Wife Birthday Shayari : 51 पत्नी के जन्मदिन पर शायरी – यहाँ पत्नी के जन्मदिवस पर बेहतरीन शुभकामनाएं शायरियां है। सभी शायरियां प्रेम, नोक झोंक और मजाकिया गुणों से भरी हुई जो आपको निश्चित रूप से काफी रोचक लगेगी।
Wife Birthday Shayari
तु ही है मेरे घर की लक्ष्मी
तु ही है मेरे दिल की रानी
बोल बोल के हैप्पी बर्थडे
लिख दूंगा मैं प्रेम कहानी
“Happy Birthday”
खिल उठेगा अंग अंग
होगी जवानी गुलज़ार
इसी शुभकामना के साथ
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यार
हे प्रियतमा तुमको पाकर
हुआ है यह धन्य जीवन
आज तुम्हारे जन्मदिवस पर
तुम चाहो जो कर दूँ अर्पण
“जन्मदिन मुबारक हो”
हे मेरे मन को हरने वाली
बता क्या तोहफा चाहे आज
दूँ चाँद तारे तोड़कर
या बनवा दूँ मैं इक ताज
“जन्मदिन की शुभकामनाएं स्वीटहार्ट”
इस इश्क़ की डगरिया में
आई जब से तुम बनके जिंदगानी
जीवन के पल पल में लिखी
तूने जन्नत सी प्रेम कहानी
“हैप्पी बर्थडे जानेमन”
Marriage Anniversary Status in Hindi
जन्मदिन पर आज तुम
लग रही हो बहुत स्मार्ट
हे तहे दिल से शुभकामनाएं
ओ मेरी स्वीटहार्ट
“Happy Birthday To You”
हे दिल में मेरे जो प्रेम अपार
लाया हूँ उसे गिफ्ट बनाकर
जन्मदिवस दे हर इक ख़ुशी
प्रेम की नदिया बहाकर
“Happy Birthday Wife”
ईश्वर तुम्हे दे हर ख़ुशी
आज तुम्हारे जन्मदिन पर
कभी ना रहो तुम दुःखी
मैं अपनाया तुम्हे इस कीमत पर
“जन्मदिन की बधाई हो प्रियतमा”
Marriage Anniversary Poem in Hindi
नूर जायेगा हर पल बढ़ता
मैंने माँगा है रब से।
तु बनी मेरी प्रेम प्रेरणा
पाया जीवन में तुझ को जब से
“हैप्पी बर्थडे जानेमन”
तेरे प्यार से हमको बुलाना
इस केक से ज्यादा मीठा है
जन्मदिवस पर सच सच कहता
तु ही मेरी राधा तु गीता है
“जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”
Read – Marriage Funny Quotes in Hindi
तेरी जुल्फों के साये में
सारा जीवन गुजार दूँ।
जन्मदिन में ही क्या जानेमन
जी करता हर रोज उपहार दूँ
“Happy Birthday To You”
सजा है तेरा नूर
अम्बर के रंगों से
जन्मदिवस पर महकी खुश्बू
तेरे अंगों अंगों से
“जन्मदिवस पर शुभकामनाएं”
बोल तेरे जन्मदिवस पर
क्या चाहे तु मुझ से सजनी
तु कहे तो बनूँ मैं दिन
दे हुकुम तो बन जाऊं रजनी
“जन्मदिवस पर बधाई हो”
खिल उठी इश्क़ की गलियाँ
देख इक बार मेरे तु दिल में।
क्या दे तुझे बर्थडे गिफ्ट
सोच सोच पड़ी मुश्किल में।।
“जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”
पढ़ें – प्यार क्या होता है
सदा तुम ऐसे ही हँसती रहो
हमारे प्यार में संवरती रहो
जन्मदिन पर तुम कुछ ना कहो
बस हमारे लिए तुम सजती रहो
“हैप्पी बर्थडे जानेमन”
जीवन बने तुम्हारा उपवन
लहराये सौन्दर्य परचम नील गगन
निखरे जन्मदिन जैसे हल्दी चन्दन
बन रहो तुम मेरी जनम जनम
पत्नी के जन्मदिन पर शायरी | Wife Bday Shayari
कली कली के चेहरे पर मुस्कान
देने को अपना गुलबदन तमाम
गिफ्ट लेके आया बर्थडे करने विश
हैप्पी बर्थडे मेरी जान
आकर तुमने जीवन में मेरे
कर डाला कोना कोना जगमग
बोल रहा आज हैप्पी बर्थडे
मेरे बदन का रग रग
