Teddy Day Funny Shayari Jokes Hindi – 21 टेडी डे शायरी जोक्स इन हिंदी

Teddy Day Funny Shayari Jokes Hindi – 21 टेडी डे शायरी जोक्स इन हिंदी – यहाँ आपके मनोरंजन के लिए टेडी डे पर फनी शायरी जोक्स प्रस्तुत है। एन्जॉय करें और शेयर करना ना भूलें।

Teddy Day Funny Shayari

रात को तकिया बनता टेडी
दिन में बनता फ्रेंड।
ऐसे चलता रहेगा ट्रेंड
तो बनेगा एक दिन हस्बैंड।।

बाबू ने दिया अपनी जानू को
टेडी बियर इतना सॉफ्ट व सुन्दर।
कि बाबू की जगह टेडी बाबा
बैठ गए जानू के दिल के अंदर।।

टेडी बियर का देख के प्यार के काबिल
जानू दे बैठी टेडी को अपना दिल
अब मंगतेर की व्हाट्सप्प देख देख आँखे रोती
जानू मोबाइल स्विच ऑफ कर टेडी के साथ सोती।।

Visit – Romantic Valentine Shayari

हे जानू का टेडी सुन्दर प्यारा प्यारा
बाबू की नहीं है सुन्दर सूरत।
थप्पड़ गुस्सा सब खाये प्रेम से
फिर जानू को बाबू की क्या जरूरत।।

Eddy Teddy बॉय ने
रूठी ब्यूटी गर्ल को मनाने को
दिया इतना सुन्दर टेडी उपहार।
और पगली ने उपहार के साथ ही
बसा लिया अपना घर बार।।

टेडी बियर को हाथ में लेके पूछा पप्पू जी ने
बताओ कहाँ मिलेगा मुझे प्यार।
टेडी बियर बोला इडियट लवर मुझे गिफ्ट करके
तो सेकंड हैंड ही बनेगा हर बार।।

Visit – Valentine Day Kavita

लवर ने लड़की को टेडी बियर गिफ्ट कर कहा
प्रियतम यह जगायेगा तुम्हारे अंदर प्यार।
लड़की थी बड़ी ही समझदार और होशियार
पाया उसने टेडी बियर की आँखों में प्यार
और आँखों ही आँखों में सच्चे प्यार में ऐसी जागी।
कि टेडी बियर के साथ ही शादी रचाने जा भागी।।

Read – Valentine Day Funny Shayari Jokes

पप्पू के दिल में दर्द सा जगा है
जब से जानू को टेडी बियर दिया है।
अब जानू एक पल ना लेती पप्पू का नाम
टेडी बियर देना का पप्पू को मिला यह ईनाम।।

फर्स्ट बार में ही टेडी पाकर
लड़की को हो गया विश्वास
कि यह जरूर बनेगा प्यार में
पक्का मेरा देवदास

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

Teddy Day Funny Shayari

टेडी डे शायरी इन हिंदी

टेडी बीयर से जो प्रेमिका
बॉयफ्रेंड से ज्यादा करे प्यार
समझ लो वह अपने BF पर
कर रही है उपकार

एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार में ना जाने क्या क्या देता है। उनमें सबसे बेहतरीन तोहफा है टेडी बेयर। टेडी एक अलग ही तोहफा है विशेष रूप से यह लड़कियों को काफी पसंद आता है। टेडी उनके फेवरेट दोस्तों में से एक बन जाता है। जिसके साथ वह अपने प्यार का इजहार करती है। जिसको बताती है कि वे अपने दिल में दरअसल किसको छुपाकर रखती है।

गुदगुदी वाला शरीर
आँखे है जी धरती सी गोल गोल
पाकर ऐसा टेडी बीयर
लड़की ने बजाया शादी का ढोल

प्रेम बड़ा ही करिश्माई है। जो लड़का कभी जीवन में गिफ्ट नहीं ख़रीदा, वह गिफ्ट खरीदना शुरू कर देता है। जिससे कहीं ऐसे खर्च विशेष रूप से रोमांटिक चीज़ों को खरीदने के फ़िज़ूल लगते थे वह उन खर्चो में अपना पैसा लगाने लगता है। प्यार इंसान को पूरी तरह बदलने की क्षमता रखता है। कुछ लोग इस बात को जल्दी स्वीकार कर लेते है और कुछ देर से इसे स्वीकार कर पाते हैं।

