पत्नी पर निबंध | हास्य व्यंग्य : Patni Par Hasya Vyangya | Wife Funny Article in Hindi – यहाँ पत्नी पर एक से बढ़कर एक 3 बेहतरीन हास्य व्यंग्य हैं। पढ़े और शेयर करना ना भूलें –
पत्नी पर निबंध
बीवी चुड़ैल क्यों ?
Wife को चुड़ैल कहना सही तो नहीं लेकिन गलत भी नहीं क्यों कि यह एक पति की अंतरात्मा से निकली आवाज है। और वैसे भी पत्नी एक प्रेतात्मा की तरह एक अनसुलझा राज है और शादी के बाद राज से राजा बन जाती है और पति जिंदगी भर ‘स्वराज चाहिए……..स्वराज चाहिए’ के नारे लगाता रहता है।
वैसे शादी की शुरुआत में Husband द्वारा wife को चुड़ैल बुलाना हानिकारक हो सकता है। हाँ वक्त बीतने के साथ-साथ आप इस शब्द का प्रयोग किया जा सकता है। बस ध्यान रखना होता है शुरु में इस शब्द का ज्यादा प्रयोग ना हो, बाद में तो फिर सुनने की आदत बन ही जाती है।
वर्तमान में नयी नयी पत्नी की बात करें तो गृहस्थ जीवन का ताल-मेल बैठाना किसी पति के लिए अल्पमत की सरकार चलाने जैसा है। उसका एक कारण यह भी है कि अब Wife का maintenance का खर्च गृहस्थी के जीवन से ज्यादा है और आधुनिक युग की किसी लड़की में संजने-संवरने के आलावा दूसरा गुण मिलना रेगिस्तान में पानी मिलने जैसा है।
फिर भी एक भारतीय पति का यह सबसे ख़ास गुण है कि भले ही उसे गुणवान पत्नी ना मिली हो पर वह अपनी पत्नी को अवगुणों के अनुसार नाम देता है जैसे पत्नी बात-बात में लड़ाई-झगडा करती है तो जैसा कि आप जानते हैं डायन, चुड़ैल कहना स्वाभाविक है। वहीं यदि पत्नी बात-बात में आँखें दिखाए और नाराज होकर मुंह फुलाए या फुफकारने लगे तो जुबान से ‘नागिन’ निकल ही जाता है।
पत्नी पर निबंध का सार
खैर वैसे ये सारा का सारा जुबान का ही दोष है इसमें एक पति उतना ही पाक साफ है जितना परमेश्वर क्यों कि पति परमेश्वर ही होता है और यह नाम खुद पत्नियों ने ही पति को दिया है। अतः एक पति द्वारा किसी पत्नी को चुड़ैल कहा जाये तो यह नाम उतना ही खुबसूरत है जितनी की चुड़ैल क्यों कि लड़की beautiful हो या अप्रैल fool.
बनी है wife तो जिंदगी कि सबसे बड़ी भूल और अपनी इस भूल को चुड़ैल नाम देना गलत नहीं। क्यों कि नहीं भूलना चाहिए कि चुड़ैल एक भूत की wife है। इसलिए चाहिए कि
वाइफ करे पति के इस नाम को दिल से पास ना कि फ़ैल
क्यों कि लाइफ टाइम मिली है उसको भी जेल
शादी है अजीब खेल या तो धक्का जिंदगी या जिंदगी रेलमपेल
Hasya Vyangya – पत्नी को कैसे काबू में करें
बीवी को कैसे काबू करें इसके लिए सबसे जरूरी है की बीवी आपकी बात सुने। यदि आपकी बीवी बात सुनेगी तो निश्चित रूप से आप उसे काबू कर पाएंगे। अब बात यह की वह क्या है की बीवी हमेशा आपकी सुनेगी।
तो आप को बात दें हर रिश्ते को यदि कोई बना के रख पाता है तो वह प्यार है। और ज्यादा प्यार ही वाइफ को बिगाड़ सकता है। तो नियंत्रित प्यार ही आपकी पत्नी को काबू करेगा।
शादी के वक्त वाइफ की मांग भरने से ही वाइफ की हजारों डिमांड्स शुरू हो जाती है। अब ये उसका अधिकार है और आपका कर्तव्य है कि आप अपनी पत्नी को demands पूरा करें।
यहाँ पर सबसे महत्वपूर्ण यह कि आजकल के भोले भाले पति पत्नी की हर डिमांड्स पूरी करते चले जाते है। और अंत में होता यह है कि उनकी जिंदगी पत्नी की डिमांड्स ही बन जाती है। अर्थात हर दम वे अपनी पत्नी की मांगों को भरने में लगे रहते हैं।
अतः यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप अपनी पत्नी को ना कहना सीखें। कम से कम आप 10 में से 2 बार ना कहें। हाँ ज्यादा भी ना नहीं करें। वरना रिश्ते का जायका ही बिगड़ जायेगा।
स्त्री कोई सी भी हो तारीफ उसकी कमजोरी है जनाब। और एक पत्नी की उसका पति ही तारीफ ना करे। तो फिर कौन करेगा। तो खाना हो या उसने अच्छी ड्रेस पहनी हो। उसकी तारीफ अवश्य करें। तारीफ करेंगे तो आपकी पत्नी आप पर प्यार लुटाएगी। बजाये इसके आपको उस पर ज्यादा धन लुटाएं।