तुने बनाई मेरी ज़िन्दगी रंगीन
और आज उसमे तेरे बर्थडे का सीन
तो आ बनाये इसे और भी हसीन
हनीमून सी सुन्दर बेहतरीन
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ’
Visit – Pyaar Par Shayari
दिल में मेरे तेरा प्यार
आज हुआ बड़ा मतवाला
अतः तेरे बर्थडे के केक पर
बनकर मोमबत्ती करूँगा उजाला
“हैप्पी बर्थडे डे जानू”
चाँद आकर अपने घर
आज करे तुम्हारी पूजा
ताकि जब कभी मुझ से रूठो
तो चेहरा तेरा मिले ना सूजा
‘ Happy Birthday GF ‘
दिल की दहलीज पर
लिखा है तेरा नाम
आज बर्थडे पर हटाके
तेरे केक पर लिखने का करेंगे काम
“हैप्पी बर्थडे मेरी जान”
Visit – Romantic Valentine Shayari
क्या चाहे जन्मदिन का तोहफा
इक बार तो मुझे बता दे
दूँ दिल की धड़कन रखूं क़दमों पे जीवन
जो भी है अरमां मुझे तु दिखा दे
मौसम की छायी बहार
बर्थडे का देने उपहार
हो तेरा रोम रोम गुलजार
पाकर बर्थडे पर मेरा प्यार
प्रकृति का हर खुशनुमा रंग देकर
बनाऊंगा तेरा जन्मदिन रंगीन
बोल दे बर्थडे पर I Love You
रात ना आएगी फिर यह हसीन
यह नूर तेरी जवानी का
आज कैसा हम पर भी छाया है
समझ नहीं आ रहा जानू इश्क में
बर्थडे तेरा आया है या मेरा आया है
‘ Happy Birthday Dear ‘
Read – Love Funny Shayari
जन्मदिन तेरा हमारे लिए
करे बेशुमार पैदा चाहत।
आरजू तुम्हारे जन्मदिवस पर
करते हम खुदा से इबादत।।
‘जन्मदिवस की शुभकामनाएं’
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Patni Ke Birthday Par Shayari | वाइफ बर्थडे शायरी
पति पत्नी का रिश्ता इस दुनिया में खूबसूरत रिश्तों में से एक है। पत्नी वैसे तो पति से अधिकार पूर्वक कुछ ना कुछ डिमांड करती रहती है। किन्तु वाइफ के बर्थडे पर पति की भी यह जिम्मेदारी बन जाती है। वाइफ बर्थडे शायरी | Patni Ke Birthday Par Shayari Read – Love Vs Friendship Shayari
कि वह अपनी पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेशन तो करे ही। साथी ही उसे कोई अच्छा सा सरप्राइज भी दे। और उसके इस जन्मदिन पर प्रेम के कोई दो लब्ज अवश्य कहे। और वो किसी शायरी या कविता में हो तो बात ही क्या। Wife Birthday Shayari | पत्नी के जन्मदिन पर शायरी Watch – Happy Bday Funny Wishes in Hindi
पत्नी को उस दिन उपहार से ज्यादा पति के प्यार की आस रहती है। जिस प्रेम के लिए वह अपने पिता का घर छोड़कर एक अनजान व्यक्ति के जीवन की हमसफ़र बनी है। उस व्यक्ति की भी यह जिम्मेदारी है कि वह अपनी पत्नी की उम्मीदों पर खरा उतरे। वाइफ बर्थडे शायरी | Patni Ke Birthday Par Shayari पढ़ें – पत्नी पर कविता
रिश्ता कभी भी एक तरफ़ा नहीं बल्कि दोनों और से निभाया जाता है। तब ही वह रिश्ता ज्यादा निखरता है। और दूसरे लोगों के लिए भी एक प्रकार से नजीर बनता है। Wife Birthday Shayari | पत्नी के जन्मदिन पर शायरी Watch – Love Funny Status in Hindi
अतः आज आपकी जीवन संगिनी का जन्मदिन है। तो आप उसे तहे दिल ढेरों बधाइयाँ दें और साथ ही प्रेम के दो बोल अवश्य बोलें या लिखें। बर्थडे पर पत्नी के साथ एकदम मधुर वार्तालाप कीजिए। लड़ने झगड़ने का पाप बिलकुल मत कीजिए। क्योंकि देखिये आपकी वाइफ को उस दिन वैसे भी पंख लग चुके है।
