Yogi Adityanath Par Kavita : बेहतरीन 5 योगी जी पर कविता – योगी जी का बुलडोजर, जंगलराज मिटाया शेर, कमल से निकले योगी दूर हुए सत्ता भोगी, फर्क साफ़ योगी सरकार में, यूपी में विपक्ष की पीपी – ये पांचों रचनाएँ योगी जी के चरित्र, कार्य व राजनीति का वर्णन है। जिनके एक रोचक रूप में यहाँ प्रस्तुत किया गया है। पढ़े और साथ में शेयर भी करें –
Yogi Adityanath Par Kavita
योगी जी का बुलडोज़र
योगी जी का बुलडोजर कर रहा कार्यवाही
पीड़ित शोषित कर रहे जमकर वाहवाही
वाहवाही होती रही योगी जी की पूरे सालों साल
जनता बढ़ चढ़ के बोल रही विकास का रहा काल
काल बने योगी जी गुंडे हुए जी भयभीत
गाता रहा शरीफ मन में बधाई के ढेरों गीत
गीत में गंगा स्वच्छ अभियान योगी जी का सपना
धीरे धीरे विरोधियों को भी सपना लगा जी अपना
अपना सपना समझ के बोले गंगा नहीं साफ़
धो डाले इसमें योगी जी ने गुंडों की हत्या के पाप
पाप किये योगी जी गाड़ियां पलटवाकर
बाहुबली नेता निकल लिए योगी को अच्छा बताकर
बताया दमखम और दिखलाया राम मंदिर स्वरुप
योगी आये मंदिर की छत्रछाया में, विपक्षी खाये धूप
धूप में हुई साइकिल पंक्चर, हाथी को आया चक्कर
कह रहे छूट भैय्या नेता रहो योगी जी से बचकर
बचकर रहे योगी जी से लव जिहाद के रोगी
वरना योगी पुलिस का डंडा बना देता दण्डभोगी
दंडभोगकर ही उद्दण्डों में आया होले होले सुधार
दुराचारी माफिया भी दिखने लगे जी लाचार
लाचार थी कितनी इनके सामने पिछली सरकार
योगी जी ने कदम कदम खोली पोल अपार
अपार बुराईयों का सितम झेल रहा था जो प्रदेश
अब फिल्मसिटी सड़कों की राह से बन रहा उत्तम प्रदेश
उत्तम प्रदेश में निखरने लगे अयोध्या काशी मथुरा धाम
ये करे जिसको शोभित विजय तिलक हो उसके नाम
——- Lokesh Indoura
वर्तमान समय में योगी के कार्यों को यूपी में कोई नहीं भुला सकता। योगी ने यूपी में एक सफल नेतृत्व दिया है। इस बात को जन जन के मुँह से सुना जा रहा है। यूपी ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के लोग भी योगी आदित्यनाथ के फैन हो गए है। पढ़े – कांग्रेस पर हास्य व्यंग्य
योगी आदित्यनाथ पर कविता
जंगलराज मिटाया शेर
था जहाँ इक जंगलराज
वहाँ आ धमका इक शेर
शेर के आगे सब नतमस्तक
मांगे सभी भेड़िये खैर
कोई डूबती लुटिया सम्भाले
कोई बचाये ज़िंदगानी
शेर की सुन सुन दहाड़
किसी को याद आई नानी
पापी घुसे पुलिस के पल्लू में
कुछ सोये पिछवाड़े रख के हाथ
निखरा किसी का चरित्र
जब पड़ी धंधे पर लात
गोली की भाषा गोली से
मिली पलट कर वैन
स्टोरी लिखते मीडिया भी
हुआ हिम्मत का फैन
सो मांगे जनता शेर सी एम
गीदड़ मैमना टाइप नहीं चलेगा
जब आएगा सक्षम रखवाला
तब ही जंगलराज मिटेगा
—– Lokesh Indoura
कमल से निकले योगी दूर हुए सत्ता भोगी
छटा अँधियारा खिला कमल
कमल से निकले योगी
पसीने छूटे देख देख के
जो रहे थे सत्ता भोगी
साइकिल हो गई पंक्चर
हाथी देख बेहोश
राहुल प्रियंका संग कांग्रेस
ना आना चाहे होश
काश्मीर से कुमारी
अरुणाचल से गुजरात
था कभी अपराध में
यूपी राज बड़ा कुख्यात
अब विख्यात में घर घर देखा
मोदी का निखरता काशी
