यहाँ वैलेंटाइन के अवसर पर सुपर 6 वैलेंटाइन डे कविता ( Valentine Day Kavita ) प्रस्तुत है। – 1 इश्क़ का दरिया 2. दिल में आशियाँ बना 3. मीठे ख्वाब नमकीन नजरें 4. कल दीवाने आज पागलपन 5. रोज ख्वाबों में 6. दिल को कर गई छू – पढ़े और शेयर करना ना भूलें
Valentine Day Kavita
कविता – इश्क़ का दरिया
यह इश्क़ का दरिया है
संग संग बह जाना है
तु पकड़ ले मेरा हाथ
मिलके डूब जाना है
तु खाले कसमें हजार
या रूठ ले बार बार
मिलेगा हर दफा तुझको
मेरे दिल से ऐतबार
तु देख नए सपने
यह रोग पुराना है
तेरे तन की तन्हाई
रुत रोज नई लायी
जो तु ले अंगड़ाई
बजे दिल में शहनाई
हर रोज कलम तोड़ी
शायर यह दीवाना है
तु लगे मुझे है हूर
सब कुछ करने को मजबूर
दिल खुद से बेगाना है
जो दिल में तु है मशहूर
तु बिखरी हर तरफ
जमाना लगे फ़साना है
Visit – Popular Valentine’s Gifts
कविता – दिल में आशियाँ बना
दिल में मेरे आज तु
अपना आशियाँ बना ले
ख्वाबों में नहीं पगली
हक़ीक़त में अपना ले
छोड़ दे शर्माना यूँ ऐसे
रुत प्रेम की है यहाँ
आके देख ले जरा
दूर क्यों खड़ी है वहाँ
यह तेरा मेरा रिश्ता
आया है ऊपर से बनकर
सो खड़े रहना अच्छा नहीं
जिद्द के साथ यूँ तनकर
यह गुलाबी होठ हुस्न
सब हो जायेगा बेकार
क्या करोगी दबाकर
तेरे दिल में पलता प्यार
— Lokesh Indoura
Visit – Heart Touching Anniversary Gifts
Valentine Day Kavita | वैलेंटाइन डे कविता
कविता – मीठे ख्वाब नमकीन नजरें
बड़े मीठे हैं ख्वाब मेरे
थोड़ी नमकीन नजरें तेरी
काम करती ऐसा रिस्की
रंग देती शाम गहरी
काश मिल जाये मेरे दिल को
तेरे दिल की थोड़ी खुशबू
महक जाये जर्रा जर्रा
तू बनकर आ मेरी आबरू
तेरे यौवन का यह वसंत
बना सावन की रुत मेरी
थोड़ा निहारो तुम खुद को
ख्याल में डालो कुछ हम को
हे इस दिल में भी तेरा चेहरा
देख लो एक बार दिल को
हो फीका कितना नखरा तेरा
रचना आता है सुनहरी
होगा श्रृंगार का मौसम
होगा दो दिल का संगम
बजे घर तेरे शहनाई
चले आएंगे हम प्रीतम
तु बन जा रंगों का त्यौहार
खेल लें हम भी जरा होली
—- Lokesh Indoura
Visit – Heart Touching Birthday Gifts
वैलेंटाइन डे कविता | Valentine Kavita
कविता – कल दीवाने आज पागलपन
कल तक तो दीवाने थे
आज थोड़ा है पागलपन
हल्का हल्का सा नशा है
नशीला लगे सारा सावन
काटी थी ज़िन्दगी किताबों में
आज कट रही है ख्वाबों में
पलट रहे तेरे पन्ने
चले आओ ना बाहों में
वरना यह रीत पुरानी है
ढल जाता पल में यौवन
बहुत गहराई में आकर
डूबना लगे मुनासिब है
क्यों जिद्द में पगली तु
अभी तक काबिज है
थोड़ा उड़ो बहारों संग
बदल जाये वरना मौसम
निगाहें इतनी तेरे मेरी
रची हर अदा दिल में तेरी
पंखो वाली परी मेरी
आने में इतनी क्यों देरी
तु हो गई है इक्कीस
कल हो जाएगी इक्यावन
Valentine Day Poem in Hindi | वैलेंटाइन दिवस पर कविता
–—- Lokesh Indoura
कविता – रोज ख्वाबों में
रोज रोज ख्वाबों में
खोज खोज ना आया करो
अच्छा आ भी जाओ
