Upcycling Business Ideas in Hindi | पुनः उपयोग वाले बिजनेस आइडिया – आज के समय में कई ऐसे व्यवसाय है जिन्हें आप कम पूँजी के साथ शुरू कर सकते हैं . ऐसे ही व्यवसाय में शामिल है अपसाइकिलिंग बिज़नेस . अपसाइकिलिंग बिज़नेस में आप किसी उत्पाद को पुनः उपयोग होने के लिए बनाते हैं .
यहाँ कुछ ऐसे ही व्यवसाय प्रस्तुत हैं . जो एक प्रकार के अपसाइकिलिंग व्यवसाय है . इस व्यवसाय में जब आप किसी पुरानी वस्तु का नवीकरण करते हैं तो आप उसमें किसी अन्य नए तत्व का यूज नहीं करते हैं . अपसाइकिलिंग व्यवसाय एक प्रकार से पुराने उत्पादों का नवाचार है .
Profits of Upcycling Business | अपसाइकिलिंग बिज़नेस के लाभ
अपसाइकिलिंग बिजिनेस का सबसे अच्छा फायदा यह है कि आपको इसके लिए ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होती है . आप कुछ हजार रूपये से भी इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं .
अपसाइकिलिंग का दूसरा लाभ यह है कि यह प्रकृति के लिए अच्छा हैं . चूँकि इस व्यवसाय में आप पुराने मटेरियल को यूज करते हैं इससे प्राकृतिक संसाधनों कि खपत नहीं होती और इस प्रकार प्रकृति का संरक्षण होता है .
Upcycling Business Ideas in Hindi पुनः उपयोग वाले बिजनेस आइडिया
अपसाइकिलिंग बिज़नेस में तीसरी एक और बात आप कहीं प्रकार के अनावश्यक बिज़नेस खर्चों से बच जाते हैं . जैसे माल बनाने के लिए लागत, स्टोरेज, अपशिष्ट तत्वों का निपटान, ट्रांसपोर्ट इत्यादि.
Best Upcycling Business Ideas in Hindi | बेहतरीन अपसाइकिलिंग बिज़नेस विचार
यहाँ आपके सामने 5 सबसे बेहतरीन अपसाइकिलिंग बिज़नेस प्रस्तुत है . आपको जो आइडियाज पसंद आये उस आईडिया पर आप पूरा रिसर्च करें और उसे एक बिज़नेस के रूप में चुने . अप साइकिलिंग बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले कोई अच्छा उत्पाद चुनना होगा जिसमें आपकी रूचि हो .
आप किसी पुराने उत्पाद को फिर से यूज के योग्य बनायेगे तो आपको एक वर्क शॉप की जरूरत रहेगी .जहाँ पर आप उस उत्पाद में फिर से फिनिशिंग ला सके ताकि पुराना होने पर भी ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी ओर आकर्षित हो सके .
इसके अतरिक्त आपको सभी प्रकार के संसाधनों को भी पूरा करना पड़ेगा जो भी आपके व्यवसाय को स्थापित करने के लिए जरूरी है . इसके साथ ही उचित कार्य क्षमता व कार्य वाहक व्यक्तियों की भी जरूरत होती है .
इसी के साथ आपको विविध प्लेटफार्म पर आपका बिज़नेस प्रोमोट करना भी जरूरी है चाहे वह सोशल मीडिया हो, या अपने आप पास के एरिया में बैनर के इत्यादि लगाकर सजग जानकारी देना .
तो चलिए जाने 5 सबसे अच्छे अपसाइकिलिंग बिज़नेस कौन कौन से हैं .
1 लकड़ी का बिज़नेस –
जैसा कि हमें पता है नया लकड़ी का फर्नीचर काफी महंगा पड़ता है .इसके लिए हमारे पास एक बड़ा बजट होना जरूरी है .कई ऐसे लोग होते हैं .जो पुराने फर्नीचर की तलाश करते हैं . आप अपसाइकिलिंग बिज़नेस के रूप में लकड़ी का व्यवसाय कर सकते हैं . आप लकड़ी से बनी पुरानी चीजों को आराम से सस्ते दाम में खरीद सकते हैं और उन पर फिनिशिंग कर उनकी अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते हैं . यह बिज़नेस वाकई काफी अच्छा है .क्योंकि कहीं से ऐसे लोग हैं जिनको किसी ना किसी उद्देश्य के लिए लकड़ी की बनी हुई पुरानी चीजों की जरूरत होती है क्योंकि वे ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं .
Read – फ्लिपकार्ट पर सामान कैसे बेचे
पढ़े – GST Nil Return Kaise Bhare
2 कपडा बिज़नेस –
पुराने के कपड़ों से भी कहीं प्रकार कि उपयोगी वस्तुए बनती है .जिनकी बड़ी डिमांड होती है . यदि नए कपड़ों के साथ आप इन वस्तुओं को बनाने जायेंगे तो या काफी महंगी हो जाती है . इसलिए पुराने कपड़ों को नए स्वरुप में नई वस्तु के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है . विभिन्न प्रकार के वस्त्र, टेपेस्ट्री बनाये जा सकते हैं .
