वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी : Web Hosting Full Information in Hindi

वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी : Web Hosting Full Information in Hindi – आपके मन में सवाल होगा कि आखिर यह वेब होस्टिंग क्या होती है। वेब होस्टिंग खरीदने के लिए हमें क्या करना पड़ेगा। हम वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदेंगे। इस वेब होस्टिंग की कीमत क्या होगी। ऐसे ही अन्य सवाल। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके ये सभी सवाल दूर हो जायेंगे।

जब कोई इंटरनेट की दुनिया में आता है। या फिर वह अपना कोई ब्लॉग और वेबसाइट बनाना चाहता है। तो सबसे पहले जिन दो शब्दों से उसका सामना होता है वह वेब होस्टिंग और डोमेन है। शुरूआती तौर में उस व्यक्ति के लिए ये नए होते है।

वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी | Web Hosting Information in Hindi

सोचिए यदि आप कोई बिज़नेस शुरू कर रहे है। तो आपको उस बिज़नेस के लिए कुछ विशेष चीजों की जरूरत होगी अर्थात आपके पास कुछ सामान होंगे। और उन सामानों को आप कहीं ना कहीं रखेंगे। जैसे एक यदि आप ज्वेलरी का बिज़नेस करते हैं तो आपको एक दूकान की जरूरत होगी। इसका मतलब यह हुआ कि दुकान आपके सामानों को होस्ट करेगी।

अब इसे ऐसे समझिये कि यदि आप एक वेबसाइट बनाते हैं। तो स्वाभाविक है आप उसमें कुछ इनफार्मेशन देंगे। यह इनफार्मेशन फाइल्स जिस जगह अपलोड की जाएगी उसे होस्ट कंप्यूटर कहते हैं। इस होस्ट कंप्यूटर की ख़ास बात यह होती है। कि यह होस्ट कंप्यूटर 24 hours अपनी सेवा देता है अर्थात यह ऑनलाइन रहता है। आप कभी भी यहाँ से अपनी फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं।

वेब होस्टिंग के बारे में

यह जो वेब होस्टिंग होती है यह एक प्रकार से पब्लिक होस्टिंग और इस होस्ट कंप्यूटर को वेब सर्वर कहते हैं। ये वेब सर्वर आपके डाटा को हाई स्पीड से अपलोड करते हैं और ट्रांसफर करते हैं।

आप चाहे तो अपने PC को भी कंप्यूटर वेब होस्ट बना सकते हैं। अर्थात आप अपनी फाइल्स को चाहे तो आपके कंप्यूटर द्वारा भी होस्ट कर सकते हैं। किन्तु यहाँ पर फिर एक बात और आएगी कि यदि आपने कोई पब्लिक वेबसाइट बनाई है जो सभी के लिए है तो आपको इस कंप्यूटर को 24 hours इंटरनेट से जोड़कर रखना होगा।

यहाँ एक और बात यह भी आ जाती है कि यदि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी प्रकार से क्रैश कर जाता है। तो आपका डाटा नष्ट हो सकता है। या फिर उस समय के दौरान आपकी साइट बंद हो जाएगी।

Web Hosting Full Information in Hindi | वेब होस्टिंग की जानकारी

वेब होस्टिंग मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है। 1 Linux Hosting 2 Windows Hosting

Linux Hosting एक ओपन सोर्स होस्टिंग है। Linux दरअसल एक ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रकार है। जो लोग अपनी वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस का प्रयोग करते हैं। उनके लिए Linux Hosting अच्छा है। क्योंकि Linux hosting वर्डप्रेस के लिए सबसे ज्यादा सूटेबल है। साथ ही Linux Hosting, विंडोज होस्टिंग की अपेक्षा सस्ती होती है।

विंडोज होस्टिंग जो होती है। वह Linux Hosting से ज्यादा महँगी होती है। साथ ही ज्यादा कम्फर्टेबल भी। किन्तु वर्डप्रेस के लिए उतनी अच्छी नहीं है।

सपोर्ट के आधार पर वेब होस्टिंग को 4 भागों में बांटा गया है।

Shared Hosting –

जब एक सर्वर पर बहुत सारी वेबसाइट होती है तो उसे Shared Hosting कहते हैं। इसमें ये सभी वेबसाइट इस एक सर्वर का यूज करती है। इसे आप ऐसे समझे कि जैसे एक ही कमरे में कही सारे 4 लड़के एक साथ रहते हैं। अर्थात वे एक ही कमरे का यूज करते हैं। सभी का सामान वही रखा है।

