Zindagi Hindi Shayari | Best 21 Life Status | ज़िन्दगी पर शायरी | जीवन स्टेटस

Zindagi Hindi Shayari | Best 21 Life Status | ज़िन्दगी पर शायरी | जीवन स्टेटस – यहाँ ज़िंदगी पर बेहतरीन 21 शायरी स्टेटस है। पढ़े और शेयर करना ना भूलें।

Zindagi Hindi Shayari

ज़िन्दगी में हमेशा प्यारे
उसे ही सताता है गम।
जो स्वार्थ के लिए ज्यादा
जिये जिंदगी के लिए कम।

ज़िन्दगी में जब भी आये मुश्किल
निकलेगा हल जाकर दोस्तों से मिल

जब भी जीवन तुम्हे दे ज्यादा तकलीफ।
भाग्यवान समझ खुद को करो खुदा की तारीफ।।

जब रात के चाँद की चाँदनी की चमक
दे उगते सूरज के समान मन में हिलोर
तो समझ ले आप जीवन पथ पर
फैलाने जा रहे हैं खुशियां चहुंओर

Read – Dosti Par Shayariyan

Zindagi Hindi Shayari

यदि पक्षियों का कलरव सुन
झूमने लगता है आपका मन
तो समझ लें आप जीते हैं
ज़िंदादिली से अपना जीवन

ज़िन्दगी उड़े ख्वाब के संग
सतरंगी होते हैं इसके रंग
सुख दुःख है इसकी तरंग
इस आनंद के लिए हुआ जनम

ज़िंदगी रुलायेगी कभी कभी
कभी रुला रुलाकर हंसाएगी।
यह ज़िन्दगी लिखी है कुदरत ने
जीता जा तेरे समझ ना आएगी।

ज़िन्दगी को देखोगे जैसे
पाओगे तुम खुद को वैसे

Read – Girlfriend Par Kavita

ज़िन्दगी पर शायरी

कभी जिंदगी लगे गुरूर
कभी लगे हैं आबरू
जिंदगी जिंदगी की गुरु
हर पल सिखाये यहाँ से शुरू

ज़िन्दगी कुदरत का बहता झरना
ना समझो इसे तुम सूखा कुंआ।
डूबकर इस झरने में तुझको
मिलेगी हर कष्ट की दवा।।

किसी के लिए सजा है
किसी के लिया मजा जिंदगी
गम देखो तो दिखे गम
चाहो खुशियाँ देगी ताज़िन्दगी

Read – Mobile Par Kavita

ज़िन्दगी जब भी तेज भागेगी
किस्मत भी तेरी प्यारे जागेगी
पर छोड़ जायेगी पीछे बहुत कुछ
जितना भी ज़िन्दगी भागेगी

मुस्कान है लबों पर
तो मुस्कुराते चलो
गम हैं आँखों में
तो बहाते चलो
जो भी हो बस चले चलो
ज़िन्दगी अपनी बदलते चलो

पढ़ें – नशा मुक्ति पर कविताएं

Life Status in Hindi

जब ज़िन्दगी में आप हो उदास
तो तुरंत दोस्त को बुलाये पास
उदासी करने लगेगी उपवास
और आप जियेंगे जिंदगी बिंदास

Life Status in Hindi

जब छाये ज़िन्दगी में गम
तो पहले रोना धोना करे कम
देखे जीवन का क्या मुकाम
और लिख दें इसे मुकाम के नाम

ज़िन्दगी का बस एक ही है धर्म
बिना किये कोई चिंता करते रहो कर्म

कदम कदम बड़ी ही गुस्ताख़ है ज़िन्दगी।
चलते रहो तो पानी रुके तो रख ही जिंदगी।

Read – Boyfriend Girlfriend Shayariyan

ज़िन्दगी की तस्वीर में
ना देखो अपना चेहरा
अपने चेहरे में देखो
तुम तस्वीर का चेहरा

हर मुकाम पाती जिंदगी
जब ज़िन्दगी खुश होती है
और जब मिलते जाए मुकाम
तो फिर कभी दुखी नहीं होती है