Read – Romantic Holi Shayari

Visit – Romantic Holi Kavita

Visit – Happy Holi Wishes in Hindi

दिल था बड़ा दुखी जानू का आज
चाहिए था खुश करने को टेडी
जब दिया बॉयफ्रेंड ने प्यार से
तो बोला थैंक यू डिअर डैडी

funny teddy shayari in Hindi

मोहब्बत के आगे सब जोर बेकार है। जब मोहब्बत का जोर चलता है तो लड़का हो या लड़की हो। इसके लिए कुछ करने को तैयार हो जाते हैं। जीवन में प्यार बार बार नहीं होता और जिससे यह प्यार होता है। उसको तोहफे देना बड़ा ही सुकून दिलाता है। लड़कियों को भी अच्छ लगता है जब उनके लिए कोई गिफ्ट लेकर आता है और ऐसा गिफ्ट जिसे देखते ही दिल में प्यार जागे।

Read – Holi Festival Jokes in Hindi

Read – Happy Holi Shayari

Read – Holi Funny Shayari

Teddy Day Jokes in Hindi

टेडी बेयर से हमारी दुलरुबा
लगा बैठी है अपना दिल
अब दिल मेरे साथ टेडी रखा है
यही है मेरे जीवन की मुश्किल

इश्क़ में क्या नहीं होता है। जिसको इश्क़ होता है वही जानता है। कि इश्क़ कैसे कैसे डरवाने मंजर दिखाता है। अजीब अजीब ख्याल मन में घूमते हैं। विशेष रूप से अपने लव को खो देना का भय दिल में हमेशा बना रहता है। जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। सर हर वक्त एक विचार मन में रहता है कि आखिरकार वह कैसा होगा ?

टेडी के अंदर दिल नहीं
होता है बस लव अट्रैक्शन
सो कभी कभी यह लड़की में
कर देता है प्रेम इन्फेक्शन

Teddy Day Jokes in Hindi

उसकी एक मुस्कान के लिए पल पल आप इन्तजार करते हैं और यह सोचते हैं कि आप जितना प्यार उससे करते हैं क्या वह भी आपको उतना ही प्यार करता है। क्या वह आपके लिए जान दे सकता है। जैसा कि आप सोचते हैं। किन्तु जान देने से अच्छा है अपने प्रेम के लिए जीना। प्यार में जीना और प्यार में मरना दोनों में से अच्छा है कि आप प्यार के लिए जीना सीखे। Teddy Day Funny Shayari | टेडी डे शायरी इन हिंदी

Read – Holi Festival Kavita

Visit – Political Holi Song

Visit – Yaad Par Shayari

सम्भालिये को प्यार में मजनू जी
वरना टेडी ले उड़ेगा आपकी प्रेमिका
मिल जाएंगे ऐसा पागल आशिक़
जिनको समय पर टेडी नहीं दिखा

Teddy Day Shayari

मेरे दिल का हाल सुन ज़रा। कितना मुश्किल है तेरे बिन एक पल भी बिताना। सच कहें तो बिन तेरे सनम जीना सकेंगे। इसलिए है ज़िन्दगी तु मेरे पास चली आ क्योंकि तुझे पाने में ही मेरे जीवन का वसंत है। वरना तो हर एक सावन फीका है। हर सर्द रात कहर भरपायेगी। हर एक ख़ुशी मुझे जो मिलेगी वह तुझ से ही मिलेगी। तुझ पाने में ही मेरे जीवन का परम आनंद है। तुझे देखता रहूं सदा यह कामना मेरी रहती है।

Read – Love Funny Poem in Hindi

Visit – Heart Touching Shayari

Visit – Good Morning Love Messages in Hindi

टेडी डे जोक्स इन हिंदी

जरा घर से थोड़ा बाहर निकलकर आप अपना मुखड़ा दिखाइए। फिर नजरे हमारी ओर करके आप होल से हमारी आँखों में देखिये और बड़े ही नाजुक अंदाज में मुस्कुराइए। यह प्यार का अंदाज़ है। ऐसा करने से हमारा प्यार और भी ज्यादा फलेगा फूलेगा। तो थोड़ा दिक्कत तो होगी तुमको यह सच है किन्तु इस प्यार वाले अंदाज़ में जो नशा है वह किसी और चीज़ में जरा भी नहीं है। Teddy Day Jokes in Hindi | टेडी डे जोक्स इन हिंदी Read – Love VS Friendship Shayari