पत्नी के बर्थडे पर शायरी
इसी विचार को ध्यान में रखकर यहाँ पर आपके रिश्तों में और ज्यादा प्रेम भरने के लिए ये प्रेम भरी शायरियां प्रस्तुत है। हमारा विश्वास है कि इन शायरियों के माध्यम से आप अपनी पत्नी के दिल में निश्चित रूप से प्रेम जगा पायेगें। क्योंकि प्रेम जगाना जरूरी है। वरना फिर कुछ और भी जाग सकता है। जो आप भी नहीं चाहेगें।
Watch – Wedding Anniversary Kavita in Youtube
Watch – Best Popular Books in Hindi
Watch – Putra Ke Janam Par Badhai Sandesh in Youtube
वाइफ का जन्मदिन आते ही पति के कान खड़े हो जाते हैं। और वह सोचना शुरू कर देता है। कि अब वह क्या डिमांड करेगी। दिमाग में कहीं प्रकार के विचार आते हैं।
यह दिन ऐसा ख़ास होता है। कि एक पत्नी अपने पति से अधिकार पूर्वक कुछ ना कुछ मांगती है। और ना केवल मांगती है। बल्कि उसके लिए हठ भी करती है। और पति उसकी भावनाओं का ध्यान रखकर उनको पूरा करना भी होता है। वाइफ बर्थडे शायरी | Patni Ke Birthday Par Shayari
Read – Marriage Funny Shayari
Visit – Story of Hadi Rani Rajasthan a Great Wife
Visit – Valentine Day Kavita
जब भी आपकी पत्नी का जन्मदिन आये तो आप उसका जन्मदिन मनानां बिलकुल ना भूलें। आप जब खुश रहेंगे तो अपने आप आपका जीवन खुश रहेगा और खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका है आप अपनी वाइफ को खुश रखें। क्योंकि यदि आपकी वाइफ खुश नहीं रहती है तो आपका भी खुश रहना लगभग नाममुकिन है।
Read – Happy New Year Kavita
तो आपके बर्थडे के दिन भी आप को इसी प्रकार से आपकी पत्नी भी विश करेगी और आपका जीवन खुशियों से महक उठेगा ऐसी हमारी आशा है। यदि एक पति को जीवन में पत्नी का पूरा पूरा साथ मिलता है तो वह जीवन की कठिनाई को बड़ी ही आसानी से पार कर लेता है। Patni Ke Birthday Par Shayari | वाइफ बर्थडे शायरी
वाइफ के जन्मदिन पर उसे खुश करना बनता है। पत्नी पति के जीवन का एक आधार स्तम्भ है। हालांकि पत्नी की छत्र छाया पति का जीवन उतना स्वतंत्र नहीं रहता है जितना की होना चाहिए। जीवन में कई प्रकार के उतार चढाव आते हैं। हालाँकि यह जरूर है कि पत्नी के कहने पर हम आसमान से चाँद तारे तोड़ना तो दूर सर्दी में रजाई से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं दिखाएंगे।
हमारे जीवन कई समस्याएं आती है और पत्नी यदि पति के साथ खड़ी रहे। हर परिस्तिथि में उसकी सहायता करे तो जीवन ज्यादा आसान होता है। पत्नी के बर्थडे पर शायरी | Patni Ke Birthday Par Shayari
पति चाहे तो पति को धनवान बना दे और वही पत्नी चाहे तो पति को कंगाल भी बना दे। पत्नी खर्चा भी बड़ा गजब का होता है। उसका खर्चा उठाना इतना आसान नहीं है और आजकल के पत्नियों की तो आप बात ही ना करें। उनके नखरे और खर्चे बड़े ही भारी है।
आप हमें कमेंट के माध्यम से उत्तम सुझाव दे सकते हैं तथा आपको ये शायरियां कैसे लगी। हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं।