Valentine Day Poem in Hindi (Funny) : Best 5 वैलेंटाइन डे फनी कविता

Valentine Day Poem in Hindi 2023 : वैलेंटाइन डे पर हास्य कविता – यहाँ वैलेंटाइन दिवस पर फनी और नॉन फनी (रोमांटिक) दोनों कविताएं प्रस्तुत है। 1 शहीद लवर राजू (Funny) 2 लब्जों की हमाक़त है लगे दिल पर आफत है 3 मेरी साँसे नाम उसका लेती है 4 तुझे देखा तो प्यार आने लगा 5 तेरा नाम रट रट दिल घायल हो गया आनंद लें और शेयर करना ना भूलें।

Valentine Day Poem in Hindi

शहीद लवर राजू

जैसे ही छाया
वैलेंटाइन का मौसम
लडकियां बनी ब्यूटी क़्वीन
लड़के हुए हैंडसम

भाई राजू छिलके ने तो
बायां गाल भी किया तैयार
पिछले रोज डे पर मिला था
दाएं पर थप्पड़ का उपहार

इस बार राजू भाई ने रोज डे
पर रोज से जेब भरी।
और ढूंढने लगे अपनी प्रियतमा
पीछे से रोज खा रही बकरी

फिर मिली वह नाजनी तो देने को
केवल गुलाब की डंडी हाथ में
मूर्खता को मिला तमाचा
राजू शामिल मनचलों की जमात में

अगले दिन प्रोपोज़ डे को
फिर इश्क़ चढ़ा परवान
राजू सोचे गोल्डन रिंग
पहना के पा लूंगा मुकाम

सो घूमते झूमते रिंग के साथ
राजू कॉलेज के बाहर खड़ा
इस बार प्रियतमा के साथ
सहेलियों ने भी थप्पड़ जड़ा

लेकिन राजू को प्यार में
हार नहीं थी गँवारा।
सजाया संवारा चेहरा
लौटे इश्क़ की राह पे दोबारा

अगले दिन बतीसी दिखाते हुए
चॉकलेट हाथ में थमाई
तो लड़की ने थैंक यू भैया
बोलकर मजे से खाई

उस रात राजू के दिल में अंगार फूटे
और आँखों से आंसू आये
दर्द और बेवफाई के गाने
रातभर सुबकते हुए गाये

फिर सुबह पोंछ के आंसू
हाथ में पकड़ा टेडी बियर
मिली फिर वही योग्य बालिका
तो बोले आई ऍम हियर

युवती ने देखा इतना सुन्दर
टेडी लिए फिर वही बन्दर
देखते देखते करीब आ पहुंची
क्षणभर के वह अंदर

लड़की बोली वाव टेडी
इतना प्यार इतना सुन्दर
राजू बोला क्योंकि प्रिय
मेरा अटूट प्यार इसके अंदर

छिपा है इसमें जजबातों का समंदर
मौजे लेगा आपका दिल इन से मिलकर
जानता है यह हर इक दिल की कदर
जान भी दे दे ऐसा है इसमें जिगर

राजू के प्रेम प्रवचन सुनकर
लड़की हुई बड़ी ही इम्प्रेस
राजू और राजू का टेडी
लगे जहाँ में बड़े ही विशेष

जाते जाते दे गई साथ में
मोबाइल नम्बर
आखिरकार राजू बन गए
मुकद्दर का सिकंदर

फिर सिकंदर जी का रात में
मोबाइल का रिँगटोन बजा
और राजू भैया के बॉडी का
हर अंग अंग उछला

बोले तो फिर कल हग डे पर
जादू की झप्पी मिलेगी।
कन्या बोली जी बिलकुल कल सिर्फ
इसी वास्ते यह प्रेमिका घर से निकलेगी

लेकिन हग डे पर जादू की झप्पी
कर गई राजू के दिल में मिस्टेक
प्रेम के ऐसे फूटे पटाखे
कि आ गया हार्ट अटैक

राजू दिल संभालते हुए बोला
अब तो केवल किस्स ही बचायेगा
प्रेमिका बोली किन्तु प्यारे राजू
किस्स डे तो कल आयेगा

कहकर राजू को एडमिट
करवाया गया अस्पताल
राजू का दिल हो गया था
ज्यादा प्रेम से बेहाल

दूसरे दिन प्रेमिका ने
गाल पर किस्स जड़े
और राजू छिलका जी
वेंटीलेटर पर जा चढ़े

अगले दिन वैलेंटाइन पर प्रेमिका बोली
अच्छा राजू लेती हूँ अब विदाई
आपके कल वेंटीलेटर पर चढ़ते ही
कर ली मैंने सगाई

सुनते ही राजू के दिल को लगा झटका
और ठीक से करने लगा काम
शरीर कांपना बंद हुआ
बनी आँखे आंसू का गोदाम