इसमें जो बुराई है वह यह है कि यदि किसी वेबसाइट पर अचानक से ट्रैफिक बढ़ जाता है। तो इसका असर अन्य वेबसाइट या ब्लॉग पर भी होता है। किसी भी प्रकार की बिगिनर साइट या ब्लॉग जिस पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं है उसके लिए शेयर होस्टिंग आदर्श है। शेयर होस्टिंग सबसे सस्ती होस्टिंग का प्रकार है। किन्तु एक शरुआत के लिए यह एक बेहतर होस्टिंग है।

Web Hosting Full Information in Hindi

VPS (Virtual Private Hosting) –

इस होस्टिंग में जो मुख्य सर्वर होता है उस सर्वर को अलग अलग रूप से वर्चुअल सर्वर में बांटा जाता है। जैसे आपका एक घर है किन्तु उसमें कमरे अलग अलग है। अतः उस घर में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी दूसरे व्यक्ति से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है। यह होस्टिंग शेयर होस्टिंग से काफी अच्छी होती है।

यह सर्वर उन वेबसाइट के लिए अच्छा है। जो आप काफी अच्छा ग्रो कर रही है। और जिनके पास काफी अच्छा ट्रैफिक है। अब उनके लिए शेयर होस्टिंग एक प्रकार से समस्या खड़ी कर रहा है। क्योंकि इसमें बार बार उनका सर्वर डाउन हो रहा है। शेयर होस्टिंग का खर्च स्वाभाविक रूप से शेयर होस्टिंग से ज्यादा होता है। हाँ किन्तु यह होस्टिंग काफी कम्फर्टेबल होती है। इसमें आपकी साइट काफी फ़ास्ट रहती है।

वेब होस्टिंग की जानकारी

Virtual Private Server (VPS) को वर्चुअल रुट सर्वर के रूप में भी जाना जाता है। यहाँ कुछ प्लेटफार्म ऐसे है। जो काफी अच्छी वर्चुअल होस्टिंग प्रोवाइड करते हैं। जिनमे एक नाम है Hostgator इसमें आपके पास एक डेडिकेटेड IP Address होता है। और आपको किसी अन्य वेबसाइट के ट्रैफिक की वजह से कोई समस्या नहीं आती है।

Unmanaged VPS –

यहाँ आप अपनी साइट या ब्लॉग में जो भी परिवर्तन करते हैं। उसके लिए आप पूर्णतया खुद जिम्मेदार होते हैं। आप को भी स्क्रिप्ट अपलोड कर सकते हैं। अपने इच्छा अनुसार अपने पैकेज को अपडेट कर सकते हैं। इस प्रकार की होस्टिंग में Lionde का नाम फेमस है।

unmanaged hosting निश्चित रूप से Share hosting की अपेक्षा अच्छी होती है। किन्तु यहाँ एक बात यह है कि आपको technical नॉलेज हो। क्योंकि बिना टेक्निकल नॉलेज के यह आपके लिए बेकार है। आपको ध्यान होगा कि आपको यहाँ किसी प्रकार की कोई मैनेजिंग टीम नहीं मिलेंगे। सब कुछ आपको ही करना है।

Managed VPS –

जिन व्यक्तियों या ब्लॉगर को टेक्निकल जानकारी नहीं है। उनके लिए managed VPS होस्टिंग काफी अच्छा है। यहाँ स्वाभाविक है कि unmanaged hosting की अपेक्षा महंगा होगा।

आप अपनी मैनेजिंग टीम के साथ अपने विशेष वर्चुअल बॉक्स में अच्छे से काम कर सकते हैं। इसके लिए आप मैनेजमेंट vps टीम से जानकारी लें लें। यह मैनेजमेंट टीम आपको काफी अच्छा सपोर्ट करती है। और आपको कोई टेक्निकल समस्या नहीं होती है।

Dedicated Hosting –

यह सर्वर उन वेबसाइट के लिए होता है। जिनके पास बहुत बड़ा ट्रैफिक या तो आने वाला है। या अभी वर्तमान में है। जैसे कि Amazon, Flipkart, Facebook, Twitter इत्यादि। यहाँ कही सारे रिसोर्सेज इन वेबसाइट के लिए होते हैं। क्योंकि पूरा सर्वर आपकी साइट के लिए ही होता है। यह भी दो प्रकार से होता है। एक Managed Server और दूसरा Unmanaged सर्वर।

web hosting ki jankari in hindi

वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी | Web Hosting Information in Hindi