पर नखरे संग ना लाया करो
तेरी हुस्न की दूकान है
मिलता सारा सामान है
होठ गुलाबी बातें रसीली
अदाएं तेरी लगे अलबेली
बनाके नजराना सबका
कोई नजरिया हमें दे जाया करो
तेरा हुस्न बड़ा जवान है
मेरे ख्वाबों का गोदाम है
ना तेरे पास कोई काम है
ना मेरे पास कोई काम है
बाँध के यौवन की गठरी
रोजगार दे जाया करो
—– Lokesh Indoura
वैलेंटाइन दिवस पर कविता | Valentine Day Poetry in Hindi
प्रेमी कह रहा है कि प्रिय तुम रोज रोज मेरे ख्वाबों में मत आया करो और अगर तुम आ भी जाती हो तो प्लीज अपने नखरे साथ में लाया करो। अर्थात तुम आओ किन्तु नखरे साथ में मत लाओ। हमारा इश्क़ हमेशा ताउम्र रहेगा। तुम्हारी यह हुस्न की दूकान हमें ललचा रही है। तुम्हे बाहों में भरने को जी कर रहा है। तेरी अदाएं मेरा चैन छीन रही है।
Valentine Kavita in Hindi
कविता – तु दिल को कर गई छू
गली गली में घूम
तु दिल को कर गई छू
मैं बन गया तेरा आशिक़
तु आशिक़ी की रूह
रात सपन में आना
और सपनों में खो जाना
मीठी मीठी निंदिया
मारे है हमको ताना
ला ला ला
बन रही मुसम में
हर कली रसगुल्ला
रोज सताए मुझको
आती जाती हवाएं
दे जाती है मुझको
दर्दे दिल की दवाएं
जा जा जा
छलक छलक छलके
तकलीफ की गागर जा
उड़ते नील गगन में
ढेर सारे फ़साने
सच्ची सच्ची बातें
झूठे झूठे बहाने
ना ना ना
ख्वाहिशों पे नचा के
तु लट्टू ना बना
—– Lokesh Indoura
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
मेरी हर सांस मेरे खुदा उसका ही नाम लेती है। समझ ही नहीं आता जीये या मरे। लगता है मैं अब उसे भुला नहीं पाउँगा। उसके बिना सच में अब जीना मुश्किल हो जायेगा इसलिए बस अब प्रेम राह पर निकल पड़ा हूँ। तलाश है अब उस प्रेमिका की सो गली गली भटक रहा हूँ। उसके मिलने पर मैं उसे आज अपने दिल किस हर एक बात बयां कर दूंगा। Valentine Day Kavita | वैलेंटाइन डे कविता
Visit – Hindi Love Status
Visit – Attitude Love Status
Visit – Romantic Wedding Anniversary Shayari
माना मैं चलता हूँ चलने को और कदम कदम आह भरता सम्भलने हूँ सम्भलने को। मन ही मन यह उससे पूछता हूँ। कि आखिर क्यों धड़कन उसका नाम जपती है। थोड़ा यह पता कर लिया जाए। आखिर कैसे ना कैसे उसके मन की बात मेरे मन तक पहुँच जाये। मैं कब से फिदाई हूँ। फिर कोई क्या खता हो रही है।
Read – Kiss Day Funny Shayari
Visit – Hug Day Funny Shayari
Visit – Chocolate Day Funny Shayari
वैलेंटाइन दिवस पर कविता
तुम मेरे विश्वास मेरे प्रयास हो। मेरे मन की तुम रत्नाकर हो। देके अहसास तुम बहुत ही ख़ास हो गई हो। तुम प्रेम का चिराग बनकर मेरी ज़िन्दगी का सूरज बन गई हो। तुम्हारी भी तो कोई आरज़ू होगी। होगी कोई ना कोई तो तमन्ना। कोई तो ऐसे लब्ज होंगे जहाँ से तुम प्यार को एक नई शुरुआत दे सको। यदि हो तो मुझे जरूर बताना।
पढ़े – Rose Day Funny Shayari
Visit – Promise Day Funny Shayari
Visit – Teddy Day Funny Shayari
