो ऐसा लगता है मानो कोई मेहमाननवाजी हुई ही नहीं। Chai Par Shayari | चाय पर स्टेटस Read – Hindi Bhasha Kavita
चाय के बिना भारत में रिश्तों की बात करना बेमानी होगी। हमारे घर में जब भी कोई मेहमान आता है। तो सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी उसका स्वागत चाय के साथ करता है। क्योंकि चाय ही वह पेय पदार्थ है जो रिश्तों को और मजबूत बनाता है। जानिए – डॉ सर्वेपल्ली राधा कृष्णन की जीवनी
यदि भारतीय राजनीती की बात करें तो प्रधानमंत्री जी ने खुद को एक चाय बेचने वाले रूप में प्रस्तुत किया। यह एक ऐसा तरीका था जिसकी वजह से मोदी जी हर एक व्यक्ति से जुड़ते चले गए। क्योंकि हर व्यक्ति चाय से परिचित था। भारत में ऐसा कोई नहीं है जो चाय को नहीं जानता हो। पूरा हिन्दुस्तान चाय पीता है। Read – Guruji Par Shayariyan
भारत में रोज एक बड़ी मात्रा में चाय का कारोबार होता है। बिना चाय के हम भारत के बाजार की कल्पना नहीं कर सकते हैं। क्योंकि चाय उनमें एक महत्वपूर्ण तत्व है। चाय से कहीं लोगों को रोजगार मिला है। चाय एक ऐसा स्टाल है कि यदि कोई चाय बेचने वाला है और वह एक अच्छी चाय बनाता है तो वह अपने परिवार का पालन पोषण अवश्य कर लेता है। Read – Best Krishna Kavita
How do you like tea. Would you like to have tea with your friends. What do think about tea in India. Share your thoughts with us. Virginia, California, New York, Texas, Florida, North Carolina – All American, Australian, European & Indian enjoy this tea shayari.
Know – Brief History of Tea in India
Know – Weight Loss Yoga in Hindi
Read – Pollution Par Kavita