क्रिप्टो करेंसी किसे कहते हैं 2023 – What is Crypto Currency in Hindi – क्रिप्टो करेंसी के बारे में आप आजकल बहुत सुन रहे होंगे। मन में सवाल भी आते होंगे कि आखिर यह क्रिप्टो करेंसी क्या है और इससे लोग अमीर कैसे बन रहे हैं। क्या क्रिप्टो करेंसी जल्दी अमीर बनने का आधुनिक फार्मूला है। तो चलिए जानते हैं क्रिप्टो करेंसी के सारे सवालों के जवाब जो आपके मन में है।
क्रिप्टो करेंसी किसे कहते हैं 2023 – What is Crypto Currency in Hindi
करेंसी तो आपने सुना होगा। करेंसी का अर्थ है मुद्रा। अर्थात वह लीगल टेंडर जो सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त होते हैं और जिनके द्वारा आप किसी भी सामान की खरीद फरोख्त कर सकते हैं। ट्रेवल कर सकते हैं। किसी को किसी सर्विस के बदले में उसे दे सकते हैं। अर्थात आपका मनी जो आप अपने बैंक अकाउंट में रखते हैं।
क्रिप्टो करेंसी किसे कहते हैं – What is Crypto Currency in Hindi
किन्तु अब यहाँ इस करेंसी के आगे क्रिप्टो शब्द जुड़ गया है। तो समझ लेते हैं यह क्रिप्टो क्या है। क्रिप्टो एक प्रकार का मशीन कोड है। आपने अपने व्हाट्सप्प में भी पढ़ा होगा कि “end-to-end encrypted” जिसका अर्थ है इस मैसेज को एन्क्रिप्टेड (कोड रूप देना) किया गया है। जिसके तहत केवल वही व्यक्ति इसे पढ़ सकता है जिसके द्वारा यह मैसेज भेजा गया है और दूसरा वह व्यक्ति जिसने इस मैसेज को प्राप्त किया है। इनके अतिरिक्त कोई तीसरा व्यक्ति नहीं जान सकता यहाँ तक खुद व्हाट्सप्प भी नहीं जान सकता है।
यही नियम क्रिप्टो में भी लागू होता है। क्रिप्टो करेंसी एक आभासी करेंसी है। जिससे आप डिजिटल या वर्चुअल करेंसी भी कह सकते हैं। इसे आप दूसरी करेंसी की तरह छु नहीं सकते हैं। यहाँ एक प्रकार का कोड होती है। जिसका लेने देन एक कंप्यूटर या मोबाइल से दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल में होता है।
क्रिप्टो करेंसी किसे कहते हैं – What is Crypto Currency in Hindi
वर्तमान में 7,800 से भी ऊपर क्रिप्टो करेंसी है। जिनमे बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरेयम (Ethereum), टेथर (Tether), बिनान्स (Binance), मोनेरो (Monero), कार्दानो (Cardano), सोलाना (Solana) इत्यादि फेमस है। क्रिप्टो का करेंसी का बाज़ार निरंतर बढ़ता जा रहा है। हर कोई इसको खरीदना चाहता है। इसलिए अब सरकारों का भी इस पर काफी ध्यान जा रहा है। यह एक प्रकार का अलग इकॉनमी कांसेप्ट बन गया है।
क्रिप्टो करेंसी कहाँ से खरीदें | ( CrytoCurrency Kise Kahate Hain ) –
कैप्टो करेंसी को आप से खरीद सकते हैं। यह Exchange एप्प के माध्यम से आप खरीद खरीद सकते हैं। भारत में Coin DCX काफी फेमस और विश्वसनीय एप्प है। इसके अतिरिक्त भी कॉइन कुबेर जैसे कहीं एप्प है। जिनके माध्यम से आप क्रिप्टो में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
क्रिप्टो करेंसी क्या है | crypto currency kise kahate hain
यहाँ आपको अपनी जानकारी देनी होती है और क्रिप्टो खरीदने के लिए आपका अकाउंट खुल जाता है। अब यहाँ पर आप को जो करेंसी ठीक लगे उसे आप खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं। यह सब एकदम आसान है। पर ध्यान रखें जल्दबाजी ना करें। क्योंकि क्रिप्टो बहुत ज्यादा वोलेटाइल करेंसी होती है। जिसमें बहुत जल्दी जल्दी उतार चढाव आते हैं। अतः आप धीरे धीरे अपने कदम बढ़ाएं। एक साथ ज्यादा पैसा ना लगाए। 100 रूपये से शुरुआत करें।
READ – SHARE ANALYSIS KAISE KARE
READ – SIP KYA HAI
READ – LUMP SUM KYA HAI
क्रिप्टो करेंसी क्या है | crypto currency kya hai in hindi
ध्यान दें इसमें रिस्क हाई होता है। हां यह भी सच है। जिसमें रिस्क हाई होता है वहां मुनाफा भी हाई होता है। हालांकि यही एक कारण भी है जिससे क्रिप्टो करेंसी इतना लोकप्रिय है। किन्तु हम आपको सलाह देंगे कि आप यदि क्रिप्टो खरीदना चाहते हैं। तो जल्दबाजी ना दिखाए। एप्प डाउनलोड करने के बाद देखे किसी प्रकार कौनसी करेंसी ट्रेंड कर रही है।
पढ़े – शेयर बाजार की पूरी जानकारी
जानिए – शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें
पढ़े – डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी
पढ़े – इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जानकारी
अभी हाल ही में RBI (Reserve Bank of India) ने भी डिजिटल भारतीय करेंसी (Digital Indian Currency) जारी की है। जिसका वर्चुअल रूप में लेन देन हो सकेगा। साथ ही जिसे फिजिकल करेंसी में बदल सकते हैं।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
F A Q – क्रिप्टो करेंसी क्या है ( Crypto Currency Kya Hain in Hindi )
Q.1 क्रिप्टो करेंसी क्या है ?
