Wildlife Photographer Kaise Bane | वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर कैसे बने – वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एक passion वाला करियर है। इसमें कोई संदेह नहीं कि यह रोमांचकारी वर्क है। और साथ ही इसमें एक अच्छी इनकम भी है। बस चाहिए जूनून और जानकारी जो कि यहाँ आपको दी जा रही है।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर कैसे बने | Wildlife Photographer Kaise Bane
यदि आपको नेचर से प्रेम हैं। जंगली जानवर और पशु पक्षियों को आप पसंद करते हैं। यदि घने जंगल, पहाड़, नदियां आपको आकर्षित करती है तो इस सभी के सुन्दर नज़रों को कैद कारने और दुनिया को दिखाने के लिए आपके पास वाइल्ड फोटोग्राफी है।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर कैसे बने | Wildlife Photographer Kaise Bane
हालांकि यह करियर देखने में जितना सुन्दर है उतना ही रोमांचकारी भी है। इस करियर की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है। कि आप अपनी हॉबी को जीते हैं। वैसे इसमें करियर उसका ही बन सकता है जो जंगल और जंगली जानवर दोनों को बेहद पसंद करता हो।
आपने देखा होगा कि हमारे सामने जंगली जानवरों की बड़ी ही ख़ूबसूरत और हैरान कर देने वाली तस्वीरें आती है। आखिर यह तस्वीरें कौन लेता है। यह सब तस्वीरें एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ही लेता है। हम देखते है शेर को जम्भाई लेते हुए। हिरण को अपने शिकारी से बचते हुए। पक्षियों की ऐसी ऐसी एक्टिविटी जो हमने कभी वैसे नहीं देखी।
यह सब बड़ा ही मनमोहक लगता है। किन्तु इनको मनमोहक बनाने का जो काम करता है। वह वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर की लगन और उसका पैशन। इस काम के अंदर बहुत बड़े धैर्य की जरूरत होती है। एक ख़ूबसूरत तस्वीर के लिए कही बार वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दो से तीन दिन बिना पलक झपकाएं विशेष पशु पक्षी पर नजर रखते है। केवल एक उस विशेष मूवमेंट के लिए जो और जैसे ही वह पल आता है वह अपने कैमरे में उसको कैद कर लेते हैं।
पढ़े – ब्लॉगर कैसे बने | ब्लॉगर के बारे में पूरी जानकारी
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी क्या है | What is wildlife photography in Hindi
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी से ही सीधा सा अर्थ निकलता है। वाइल्ड का अर्थ है जंगली और फोटोग्राफ का अर्थ है तस्वीर। अर्थात ऐसे तस्वीरें जो जंगली हलचल व जीवन से जुडी हो वह वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी है।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के यह भी बड़ा जरूरी है। कि हमें पहले सामान्य फोटोग्राफी आती हो। इसलिए हमें पहले बेसिक फोटोग्राफी के सारे गुण सिखने होते हैं। जिसके बाद हम वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की और जाते हैं। बेसिक फोटोग्राफी हम कहीं से भी शुरू कर सकते हैं। हम अपने आस पास के ख़ूबसूरत नजारों को पहले कैद करना शुरू करें।
बेसिक फोटोग्राफी में महारत हासिल होने के बाद फिर आप बड़े DSLR कैमरा लें। वाइल्ड pictures लेना शुरू करें। आप शुरुआत में अपने आस पास के क्षेत्रों के अभयारण्य में जाएँ। और अपने आप को पूरी तरह तैयार करके फिर पिक्स लेंवे।
ध्यान रहे यदि आप किसी अभयारण्य या जंगल में जा रहे है। तो आप के जाने का समय या तो सुबह जल्दी का होना चाहिए। या फिर आप शाम का समय चुने। क्योंकि इस वक्त पशु पक्षियों के जीवन में भी हलचल रहती है।
How to become Wildlife Photographer | वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये
आपको यह बात याद रखनी चाहिए कि Wild Photography में जंगली जानवरों की एक्टिविटी की तस्वीरों की वैल्यू होती है। आप सिम्पल किसी शेर की पिक्स लेते है। जो केवल चल रहा है या सो रहा है तो वह एक सामान्य फोटोग्राफी जैसा ही रहेगा।
वाइल्ड फोटोग्राफी में आपको बहुत धैर्य चाहिए। क्योंकि कहीं बार आपको किसी जानवर की एक्टिविटी को घंटों तक वॉच करना पड़ता है। तब जाकर एक पल के लिए वह दृश्य आता है। जो आपको लेना है। इसलिए आपको धैर्य के साथ उस एक पल के वक्त के लिए तैयार रहना होगा।
मशहूर वाइल्ड फोटोग्राफर में Brian Skerry, Rathika Ramasamy , Charlie Hamilton James, Ami Vitale, Kalyan Varma आदि का नाम आता है। इनमें से कुछ फोटोग्राफर फ्रीलांसर के रूप में वर्क करते हैं।
Read – How to Choose Your Business in Hindi
How to become Wildlife Photographer | वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये
वैसे तो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एक प्रकार से रूचि का क्षेत्र है। इसमें सफलता आपके पैशन के ऊपर निर्भर करती है आप के अंदर जूनून है तो आपको कोई नहीं रोक सकता है। किन्तु फिर भी आप अपने आपको दुनिया के सामने प्रोफेशनली रूप से प्रस्तुत करने के लिए कुछ कोर्स कर सकते हैं।
इसमें डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के आधार पर तीन प्रकार के कोर्स है। जो विविध प्रकार की यूनिवर्सिटी के द्वारा करवाए जाते हैं।
1. | Pixel Institute of Photography | New Delhi |
2. | Creative Hut Institute | Kottayam, Kerala |
3. | Wild Life Photography Institute | Hyderabad, Telangana |
