जबरदस्त 26 योगी आदित्यनाथ पर शायरी | Yogi Adityanath Shayari – यहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मान योगी आदित्यनाथ पर एक से बढ़कर एक 26 शायरियां प्रस्तुत है। पढ़े और शेयर करें। नोट – आप इन्हे कॉपी पेस्ट करके स्टेटस पर लगा सकते हैं तथा इमेज को डाउनलोड कर यूज़ कर सकते हैं।
Yogi Adityanath Shayari
कर दिया विपक्ष को चकनाचूर
लगता अब ना फिर से संभलेगा
यूपी लगे सदा के लिए अब
योगी योगी ही बोलेगा
सत्ता का यहाँ लोभ नहीं
मिटाना यूपी से अत्याचार
सो योगी आये फिर से
कर रहा हिन्दू प्रचार
हो गया छिन्न भिन्न देखो जी
अराजकता का यह कुशासन
योगी जी खदेड़ अपराधी
लाये हैं जी सुशासन
शेर से अंगार है
ऐसी योगी की धार है
करे अत्याचारी चीत्कार है
हो रहा यूपी का उद्धार है
कहे मथुरा काशी अयोध्या
फिर से योगी लाना है
अराजकता की जड़ों को
पूरी तरह मिटाना है
यूपी का बच्चा बच्चा
करे बस एक ही पुकार
बने CM तो योगी जैसा
यूपी में हर बार
योगी चाल के सामने
कांप उठे दुराचारी
बने भिगी बिल्ली विपक्षी
मिट रही अराजकता की बीमारी
नाम है इसका योगी
यूपी के लिए बड़ा उपयोगी
भागकर असामाजिक तत्व
UP को बना रहा निरोगी
योगी जी का जोश ऐसा
कि विपक्ष हो गया बेहोश
लड़खड़ाई साइकिल हाथी खोया होश
बताओ इसमें संन्यासी का क्या दोष
दूर से ही दिख रहा
अब यूपी का हो भाल उदय
क्योंकि यूपी ने दिखा दी
गुंडों की पराजय
बुलडोज़र जब लगा चलने
तो पापी लगे हैं थर्राने
गाने लगे खिसयानी आवाज में
यूपी के गुंडे रहम के गाने
पापी सारे उलट पलट
भेज दिए बाहर डर दिखाकर
बचे कुछे सुधरने को राज़ी
योगीराज को अच्छा बताकर
योगी की पाठशाला में
सुधर रहे हैं मजनूँ आवारा
बैठकर ससुराल अपने
छेड़कानी को तरसे कुंवारा
Read – Osho Rajneesh Thoughts in Hindi
गंगा स्वच्छ पवित्र हो
यह योगी मोदी का सपना
हुई है दुनिया दीवानी
बोले योगी है अपना
पढ़े – नरेन्द्र मोदी पर शायरियां
काल बनकर गुंडों का
योगी जी चले आये
पूछ रहे हैं गैंगस्टर
अब कहाँ जाये
Join Facebook Page Maskaree and Youtube Channel Maskaree , You should follow Twitter Account Maskaree Join Poet – Lokesh Indoura at Koo
योगी आदित्यनाथ पर शायरी
दिया ज़ख्म योगी ने
जब पुछा गुंडों से कितना
गुंडे बोले तौबा तौबा
हमें और नहीं पीटना
योगी बाबा का जादू
सिर चढ़कर बोल रहा
सारा यूपी मानो
योगी योगी बोल रहा
यदि यूपी के गुंडों से पूछा जाए कि योगी महाराज के राज़ में आपके क्या हाल हैं। तो सच में तौबा तौबा करके यूपी के गुंडे यही कहेंगे कि अब उन्हें बेल नहीं जेल चाहिए। क्योंकि बेल लेने में उनके जीवन को खतरा है। यूपी की पुलिस कभी भी उनका अन्कॉउंटर कर सकती है। योगी महाराज का जादू प्रदेश की जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है लग रहा है मानो सारा यूपी योगी योगी ही बोल रहा है। Yogi Adityanath Shayari | योगी आदित्यनाथ पर शायरी Read – Narendra Modi Kavita
लव जिहाद के रोगी
अब मांग रहे हैं माफ़ी
योगी की पुलिस बोल रही
अभी नहीं है काफी
लव जिहाद करने वाले कथित लोग अब सरकार से अपने कार्यों के लिए माफ़ी मांग रहे हैं। और योगी सरकार माफ़ी को काफी ना मानते हुए भरपूर कार्यवाही कर रही है। एक विशेष वर्ग निरन्तर दूसरे वर्ग की महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाकर उनको शादी के लिए मजबूर करता है और शादी के बाद साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। Yogi Par Shayari | योगी पर शायरी पढ़े – प्रेम प्यार पर शायरियां
लाचारी अपार दिखाई
योगी की सरकार ने
अखिलेश की लुटिया डुबाई
योगी मोदी की बहार ने
मायावती व अखिलेश को योगी सरकार ने बड़ा ही लाचार बना दिया। मायावती और अखिलेश के समय यूपी में एक प्रकार का गुंडाराज रहता था। हर क्षेत्र और शहर का कोई ना कोई बाहुबली हुआ करता था। योगी के आने के बाद तो गुंडागर्दी तो बड़ी दूर की बात है गुंडे खुद भयभीत रहने लगे हैं। यह योगी सरकार की यूपी में बहुत बड़ी उपलब्धि है। Read – Rahul Gandhi Jokes in Hindi
Yogi Par Shayari | योगी पर शायरी
उत्तर प्रदेश के सितम
दूर किये जी योगी
बन रहा अब उत्तर प्रदेश
था प्रदेश जो कभी रोगी
फिल्मसिटी से लेकर अच्छी सड़कों तक देने के कार्य योगी सरकार कर रही है। वहीँ केंद्र सरकार से भी योगी सरकार को बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है। जिसका परिणाम यूपी के विकास कार्यों में साफ साफ दिखाई दे रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर को चमकाना हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर लाना हो। या फिर मथुरा में श्री कृष्ण के मंदिर का मसला हो। सभी जान भावना के मसलों पर योगी जी काम कर रहे हैं। पढ़े – सुभाष चंद्र बोस की जीवनी
था कभी कुख्यात यारों
यूपी में गुंडाराज
अब स्वशासन है
योगी जो बने महाराज
जो प्रदेश देश का कभी बीमारू प्रदेश हुआ करता था जहाँ हमेशा एक ड़र का माहौल लोगों के अंदर था। जहाँ रात में महिलाओं का निकलना दुश्वार था। उस यूपी में पुलिस को शक्तिशाली बनाकर आदित्यनाथ जी जनता में एक सुरक्षा का विश्वास कायम किया है। जनता को योगी जी पर एक विश्वास आया है कि हाँ यह नेता हमें गुंडों से सुरक्षा दे सकता है। Yogi Par Shayari | योगी पर शायरी Read – Swami Vivekananda Life Story in Hindi
योगी के योग ने कर दी
सबकी सीधी चाल
बोले जन जन योगी योगी
यूपी ऐसे हो रहा निहाल
यूपी में जिस तरह से माफियाओं और चोर उचक्कों पर कार्यवाही हुई इससे यह बात साफ हो गई कि अराजकता के प्रति योगी जी नीति बड़ी ही साफ़ है। यूपी cm ने यह भी साफ कर दिया कि असामाजिक तत्वों से प्राप्त की गई ज़मीन पर गरीबों के लिए आवास बनेगे। Yogi Par Shayari | योगी पर शायरी | योगी आदित्यनाथ शायरी पढ़े – गणतंत्र दिवस पर कविता
जिया जले जां ले
बाहुबलियों की योगी तले
ऐसे ही कदम दर कदम
अपराधियों के दिन ढले
योगी आदित्यनाथ शायरी
मथुरा हो काशी हो अयोध्या हो योगी सरकार ने सभी धार्मिक स्थानों पर विशेष काम किया है। हिन्दू आस्था का विशेष ध्यान योगी सरकार ने रखा है। इस प्रकार योगी जी ना केवल यूपी बल्कि पूरे देश में सुपरहिट हो रहे हैं। उनका कार्य सम्पूर्ण भारत में लोकप्रिय हो रहा है। Visit – Swami Vivekananda Quotes in Hindi
योगी का अंदाज़ जनता को शेर सा नजर आता है। लोग उनके साहसिक कार्यों के फैन हो रहे हैं। यूपी की मुश्किलों को वह भलीभांति रूप से जानते है। उनको पता है कि यूपी में गजब का गुंडाराज है और उसका इलाज भी वह भलीभांति रूप से जानते है। इसके लिए वह निरंतर प्रयास भी कर रहे हैं। Yogi Adityanath Shayari | योगी आदित्यनाथ पर शायरी Watch – India Vs Pakistan Shayari
भगवा वस्त्र धारण कर योगी ने अपने सादा जीवन का परिचयदिया है। मुख्यमंत्री पद पर यदि कोई साधु विराजमान हो तो उसका एक अलग ही प्रभाव जनमानस पर पड़ता है। ऐसे लगता है मानो यूपी का हर एक व्यक्ति यही पुकार कर रहा है कि योगी ही मुख्यमंत्री हर बार बने। क्योंकि योगी में गुंडागर्दी को समाप्त करने का सम्पूर्ण साहस है। Visit – Famous World Leaders
Watch Below Poem —– Narendra Modi Vs Opposition