जिंदगी नाम है आनंद का और घूमना फिरना जीवन की खुशियों का बहुत बड़ा हिस्सा है। अतः आप पत्नी को कम से कम महीने में दो बार ज्यादा से ज्यादा 3 बार अवश्य बाहर घुमाने जरूर लेकर जाएँ। ज्यादा घुमाने ले जाना भी गलत है। किन्तु आप अपनी पत्नी कहीं लेकर ही ना जाएँ। यह भी किसी भी प्रकार से उचित नहीं।
बाहर खाना खाना, शॉपिंग करना, या फिर किसी मेले या फेस्टिवल का हिस्सा बनना वाकई काफी सुखद होता है। जीवन में रोमांच और उत्साह ना हो तो जीवन बिल्कुल नीरस हो जाता है।
तो ये कुछ व महत्वपूर्ण बातें जो पति अपने वैवाहिक जीवन में गँवा देता है। पति का कण्ट्रोल रिमोट उसकी ही कमजोरियों व गलती की वजह से पति के हाथ में आ जाता है। फिर क्या पत्नी मदारी और पति देव बन्दर।
अतः शादी एक बड़ा ही अनूठा रिश्ता है। इसे आप जितना प्रेम से सहेजेंगे। उतना ही इस रिश्ते में मजा आएगा। और यदि आप इस रिश्ते में एक दूसरे पर बोझ बन जायेंगे। तो जीवन बड़ा ही अभावग्रस्त और नीरस लगेगा।Read – पति पत्नी पर शायरी
अतः आप से उम्मीद है। पति पत्नी एक दूसरे पर नियंत्रण रखने की जगह एक दूसरे को प्यार दें। कण्ट्रोल तो अपने आप ही रिश्तों में आ जायेगा।
Wife Par Hasya Vyangya – घमंडी और ज़िद्दी पत्नी को कण्ट्रोल करना
घमंडी और जिद्दी wife को control करना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है भैयाजी ! वैसे भी देखें तो शादी जैसे रिश्ते में wife के द्वारा कम और पति के द्वारा ज्यादा काम होता है।
जैसाकि आप जानते हैं इस दुनिया में सबसे ज्यादा काम करता है भगवान और उसके बाद करता है किसी भाग्यवान पत्नी का गुलाम। साफ शब्दों में कहें तो पत्नी के प्राण परमेश्वर जिसके प्राण निकालने के लिए उसकी wife हमेशा तैयार रहती है।
God द्वारा निर्मित मर्द जाति का यह इंसान संसार को चलाता है और उसकी wife उसे। यूँ तो एक Husband अपनी लाडली wife के तरीके से चलता रहे तो फिर भी कुछ बात समझ में आती है
लेकिन जब वह husband के सिर पर बैठ जाती है तो पति के साथ-साथ पूरे ससुराल को नाच नचाती है। इस तरह फिर एक गुलाब जैसी beautiful wife गोभी के फूल की तरह बोझ लगने लगती है
सच कहे तो पति के लिए उस समय शादी वह लड्डू नहीं रहा जिसे खाकर पछताया जा रहा है बल्कि एक ऐसी लाइलाज बिमारी है जिसके संग-संग जिंदगी को धक्का लगाया जा रहा है।
एक normal wife छोटी-छोटी बातों पर रूठती है तथा मनाने पर मान जाती है लेकिन एक घमंडी और जिद्दी wife का matter अलग ही है। रूठना उसे आता नहीं और मनाने का तो सवाल ही नहीं उठता क्यों कि wife का फेस वो बला है जिसकी हर जिद पर एक पति आज्ञाकारी शिष्य की तरह हाँ हाँ में भरता है और homework भी पूरा-पूरा करता है।
Patni Par Hasya Vyangya
अब बात आती है wife को control करने की तो जैसा की पहले उल्लेख किया गया कि एक घमंडी और जिद्दी wife एक लाइलाज बीमारी की तरह है। तो जो पहले बात करेंगे उनकी जो शादी करने जा रहे हैं क्यों कि उन पर गधा बनने का खतरा ज्यादा मंडरा रहा है।
वैसे हम बता दें घमंडी और जिद्दी wife का आपस में गहरा सम्बन्ध है क्यों कि दोनों कि उत्पति का स्त्रोत एक जैसे ही है
तो देखते हैं कुछ ऐसे बिंदु जिनके द्वारा ऐसी wife मिलने की संभावना पूरी हो जाती है
- जब लड़का खुद से ज्यादा educated लड़की से शादी करे
- लड़का सामान्य और गरीब परिवार से तथा लड़की बड़े घर से
- पति की तनख्वाह कम या बेरोजगार, wife नौकरी पेशा
- पत्नी अति सुंदर और पति सामान्य या बदसूरत
यदि कम educated लड़का उससे ज्यादा educated लड़की से शादी करता है तो यह education पति के लिए कभी कभी फायदेमंद कम नुकसान ज्यादा करने वाली हो जाती है।
