टीचर पर कविता (हास्य व्यंग्य) – 4 Teacher Hindi Poem – यहाँ पर टीचर पर 4 रोचक कवितायेँ प्रस्तुत है। ज्ञानी गुरूजी, टीचर का जयकारा, गुरूजी की ऑनलाइन शिक्षा और गुरु ज्ञान का द्वार
टीचर पर कविता
ज्ञानी गुरूजी
अजब-गजब का ज्ञानी प्राणी, संसार में है जी टीचर।
रोब क्लास में ऐसे झाड़े, जैसे हो मिनिस्टर।।
आवाज सुन थर्राते बच्चे, जपते प्रभु का नाम।
क्या मूड है मास्टरजी का, जान ना पाते अनजान।।
जान ना पाते अनजान, सो जल्दी जल्दी याद करो।
आज तो काश ना आये, सब ईश्वर पर विश्वास धरो।।
विश्वास करो उस गॉड पर, जिसने टीचर को बनाया।
भूल जाता बनाना जो पहले डंडा उसने होता खाया।।
डंडे और डांट के मेल-जोल का नाम है गुरूजी।
जैसे ही आते क्लास में प्रणाम करो शुरुजी।।
प्रणाम करो शुरू जी किन्तु गुरूजी के टाइप दो।
एक को गुड मॉर्निंग मैम, दूजे को गुड मॉर्निंग सर बोलो।।
गुड मॉर्निंग सर बोलो, पर मैम भी नहीं कम।
कहीं बार दे जाती इमोशनली जख्म।।
इमोशनली होके मैडम जी करे क्लास में मोबाइल प्रयोग।
डिस्टर्बेंस से स्टूडेंट के हाथों -गालों का होता दुरूपयोग।।
दुरूपयोग से पढाई व लिखाई के नीचे दब गया स्टूडेंट।
काम किया ना याद, समझो टीचर से पक्का एक्सीडेंट।।
एक्सीडेंट का कारण ज्ञान, सो सर-मैडम करे निवारण।
बच्चे ऐसे सीखे जैसे भगवान का कर रहे उच्चारण।।
कर रहे उच्चारण, सब रटना है रटाना।
आज-आज है रखना याद, कल फिर भूल जाना।।
तो बोलो मैडम-सर जी ऐसे कैसे होगा न्याय।
डालने पड़ेंगे शिक्षा के अच्छे-अच्छे उपाय।।
क्योंकि गुरु वो ज्ञान सरिता, बना दे गागर को सागर।
तो सोचो छिपे बाल कौशल को, कैसे करें उजागर।।
——– Lokesh Indoura
पढ़े – 4 Majedar Hindi Kavitayen Corona Period
Teacher Par Kavita
टीचर का जयकारा
टीचर हमारे
बड़े ही प्यारे
हालात से लगते
बिचारे – बिचारे
दिन – रात देखो
हमको सँवारे
इनके ज्ञान को
हमारे दिमाग में उतारे
चलो मिलके लगाये
टीचर के जयकारे।
—— Lokesh Indoura
गुरूजी की ऑनलाइन शिक्षा
था गुरूजी का ब्लैक बोर्ड, एक वक्त ज्ञान का खजाना
हुआ यह किस्सा पुराना, अब है मोबाइल का जमाना
मोबाइल पर ही मिल जाते अब गुरूजी
गुरूजी वहीं से बोलते पढाई करो शुरुजी
अब मोबाइल में गुरूजी, गुरूजी के पास मोबाइल
देख शनैः शनैः पप्पू जैसे स्टूडेंट करने लगे स्माइल
क्योंकि अब पप्पू जी कर लेते वहीं से आज्ञा का पालन
पढाई के नाम पर मोबाइल में होता गेम का संचालन
ऑनलाइन शिक्षा पाता देख माता पिता भी खुश
नहीं पता वही पब जी खेल रहा है उनका दुष्ट
अब टीचर की डांट से भी विद्यार्थी होते बड़े प्रसन्न
क्योंकि टीचर को खामोश करने का उनके पास बटन
टीचर भी अब बड़े ही सिमित ज्ञान से बच्चों को पढ़ाये
मालूम ज्यादा दिया तो बच्चा मोबाइल बंद कर भाग जाये
तो ऐसे में टीचर हुआ प्रेम पूर्ण, फ्रेंडली बना स्टूडेंट।
बच्चों रखो कोई सा हेयर स्टाइल, पहनो फटी पेंट।।
क्योंकि अब अध्यापक अध्यापिका मोबाइल पर ही चिल्लायेंगे।
माँ बाप भी आश्वस्त बच्चे ऑनलाइन शिक्षा में कुछ कर दिखाएंगे।।
—— Lokesh Indoura
Teacher Poem in Hindi
गुरु ज्ञान का द्वार
गुरु ज्ञान का द्वार
पाओ ज्ञान करो उद्धार
अर्पण करो इन्हे मन
ताकि सुधरे आपका जीवन
दूर हो अज्ञानता
मिले आपको महानता
मिले दुनिया में पहचान
इनके वजूद से आपका नाम
काले अक्षर के ये वैज्ञानिक
नॉलेज हैं इनकी प्रामाणिक
विनम्रता की बनके मूरत
हैं इनकी सरस्वती सी सूरत
सो ना भूले इनको ताजीवन
इन्होने संवारा आपका बचपन
हाँ थोड़ा आपका डांटा
जरूरत पे मारा चांटा
किन्तु मन से चाहे आपका कल्याण
मत ढूंढो इनका प्रेम प्रमाण
—– Lokesh Indoura
Enjoy – Short Hindi Majedar Kavitayen
टीचर पर कविता | Teacher Par Kavita | Teacher Hindi Poem
रचनाएँ अच्छी लगी हो तो आप हमें हमारे Twitter Account Maskaree पर फॉलो कर सकते हैं । साथ ही हमारे youtube channel Subscribe व Facebook Page को फॉलो करें। जिससे आप फनी कंटेंट्स कविता, शायरी, स्टेटस, कहानी, व्यंग्य इत्यादि से जुड़े रहेंगे।
गुरु का पुरातन समय से ही हमारी संस्कृति बड़ा महत्वपूर्ण स्थान रहा है। गुरु को ईश्वर के समान बताया गया है। यहाँ तक की यह भी कहा गया है। पढ़ें – Yoga par Kavita
Read – हिंदी हास्य कहानी
टीचर पर कविता 2020
कि यदि आपके सामने गुरु और प्रभु दोनों खड़े हैं। तो पहले आप अपने गुरु के पैर स्पर्श करें। क्यों कि गुरु ही वह माध्यम है। जिसके माध्यम से आपने ईश्वर को प्राप्त किया। Read – Teacher Guidance
टीचर पर लिखी यह कविता एक प्रकार से हास्य व्यंग्य रचना है। जिसमें आज की शिक्षा शैली व टीचर के तौर-तरीकों पर व्यंग किया गया है।
Read – हिंदी फनी स्टेटस
आप इस कविता को सकारात्मक रूप से लें। यह कविता किसी भी प्रकार से teacher के विरुद्ध में नहीं है। टीचर पर कविता | Teacher Par Kavita | Teacher Hindi Poem | Teacher Poem in Hindi Know – How to become teacher
Read – हिंदी फनी कोट्स
मैं लोकेश इन्दौरा स्वयं भी टीचिंग करता हूँ। अतः आप ध्यान दें यदि यह कविता यदि किसी के विपक्ष में भी होगी। तो साथ ही किसी के पक्ष में भी है। और वह पक्ष है स्टूडेंट्स का। तो एक कोई लेखक टीचर होते हुए कैसे स्टूडेंट्स के विपक्ष में कविता लिख सकता है। Teacher Par Kavita | Teacher Hindi Poem | Teacher Poem in Hindi पढ़े – Husband Poem in Hindi
पढ़े – हिंदी हास्य कविताएं