गर्व से फूले ना समाये
जो है अयोध्यावासी
चमक रहा है अब यूपी
सुरक्षित हुआ जनजीवन
सफल नेतृत्व दे रहा
योगी मोदी का इंजन
—– Lokesh Indoura
फर्क साफ़ योगी सरकार में
फर्क साफ़ दिखा दिया
योगी की सरकार ने
डर कितना है बता दिया
विपक्ष के हाहाकार ने
हाथी बोला गुड नाईट
साइकिल के निकले टायर
पंजे ने ठोका अपना सिर
लगी तशरीफ़ के नीचे फायर
फर्राटा भरा सड़क ने
पहुंची स्टेट में चहुंओर
मथुरा अयोध्या योगी योगी
मोदी बोला काशी कॉरिडोर
हुई पतलून ढीली गुंडों की
प्रेम पटाखे लगे चलाने
ना चाहे जमानत कुछ तो
जेल में रहने के हुए दीवाने
तो योगी यूपी की शान बने
बता दिया सत्ता का फर्क साफ़
मुश्किल है कार्यों को झुठलाना
चाहे विपक्ष करे कितना आलाप
——- Lokesh Indoura
Yogi Adityanath Poem in Hindi
यूपी में विपक्ष की पीपी
बदल गया यूपी अपना
पीपी कर रहा विपक्ष
चुनाव जीतने को करे
खुद को दिन रात दक्ष
दक्ष ना होते रातों रात
यह भूल गए नेता सयाने
अब जनता देख चुकी खूब
नेताओं के फर्जी बहाने
बहाने है सिर्फ वोट लेने के
बाद में बाबा जी ठुल्लू
अब नहीं जनता भोली
जो हर बार बनेगी उल्लू
उल्लू बनते जातिवाद में
तो कभी लैपटॉप में लट्टू
और फिर मिल जाते नेता
नालायक निकम्मे फट्टू
फट्टू नेताओं के साइड इफ़ेक्ट
देख लिया यूपी का जन जनार्दन
योगी में दिखा मजबूत नेता
सो शेष का दिख रहा साफ़ दमन
—— Lokesh Indoura
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo
देश में जनसंख्या के अनुसार देखे तो सबसे बड़ा राज्य है उत्तर प्रदेश। किन्तु 2017 के चुनाव के बाद वहां की राजनीति बदली। बाजेपी की जीत हुई और प्रधानमंत्री मोदी जी ने वहां योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री बना दिया। सत्ता में आते ही योगी आदित्यनाथ जी धड़ाधड़ी से अपने विकास कार्यों को करना शुरू कर दिया। विशेष तौर से वह हिन्दू धर्म के संवेदनशील मुद्दों व अराजकता के प्रति बहुत ही प्रभावी कदम लेते नजर आये। जिससे जनमानस में जल्द ही एक विशिष्ट छवि उन्होंने बना ली। Yogi Adityanath Poem in HIndi | योगी आदित्यनाथ पर कविता
कभी यूपी गुंडों और बाहुबलियों के लिए कुख्यात था। कहते थे यूपी जा रहे हो तो जरा संभल कर जाओ। यूपी के लोग रात को बाहर निकलने से कतराते थे। रात को तो किसी महिला का बाहर निकलना मानो वर्जित ही था। हर एक इलाके का कोई ना कोई गुंडा या गैंगस्टर यूपी में होता था। जिनके सामने पुलिस प्रशासन बेबस नजर आता था। यही नहीं कहीं बार तो पुलिस के लोग अपनी रक्षा को लेकर भयभीत रहते थे।
योगी जी पर कविता | Yogi Adityanath Par Kavita
लेकिन जब से यूपी के चीफ मिनिस्टर श्री मान योगी आदित्यनाथ बने। मुश्किल हो गया उन गुंडों के लिए अपना अस्तित्व बनाये रखना जिनकी कभी उत्तर प्रदेश में भयंकर दहशत हुआ करती थी। अब वे अपनी जान बचाते नजर आते हैं। Yogi Adityanath Par Kavita | योगी जी पर कविता | Yogi Adityanath Kavita Read – Kisan Par Slogans
बदल रही योगी की छवि बदल रही यूपी तस्वीर
चली जैसे ही यूपी में गुंडों पर योगी की शमसीर