राजू बोले धोखेबाज
यह तूने क्या किया
मेरे मरने तक का
इंतज़ार भी ना किया

प्रेमिका बोली सॉरी राजू जी
आई ऍम ओनली जॉकिंग
लेकिन राजू के हार्ट के लिए
था बड़ा यह शॉकिंग

अचानक तेजी से दिल धड़का
और बंद हो गया करना काम
देखते देखते ही राजू का
हो गया वैलेंटाइन को राम नाम

तब से वैलेंटाइन पर भटकी रही
राजू छिलका की आत्मा
करने को वैलेंटाइन दिवस
का संसार से खात्मा

अतः वैलेंटाइन दिवस को
राजू की आत्मा से बचाओ
यह प्रेम काव्य कथा
भैय्याजी सभी को पढ़ाओ

——- Lokesh Indoura

Visit – Popular Valentine’s Day Gifts

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

वैलेंटाइन डे फनी कविता | Valentine Day Funny Kavita

Romantic Poem – लब्जों की हमाक़त है लगे दिल पर आफत है

लब्जों की हमाक़त है
हमें इश्क़ की आदत है
यों देखना मुड़ मुड़ के
लगे दिल पे आफ़त है

गलियारे लम्बे क्यों है
तेरी इश्क़ की राहों में
बड़े हसीन ख्वाब मेरे
आ बस जा बाहों में

इस बेकरारी में
बिखरी हुई चाहत है
लब्जो की …….

छोटे छोटे अरमां
मचलने को मजबूर
पगले कुछ ना समझे
कुछ कर बैठेंगे हुजूर

रजा पालें तुम्हारी
बता कितनी लागत है
लब्जो की ……..

गुलाबी होठ कँवल ऐसे
आग लगा दे पानी में
मर मिटे मरने वाले
इस भरी जवानी में

ठंडे ओले भी बने शोले
कहूं कैसी उलफ़त है
लब्जों की ……

—– Lokesh Indoura

Visit – Heart Touching Marriage Anniversary Gifts

Valentine Day Funny Kavita : वैलेंटाइन डे फनी कविता

कविता मेरी साँसे नाम उसका लेती है

मेरी हर सांस मेरे खुदा
नाम बस उसका लेती है
लगे कभी भूल नहीं पाऊं
दिल से हर रोज कहती है

माना चलता हूँ चलने को
आह भरता संभलने को
पूछता मन ही मन तुझ से
धड़कन क्यों उसको जपती है

थोड़ा सा तु पता कर ले
उस मन की बात अता कर दे
मैं तो कब से हूँ फिदाई
फिर कोई क्यों खता कर दे

मेरे विश्वास मेरे प्रयास
मेरे मन के तु रत्नाकर
दे दे अहसास बना दे खास
तिमिर में बन तु दिवाकर

होगी कोई तो आरज़ू
जहाँ से बात हो शुरू
लिख दे ख्वाबों को हक़ीक़त
हर उम्मीद कहती है

देखी होगी वह भी सपना
करे कोई प्यार उसे इतना
हवाओं में बह रहा इश्क़
फिर बचके कैसे रहती है

बता दे तु मेरे मन को
बात पहुंचा उस प्रीतम को
सुनाई दे खुले आँखे
मुड़ के बस देख ले हमको

ले ले परवाज छुपे हुए राज़
मोहब्बत के मसीहा रे
हो ले आजाद हमारे ख्वाब
मेरे मन की बिरहा रे

—– Lokesh Indoura

Valentine Funny Shayari in Hindi

Valentine Day Poem in Hindi (Funny) : Best 5 वैलेंटाइन डे फनी कविता 1

Valentine Funny Kavita

तुझे देखा तो प्यार आने लगा

तुझे देखा है जब से प्रिय
प्यार तुझे पे आने लगा
तेरे जितना करीब जायें
दिल उतना घबराने लगा

क्या हो रहा हाल हमारा
समझ नहीं हमको आता
लगते हो तुम अपने से
है जनम जनम से नाता

तेरी इक मुस्कान को तरसे
हमारे नैन ज़रा देखिये
उछालकर इक नजर
आप हम पर भी फेंकिये

साँसे रुक सी जाती है
जब गुजरे तु पास से
हम मंडराते रहें करीब तेरे
दिल में पाले इक आस से

अब इस वैलेंटाइन पर
लव यू कहने की इच्छा है
कर लेना कबूल मुझे
प्यार मेरा एकदम सच्चा है

—— Lokesh Indoura

Visit List – Hindi Funny Kavita

तेरा नाम रट रट कर मैं पगला सा गया हूँ। तु मेरे दिल को घायल कर गई है। मेरे मन की इच्छाएं तेरा हुस्न का वंदन करती है और तुझ से प्यार कर बैठी है। साथ ही कुछ इच्छाएं यह गुहार लगा रही है। कि इस नाजनी को जितना जल्दी हो सके उतना जल्द प्रोपोज़ कर दो। ऐसी नाजनी फिर ही शायद तुमको दोबारा मिले। Valentine Day Poem in Hindi | वैलेंटाइन डे फनी कविता