डेडिकेटेड होस्टिंग में सबसे अच्छी बात यह कि आपके पास कितना भी ट्रैफिक आये। आपको इससे कोई फर्ख नहीं पड़ता है। आपकी वेब साइट किसी भी प्रकार से स्लो नहीं होती है। Softlayer डेडिकेटेड होस्टिंग में एक जाना माना नाम है। डेडिकेटेड सर्वर किसी भी दूसरी होस्टिंग की तुलना ज्यादा महंगे होते हैं।

Managed WordPress Hosting –

Kinsta और WP Engine ऐसी होस्टिंग कंपनी है। जो विशेष रूप से वर्डप्रेस के लिए ही managed hosting प्रदान करती है। एक दशक पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ऐसा भी होगा कि वर्डप्रेस के लिए भी managed hosting मिलेगी।

यह जो Managed WordPress Hosting है यह दरअसल VPS और Dedicated server दोनों की तुलना में काफी अच्छी होती है। इस Managed Hosting में site की speed, Security और performance का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसकी कीमत कुछ ज्यादा अवश्य होती है किन्तु जो नॉन टेक्निकल ब्लॉगर और साइट ओनर है। उनके लिए यह काफी अच्छी है।

वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी : Web Hosting Full Information in Hindi 1

वेब होस्टिंग की पूरी जानकारी | Web Hosting Ki Jankari in Hindi

यह होस्टिंग प्रोफेशनल ब्लॉगर और enterprise वेब्स के लिए काफी अच्छी है। इसकी परफॉर्मन्स अन्य सभी वेब्स की अपेक्षा अच्छी होती है।

Cloud Hosting –

वर्तमान एक और नाम जो अभी सबसे ज्यादा चल रहा है। वह Cloud Hosting का। इस होस्टिंग की सबसे खास बात यह होती है कि इसमें आपकी साइट डाउन नहीं होती है।

इस वेब होस्टिंग के अंदर कही सारे सर्वर एक ग्रुप बना दिया जाता है इसका अर्थ यह हुआ कि आपकी साइट जो है वह कहीं सारे सर्वर पर होती है। यह सर्वर अलग कंट्री में होते हैं। जिसके परिणाम स्वरुप होता यह है कि आप जब कोई विजिटर आपकी साइट को किसी दूसरे देश से एक्सेस करता है तो तुरंत आपका पेज मिल जाता है।

Join  Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura

वेब होस्टिंग की पूरी जानकारी | Web Hosting Ki Jankari in Hindi

तो आप यदि कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं। या किसी प्रकार को कोई ब्लॉग बनाना चाहते हैं। तो अपनी सुविधा अनुरूप कोई भी होस्टिंग चुन सकते हैं। यहाँ हर प्रकार की वेब होस्टिंग की जानकारी आपको प्रोवाइड करवाई गई। वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी : Web Hosting Full Information in Hindi Read – Google Poem in Hindi

पढ़िए – डोमेन नेम के बारे में पूरी जानकारी

होस्टिंग के बारे में कहीं सवाल शुरूआती तौर पर एक ब्लॉगर के मन में आते हैं। कि वह किस प्रकार की होस्टिंग ख़रीदे। क्योंकि शुरुआत में ही किसी बड़ी होस्टिंग पर पैसा लगाना भी उतना सही नहीं है। हमें अपनी क्षमता के हिसाब से काम करना होगा। Know – RBI Virtual Rupee

यदि हम ब्लॉग्गिंग के बारे में बात करे तो यह पैशन का काम है। जिसके पास काम करने का पैशन होगा वही यहाँ सफल हो पाता है। वरना तो कहीं सारे ब्लॉग बनते है और समय के साथ वे ब्लॉग ख़त्म भी हो जाते हैं। वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी : Web Hosting Full Information in Hindi Read – AIDS Information in Hindi

Read – सोशल मीडिया पर कविता

पढ़िए – मोबाइल के दुष्प्रभाव

Read – Mobile Funny Shayari

Read – Mobile Poem in Hindi

एक सफल ब्लॉगर बनना इतना आसान नहीं है। इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी। दिन रात आपको काम करना होगा। क्योंकि सफलता का रास्ता सिर्फ मेहनत से ही मिलता है। हालांकि आप यह भी ध्यान रखे कि मेहनत तो आप करें किन्तु समझदारी के साथ मेहनत करें। वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी : Web Hosting Full Information in Hindi

Share your thoughts about Hosting with us by comment.

Leave a Reply