Ans. – क्रिप्टो करेंसी एक आभासी मुद्रा है। यह फिजिकल करेंसी नहीं है। जिसे हाथ से छुआ जा सके।
क्रिप्टो करेंसी क्या है | crypto currency kya hai in hindi
Q.2 जब यह आभासी मुद्रा है तो लोग इसे खरीदते क्यों है?
Ans. – क्रिप्टो करेंसी (Cyptocurrency) असल में एक प्रकार का इन्वेस्टमेंट है। ठीक उसी प्रकार जैसे लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं। क्रिप्टो की वैल्यू बहुत जल्दी घटती बढ़ती है।
Q.3 वर्तमान में कितनी क्रिप्टो करेंसी है। कौनसी करेंसी खरीदें अर्थात किसमें इन्वेस्ट करें।
Ans. – वर्तमान में 7800 से ऊपर क्रिप्टो करेंसी चलन में है। जिसमे बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरेयम (Ethereum), टेथर (Tether), बिनान्स (Binance), मोनेरो (Monero), कार्दानो (Cardano), सोलाना (Solana) इत्यादि फेमस है।
Q.4 क्रिप्टो करेंसी ( Crypto Currency ) को कैसे और कहाँ से ख़रीदा जाता है?
Ans. – क्रिप्टो करेंसी को Crypto Currency Exchange से ख़रीदा जाता है। इन एक्सचेंज के एप्प बने होते हैं। भारत में सबसे लोकप्रिय व विश्वसनीय एप्प अभी Coin DCX है। जिसका लिंक यहाँ पर दिया गया है।
Q.5 क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के बाद फिर रखते कहाँ है?
Ans. – क्रिप्टो करेंसी को हॉट वॉलेट व कोल्ड वॉलेट में रखा जाता है। यदि आप एप्प को डाउनलोड करते हैं। क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज एप्प के माध्यम से आपको हॉट वॉलेट की सुविधा प्रदान करता है।
क्रिप्टो करेंसी किसे कहते हैं – What is Crypto Currency in Hindi
Read – How to Choose Your Business in Hindi
Read – Domain Full Information in Hindi
Know – Mutual Fund Kya Hai
Read – Stock Market Kya Hai
Q.6 यह हॉट वॉलेट व कोल्ड वॉलेट क्या है।
Ans. – हॉट वॉलेट इंटरनेट से जुड़ा होता है और आप तुरंत खरीद फरोख्त कर सकते हैं। जबकि कोल्ड वॉलेट एक कोई पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड हो सकता है।
Q.7 क्रिप्टो करेंसी रखना फायदेमंद है या नुकसान।
Ans. – क्रिप्टो करेंसी रखने में फायदा व नुकसान दोनों है। क्योंकि इसमें उतार चढाव बहुत ज्यादा होता है। रिस्क ज्यादा है तो मुनाफा नुकसान भी ज्यादा ज्यादा है।
Q.8 क्रिप्टो करेंसी के लिए मिनिमम कितना रुपया चाहिए।
Ans. – करेंसी खरीदने के लिए आप 100 रुपए से भी शुरुआत कर सकते हैं। आप को शुरुआत में KYC देनी होती है। फिर एप्प में फ़ोन पे, गूगल पे या और किसी अन्य माध्यम से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Q.9 क्रिप्टो करेंसी का भविष्य कैसा है?
Ans. – यह कहना जल्दबाजी होगी। कुछ देश में यह बेन है। और कुछ देश इसे मंजूरी दे चुके हैं। भारत में इस खरीदना लीगल हैं। किन्तु आप इसे भारतीय मुद्रा के समान यूज नहीं कर सकते हैं।
Read Below Also –
पढ़े – ब्लॉगर के बारे में पूरी जानकारी
पढ़े – वर्डप्रेस के बारे में पूरी जानकारी
पढ़े – वेब होस्टिंग के बारे में जानकारी