Read – Love Funny Shayariyan

Zindagi Par Shayari

Zindagi Hindi Shayari | Life Status in Hindi | ज़िन्दगी शायरी

ग़ज़ल शायरी – जीने की आदत नहीं है

इस ज़िन्दगी को जीने की आदत नहीं हैं।
मिटा दे भूख मिली ऐसी दावत नहीं है।

ग़मों की दूकान है वह भी किराये की।
बेच दें सारे ऐसी शराफत नहीं है।

परिवार है घर है मोहल्ला है बस्ती है।
पर मुसाफिर है किसी की जरूरत नहीं है।

खुद ब खुद नशे का जाम है जिंदगी।
लगा लें दूसरी लबों से ऐसी फितरत नहीं है।

कहीं दौलत शौहरत भरी पड़ी हमारी राह में।
यहाँ तो गम ख़ुशी की भी बरकत नहीं है।

——— Lokesh Indoura

आप हमें हमारे Twitter Account Maskaree पर फॉलो कर सकते हैं । साथ ही हमारे Youtube channel Subscribe व Facebook Page को फॉलो करें। जिससे आप Sttaus, Shayari, Poems, Jokes, Riddles, Story इत्यादि से जुड़े रहेंगे।

जिंदगी में कब कहाँ क्या मोड़ आये। किसी को पता नहीं होता। सच कहे तो जिंदगी हमेशा हमको कुछ ना कुछ सिखाती है। ज़िन्दगी अपने आप में एक गुरु है। Zindagi Hindi Shayari | Life Status in Hindi | ज़िन्दगी शायरी

Read – Short Love Poems in Hindi

Read – Romantic Love Lyrics in Hindi

Read – Dil Par Kavita

ज़िन्दगी पर शायरी | Zindagi Status

ज़िन्दगी से बड़ा गुरु कोई दूसरा नहीं है। क्योंकि ज़िन्दगी हमें अनुभव देती है। और उन गलतियों का भी अहसास कराती है। जो हमने इस जिंदगी के पथ पर की है।

Zindagi Hindi Shayari

ज़िन्दगी जीने का सबका अपना अपना तरीका है। पर सच कहे तो खुश रहना जीवन में अपने आप में एक कला है। और यह कला हर किसी के पास नहीं होती।

कोई व्यक्ति चाहे कितना भी धनवान हो। फिर भी खुश नहीं रहता है। और गरीब व्यक्ति को भी हम मस्ती से जीवन जीते हुए इस संसार में पाते हैं। यह अपने आप में एक विचित्र है। (Life Shayari in Hindi | Zindagi Status | Life Par Shayari) Read – Top Ten Tips of Success in Life

Read – Good Morning Love Messages in Hindi

Read – Heart Touching Shayari

Read – Romantic Whatsapp Status in Hindi

साथ में यह सन्देश भी है। कि अमीरी और गरीबी का जीवन में खुशियों पर ज्यादा परख नहीं पड़ता है। यह आप पर निर्भर करता है। कि आप पाने जीवन को कैसे जीते हैं।

life par shayari

ज़िन्दगी में हमें कहीं बार मुसीबतों व समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पर हमें इन मुसीबतों व समस्याओं से घबराएं बिना निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। क्योंकि आगे बढ़ते रहने का नाम ही ज़िंदगी है।

Read – Hindi Funny-Status

Enjoy – Hindi Funny Riddles

Read – Dosti Par Kavitayen

ज़िन्दगी अपने आप में एक सरप्राइज होती है। यह कब हमारे जीवन में हमें कहाँ ले जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। यह हमें जीवन में कहीं प्रकार के रंग दिखाती है।

Watch Video – Patni Par Funny Shayariyan in Youtube

Watch – Indian Police Funny Poem in Hindi

Watch – यूट्यूब पर सर्दी पर मजेदार कविता

Watch – Facebook Funny Kavita in Youtube

Life Par Shayari

हम देखते है कहीं लोग जीवन में सिर्फ निराश रहते हैं। और सच में इस निराशा का सबसे बड़ा कारण जीवन का कोई उद्देश्य नहीं होना चाहिए। अतः जीवन का कोई ना कोई मुकाम अवश्य बनाये। ( Zindagi Hindi Shayari | Life Status in Hindi | ज़िन्दगी पर शायरी)

जीवन में हमेशा अपने आपको हर परिस्तिथि के लिए एनर्जेटिक बनाये रखना बड़ा ही जरूरी है। क्योंकि हमारा यह जीवन कई प्रकार की चीजों से भरा पड़ा है। कुछ चीज ऐसी है जिसमें हमें एक बहुत बड़े और अदम्य साहस की जरूरत पड़ेगी।

zindagi par shayari

हमें अपना जीवन कैसे जीना चाहिए यह एक प्रकार की कला है। क्योंकि यदि आप सोचते हैं कि इस समस्या से मुक्ति पालेंगे तो समस्या आगे फिर आएगी। इसका दौर अनवरत चलता रहेगा। और इसी का नाम जीवन है। आप हर एक चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं बात दरअसल यह है।

Leave a Reply