क्यों कि ऐसे में wife नैचुरली अपने ज्ञान के हिसाब से पति पर हावी रहने की कोशिश करती है और पति भी अपनी पत्नी की education को महत्त्व देने के कारण दबा रहता है
तो हम भैयाजी यही कहना चाहेगें कि यह शगूफा तो अपने दिमाग से निकाल दें कि आपकी wife ज्यादा पढ़ी लिखी है तो आपसे ज्यादा समझदार और बुद्धिमान होगी और रही education को importance देने की बात तो लोगों को फ्री education देकर शिक्षित बनाने वाली सरकार ही जब educated लोगों को भाव नहीं देते आप होते कौन हैं, मात्र एक अदनान नन्हे से पति।
देखिये माना किताबे पढ़कर ज्ञान प्राप्त होता है लेकिन जिंदगी से बड़ी education की किताब कोई नहीं है और मुझे पूरा विश्वास है कि आप अनुभव और जिंदगी जीने के मामले में आपकी पत्नी से कहीं आगे होंगे।
तो सीधी सी बात है जब भी आप को लगे आपकी wife उसकी education कि वजह से आपको आपके ऊपर हावी होती दिखाई दे तो तुरंत आप अपने अनुभवों की किताब खोले और एक ऐसी पहेली या सवाल सामने रख दें जो किताब से नहीं केवल मर्दों से जुड़ा हो या आपके अनुभव से। Wife Funny Article in Hindi | Wife Par Hasya Vyangya
पूरे विश्वास से कह सकता हूँ कोई educated प्राणी जितना educated होता है नैचुरली उतना ही बड़ा अज्ञानी बस पता करना होगा उसकी अज्ञानता कहाँ है और लाइफ पार्टनर के बारें में यह पता करना मुश्किल नहीं। Wife Funny Article in Hindi | Wife Par Hasya Vyangya
दूसरे बिंदु कि बात करें तो बड़े घर में शादी करना बहुत कम लड़कों को रास आता है क्यों कि ज्यादर ऐसे घरों से सर्व गुण विहीन लड़कियां ही निकलती है तो ऐसी गुण विहीन wife के अभिमान और जिद्दीपन को उनकी उसी खासियत से Control करना अच्छा रहेगा। सीधा सा अर्थ है बेकार के दहेज़ से बचना होगा। पत्नी पर निबंध | पत्नी पर हास्य व्यंग्य
बात तीसरे बिंदु कि करें जब wife नौकरी पेशा या पति से ज्यादा कमाती हो तो सच यह स्तिथि सभी स्तिथियों से बुरी है और वर्तमान में देश के ज्यादातर युवा इसी वजह से पीड़ित है। क्यों कि लड़कों को जहां बड़ी मुश्किल से रोजगार मिलता है तो आरक्षण और लड़की होने की वजह ईश्वर की इस खूबसूरत कृति को उतना ही आसानी से। पत्नी पर निबंध | पत्नी पर हास्य व्यंग्य
इसका तो हमारे पास एक ही इलाज है कि आप अपनी इनकम के sources बढाएं क्यों कि आज के इस कम्प्युटरीकृत युग में आसानी से आप इनकम का दूसरा माध्यम भी तलाश कर सकते हैं।
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Wife Funny Article in Hindi
चौथे बिंदु की बात करें और यदि आपकी wife सुंदर होने वजह से आप पर हावी है तो आप दुनिया के सबसे कमजोर पति हैं क्यों कि सुन्दरता चेहरे से ज्यादा दिल में होनी चाहिए बस इसका अहसास आप को कराना है। पढ़ें – प्रेमी का प्रेमिका के लिए हास्य प्रेम पत्र
अब आप आपकी wife को बात से समझायें या थप्पड़ मारकर समझायें। बस समझा देने वरना बुडापा आने तक आप को ही समझाती रहेगी। Wife Funny Article in Hindi | Wife Par Hasya Vyangya पढ़ें – पति Vs पत्नी फनी शायरी
पत्नी पर लिखा यह फनी आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके मनोरंजन के लिए है। व्यक्तिगत रूप से रिश्ते खराब करने को कोई उद्देश्य नहीं है। यह पति पत्नी के मजेदार रिश्ते पर व्यंग है। Read – Mother Vs Wife Funny Article
जैसा कि आप जानते हैं। पति पत्नी को कहीं प्रकार के नामों से बुलाता है। और ज्यादातर जो शब्द मुंह से निकलता है। वह है डायन। डायन शब्द संभवतः किसी भी पत्नी को बुरा लगे। पर वास्तव में यह पीड़ित पति की आत्मा से निकला स्वर है। पत्नी पर निबंध | पत्नी पर हास्य व्यंग्य
पत्नी पति का रिश्ता यदि हंसी ख़ुशी के साथ बीते तो रोचक होता है। और पति पत्नी के रिश्ते में प्यार के साथ नोक-झोंक भी जरूरी है। Read – Hindi Funny Questions
ऐसे ही हास्य व्यंग्य पढ़ें – Hindi Funny Articles