3 कांच का व्यवसाय –
कांच भी एक ऐसा पदार्थ है जिसे अपसाइकिलिंग बिज़नेस के रूप उपयोग किया जा सकता है . कांच की बेकार वस्तुओं को आप नए नए रूप से बने सजावटी शो पिस, बोटल्स, गिलास इत्यादि के रूप में पुनः चक्रित कर सकते हैं . आपको पुराना कांच का मटेरियल आसानी से प्राप्त हो सकता है और आप कांच का अपसाइकिलिंग बिज़नेस कर सकते हैं . इसकी डिमांड हमेशा बनी रहेगी .
Read – Meesho Par Business Account Kaise Banaye
Read – New GST Registration Process in Hindi
4 बेकार पेपर व रद्दी का व्यवसाय –
हर साल लाखों टन बेकार कागज़ अलग अलग स्रोत से प्राप्त होता है . आप इन कागज को खरीद कर इनको सजावटी सामानों में तब्दील कर सकते हैं . इनका एक बड़ा व्यवसाय बना सकते हैं . कहीं ऐसे लोग है जो हर महीने दो से तीन पुस्तकें बाज़ार से खरीद कर लाते हैं या online आर्डर करते हैं पढ़ते है और फिर रद्दी के रूप में बेच देते हैं . जबकि ये पुस्तंके पुनः उसी रूप में उपयोग हो सकती है . आप पुरानी ऐसी पुस्तकों से एक अच्छा व्यवसाय कर सकते हैं .
Read – घर बैठे इनकम कैसे करें
Read – महिलाओं के लिए घरेलु बिज़नेस
Upcycling Business Ideas in Hindi पुनः उपयोग वाले बिजनेस आइडिया
5 सेकंड हैण्ड प्रोडक्ट हाउस –
आज हर व्यक्ति कुछ पुराना व नया खरीद रहा है . और कहीं ऐसे व्यक्ति है जो पुराना सामान बेचना चाह रहे हैं . आप ऐसा स्टोर हाउस बना सकते हैं जहाँ पुरानी वस्तुएं खरीदी व बेची जाती हो . आप को कहीं सारे लोग खुद अपनी वस्तुए बेचने आ जायेगें और साथ ही कही सारे ग्राहक आप से पुरानी वस्तुए खरीदने आ जायेंगे . यह एक अच्छा व्यवसाय है जो काफी अच्छा चलनेवाला है .
Reuse Trade Ideas in Hindi | Upcycling Business Ideas in Hindi
इसके अतिरिक्त आप अपैरल थ्रिफ्ट, टेकनिकल आइटम्स, फर्नीचर, आयरन गुड्स, यूजलेस थिंग्स, पोली बेर ईंटे इत्यादि का भी अप साइकिलिंग बिज़नेस कर सकते हैं . अपसाइकिलिंग बिज़नेस समय की जरूरत है . हर रोज कोई न कोई किसी ना किसी चीज को बेकार वस्तु समझकर बाहर कर रहा है जबकि यही वस्तु किसी अन्य व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकती है .
Upcycling Business Ideas in Hindi पुनः उपयोग वाले बिजनेस आइडिया
Read – सबसे कम लागत वाले बिज़नेस
Read – Meesho से पैसे कैसे कमाए
अपसाइकिलिंग बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट आइडियाज | Investment Ideas for Upcycling Business –
किसी भी बिज़नेस को आप शुरू करते हैं तो हमारे सामने जो सबसे बड़ी समस्या आती है वह है हमारे सामने इन्वेस्टमेंट की . हम किस प्रकार से अपने बिज़नेस के लिए पूँजी लगाये . क्योंकि किसी भी बिज़नेस कि शुरुआत में हमारे पास पूँजी उतनी नहीं होती है जितना कि होनी चाहिए . तो चलिए जानते हैं वो कौनसे माध्यम है जहाँ से हम पूँजी प्राप्त कर सकते हैं .
- हम जब किसी बिज़नेस कि शुरुआत करते हैं तो पूँजी का निवेश जरूरी है . आपके पास जो पूँजी होती है वह तो आप लगाते ही हैं किन्तु यदि हमारे पास कुछ राशि कम पड़ रही है तो ऐसी स्तिथि में हमें अपने किसी करीबी से बिना ऋण के राशि उधार ले लेनी चाहिए और बिज़नेस के दौरान एक निश्चित राशि उसकी निकालते रहें .
- आपको ध्यान रखना है कि आपके बिज़नेस को अभी आगे बढ़ाना है इसके लिए आप को सलाह दी जाती है कि जैसे ही आपका बिज़नेस ग्रो हो आप कुछ कुछ राशी बिज़नेस कि भविष्य की ग्रोथ व आकस्मिक नुकसान तथा खर्चों के लिए सेव करे रहे .
- आपको यदि बड़ा लोन लेना है तो सबसे अच्छा माध्यम बैंक है आप अन्य स्त्रोत पर ना जाएँ . किसी एप्प के मध्यम से लोन लेने से बचें . क्योंकि यहाँ फ्रॉड की संभावना रहती है .
- बिज़नेस का ज्यादा बड़े स्तर पर ले जाना है तो बाहर से फण्ड लेकर आयें अर्थात दूसरों को आपके बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट करने का अवसर प्रदान करें .
Visit – Startup India
Visit – Apply for MSME
Reuse Business Ideas in Hindi | पुनः उपयोग वाले बिजनेस आइडिया
तो यह थे कुछ बेहतरीन आइडियाज बिज़नेस अपसाइकिलिंग के . आप एक अच्छा व्यवसायी व उद्यमी इन में से किसी एक का चुनाव करके बन सकते हैं .