योगी जी ने मुख्य मंत्री बनते ही जो सबसे बड़ा काम किया वह यह किया कि सबसे पहले वहां के पुलिस प्रशासन को सशक्त किया। उन्होंने जो बाहुबली और बड़े गैंगस्टर थे उनकी एक लिस्ट बनाई और सब पर कार्यवाही करना शुरू किया। परिणाम स्वरुप सभी कुख्यात गुंडे व बदमाश यूपी से भागते नजर आये।
यूपी के गुंडों में जो सबसे बड़ा खौफ बैठा वह इस बात का कि पुलिस अब उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही थी बल्कि उनका खुलकर एनकाउंटर कर रही थी। इस डर से कुछ गैंगस्टर तो यूपी के जेल में ही बंद रहना चाहते थे। ना तो वो कोई पेरोल चाहते थे ना ही कोई जमानत। जमानत मिलने पर भी वे जेल में ही रहना चाहते थे। क्योंकि उनके अंदर एक डर आ गया कि कही यूपी पुलिस उनका एनकाउंटर ना कर दे। Yogi Adityanath Poem in HIndi | योगी आदित्यनाथ पर कविता पढ़े – जल पर कविता
उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर के नसीब पर फिरा डस्टर
क्योंकि बन बैठे हैं योगी जी वहां के चीफ मिनिस्टर
एक तरफ योगी जी ने अराजकता पर कुठाराघात किया तो दूसरी ओर उन्होंने विकास के कार्यों को भी आगे बढ़ाया। जो कार्य सपा के समय अखिलेश यादव व मायावती जी के दौरान अधूरे थे या जिनमें घोटाला हुआ था उनकी जांच करवाकर उन्हें फिर से शुरू किया। Read – AIDS Slogans in Hindi
Yogi Adityanath Poem in Hindi | योगी आदित्यनाथ पर कविता
साथ में यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गंगा की सफाई को प्रमुखता से लिया। ध्यान रहे गंगा एक जीवनदायिनी नदी है। जब लोगों ने गंगा को स्वच्छ होते देखा तो उनके लिए माँ गंगा के प्रति ना केवल आस्था जागी तथा उसकी स्वच्छता का महत्व भी समझ में आया। Read – Pollution Par Slogan
मुक्त हो रही पाप यौनी से हर दुष्ट की आत्मा
क्योंकि यूपी की गद्दी पर बैठा है अब कोई धर्मात्मा
गंगा के लिए इससे पूर्व में भी सफाई के लिए कई तरह के अभियान चले किन्तु कोई भी अभियान उतने सफल नहीं हो पाए जितना इस बार मुख्य मंत्री योगी जी के नेतृत्व में रहे। उन्होंने गंगा की अविरल और स्वच्छ धारा की झलक दिखाई। Yogi Adityanath Par Kavita | योगी जी पर कविता | Yogi Adityanath Kavita यूट्यूब पर देखे – चीन विरोधी फनी शायरी
प्रधानमंत्री जी के बाद जो देश में सबसे सक्षम नेता जनता को दिखाई देता है वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। देश का नागरिक चाहता है कि सक्षम पदों पर सक्षम व योग्य व्यक्ति विराजमान हो ना कि असक्षम व अयोग्य व्यक्ति। जो केवल सत्ता लोभ के लिए देश या प्रदेश बागडोर अपने हाथ में संभाले। Read – Gandhi Jayanti Status
योगी जी के राज में भाग रहे हैं गुंडे मव्वाली
डर से डाली पंक्चर दूकान तो कोई बने हाली
आज यूपी को सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है। देश के करोड़ों युवा ऐसे हैं जो बिना किसी धन के योगी जी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। योगी जी के किये गए कार्य भी जनता को काफी प्रभावित कर रहे हैं। विशेष रूप से हिन्दू मानस के जन में तो योगी आदित्यनाथ जी ने विशेष छवि बनाई है। Watch – India Vs Pakistan Funny Shayari