जब से प्रिय हमें तेरी सूरत देखी है। सच पगली इस पूरे जहाँ को हम भूला बैठे हैं। भूला बैठे है हम अपना वजूद अब बस तुम्हारे सिवाय और कोई भी हमें याद नहीं है। हमारा जीवन तुम्हारे जीवन का का हिस्सा है। ऐसा अहसास हमें दिन रात हो रहा है। यह दिल बड़ा ही आलिशान है। अगर बात जब प्रेम की हो। दिल के तराज़ू में तुम्हारी कीमत बहुत ज्यादा है। Teddy Day Shayari in Hindi Read – Valentine Week Funny Shayari in Hindi

टेडी डे जोक्स

टेडी लड़कियों का पसंदीदा गिफ्ट है। टेडी दिखने में बड़ा ही प्यारा होता है। जितना सूंदर यह उतना ही मासूम भी लगता है।

टेडी की प्यारी सी सूरत देखते ही प्यार आने लगता है। यह प्रेम का ही प्रतीक है। प्रेम जो स्वयं में ईश्वर है। सच ऐसे प्यारे गिफ्ट को कौन नहीं पाना चाहेगा। Teddy Day Funny Shayari Jokes Hindi 2021 – टेडी डे शायरी जोक्स इन हिंदी –

Watch in Youtube – Teddy Day Celebration

Watch in Youtube – Murder of Faith Story in Youtube

Watch in Youtube – Baby Shower Shayari

यहाँ पर रचित फनी हास्य शायरियां उसी टेडी बियर से जुडी है। जिन्हे कवि लोकेश इन्दौरा ने मजेदार तरीके से प्रस्तुत किया है। Teddy Day Funny Shayari Jokes Hindi 2021 – टेडी डे शायरी जोक्स इन हिंदी – Visit List – Funny Hindi Shayari

Teddy Day Shayari in Hindi

प्रेम का यह सप्ताह बड़ा ही ख़ूबसूरत और शानदार है। प्रेम में डूबे आशिक अपनी माशूका के लिए क्या नहीं करते है। चाँद तारे तोड़कर लाने की बात तक कह देते हैं। लेकिन चाँद तारे से जयदा ख़ुशी टेडी बेयर देता है।

बॉयफ्रेंड जब ना हो तो गर्लफ्रेंड टेडी बियर को ही अपना बॉयफ्रेंड बना लेती है। उसी साथ फिर उसके दिन रात कटते हैं। वही मानो उसके सपनो का सौदागर बन जाता है। और क्यों ना बने आखिर वही तो उसकी तन्हाई का यार होता है। Teddy Day Funny Shayari Jokes Hindi 2021 – टेडी डे शायरी जोक्स इन हिंदी

Read – Bewafai Par Kavita

Read – Short Love Poems in Hindi

Read – Promise Day Funny Shayari

Visit – Kiss Day Funny Shayari

वलेंटीनेड डे के अन्य दिनों के समान ही टेडी डे का बड़ा ही महत्व है। यह एक लड़की को बहुत रोचक और आकर्षक लगता है। इसे प्यार प्रेम तोहफा लड़की के लिए शायद ही कोई दूसरा हो। इसलिए लड़कियां हमेशा टेडी बियर पाने की चाह अपने बॉयफ्रेंड से रखती है।

प्रेम के इस दिन को आप हमेशा अपने अविस्मरणीय दिनों में सजा के रखेंगे। प्रेम अपने आप ही दिन को मजेदार व सुन्दर बना देता है। प्रेम से मूलयवान इस संसार में कुछ भी नहीं। क्योंकि जिसको प्यार हो जाये तो उसे प्यारे प्यारे गिफ्ट खरीदने ही पड़ते हैं।

टेडी डे शायरी

वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन बड़ा महत्वपूर्ण होता है। इसी प्रकार टेडी डे का भी एक बड़ा ही महत्व है। गर्ल्स को टेडी बहुत ही पसंद आता है। यह उतना ही रोमांटिक है। जितना गुलाब का फूल। Teddy Day Funny Shayari Jokes Hindi 2021 – टेडी डे शायरी जोक्स इन हिंदी Go To – Home Page Maskaree

Girls like teddy bear too much. When their boyfriend give them a teddy. They feel happy and return they can kiss or may be more. So don’t forget this idea and share this post.

Leave a Reply