4. | National Institute of Photography | Mumbai, Maharashtra |
5. | Light and Life Academy | Ooty Tamil Nadu |
6. | DCP Expedition LLP | Mumbai, Maharashtra |
7. | Wild Life Photography Institute | Hyderabad, Telangana |
8. | Delhi College of Photography | Delhi |
9. | Sudhir Shivaram Photography | Bengaluru, Karnataka |
10. | IIP Academy | Noida, Uttar Pradesh |
भारत में ऐसे बहुत से कॉलेज व इंस्टिट्यूट है जो आपको वाइल्ड फोटोग्राफी का डिप्लोमा व डिग्री उपलब्ध करवा देंगे। और आप अपने पैशन को एक नए मुकाम पर ले जा सकते हैं।
यह इंस्टीटूट आपको Shutter Speed, ISO, Zooming, Aperture, Depth Field, Sensor, Camera Lens, Focus आदि से जुडी संपूर्ण चीजे सिखाएंगे। जो आपने अपनी पर्सनल फोटोग्राफी के दौरान नहीं जान पाए।
How to become Wildlife Photographer | वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये
आप चाहे तो फ्रीलांसर के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं या फिर आप किसी ऐसे संसथान से जुड़ सकते हैं। जहाँ वाइल्ड फोटोग्राफी का विशेष महत्व है। आप वाइल्ड लाइफ से जुड़े किसी बड़े चैनल से जुड़ सकते हैं। जैसे डिस्कवरी, प्लेनेट, सोनी नेट और अपने आप को एक विश्व्यापी पहचान दे सकते हैं।
इनके अलावा कई ऐसे कम्पनिया है। जो नेचर लाइफ से जुडी होती है। और उनको भी वाइल्ड फोटो की अच्छी खासी आवश्यकता होती है। आप उनके लिए भी अपनी फोटोग्राफी कर सकते हैं। इस प्रकार से आप किसी कंपनी के लिए कमर्शियल फोटोग्राफी कर सकते हैं।
और यदि कहीं कोई क्षेत्र ना मिले तो सबसे अच्छी जगह है। आज के समय में इंटरनेट। यदि आप ने वाइल्ड लाइफ की अच्छी अच्छी पिक्स ली है और आप लेते है। तो वाइल्ड फोटोग्राफर के लिए ऐसी कही वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है। जो उनके काम को केवल शौक तक सिमित नहीं रखेगा। उनकी तस्वीरों को वे खरीदेंगे और उनकी ऑनलाइन सेल भी करेंगे। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर कैसे बने | Wildlife Photographer Kaise Bane
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
Career in Wildlife Photography in India
तो वाइल्ड लाइफ में बहुत ही सुनहरे अवसर है। इसमें कदापि कोई संदेह नहीं है। तो निकल जाइये यदि आपको कैमरे का अनुभव है तो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के लिए। आपको हमारे यह जंगल बुला रहे हैं। वहां पे रहने वाले जंगली जीव भी चाहते हैं। कि उनकी भी अदाओ को यह दुनिया देखे। देखे ईश्वर ने उनको भी कितना ख़ूबसूरत बनाया है।
वैसे सच कहे तो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एक ऐसा करियर है। जो आप के साथ साथ अन्य लोगों को भी नेचर के प्रति सजग करता है। क्योंकि वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ही इस दुनिया को दिखलाता है। कि देखिये यह संसार जंगलों में भी कितना ख़ूबसूरत है। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर कैसे बने | Wildlife Photographer Kaise Bane
जानिए – बिजनेसमैन रतन टाटा के विचार व जीवन
जंगलों में जरूरते मुख्य रूप से वही है। खाने के लिए भोजन उनको भी चाहिए। जंगली जानवर भी अपने तरीके से नहाते हैं। अपने एक विशेष आवास व वातावरण में रहते हैं। यही नहीं वे अपने बच्चो को पालन करते हैं साथ कही ऐसे जानवर है जो समूह में रहना पसंद करते हैं।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर कैसे बने | Wildlife Photographer Kaise Bane
पढ़िए – जीसस क्राइस्ट की लाइफ स्टोरी व अनमोल वचन
सच में हम देखे तो आज के समय में कहीं ऐसी चीजें है जो वाकई हमें हमें जंगली जानवरों से सीखना जरूरी है। जंगली जानवर हमारे जीवन का हिस्सा है। यह हमें ध्यान रखना चाहिए। जंगली जीव है तब ही जंगल है। ना जंगली जानवरों के बिना जंगल की कल्पना की जा सकती है। ना जंगल की कल्पना जंगली जानवरों के बिना हो सकती है।
Read – Competition Shayari in Hindi
आप जंगल के तस्वीरों के माध्यम से आज के जंगली मनुष्य को प्रेरित कर सकते हैं। जो जंगल और जंगली जीवों का यूज अपने स्वार्थ के लिए कर रहा है। आज जंगल ख़त्म होते जा रहे हैं। यह वाकई बहुत बड़ी त्रासदी है। हमें समझना होगा इन जंगली जानवरों का जीवन कितना महत्वपूर्ण है। अगर यह नहीं होंगे तो इस संसार में नेचर जैसे चीज कुछ ना होगी। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर कैसे बने | Wildlife Photographer Kaise Bane
Read – Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Friends, at last words, I want to say please save forest and wild animals and share your thoughts, India, America, Africa, Argentina, Brazil etc. many countries which have amazing beauty in forest. Explore wild life beauty before the world. How to become Wildlife Photographer | वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये
Read – Osho Rajneesh Biography in Hindi
So Don’t forget your dream. Your dream is very beautiful because nothing is beautiful in this universe like nature. So keep it in your if you want to explore it. You will give a lot to this world. Your future and your nature both are bright.