सर्दी पर शायरी | 24 फनी ठण्ड शायरी : Winter Shayari in Hindi – विंटर सीजन पर यहाँ मजेदार गुदगुदाने वाली शायरियां प्रस्तुत है। सभी शायरियां निश्चित रूप से अच्छी व्यवहारगत है आपने साथी दोस्तों व रिश्तेदारों को शेयर करना ना भूले। कॉपी पेस्ट करके आप स्टेटस भी लगा सकते हैं।
सर्दी पर शायरी | फनी ठण्ड शायरी
सर्दी का यह इशारा
बोले है पिया पिया।
पिया को लग गई ठण्ड
रजाई में घुस के जप रहे राम सिया।
प्रिय सर्दी को बनाकर सिस्टर
रक्षा सूत्र बंधवा ले हाथों हाथ
वरना समझ के तुमको बी एफ
उठा ले जाएगी अपने साथ
प्यारी सर्दी जी इस साल विश्व का
ख्याल रखियेगा बड़े ही अच्छे
पिछले साल की तरह इस बार
ज्यादा गोद में देना तुम बच्चे
अलाव जलाओं तुम प्यारे
चाय लेकर हम आएंगे
इस तरह कड़कड़ाती सर्दी को
सेलिब्रेशन के रूप में मनाएंगे
सिर पर पहनो टोपा
हाथों में पहनों दस्ताने
आओ फिर चले दोस्तों
मानसरोवर में नहाने
कंपा रही है सर्दी
हो जाओ प्रिय तैयार
बोल रहा है मौसम
कितना डिग्री लोगे बुखार
हीटर स्वेटर अब दोनों में
हो रही ज़िन्दगी झिंगालाला
क्योंकि इतनी सर्दी के कारण
पूरे कपडे पहनेगी मधुबाला
सर्दी की इस कामयाबी पर
एक ताली बजाये जरूर
छीन लिया इसने देखो
मेकअप वाले चेहरों का नूर
सर्दी के इस मौसम में
खुशहाल हुआ है जीना
रोज मिला है बहाना जी
पानी में मिलाके वाइन पीना
सर्दी के कहर के कारण
प्रिय स्कूल को हुआ बाय बाय
कर रहे हैं हम रजाई में घुस
सभी क्लासमेट को हाय हाय
कंप कंप सी छाई है
सर्दी की फुहार में
बुझ गए अरमान सारे
ठण्ड की गजब मार में
विंटर के इस मौसम में
सो जाओ जी झटपट
वरना ठंडी ठंडी हवाएं
बॉडी से करेगी खटपट
जो छेड़ा है सर्दी ने
कंप कंपी का साउंड मस्त
राजू छिलके जी के प्रेम को
लग गए हैं तगड़े दस्त
बनेगा जी मिसाल
इस सर्दी का आलम
प्यारा लगेगा सर्दी में
देखना सजनी को बालम
जो सर्दी ने बजाई सीटी
आशिक़ की बज गई पीपी
काँप रहा गली के नुक्कड़
सब दिखा रहे हैं बत्तीसी
विजिट – पुत्र के जन्म पर बधाई शायरी
Winter Shayari in Hindi | Thand Par Shayari
सर्दी ने गाया है भजन
और मुंह करे हैं टक टक
बोल रहा है जहाँ सारा
कातिल सर्दी रहेगी कब तक
पढ़े – जीसस क्राइस्ट के लाइफ स्टोरी
ना कजरे की धार
ना गोलियों की बौछार
मार सकता है आशिक़ को
सर्दी का यह व्यवहार
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join – Koo Poet – Lokesh Indoura
विंटर मौसम बड़ा ही जबरदस्त होता है। यह खूब खाने और पहनने का मौसम है। किन्तु हर साल की तरह इस बार भी उत्तरी भारत में कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। अब यह आपके ऊपर है कि आप इस सर्दी से अपने आपको कैसे बचाते हैं। सर्दी पर शायरी | फनी ठण्ड शायरी विजिट करें – पुत्र के जन्म पर कविता
सर्दी ने गाया राग
वही पुराना अपना
ओढ़कर रजाई तुमको
राम नाम है जपना
विंटर सीजन में सर्दी के कपड़े आप निकाल लें। और सच कहे तो किसी भी प्रकार से ज्यादा हीरो और हीरोइन बनने की कोशिश ना करें। बल्कि आप को सर्दी का हिसाब किताब देखते हुए भालू राजा बनना है। जिससे आप सर्दी से अपने आपको बचाये रखेंगे। Read – Motivational Shayari
सच्चा इंसान वही जो सर्दी की
शक्ति को करे दिल से सलाम
घुसकर के रजाई में
मलता रहे जी झंडू बाम
देखना है अब सर्दी का यह कहर कब तक जारी रहता है। क्योंकि सर्दी से जीवन में अव्यवस्था आ जाती है। कहीं घने कोहरे के कारण ट्रैन बंद है तो कहीं घने कोहरे के कारण यातायात में मुश्किलें आ रही है। कहीं तो हालत यह कि कोहरे के कारण गाड़ियों के एक्सीडेंट हो रहे हैं। पढ़िए – मोटिवेशनल शायरियां
Sardi Par Shayari | ठण्ड पर शायरी
सर्दी सर्दी ना कीजिएगा
जिसके पास बीवी की भक्ति
ठण्ड अपने आप भागेगी
बस जगाओ तुम नारी शक्ति
Read – Christmas Gift Story in Hindi
वैसे तो हमारे देश में सर्दी कम ही पड़ती है। यदि हम जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जैसे हिमालय से सटे राज्यों को छोड़ दें। किन्तु जैसे ही दिसंबर से जनवरी का जो मौसम होता है। उसमें दिल्ली पंजाब राजस्थान यूपी ऍम पी सभी बहुत अच्छे से कांपने लगते हैं। Winter Shayari in Hindi | Thand Par Shayari Visit – Khel Par Kavita
भूल ना जाना सर्दी में
पहनना कपडे गर्म
वरना लग जाएगी ठण्ड
और फूट जायेंगे कर्म
इस सर्दी में आप यह भी ध्यान रखें। यदि आपके आस पास ऐसे कोई लोग हैं जिनको सर्दी में किसी प्रकार के कोई आसरे की जरूरत है तो उन्हें आसरा अवशय दें। यह एक बहुत ही अच्छा मानवता भरा कदम है। जो आपके जीवन को उन्नत बनाएगा। Visit – Winter Season Poem in Hindi
सोचिये इस सर्दी में उन लोगों का क्या होता होगा जिनके पास गरम कपडे नहीं है। सोने के लिए ऊपर छत नहीं है। तो यदि आपके पास पुराने गर्म कपड़े हैं तो उन्हें इधर उधर फेंकने के बजाय उन जरूरतमंद लोगों को दें दें। और यदि आप कपडे नए दे सकते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है। Sardi Par Shayari | ठण्ड पर शायरी Visit – Summer Season Shayari
देखिये हर मौसम की अपनी कुछ खूबियां और बुराइयां होती है। सर्दी में लोग दुबक के घर में जरूर रहते हैं। किन्तु यही घूमने का मौसम भी है। इसलिए आप अपने परिवार के संग कहीं ना कहीं पिकनिक जाने का कोई टूर अवश्य बनाये। यह आपकी सर्दी को यादगार बनाएगा। Visit – Summer Season Kavita
सर्दी का अहसास अन्य सभी मौसम से बड़ा ही प्यारा होता है। इसमें आप अच्छे गर्म व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। गाँव में तो इन दिनों हर घर में एक समय मक्के की रोटी बनती है। और पंजाब की मक्के की रोटी और सरसों का साग तो बड़ा ही फेमस है। सर्दी पर शायरी | 24 फनी ठण्ड शायरी | Winter Shayari in Hindiपढ़िए – बारिश पर कविता
What do you think about winter season. Which ways we should to use for protect our body. Please share your thoughts. It has a lot of importance for us. Go to – Home Page Maskree
यह भी विजिट करें –
विजिट करे – क्रिसमस पर बधाई सन्देश
विजिट करें – क्रिसमस पर कविता
विजिट करे – क्रिसमस शायरियां
विजिट करे – नववर्ष पर कविता
विजिट करें – नए साल पर फनी शायरियां
पढ़िए – नए साल पर जोक्स