तु हुस्न वाहिनी है और ऐसी हुसंवाहिनी है जो सब और प्रेम का संचार कर रही है। जो भी तुझे देखे वही तुझे पाने की इच्छा जाहिर करने लग जाता है। तेरी बाहों में रहने का मैं भी इंतज़ार कर रहा हूँ। मेरे नाम की मेहन्दी लगा तु मेरे प्यार की बांह पकड़ ले। ताकि मेरे प्रेम की ज्वाला शांत हो। और मेरे दिल को ठंडक मिले।

Valentine Day Funny Poems in Hindi

तेरा नाम रट रट दिल घायल हो गया

रट रट नाम तेरा हो गया पायल
कर गई तु मेरे दिल को घायल

करती वंदन तेरा मेरी इच्छाएं हजार
आधी करती प्यार आधी करती गुहार
तु हुस्नवाहिनी करे प्रेम संचार
ले आ मेरी बांह में ना कर तु विचार
मेरे नाम की लगा मेहंदी थाम ले आँचल

जल रही ज्वाला को कर दे शीतल
वरना देगी दुःख तुझे पल पल
बन मिलन गीत या इश्क़ की ग़ज़ल
बहे प्रेम धार तु हो जा निर्मल
धीरे धीरे सूरज बना संध्या का काजल

दिखा दे झलक तेरे मन की ज़रा
सूख गया याद में या है हरा
उकसा रहा तेरे नूर का दरिया
हम घने बादल तु प्यासी धरा
नाचे मन का मोर तु पहन ले पायल

—— Lokesh Indoura

Valentine Day Poem in Hindi | वैलेंटाइन डे फनी कविता

तेरे प्यार में इतना बावरा हो गया हूँ कि पल पल मिलन के गीत गाने लगा हूँ। इस प्रेम की धार से सच में मैं तुझे निर्मल बना दूंगा। मैं सूरज और तु संध्या है। सच में तेरे रूप पर मेरा रूप चढ़ा हुआ है। तेरा प्यार ऐसे तो सूख जायेगा। जब तक तु किसी को अपनाएगी नहीं। तेरे मन मंदिर की प्रेम झलक ज़रा मुझे भी दिखा। तेरा नूर का दरिया मुझे उकसा रहा है। Valentine Day Poem in Hindi | वैलेंटाइन फनी कविता

Read – Kiss Day Funny Shayari

Visit – Popular Hindi Novels

Visit – Heart Touching Birthday Gifts

वैलेंटाइन डे प्रेम का अनूठा उत्सव है। वैसे तो यह उत्सव 7 फरवरी से आरम्भ हो जाता है। किन्तु वैलेंटाइन डे उन सभी दिनों में सबसे विशेष है।

Valentine Day Poem in Hindi (Funny) : Best 5 वैलेंटाइन डे फनी कविता 2

Valentine Day Funny Poetry in Hindi

वैलेंटाइन प्रेम दिवस है। जो एक अवसर देता है। प्रेम का इजहार करने का। प्रेमी प्रेमिका के मिलन का। वैसे तो यह विदेशी परम्परा है। किन्तु अब इंडिया में भी काफी प्रचलन से मनाया जाता है। Valentine Funny Kavita | वैलेंटाइन डे फनी कविता

Watch on Youtube – Girlfriend Birthday Funny Shayari

Visit – Funny Love Poem in Hindi

Visit – Hindi Love Status

वैलेंटाइन का यह मौसम प्यार का मौसम है जब प्यार होता है तो बहुत कुछ सम्भलना दिल के लिए मुश्किल हो जाता है। अतः जरूरी है कि हम अपनाा अपने दिलबर की परवाह करे। वह जहाँ भी उसे प्यार भरे मैसेज भेजते रहे। valentine day funny poems in Hindi | वैलेंटाइन डे फनी कविता

Read – Valentine Week Shayari in Hindi

Visit – Attitude Love Status in Hindi

Visit – Romantic Wedding Anniversary

प्रेम वैलेंटाइन के मौसम और भी ज्यादा फैलाने फूलने लगता है। प्रेमी और प्रेमिका आपको कहीं भी किसी कॉलेज कैंपस में या किसी गार्डन में गलबहियां करते मिल जायेगा। वैसे तो प्यार हर रुत में जवान है। पर यह वसंत का मौसम सबसे बेस्ट है। Happy Valentine Day Funny Kavita

Visit – नेताओं पर होली जोक्स

Visit – Hug Day Funny Shayari

Visit – Promise Day Funny Shayari

वैलेंटाइन लव का प्रतिक दिवस है। वैलेंटाइन पर रचित यह कविता राजू छिलका ना के पात्र व्यंगात्मक रूप से चित्रित है। जिसका मकसद मनोरंजन है। Valentine Day Poem in Hindi Go To – Home Page Maskaree

Leave a Reply