तुमने भी एक सपना देखा होगा कि कोई तुमको प्यार करे। अपनी जान से ज्यादा तुमको प्यार करे। यह इश्क़ इन हवाओं में बह रहा है। आखिर तुम कैसे अपने आप को बचा कर रख सकती हो। बता दे मेरे मन को। कौन है वह जिसका नाम तुम्हारी साँसों में है। ताकि तुम्हारे मन की बात तुम्हारे उस प्रियतम तक में पहुंचा सकूँ। यह बात तुम सुनो और मुड़कर आशा से हमारी ओर तुम देखो तो सही। वैलेंटाइन दिवस पर कविता | Valentine Day Poetry in Hindi
हे छुपे हुए दिल के मसीहा अब वक्त आ गया है कि प्रेम की उड़ान भरे। हमारे ख्वाब से अब आजाद होकर तुम इस खुले आसमान की सैर करो। मेरे मन की यह बिरहा है। मेरे जीवन में अगर तुम हमसफ़र बनकर नहीं आयी तो ताज़िन्दगी मुझे यह मलाल रहेगा। तेरी इन बंद प्रेम आँखों को खोलकर देख। इनमें मुझे मेरा ही अक्स दिखाई देता है।
Visit – Propose Day Funny Shayari
Visit – Neta Funny Shayari
यह लब्ज अब हिमाकत कर रहे हैं। तुम्हे अपने मन के सूरत बताने। मैं क्योंकि बार बार तुम्हे देखते रहने से हमें इश्क़ की आदत सी हो गई है। तुझे बार बार देखना जैसे जरूरत से लगती है। सच में लगता कि यदि मेरे लबों ने आज इश्क़ का इजहार करने की हिमाकत नहीं दिखाई तो सच में इस दिल के ऊपर एक आफत सी आ जाएगी।
Valentine Day Poetry in Hindi
कल तक दीवानगी ही थी प्यार में किन्तु अब एक पागलपन सा था। यह नशा यूँ ही निरंतर बढ़ रहा है। लगता है सारा मौसम नशीला हो गया है। हर तरफ प्रकृति प्रेम का नशा बरसा रही है। ज़िन्दगी अब तक की किताबों में कटी है अब शायद किसी की बाँहों में कटेगी। या फिर हम बस ऐसे ही ख्वाब पर ख्वाब देखते रहेंगे। क्या प्यार के पन्ने पलटते रहने में जीवन निकल जायेगा। Valentine Day Kavita | वैलेंटाइन डे कविता
Watch – Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi
Visit – Exam Funny Shayari
प्रेम की यह रीत बड़ी ही पुरानी है कि जिसे भी यह एक बार अपनी आगोश में लेता है तो बस वह डूबता ही चला जाता है। वह अपने सारे होश हावास खो देता है। प्यार में जब बहुत गहराई में उतरने के बाद तो फिर डूबना ही मुनासिब हो जाता है। इसका एक बहुत बड़ा कारण होता है प्रेमिका की जिद्द। जब प्रेमिका जिद में होती है तो फिर प्रेम पाने के लिए कोई भी जोखिम उठाने को दिल तैयार हो जाता है।
मेरी निगाहें इश्क़ में इतनी तेज हो गई है कि तेरी हर अदा से तेरी दिल की बात पता कर लेती है। तुम मेरी लिए किसी परी से कम नहीं हो। जिसके पास प्रेम पंख लगे हैं किन्तु फिर भी तुम कभी कभी बहुत देर लगा देती हो। और कभी कभी जैसे ही हम तुमको याद करते हैं कि तुम सामने प्रकट हो जाती हो। यह वाकई बड़ा ही हैरान करने वाला विषय है।
Don’t Forget to comment on valentine day. How much do you love to your gf or bf. Tell us. So other people can impress your passion. Love is immortal thing in this world. No one can be happy without love. It is miracle in our life.