योगी जी पर कविता | Yogi Adityanath Kavita
लोग अभी से योगी में उत्तर प्रदेश का ही नहीं बल्कि यूपी का भविष्य देखने लगे। वे एक मठाधीश हैं इसलिए जनता विशेष रूप से उनका वैसे भी आदर करती है। लोग उन्होंने योगी जी से ज्यादा बाबा पुकारते हैं। उनके भगवा वस्त्र ने उनको एक अलग ही स्वरुप प्रदान किया है जो कि अन्य सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उन्हें अलग बनाता है। Read – Death Par Shayari
सिरदर्द बने योगी माफिया बाहुबली के सिर
बोल रहे गुंडे वहां अच्छे दिन आयेगें कब फिर
मुख्यमंत्री योगी जी ने निरंतर अपनी टीम में कार्यों को देखा है। वहां की जनता अब उनके साथ आ चुकी है। लोग समझ रहे हैं। कि योगी जी की जीत यदि फिर से होती है तो इसका एक बहुत बड़ा सकारात्मक प्रभाव यूपी में देखने को मिलेगा। Yogi Adityanath Par Kavita | योगी जी पर कविता | Yogi Adityanath Kavita Read – Independence Day Shayari
यूपी में राजनीति के हालात यह है। कि कुछ पार्टियों का अस्तित्व ख़त्म हो गया है तो कुछ की स्तिथि बहुत ही कमजोर् हो गई है। बसपा तो आम चुनाव में विलुप्ति के कगार पर ही पहुँच गई और विधानसभा चुनाव में भी चुनाव दर चुनाव उसके प्रदर्शन में गिरावट देखी जा रही है। एक निश्चित वोट बैंक होने से माया का अस्तित्व अभी बना हुआ है किन्तु अब योगी के रहते फ्यूचर अँधेरे में लग रहा है। Yogi Adityanath Par Kavita : बेहतरीन 5 योगी जी पर कविता Read – Mother Father Shayari
कांग्रेस की बात करें तो उसकी हालत उसकी घरेलु सीटों में भी पतली है। जो अमेठी गाँधी परिवार का एक तरह से गढ़ था वहां से राहुल गाँधी का हारना साफ़ बताता है कि कांग्रेस की यूपी में कैसे दुर्गति हो गई है। उस पर निरंतर मोदी का प्रहार और फिर लापरवाह नेतृत्व ने कांग्रेस को बिलकुल फर्श पर ला पटका है। Yogi Adityanath Poem in HIndi | योगी आदित्यनाथ पर कविता
समाजवादी पार्टी की बात की जाये तो समाजवादियों की साख अभी बची हुई है। किन्तु यह कब तक रहेगी कुछ कहा नहीं जा सकता। समाजवादियों की साख का सबसे बड़ा कारण है अखिलेश के रूप में एक युवा चेहरा होना। अब देखते अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी का कितना कल्याण करते हैं। या ये भी कहीं कांग्रेस के राहुल की तरह डूबता हुआ सूरज ही अपनी पार्टी के लिए बनेंगे। योगी आदित्यनाथ पर कविता विजिट – जन सुनवाई समाधान उत्तर प्रदेश
तो योगी जी के गीत फिलहाल पूरा देश गा रहा है। एक बहुत बड़ा जन समूह उनके अंदर देश का प्रधानमंत्री का भविष्य देखता है और क्यों ना देखें आख़िरकार योगी जी एक ब्रांड नेता बन चुके हैं। देश को उन पर विश्वास की निगाह से देखता है। योगी जी पर कविता | Yogi Adityanath Kavita
अब देखते हैं यूपी का विकास कैसा रहता है। और कितना उत्तर प्रदेश की की राजनीती में परिवर्तन होता है। क्योंकि राजनीती में परिवर्तन निरंतर उत्तर प्रदेश के अंदर हो रहा है। सपा बसपा और कांग्रेस का यूपी में भविष्य देखते हैं क्या होगा।